NSS की छपरा इकाई ने लांसनायक हनुमंतथप्पा के स्वस्थ्य होने के लिए की प्रार्थना
छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना NSS की छपरा इकाई द्वारा लांस नायक हनुमंतथप्पा के स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की गई. साथ ही सियाचिन हिमस्खलन में जान गवाने वाले सेना के जवानों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.
इस अवसर पर एक NSS के स्वयंसेवकों द्वारा मृत शहीदों के आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया.हाल ही में सियाचीन ग्लेशियर पर हुए भारी हिमस्खलन में कई भारतीय सैनिकों को अपनी जान गवानी पड़ी.लांस नायक हनुमंतथप्पा कई दिन तक बर्फ में दबे रहने के बाद भी जीवित बच गए.आज सारा देश उनके जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना कर रहा है.