पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संघ मुक्त भारत के बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वह सिद्धांतहीन व अवसरवादी राजनीति कर रहे हैं. 13 मई, 2016 को संघ के दूसरे सरसंघचालक गुरु गोलवरकर जी के जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में नीतीश कुमार शामिल हुए. वहां करीब डेढ़ घंटे तक रहे और भाषण भी दिए.
संघ वही है, भाजपा भी वहीं है. भाजपा के साथ 17 वर्षों तक रहे तब संघमुक्त भारत का ख्याल नहीं आया. भाजपा के सहयोग से केन्द्र में रेलमंत्री और बिहार में तीन-तीन बार मुख्यमंत्री बने तब भी ख्याल नहीं आया. दरअसल अब लालू प्रसाद और नीतीश कुमार में होड़ मची है. जिस तरह से लालू प्रसाद की कोई भी बात संघ की चर्चा किए बिना पूरी नहीं होती है उसी तरह से नीतीश कुमार भी आजकल संघमुक्त भारत की बात कर लालू प्रसाद से आगे निकलना चाहते हैं. असल में यह नीतीश कुमार की सिद्धांतहीन व अवसरवादी राजनीति है.
{साभार: DNMS, SIWAN}