मुंबई: अपने बयानों से अक्सर विवादों में रहने वाले बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्या एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं. गायक अभिजीत पर एक 34 वर्षीय महिला से लोखंडवाला दुर्गा पंडाल में छेड़छाड़ का आरोप लगा है.

ओशीवारा पुलिस ने बताया कि शिकायत करने वाली महिला गायक कैलाश खेर का लाइव शो देखने पंडाल पहुंची थी. भीड़ होने कारण महिला ने अपनी सीट छोड़ते हुए खड़े रहकर शो देखने लगी. उसी समय उसके पास खड़े अभिजीत ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की. जब महिला ने अभिजीत का विरोध किया तो उन्होंने लोगों के बीच उसे गाली देना शुरू कर दिया. वहां तैनात महिला वॉलंटियर्स से उसे पंडाल के बाहर ले जाने को कहा.

शिकायतकर्ता के अनुसार, अभिजीत वॉलंटियर्स के साथ उसे पंडाल के कार्यालय में ले गए और परिणाम भुगतने की धमकी दी. महिला ने अभिजीत और उनकी बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अभिजीत ने आरोपों से इनकार करते हुए इसे साजिश बताया है.

नई दिल्ली: अंतिम क्षणों में किए फ्रांस के ग्रेगोरी अर्नोलिन के गोल की बदौलत एफसी गोवा ने गुरुवार को केरला ब्लास्टर्स एफसी को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ गोवा की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई. केरल और गोवा के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांच भरा था. एक समय दोनों टीमें एक-एक गोल कर बराबरी पर थीं. लेकिन मैच के 84वें मिनट में फ्रांसीसी डिफेंडर ग्रेगोरी के गोल ने पासा पलट दिया और गोवा ने घरेलू मैदान पर मैच अपने नाम कर लिया.

मैच में पहला गोल केरला ब्लास्टर्स की तरफ से 24 वें मिनट में मुहम्मद रफी ने किया. इस गोल से केरला ने गोवा की टीम पर 1-0 से बढ़त बना ली।

बताते चलें कि सचिन की टीम ने अपना संघर्ष जारी रखा और 45वें मिनट में मिडफील्डर लियो मौरा ने गोल कर मैच 1-1 की बराबरी पर ला दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच 1-1 से ड्रॉ छूटेगा, लेकिन अंतिम समय में हुए गोल से समथकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी.

चेन्नई: चौथे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हरा भारत ने सीरिज 2-2 से बराबर कर लिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 299 रन बनाए और द.अफ्रीका के सामने 300 रनों का लक्ष्य रखा. मैच में विराट कोहली (138) ने अपने वनडे करियर का 23वां शतक जड़ा.## दक्षिण अफ्रीका की टीम जवाब में 50 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 264 रन बना सकी और 35 रनों से मैच हार गयी. इसके साथ ही पांच मैचों की ये वनडे सीरीज 2-2 से बराबर हो गयी. सीरिज का फाइनल मैच 25 अक्टूबर को मुंबई में खेला जाएगा।

बनियापुर: थाना क्षेत्र के रामधनाव गांव में बुधवार को मामूली विवाद में गोली चलने से एक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा जख्‍मी हो गया. घायल व्यक्ति का इलाज रेफरल अस्‍पताल में कराया गया. तथा मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौली गांव निवासी 44 वर्षीय सवलिया राय की हत्या मामूली विवाद को लेकर कर डी गयी जिसे लेकर मृतक के पुत्र जमुना राय के बयान के आधार पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमे छ: लोगों को नामजद किया गया है। मृतक के पुत्र द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा है कि बुधवार की रात्रि में रामधनाव बाज़ार पर नाटक का मंचन देखने गये थे. जहां दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद को स्‍थानीय निवासी विक्रमा राय के द्वारा बीच बचाव कर निपटा दिया गया. विवाद के बाद पूर्व मुखिया राजा राय, वर्तमान मुखिया अशोक राय, रंजीत राय, बिटु राय, वकिल राय, जेपी राय हथियार से लैश हो कर एक उजला रंग की बोलेरो गारी से वहां पहुंच गये. ज‍हां पहुंचते ही रंजीत राय ने कटा से गोली चला दी. जिससे इनके पिता की मौत हो गयी. वही दूसरे तरफ राजा राय ने गोली चलायी जिससे संदिप राय जख्‍मी हो गये. जिसके बाद दोनों को रेफरल अस्‍पताल लाया गया. जहां चिकित्‍सकों ने सवलिया राय को मृत घोषित कर दिया. जिस घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करने को भेजा. सभी नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. जिसके संबंध में थाना अध्‍यक्ष चन्‍द्रप्रकाश ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर यह घटना हुई है. अभयुक्‍तों के गिरफ़्तारी के लिये छापामारी किया जा रहा है.

