अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित एक गे नाइट क्लब में एक हमलावर की अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 50 लोगों के मरने की खबर है. ओरलैंडो के महापौर ने रविवार को इस बात की जानकारी दी और कहा कि हादसे में 53 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
पुलिस ने हमलावर उमर मतीन को मार गिराया है, वहीं राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे आतंक और नफरत भरी घटना करार दिया. पल्स ओरलैंडो नाम के इस नाइट क्लब में अमेरिकी समयानुसार शनिवार रात दो बजे हथियारबंद हमलावर उमर मतीन घुस गया था और उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
इस गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए थे, जिनमें से 50 की मौत हो चुकी है. ओरलैंडो पुलिस ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी