Chhapra: शहर के बाद अब गांव में उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और श्री साईं आई हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन करिंगा पंचायत के मगाईडीह गांव में किया गया।

शिविर का उद्घाटन करिंगा पंचायत के मुखिया रुपेश कुमार शर्मा, उपमुखिया, सरपंच जय प्रकाश, उपसरपंच हीरारतन, पंच सदस्य अभिनाश मांझी, रमेश प्रसाद, छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता द्वारा किया गया। शिविर के माध्यम से लगभग चार सौ से अधिक लोगों ने चिकित्सीय परामर्श पाया। दवा और चश्मा निशुल्क लोगों को दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी की नगर निकाय प्रकोष्ठ भाजपा बिहार की प्रदेश उपाध्यक्ष व छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन 19 वीं बार किया गया है। शहर के बाद गांव की जनता की बारी है। बहुत सारे लोग गांव से मेरे घर पहुंचकर लाभ लेते थे। अब गांव की जनता का सेवा करना है। जनता की सेवा के लिए लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मेरे द्वारा चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी लगातार आम जनता के लिए कैंप लगाकर लोगों को सेवा प्रदान किया जा रहा है। अब तक लगभग 1750 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क कराया जा चुका है। जिन लोगों को मेजर प्रॉब्लम आंखों से है उन लोगों का ऑपरेशन भी प्राइवेट अस्पताल में कराया गया है। जनता की सेवा में हम तत्पर हैं।

करिंगा पंचायत के मुखिया रुपेश कुमार शर्मा ने कहा कि राखी गुप्ता लगातार जनता की सेवा हम लगी हुए है। जनता की सेवा की बदौलत ही जनता ने छपरा नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी थी। आने वाले दिनों में भी आंख का कैंप ग्रामीण क्षेत्र कोपा, विशुनपुरा, नैनी, सिताब दियरा में लगाया जाएगा। इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

हीरा रतन ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ राखी गुप्ता के द्वारा चलाए जा रहे कैंप में लोगों को दिया जा रहा है। सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं जो जनता को जानकारी नहीं है इस कैंप के माध्यम से सभी लोगों को सभी योजनाओं के बारे में बताया भी जा रहा है।

Chhapra: सारण जिले के जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम कोटेया में पुलिस पर हमला करने वाले 8 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक -25.08.2024 को अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी के क्रम में जलालपुर पुलिस दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम कोठेया के लक्ष्मण मांझी, दहारु मांझी दोनों पिता- भोला मांझी अपने घर में शराब बिक्री का काम कर रहे हैं। उक्त सूचना पर बताये गए स्थान पर छापामारी करने गयी पुलिस टीम द्वारा दहारु मांझी को 5 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा गया। 

छापामारी के क्रम में पुलिस जैसे ही लक्ष्मण मांझी के घर घुसने लगी तभी लक्ष्मण मांझी जोर-जोर से चिल्ला कर आस पास के लोगो को पुलिस को मारने के लिए उकसाया और फिर आस पास के पुरुष एवं महिला ग्रामीणों द्वारा लाठी-डंडा एवं ईंट- पत्थर से पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमला में 3 पुलिसकर्मियो को गंभीर चोट आयीं हैं। उपद्रवियों द्वारा पुलिस का हथियार भी छिनने का प्रयास किया गया तथा विडियो बना रहे दो पुलिसकर्मी का मोबाइल तोडा गया। 

पुलिस द्वारा जब्त किये गए लगभग 20 लीटर देशी शराब को भी उपद्रवियों ने छिनकर बहा दिया। पकडाये तीन अभियुक्त एवं जख्मी पुलिसकर्मियों को घटनास्थल से थाना लाने के क्रम में भी उपद्रवियों द्वारा घरो के छत से पुलिस वाहन पर रोड़ेबाजी किया गया। जिससे और पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। 

उपद्रवियों द्वारा इस तरह के कृत से मद्यनिषेध कानून की धज्जियाँ उड़ाई गयी और पुलिस के साथ अमानवीय, अमर्यादित व्यवहार किया गया।  इस संबंध में 22 नामजद एवं करीब 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध जलालपुर थाना कांड संख्या-204/24, दिनांक-25.08.24, धारा- 191(2)/191(3)/190/115(2)/118(1) /117(2)/125/121(1)/121(2)/ 109/132/223/352/351(2)/351(3)/324(4)(5)/221 भा0न्या0सं0 एवं 30(aaaaaa) /45 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है।

कार्रवाई करते हुए अबतक घटना में संलिप्त पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।  

गिरफ्तार अभियुक्तों में दहारू मांझी , पिता- भोला मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, लक्ष्मण मांझी , पिता- भोला मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, शैलेश मांझी , पिता- स्व० रामायण मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, अर्जुन मांझी , पिता- मेघनाथ मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, अवधेश मांझी , पिता- शैलेश मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, पंकज मांझी , पिता- बदरी मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, बदरी मांझी , पिता- राजेश्वर मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, नन्दकिशोर मांझी , पिता- राजेश्वर मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण शामिल हैं।  

गिरफ्तार अभियुक्त दहारू मांझी का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1.जलालपुर थाना कांड संख्या- 196/24, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
2. जलालपुर थाना कांड संख्या- 97/24, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
3. जलालपुर थाना कांड संख्या- 294/22, धारा- 30 (aबिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
4. जलालपुर थाना कांड संख्या- 274/22, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
5. जलालपुर थाना कांड संख्या- 249/22, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
6. जलालपुर थाना कांड संख्या- 209/22, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |

गिरफ्तार अभियुक्त लक्ष्मण मांझी का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-

1.जलालपुर थाना कांड संख्या- 06/20, धारा- 147/148/149/341/323/324/354/504 भा0द0वि0 |

Chhapra: गरखा थानान्तर्गत नाबालिक लड़की अपहरण काण्ड का 24 घंटे के अंदर सारण पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। साथ ही अपहृता के अलावा अनैतिक व्यापार की अन्य पीड़िताओं को भी मुक्त कराया गया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक- 25.08.24 को गरखा थाना अंतर्गत काण्ड संख्या- 534/24, दिनांक- 25/08/24, धारा- 137(2)/96/3(5) BNS दर्ज किया गया। इस काण्ड में आवेदिका पीड़िता की माता द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री को उनके ही गाँव के युवक ने शादी के नियत से अपहरण की बात बतायी गयी थी। काण्ड में अपहृता की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में टीम गठित किया गया. 

गठित टीम के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर अपहृता को मध्य प्रदेश स्थित सिंघरौली जिला अंतर्गत मोरवां से 24 घंटे के अन्दर स्थानीय थाना के सहयोग से बरामद किया गया। उसके अलावा वहां से अन्य नाबालिक लड़कियों को जिन्हें अनैतिक व्यापार के लिए रखा गया था को रेस्क्यू किया गया है।  

बरामद करने वाली टीम में पुलिस उपाधीक्षक -सह- थानाध्यक्ष, गरखा ईशा गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार, पु०अ०नि० अमान असरफ, परि० पु०अ०नि० राजीव कुमार, परि० पु०अ०नि० संजय कुमार शामिल थें। 

Chhapra: सारण पुलिस की सक्रियता से FLIPKART ऑफिस मेथवालिया में डकैती की योजना को नाकाम किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक 25.08.24 को अपराधियों के द्वारा FLIPKART ऑफिस मेथवालिया में एक सुनियोजित तरीके से लुट/पाट एवं डकैती को अंजाम देने हेतु रेकी /भ्रमण किया जा रहा था। इसी क्रम में गरखा थाना के सुझबुझ व सक्रिय पुलिसिंग से अपराधियों को पकड़ा गया। जिनसे पूछ-ताछ के क्रम में FLIPKART ऑफिस मेथवालिया में डकैती करने हेतु योजना बनाने की बात बताई गई। 

उन्होंने बताया कि इस सन्दर्भ में एक टीम का गठन कर घटना में संलिप्त अन्य सहयोगियों एवं घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त होने वाले आग्नेयास्त्र, चाकू एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बन्ध में गरखा थाना काण्ड संख्या- 535/24, दिनांक 26.08.24, धारा- 310(4)/310(5)/61(2) BNS एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

पुलिस ने इस मामले में राजन कुमार राय, उम्र-20 वर्ष, पिता -राजेश राय, अभिनाश कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता- राजेंद्र राय, पंकज कुमार, उम्र-23 वर्ष, पिता- विनोद राय, विकाश कुमार, उम्र-27 वर्ष, पिता- रामाशंकर राय चारो सा० कसिना, थाना- गरखा, जिला -सारण और अजय कुमार, पिता -संतोष प्रसाद, सा० हवाई अड्डा, थाना- नगर, जिला सारण को गिरफ्तार किया है। 

बरामद सामान :-
(1) एक पिस्टल
(2) जिन्दा कारतूस चार (04) पिस 7.65 MM
(3) एक देशी कट्टा
(4) जिन्दा कारतूस (01) पिस .315
(5) चाकू- 02 पिस
(6) मोबाईल 05 पिस
(7) आल्टो कार

छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक- सह -थानाध्यक्ष गरखा, ईशा गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार, पु०अ०नि० अमान असरफ, पु०अ०नि० मंटू कुमार, परि० पु०अ०नि० राजीव कुमार, परि० पु०अ०नि० विक्रांत कुमार, परि० पु०अ०नि० राहुल त्रिपाठी, परि० पु०अ०नि० बिकाश कुमार, सशस्त्र बल के सिपाही 187 रवि राजेश कुमार, सशस्त्र बल के सिपाही 84 कुंदन पाल शामिल थें। 

कोलकाता, 26 अगस्त (हि.स.) । भारतीय तटरक्षक बल ने एक सफल बचाव अभियान चलाते हुए डूब रहे कार्गो जहाज एमवी आईटीटी प्यूमा पर सवार 11 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया। यह जहाज कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर की ओर जा रहा था, लेकिन सागर द्वीप से 70 समुद्री मील दक्षिण में खराब मौसम के कारण डूब गया।

तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि चालक दल के तीन सदस्य अभी भी लापता हैं। उन्होंने बताया, “रविवार रात को हुए इस अभूतपूर्व बचाव अभियान में तटरक्षक बल के कर्मियों ने समन्वित समुद्र-हवाई अभियान के माध्यम से 11 व्यक्तियों को बचाया। एमवी आईटीटी प्यूमा सागर द्वीप से 70 समुद्री मील दक्षिण में डूब गया। यह चुनौतीपूर्ण बचाव अभियान तटरक्षक बल के जहाज ‘सारंग’ और ‘अमोध’ की संयुक्त कार्रवाई और एक डोर्नियर विमान के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।’’

एक वरिष्ठ तटरक्षक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में पंजीकृत इस जहाज की वहन क्षमता 75 मीट्रिक टन थी और यह कोलकाता से लगभग 80 किलोमीटर दूर डूब गया। अधिकारी ने बताया कि कल सागर वीटीएस (वेसल ट्रैकिंग सिस्टम) से तटरक्षक बल हल्दिया को सूचना मिली थी। तटरक्षक बल के डोर्नियर विमान ने इसे रात 9:30 बजे कंफर्म किया और आईसीजी जहाज ‘सारंग’ और ‘अमोध’ ने रात 9:45 बजे घटनास्थल पर पहुंचकर खोज और बचाव अभियान शुरू किया। बचाव अभियान अभी भी जारी है और लापता सवार और चालक दल के तीन सदस्यों की खोज की जा रही है।

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा छपरा सारण ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक नारायण पैलेस में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि रागिनी गुप्ता पुत्री स्व बृजबिहारी प्रसाद पूर्व मंत्री बिहार सरकार तथा पूर्व सांसद रमा देवी ने वैश्यों को एकजुट होकर रहने का आह्वान किया।

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा वैश्यों को अपने परिचय में जाति में सिर्फ वैश्य का प्रयोग करना चाहिए न की अलग-अलग 56 उप जाति का परिचय देना चाहिए। हम सभी 56 उपजाति के बनिया वैश्य है। हम वैश्यों को राजनीति में भी सक्रिय रहना हैं।

उन्होंने छपरा के वैश्य एकता की भी सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रागिनी गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, श्यामानन्द चौधरी, लकी कलवार आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त ने की। कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत सुपन प्रसाद बिहारी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप कुमार गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम में गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, श्याम बिहारी अग्रवाल, धर्मेंद्र साह, राजेश कुमार महासचिव, प्रदीप कुमार गुप्ता, सुपन प्रसाद बिहारी, शिव जी प्रसाद, प्रो सिया शरण प्रसाद, कृष्णा प्रसाद शर्मा, आदित्य अग्रवाल, सुधाकर प्रसाद, विजय प्रसाद मुनि, गजेन्द कुमार ब्याहुत, सन्तोष कुमार डीओ, अजीत स्वर्णकार, अजय कुमार वार्ड पार्षद, गणेशकुमार अग्रहरी, ललन प्रसाद, डाॅ शशिभूषण गुप्ता, राजेश्वर प्रसाद, मनोज शंकर, चन्द्र शेखर प्रसाद, सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, मुकेश कुमार स्वर्णकार, अमर नाथ प्रसाद, मुंगा लाल आदि सैकड़ो वैश्य उपस्थित हुए।

Chhapra: संस्कृत विभाग, जयप्रकाश विश्वविद्यालय लोक भाषा प्रचार समिति, बिहार शाखा और चातुर्वेद संस्कृत प्रचार संस्थान, बिहार प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संस्कृत सप्ताह का हर्षोल्लासपूर्वक समापन हुआ।

आभासीय माध्यम से संपन्न इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शास्त्र चूड़ामणि आचार्य, लोकभाषा प्रचार समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो जयशंकर झा ने छपरा के आचार्य कपिल देव शर्मा द्वारा संस्थापित संस्कृत मातृभाषा परिवार और प्रो सतीश चन्द्र झा जनमुखी संस्कृत क्रान्ति में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले डॉ बैद्यनाथ मिश्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्कृत मन, वचन और कर्म को शुद्ध करने वाली भाषा है। यह भौतिक विकास और आध्यात्मिक उन्नति की भाषा है। आज भारत के समग्र विकास और मानवता के सर्वाङ्गीण कल्याण हेतु लोगों को संस्कृत आनी चाहिए, संस्कृत का ज्ञान आना चाहिए और यह ज्ञान और प्रयोग वाणी के साथ-साथ कर्म में भी होना चाहिए । एक ओर जहां बोलचाल में संस्कृत चाहिए वहीं दूसरी ओर कर्म व्यवहार में भी संस्कृत (शुद्धता नैतिकता) चाहिए तब जाकर एक सभ्य – सुसंस्कृत समाज बनेगा।

इस अवसर पर सारस्वत अतिथि के रूप में जुड़े नवोदित युवा विद्वान् और कवि डॉ शशिकांत तिवारी ‘शशिधर ‘ने अपनी ओजस्वी और कृष्ण भक्तिमय कविता के द्वारा दर्शकों को जहां एक ओर मंत्र मुक्त कर दिया वहीं सार्वभोम संस्कृत प्रचार संस्थान के संस्थापक पूज्य वासुदेव द्विवेदी के पद चिह्नों पर चलते हुए संस्कृत प्रचार के उपायों पर काम करने की आवश्यकता बताई। जहां एक ओर डॉक्टर तिवारी ने “माधवो नन्दजो वंशिका वादक:” सुनाया वहीं “गन्त्री गच्छति गाड़ी जाती” जैसे छोटे-छोटे बाल बोधगम्य संस्कृत गानों के माध्यम से शिशु वर्ग से लेकर स्नातकोत्तर वर्ग तक संस्कृत प्रचार को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने बल दिया कि संस्कृत विद्या के ह्रास के कारण ही समाज में निर्भया, कोलकाता रेप कांड जैसी कुप्रवृत्तियां फैली हैं। जहां संस्कृत शिक्षा ‘मातृदेवो भव ,’ ‘मातृवत्परदारेषु ‘ संदेश और व्यवहार देती है वहां अशिष्ट व्यवहार कहां से आएगा?

विशिष्ट अतिथि जगलाल चौधरी महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ वसुंधरा पांडेय ने दर्शनशास्त्र और संस्कृत के बीच गहरे संबंध को उजागर करते हुए कहा कि तार्किक शक्ति के विकास के लिए और अच्छी दार्शनिक दृष्टि संपन्न करने के लिए संस्कृत पढ़ना अनिवार्य है। बिना संस्कृत के कोई विद्वान् या दार्शनिक नहीं हो सकता।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए 6 भाषाओं के जानकार आचार्य बदरी नारायण पांडेय ने सरल संस्कृत के द्वारा समाज में संस्कृत के पुनरुत्थान की बात कहीं। उन्होंने सरल और कठिन संस्कृत पद्य को उद्धृत करके स्पष्ट किया कि संस्कृत सरल भी है और कठिन भी है। हम सरलता को अपना कर कठिनता पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित उद्धव कुमार प्रतिहस्त के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। सरस्वती वंदना मनीष कुमार गोस्वामी के द्वारा की गई और स्वागत गान अनुषा के द्वारा संपन्न किया गया। अतिथि परिचय डॉक्टर दिवांशु कुमार के द्वारा कराया गया, संचालन अरुण कुमार के द्वारा किया गया। अतिथियों का वाचिक स्वागत संयोजक और संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो वैद्यनाथ मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर आशुतोष द्विवेदी ने किया।

इस अवसर पर लोक भाषा प्रचार समिति के राष्ट्रीय महासचिव विभूति नारायण कर, उपाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज कुमार, सचिव डॉक्टर कृष्णकांत झा, उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार गुप्ता, शोधार्थी निशिकांत पांडे, इंद्र भूषण तिवारी, प्रबोध कुमार तिवारी, कृष्णानंद, प्राध्यापिका वीणा मिश्रा, डॉक्टर निलेश झा, मनीष कुमार मिश्रा , संस्कृत मातृभाषी मनीषा शर्मा, कुमारी अर्चना सिंह आदि जुड़े रहे। 

नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.)। गृह मंत्रालय ने संघशासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिलों के गठन को मंजूरी दे दी है। ये पांच नये जिले जंस्कार, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे। इन पांच जिलों के गठन के बाद अब लद्दाख में, लेह और कारगिल को मिलाकर कुल सात जिले हो जायेंगे।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में इस ऐतिहासिक निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि इस निर्णय से 5 नए जिलो जंस्कार, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग में प्रशासन के सुदृढ़ होने से स्थानीय लोगों को उनके द्वार पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

गृह मंत्रालय की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, लद्दाख क्षेत्रफल के हिसाब से एक बहुत बड़ा संघशासित क्षेत्र है। वर्तमान में लद्दाख में दो जिले हैं – लेह और कारगिल। यह भारत के सबसे कम जनसंख्या वाले भू-भागों में से एक है। अत्यंत कठिन और दुर्गम होने के कारण, वर्तमान में जिला प्रशासन को ज़मीनी स्तर तक पहुंचने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इन जिलों के गठन के बाद अब केंद्र सरकार और लद्दाख प्रशासन की सभी जनहित योजनाएं लोगों तक आसानी से पहुंच सकेंगी और अधिक से अधिक लोग उनका लाभ उठा सकेंगे। गृह मंत्रालय का यह महत्वपूर्ण निर्णय लद्दाख के सर्वांगीण विकास में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

पांच नए जिलों के गठन की “सैद्धांतिक स्वीकृति” देने के साथ ही गृह मंत्रालय ने लद्दाख प्रशासन को नए जिलों के गठन से संबंधित विभिन्न पहलुओं, जैसे- मुख्यालय, सीमाएं, संरचना, पदों के सृजन, जिला निर्माण से सम्बंधित कोई अन्य पहलू आदि के आंकलन के लिए एक समिति बनाने और उसे तीन महीने के अन्दर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।

उक्त समिति की रिपोर्ट प्राप्ति के बाद, संघ राज्य क्षेत्र लद्दाख इस रिपोर्ट के आधार पर नए जिलों के निर्माण के सम्बन्ध में अंतिम प्रस्ताव गृह मंत्रालय को आगे की कार्यवाही के लिए भेजेगा। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए अपार संभावनाओं का सृजन करने के प्रति पूरी तरह कटिबद्ध है।

वाराणसी, 26 अगस्त, 2024 : रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही 09417/09418 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी का संचलन अवधि का विस्तार 30 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से एवं 31 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर निम्नवत किया जायेगा।

फलस्वरूप 09417 अहमदाबाद-दानापुर विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान कर नडियाद से 10.02 बजे, छायापुरी से 10.40 बजे, रतलाम से 15.00 बजे, कोटा से 18.30 बजे, सवाई माधोपुर से 19.37 बजे, गंगापुर सिटी से 20.20 बजे, हिण्डौन सिटी से 21.00 बजे, भरतपुर से 22.05 बजे, दूसरे दिन मथुरा से 00.15 बजे, कासगंज से 02.00 बजे, फर्रूखाबाद से 03.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से 07.20 बजे, लखनऊ से 09.20 बजे, सुल्तानपुर से 12.20 बजे, जौनपुर सिटी से 13.47 बजे, वाराणसी से 15.50 बजे, पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. से 16.55 बजे, बक्सर से 18.12 बजे तथा आरा से 19.22 बजे छूटकर दानापुर 20.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 09418 दानापुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 23.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन आरा से 00.29 बजे, बक्सर से 01.16 बजे, पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. से 03.15 बजे, वाराणसी से 04.35 बजे, जौनपुर सिटी से 06.16 बजे, सुल्तानपुर से 08.20 बजे, लखनऊ से 12.05 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.55 बजे, फर्रूखाबाद से 16.26 बजे, कासगंज से 18.15 बजे, मथुरा से 20.25 बजे, भरतपुर से 22.37 बजे, हिण्डौन सिटी से 23.19 बजे, गंगापुर सिटी से 23.47 बजे, तीसरे दिन सवाई माधोपुर से 00.24 बजे, कोटा से 01.40 बजे, रतलाम से 05.10 बजे, छायापुरी से 09.05 बजे तथा नडियाद से 10.07 बजे, छूटकर अहमदाबाद 11.10 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4, एलएसएलआरडी के 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान का 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।

Jalalpur: योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे योगी बाबा सिल्वर जुबली प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता सारण सीवान तथा गोपालगंज के दर्जन भर से अधिक केन्द्रो पर 9 सितंबर 2024 सोमवार को आयोजित की जाएगी.

इस सम्बनध मे योगी बाबा परिसर देवरिया मे क्विज क्लब के सदस्यो की बैठक आयोजित की गई. जानकारी देते हुए क्विज क्लब के संचालक अखिलेश्वर पांडेय व पवन तिवारी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए सारण जिले के जलालपुर, कोपा, रिविलगंज, मांझी, मसरख, दिघवारा, सोनपुर, बनियापुर, एकमा, लहलादपुर मे तथा सिवान जिले के जीरादेई व गोपालगंज के हथुआ और पंचदेवरी में परीक्षा केन्द्र निर्धारित है.

उन द्वय ने बताया कि यह परीक्षा तीन वर्गों में सातवीं आठवीं कक्षा, नवी दसवीं कक्षा तथा 12वीं से ऊपर के लिए है.इसमें चयनित 100 से अधिक प्रतिभागियों को रजत जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में विशेष पुरस्कारो से सम्मानित किया जाएगा.

सम्मान समारोह मे सारण प्रमंडल के दर्जन भर उत्कृष्ट शिक्षको, समाजसेवियो, खिलाडियो, अद्वितीय कार्य करने वाले व्यक्तियो को भी सम्मानित किया जाऐगा. सम्मान समारोह सितंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित है।

पूर्वी चंपारण,26 अगस्त(हि.स.)। जिले में हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक के पेट में दर्द की शिकायत के बाद जब जांच करवाया तो प्लेट को देखकर डाक्टर हैरान रह गये। उस युवक के पेट में लोहे का सामान दिख रहा था।

डॉक्टर ने परिजनो को ऑपरेशन कराने की सलाह दी। जब परिजन तैयार हुए तब डॉक्टरों की टीम ने युवक के पेट का ऑपरेशन किया तो उसमें से जो निकला उसे देखकर डॉक्टर ही नही बल्कि सभी हैरान रह गये। युवक के पेट से चाकू-चाबी का गुच्छा और नेल कटर निकाला गया। पेट के अंदर से लोहे का सामान मिलने से परिजन भी दंग रह गये।

अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजन जब यह बात जाने तो यह सोचने पर मजबूर हो गये कि यह कैसे हुआ? युवक की मां ने बताया कि वो मोतिहारी के चांदमारी इलाके में रहती हैं उनका बेटा यश मानसिक रूप से बीमार है।

उसे लोहे खाने की आदत थी लेकिन इसकी जानकारी मां को भी नहीं थी। उसके घर में गोदरेज का जो आलमीरा है उसका चाबी अचानक गायब हो गया था। नाखून काटने वाला नेलकटर भी नहीं मिल रहा था। मां ने चाबी और नेलकटर काफी ढूंढा लेकिन उसका पता नहीं चल सका। फिर एक दिन बेटे के पेट में लगातार दर्द शुरू हो गया।

पहले तो लगा कि गैस के कारण पेट दर्द कर रहा है लेकिन जब गैस की दवा और पेट दर्द की दवा देने का बाद भी दर्द कम नहीं हुआ तब मां उसे लेकर मोतिहारी के डॉक्टर अमित कुमार के पास पहुंची जहां डॉक्टर ने जब पेट का जांच करवाया तो प्लेट में जो कुछ दिखा उसे देखकर डॉक्टर अमित भी हैरान रह गये।

उन्होंने तुरंत पेट का ऑपरेशन कराने की सलाह युवक की मां को दी। जिसके बाद परिजन पेट के ऑपरेशन के लिए तैयार हुए। जब डॉक्टरों की टीम ने पेट का ऑपरेशन किया तो पेट में फंसे चाबी का गुच्छा, चाकू, नेलकटर को बाहर निकाला गया।

ऑपरेशन के बाद युवक के पेट का दर्द कम हुआ। अब उसकी हालत पहले से काफी बेहतर है। युवक के परिजनो के अनुसार पीड़ित लड़का को मोबाइल पर पबजी खेलते खेलते मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है।

नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.)। सारे देश में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। दुनियाभर में फैले भगवान कृष्ण के अनुयायी सुबह से उनके जन्मोत्सव की तैयारी में जुटे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स हैंडल पर देशवासियों को इस पावन त्योहार की बधाई दी है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा है, ” जन्‍माष्‍टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देती हूं। यह त्योहार हमें भगवान श्री कृष्ण के दिव्य आदर्शों के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करता है। आइए इस अवसर पर, हम भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात करें तथा देश की प्रगति और समृद्धि के लिए कार्य करने का संकल्प लें।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा है, ”आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!” भारतीय जनता पार्टी ने लिखा है, ” समस्त देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।