
छपरा: स्थानीय दर्शन नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के छात्रों का मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. हरिश्चंद्र प्रसाद, डॉ. किरण ओझा और डॉ. दीपक प्रजापति ने छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण किया.
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है. इस शिविर में विद्यालय के सभी छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी ताकि वह शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे और बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकें. उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों तक छात्रों का स्वास्थ्य परिक्षण किया जायेगा.
इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित थे.