पटना: बिहार में विधान सभा चुनाव जारी है. दो चरणों का मतदान भी हो चूका है. इसी बीच नेताओं का पाला बदलने का दौर भी जारी है. चुनावी महाभारत के बीच नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी की सरकार में मंत्री रह चुके भीम सिंह ने शुक्रवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली. पटना में आयोजित कार्यक्रम में सुशील कुमार मोदी की मौजूदगी में भीम सिंह ने कमल का दामन थामा.

भीम सिंह वही हैं जिन्होंने देश के सैनिकों के लिए अगस्त 2013 में विवादित बयान दिया था. तब उन्होंने एक चैनल के रिपोर्टर से कहा था कि सेना की नौकरी सैनिक शहीद होने के लिए ही करते हैं. बाद में भीम सिंह को इस बयान को लेकर काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. उस वक्त कश्मीर में पाकिस्तान की गोली से बिहार के पांच सैनिक शहीद हुए थे और नीतीश कुमार सहित उनके मंत्री पटना में शहीदों के शव पहुंचने पर एयरपोर्ट नहीं गये थे. इस कदम को शहीदों का अपमान माना गया था.

भीम सिंह विधान परिषद के सदस्य रह चुके है. इससे पहले वो नीतीश से मतभेद की वजह से लालू की पार्टी में भी जा चुके हैं. नीतीश-मांझी विवाद में भीम सिंह ने मांझी का साथ दिया था. भीम सिंह बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस बीच दो चरणों का चुनाव भी हो चुका है. भीम सिंह के इस फैसले को राजनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. नीतीश सरकार में पंचायती राज मंत्री रहते हुए भीम सिंह ने कई कड़े और बड़े फैसले लिये थे. भीम सिंह के फैसलों का ही नतीजा है कि नीतीश कुमार बिहार में पंचायती राज की कामयाबी की दुहाई देते फिरते हैं.

बड़ी एसयूवी गाड़ियों के शौकिनों के लिए अच्छी खबर है. Chevrolet ने अपनी नई SUV TrailBlazer को बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 26.4 लाख रुपये रखी गई है.

Chevrolet की इस नई एसयूवी में में 2.8-लीटर, 4 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 197 बीएचपी और 500Nm की ताकत देता है। इस प्रीमियम SUV में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स लगाया गया है.

बाज़ार में Chevrolet TrailBlazer का बाज़ार में मुकाबला Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Hyundai Santa Fe से होगा. कंपनी का दवा है कि TrailBlazer 11.45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.

वाशिंगटन/नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा जारी संयुक्त बयान में कश्मीर का और नियंत्रण रेखा पर हिंसा का मुद्दा भी आया और दोनों नेताओं ने सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए ‘सतत और लचीली’ भारत-पाक वार्ता प्रक्रिया की वकालत की.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा जारी दोनों नेताओं के संयुक्त बयान में भारत-पाक वार्ता का उल्लेख था और साथ ही कश्मीर समेत दोनों देशों के बीच सभी लंबित मुद्दों के समाधान की जरूरत का जिक्र था. बयान के मुताबिक ओबामा और शरीफ ने इस बात को रेखांकित किया कि पाकिस्तान-भारत द्विपक्षीय संबंधों में सुधार से क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए संभावनाएं वृहत्तर तरीके से बढ़ेंगी. दोनों नेताओं ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हिंसा की घटनाओं पर भी चिंता जताई और दोनों पक्षों को स्वीकार्य प्रभावी प्रणाली तथा विश्वास बहाली के कदमों के लिए समर्थन जताया. शरीफ ने ओबामा को लश्कर-ए-तैयबा और उसके सहयोगी संगठनों समेत संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित लोगों और संगठनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के पाकिस्तान के संकल्प से भी अवगत कराया. पाकिस्तान के मौजूदा परमाणु शस्त्रों की सुरक्षा को लेकर चिंताओं के बीच दोनों नेताओं ने परमाणु आतंकवाद के बने हुए खतरे पर भी चर्चा की तथा इस तरह के हथियारों के उत्पादन की गति पर भी फिक्र जताई.

त्योहारों के सीज़न के दौरान महिंद्रा ने अपने स्कूटर Gusto का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इस स्कूटर की कीमत 49,350 रुपये रखी गई है.

इस स्कूटर का स्पेशल एडिशन दो रंगों में उपलब्ध होगा। साथ ही कंपनी त्योहारों के दौरान ग्राहकों को फ्री इंश्योरेंस भी दे रही है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 63 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.

Mahindra Gusto में 109.6cc, एयर कूल्ड, फोर-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 8 बीएचपी की ताकत देता है.

छपरा (प्रभात किरण हिमांशु): जिले में दुर्गापूजा धूम-धाम से शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई. जिसके बाद विधानसभा चुनाव को लेकर सारण पुलिस प्रशासन की सभी प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. प्रतिदिन तैयारियों की मॉनिटरिंग भी किया जा रहा है.

सारण पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह ने chhapratoday.com से हुई बातचीत के दौरान बताया कि पुलिस प्रशासन इस बार पूरी निष्पक्षता और कार्यक्षमता के साथ शांतिपूर्वक और भयमुक्त वातारण में चुनाव कराने हेतु कटिबद्ध है. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर प्रशासन की कड़ी नजर है और मतदाताओं को डराने, धमकाने तथा प्रलोभन देने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु प्रशासन तत्पर है.

जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों समेत सभी थानाध्यक्षों को शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने हेतु उचित दिशानिर्देश जारी किये गए हैं. उन्होंने बताया कि भयमुक्त चुनाव हेतु सारण के सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रिय बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. क्षेत्र में अभी से ही पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जा चुकी है. संवेदनशील तथा नक्सली प्रभावित इलाकों में विशेष गश्ती दल को भी तैनात किया गया है.

28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर एसपी सत्यवीर सिंह ने सभी सारणवासियों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है.

छपरा: 14 वर्षों के संघर्ष और त्याग के बाद रावण का संहार कर राम ने जिस महान उदहारण को प्रस्तुत किया था। उसी को याद करते हुए हर साल रावण के पुतले को दहन करने की परम्परा है। गुरुवार को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में हजारों लोगों की उपस्थिति में रावण और मेघनाद के पुतले को दहन कर परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया गया।

http://

IMG_20151022_172041165_HDR

आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आयुक्त प्रभात शंकर, जिलाधिकारी दीपक आनंद तथा पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने किया। https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/906164476106044/

कार्यक्रम में दर्शकों का उत्त्साह चरम पर था। सबने रावण दहन तथा आतिशबाजी का भरपूर आनंद लिया। स्टेडियम में सबसे ज्यादा महिलाओं की संख्या थी जो सीता पर हुए अत्याचार का परिणाम भुगत रहे रावण का अंत देखने के लिए दूर-दूर से आयी थीं।IMG_20151022_171801930_HDR (1)IMG_20151022_174150130

विदित हो की सारण में 28 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग भी है जिसको ध्यान में रखकर प्रशासन ने स्टेडियम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे।

IMG_20151022_172303889_HDR (1)

 

कुल मिलकर इस बार भी रावण-दहन का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रावण दहन कार्यक्रम समिति के लोगों समेत प्रशासन तथा स्काउट के वॉलेंटियर्स ने भी अहम भूमिका निभाई।

त्योहारों का मौसम चल रहा है ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए कार कंपनियां तरह तरह के ऑफर्स और नए प्रोडक्ट लेकर आ रही हैं. इसी दौरान देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुज़ुकी ने अपनी मिड-साइज्ड सेडान कार Ciaz का नया वेरिएंट बाज़ार में लॉन्च किया है.

Ciaz के नए मॉडल को Ciaz RS नाम दिया गया है. इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.2 लाख रुपये रखी गई है. गाड़ी को स्पोर्टी लुक दिया गया है. गाड़ी में नया ब्लैक इंटीरियर और ग्रे क्रोम फिनिश इंस्ट्रूमेंट पैनल लगाया गया है. साथ ही फ्रंट अंडर स्पवॉयलर, ट्रंक-लिड स्पवॉयलर और रियर अंडर बॉडी स्पवॉयलर भी लगाया गया है.

मारुति सुजुकी Ciaz को अक्टूबर 2014 में लॉन्च किया था. इस कार को लोग खासा पंसद करते हैं. Honda City के बाद Ciaz इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.

कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
– Zxi+ RS: 9.2 लाख रुपये
– Zdi+ SHVS RS: 10.28 लाख रुपये

नई दिल्ली: बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा पूरे देश में धूम धाम से मनाया गया. दशहरा को दुर्गा पूजा के नाम से भी जाना जाता है. पूरे दस दिनों तक त्योहार की धूम के बाद इस दिन को विजयादशमी कहते हैं.

बुराई पर अच्छाई के प्रतीक रावण का पुतला इस दिन समूचे देश में जलाया जाता है. इस दिन भगवान राम ने राक्षस रावण का वध कर माता सीता को उसकी कैद से छुड़ाया था. रावण को मारने से पूर्व राम ने दुर्गा की आराधना की थी. मां दुर्गा ने उनकी पूजा से प्रसन्न होकर उन्हें विजय का वरदान दिया था.

रावण दहन आज भी बहुत धूमधाम से किया जाता है. इसके साथ ही आतिशबाजियां की जाती हैं.  दुर्गा की मूर्ति की स्थापना कर पूजा करने वाले भक्त मूर्ति-विसर्जन का कार्यक्रम भी गाजे-बाजे के साथ करते हैं.

विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  देशवासियों को इस पावन अवसर की शुभकामनाएं दीं.