काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले में 24 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और करीब 160 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. सरकारी कार्यालयों के नजदीक हुए इस कार बम विस्फोट की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. धमाके की आवाज कई मील दूर तक सुनाई दी और आसमान काले धुएं से ढंक गया.
वहीं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इसे आतंकी हमला करार देते हुए इसकी निंदा की है. जहां विस्फोट किया गया उससे कुछ दूरी पर यूएस एंबेसी और नाटो मिलिट्री का हेडक्वार्टर भी है.