सारण पुलिस की सक्रिय पुलिसिंग ने डकैती की योजना को किया नाकाम

सारण पुलिस की सक्रिय पुलिसिंग ने डकैती की योजना को किया नाकाम

Chhapra: सारण पुलिस की सक्रियता से FLIPKART ऑफिस मेथवालिया में डकैती की योजना को नाकाम किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक 25.08.24 को अपराधियों के द्वारा FLIPKART ऑफिस मेथवालिया में एक सुनियोजित तरीके से लुट/पाट एवं डकैती को अंजाम देने हेतु रेकी /भ्रमण किया जा रहा था। इसी क्रम में गरखा थाना के सुझबुझ व सक्रिय पुलिसिंग से अपराधियों को पकड़ा गया। जिनसे पूछ-ताछ के क्रम में FLIPKART ऑफिस मेथवालिया में डकैती करने हेतु योजना बनाने की बात बताई गई। 

उन्होंने बताया कि इस सन्दर्भ में एक टीम का गठन कर घटना में संलिप्त अन्य सहयोगियों एवं घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त होने वाले आग्नेयास्त्र, चाकू एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बन्ध में गरखा थाना काण्ड संख्या- 535/24, दिनांक 26.08.24, धारा- 310(4)/310(5)/61(2) BNS एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

पुलिस ने इस मामले में राजन कुमार राय, उम्र-20 वर्ष, पिता -राजेश राय, अभिनाश कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता- राजेंद्र राय, पंकज कुमार, उम्र-23 वर्ष, पिता- विनोद राय, विकाश कुमार, उम्र-27 वर्ष, पिता- रामाशंकर राय चारो सा० कसिना, थाना- गरखा, जिला -सारण और अजय कुमार, पिता -संतोष प्रसाद, सा० हवाई अड्डा, थाना- नगर, जिला सारण को गिरफ्तार किया है। 

बरामद सामान :-
(1) एक पिस्टल
(2) जिन्दा कारतूस चार (04) पिस 7.65 MM
(3) एक देशी कट्टा
(4) जिन्दा कारतूस (01) पिस .315
(5) चाकू- 02 पिस
(6) मोबाईल 05 पिस
(7) आल्टो कार

छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक- सह -थानाध्यक्ष गरखा, ईशा गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार, पु०अ०नि० अमान असरफ, पु०अ०नि० मंटू कुमार, परि० पु०अ०नि० राजीव कुमार, परि० पु०अ०नि० विक्रांत कुमार, परि० पु०अ०नि० राहुल त्रिपाठी, परि० पु०अ०नि० बिकाश कुमार, सशस्त्र बल के सिपाही 187 रवि राजेश कुमार, सशस्त्र बल के सिपाही 84 कुंदन पाल शामिल थें। 

0Shares
Prev 1 of 256 Next
Prev 1 of 256 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें