छपरा: शहर में आये दिन ट्रांसफॉर्मर के ख़राब हो जाने या जल जाने की वजह से विद्युत आपूर्ति में होने वाली परेशानी से निपटने के लिए विभाग ने कवायद शुरू कर दी है.शहरवासियों को अब ट्रांसफॉर्मर के ख़राब हो जाने की स्थिति में उसे ठीक कराये जाने का इंतजार नहीं करना होगा.विद्युत विभाग द्वारा ऐसी स्थिति में ‘चलंत ट्रांसफॉर्मर’ द्वारा 30 मिनट के अंदर ही पुनः आपूर्ति बहाल करने की व्यवस्था की गई है.

13435718_1777510585868903_1796009143_n

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने इस बाबत विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी कर दिया है. इसके लिए सरकार द्वारा विद्युत विभाग को चलंत ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध करा दिए गए हैं.यह ट्रांसफॉर्मर एक विशेष वाहन पर स्थापित है जिससे 11 हजार वोल्ट के तार को जोड़कर 10 मिनट के अंदर ही विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकती है.

विद्युत कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने की दिशा में कई सार्थक पहल किये जा रहे हैं,किसी भी क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मेरों में खराबी आने के कारण अब उपभोक्ताओं को ज्यादा इन्तजार नहीं करना पड़ेगा.चलंत ट्रांसफॉर्मर के जरिये महज 30 मिनट में ही विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकेगी.

प्रत्येक वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1997 में स्वैच्छिक रक्तदान बढ़ावा देने के लिए की गयी थी. इसका उद्देश्य यह था कि रक्त की जरूरत पड़ने पर उसके लिए पैसे देने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए.

इस वर्ष रक्तदाता दिवस का थीम है, “Blood connects us all”,

chhapratoday.com आपसे भी आग्रह करता है कि आप भी रक्तदान अवश्य करें. आपके रक्तदान से किसी को नया जीवन मिल सकता है.

रक्तदान! महादान!!

रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सोमवार को रांची सीबीआई की कोर्ट में पेश हुए. वे यहाँ दुमका कोषागार से अवैध निकाली के मामले को लेकर कोर्ट में पेश हुए. इस केस की अगली सुनवाई 29 जून को होगी.

दुमका कोषागार से चारा और दवा की खरीद करनी थी, लेकिन कम मात्रा में दवा और चारा खरीद कर बाकी के पैसे निकाल लिया गया था. चाइबासा कोषागार से अवैध निकाली के आरोप में लालू को सजा हो चुकी हैं. सीबीआई कोर्ट में लालू प्रसाद के खिलाफ 6 केस चल रहे हैं, जिसमें कई मामलों की सुनवाई हो चुकी है. कोर्ट का फैसला आना अभी बाकी है. सीबीआई कोर्ट में घारा घोटाले को लेकर 208 लोगों की अबतक गवाही हो चुकी है. इस घोटाले के कई आरोपी सोमवार को कोर्ट में पेश नहीं हो सके. इस केस के 15 आरोपियों की मौत हो चुकी है.

परसा: पंचायत चुनाव व मतगणना के बाद परसा थाना क्षेत्र में उपजे विवाद को ले शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये परसा पुलिस ने सोमवार को एसटीएफ जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया. 
फ्लैग मार्च परसा थाने के स.अ.नि. त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के मारर, बनकेरवां, परसौना, परसादी, दिघरा, लतरहिया, बहलोलपुर, बलिगाव दियरा समेत कई गाँवो में किया गया. 
बताते चले कि पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के बाद चुनाव परिणाम आने के बाद कुछ जगहों पर मारपीट व तनाव की स्थिति बन गयी. ऐसे में असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने व शांति व्यवस्था बनाये रखने के उदेश्य से परसा के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया. जानकारी थानाध्यक्ष राजरूप राय ने दी.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर का मुंबई फैमिली कोर्ट मे तलाक हो गया. तलाक के बाद अब दोनों कानूनी तौर पर अलग हो गए है.

करिश्मा ने सितंबर 2003 में दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. साल 2010 से करिश्मा संजय से अलग रहने लगीं. 2012 में दोनों ने आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी.

बताते चलें कि करिश्मा और संजय के दो बच्चे हैं जिनकी कस्टडी को लेकर भी कोर्ड में पहले फैसला सुनाया जा चुका है. कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर को दी थी, वहीं संजय कपूर को उनसे मिलने की अनुमति कोर्ट से मिली थी.

हरारे: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 8 विकेट से हरा सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया.

भारत ने टॉस जीतकर मेज़बान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. ज़िम्बाब्वे की टीम ने 34.3 ओवर में 126 रन पर आल-आउट हो गयी. मेजबान टीम के तीन खिलाड़ी को छोड़ सभी दस रन का आकड़ा पार ना कर सके.

ज़िम्बाब्वे की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा सिबांदा ने 53 रन की पारी खेली. चहल ने तीन, सरन और कुलकर्णी ने दो-दो विकेट लिए. बुमराह और पटेल ने एक-एक विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 26.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. लोकेश राहुल 33 रन, करुण नायर ने 39 रन बनाये. अम्बाती रायडू 41 और मनीष पाण्डेय 4 रन बनाकर नाबाद रहे.

इस मैच को जीतने के साथ भारतीय टीम ने तीन मेचों के सीरीज पर 2-0 कब्ज़ा कर लिया.

अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित एक गे नाइट क्‍लब में एक हमलावर की अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 50 लोगों के मरने की खबर है. ओरलैंडो के महापौर ने रविवार को इस बात की जानकारी दी और कहा कि हादसे में 53 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं.

पुलिस ने हमलावर उमर मतीन को मार गिराया है, वहीं राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे आतंक और नफरत भरी घटना करार दिया. पल्‍स ओरलैंडो नाम के इस नाइट क्लब में अमेरिकी समयानुसार शनिवार रात दो बजे हथियारबंद हमलावर उमर मतीन घुस गया था और उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

इस गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए थे, जिनमें से 50 की मौत हो चुकी है. ओरलैंडो पुलिस ने रविवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी

छपरा: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (आई), बिहार की ओर से सोमवार को  नगरपालिका चौक पर धरना का आयोजन किया गया.

इस धरने की जानकारी देते हुए संघ के जिला महासचिव धर्मेंद्र रस्तोगी ने बताया कि पत्रकार हित के विभिन्न मांगों को लेकर राज्य कार्यकारिणी के अह्वान पर यह धरना आयोजित किया जा रहा है. 

धरना के माध्यम से राज्य और देश मे अविलम्ब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने,  सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हें सख्त से सख्त सजा देने, राज्य सरकार द्वारा स्व रंजन के परिवार को 25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने तथा पूरे प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी.

धरना के बाद स्थानीय जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन भी दिया जाएगा. जिनमें  इन मांगों का उल्लेख होगा.

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरिज का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. तीन सेटों के रोमांचक फाइनल मुकाबले में उन्होंने चीन की सुन यू को 11-21, 21-14, 21-19 से हराया.

ऑस्ट्रेलियन में यह सायना की दूसरी खिताबी जीत है. सयाना ने 2014 में भी यहां खिताबी जीत दर्ज की थी. सायना को इस खिताब के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा जिसने पिछले साल दिल्ली में इंडिया सुपर सीरिज खिताब जीता था.

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना ने क्वॉर्टर फाइनल में थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन और सेमीफाइनल में चीन की यिहान वांग को हराया जो क्रमश: 2013 और 2011 में विश्व चैम्पियन रह चुकी हैं.

छपरा: भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. रविवार दोपहर झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है और मौसम सुहाना हो गया है.

लगातार कई घंटों हुए बारिश से लोगों को मानसून के आगमन का अहसास हुआ. जिले के अन्य भागों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकतर प्रखण्डों में बारिश हुई है.

जानकार इसे मानसून के पहले होने वाली बारिश बता रहे है. बिहार में मानसून के 18 तारीख तक पहुँचने की सम्भावना व्यक्त की गयी है.

छपरा: आईआईटी में नामांकन को लेकर आयोजित परीक्षा का परिणाम आने के साथ ही छपरा न्यायाधीश कालोनी में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी.

छपरा के एडीजे ओमप्रकाश कुमार के बेटे अश्विनी ने जेईई परीक्षा में पूरे बिहार में दूसरा स्थान हासिल कर अपना और अपने परिवार सहित पूरे जिले का नाम रौशन किया है. बेटे की इस कामयाबी पर पिता को बधाई देने वाले लोगो के फोन आने शुरू गये. पूरे कालोनी में इस कामयाबी पर जश्न का माहौल देखा गया. बता दें इस बार जेईई एडवांस 2016 परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित की गई है.

जेईई मेन क्वालीफाई करने के बाद दो लाख परीक्षार्थियों ने 22 मई को एडवांस की परीक्षा दी थी. रविवार को रिजल्ट घोषित होने के बाद सफल उम्मीदवारों की ऑल इंडिया रैंक भी घोषित किया जाएगा.

सफल छात्र देश की तमाम आईआईटी और आईएसएम (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद) के इंजीनियरिंग कोर्सेज में प्रवेश ले सकेंगे. इसके अलावा आईआईएसईआर, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में भी आईआईटी एडवांस्ड के स्कोर से ही दाखिला मिलता है.

इलाहाबाद: उत्तरप्रदेश में अगले साल आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो गयी. बैठक की शुरुआत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दीप प्रज्वल्लित कर की.

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अन्य नेता हिस्सा लेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और सांसद हिस्सा लेंगे. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का एजेंडा भी इस बैठक में तय किया जा सकता है.

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की इस दो दिवसीय बैठक के मद्देनजर इलाहाबाद में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं