Chhapra: सारण जिले के जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम कोटेया में पुलिस पर हमला करने वाले 8 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।
सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक -25.08.2024 को अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी के क्रम में जलालपुर पुलिस दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम कोठेया के लक्ष्मण मांझी, दहारु मांझी दोनों पिता- भोला मांझी अपने घर में शराब बिक्री का काम कर रहे हैं। उक्त सूचना पर बताये गए स्थान पर छापामारी करने गयी पुलिस टीम द्वारा दहारु मांझी को 5 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा गया।
छापामारी के क्रम में पुलिस जैसे ही लक्ष्मण मांझी के घर घुसने लगी तभी लक्ष्मण मांझी जोर-जोर से चिल्ला कर आस पास के लोगो को पुलिस को मारने के लिए उकसाया और फिर आस पास के पुरुष एवं महिला ग्रामीणों द्वारा लाठी-डंडा एवं ईंट- पत्थर से पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमला में 3 पुलिसकर्मियो को गंभीर चोट आयीं हैं। उपद्रवियों द्वारा पुलिस का हथियार भी छिनने का प्रयास किया गया तथा विडियो बना रहे दो पुलिसकर्मी का मोबाइल तोडा गया।
पुलिस द्वारा जब्त किये गए लगभग 20 लीटर देशी शराब को भी उपद्रवियों ने छिनकर बहा दिया। पकडाये तीन अभियुक्त एवं जख्मी पुलिसकर्मियों को घटनास्थल से थाना लाने के क्रम में भी उपद्रवियों द्वारा घरो के छत से पुलिस वाहन पर रोड़ेबाजी किया गया। जिससे और पुलिसकर्मी चोटिल हो गये।
उपद्रवियों द्वारा इस तरह के कृत से मद्यनिषेध कानून की धज्जियाँ उड़ाई गयी और पुलिस के साथ अमानवीय, अमर्यादित व्यवहार किया गया। इस संबंध में 22 नामजद एवं करीब 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध जलालपुर थाना कांड संख्या-204/24, दिनांक-25.08.24, धारा- 191(2)/191(3)/190/115(2)/118(1) /117(2)/125/121(1)/121(2)/ 109/132/223/352/351(2)/351(3)/324(4)(5)/221 भा0न्या0सं0 एवं 30(aaaaaa) /45 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है।
कार्रवाई करते हुए अबतक घटना में संलिप्त पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में दहारू मांझी , पिता- भोला मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, लक्ष्मण मांझी , पिता- भोला मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, शैलेश मांझी , पिता- स्व० रामायण मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, अर्जुन मांझी , पिता- मेघनाथ मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, अवधेश मांझी , पिता- शैलेश मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, पंकज मांझी , पिता- बदरी मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, बदरी मांझी , पिता- राजेश्वर मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, नन्दकिशोर मांझी , पिता- राजेश्वर मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त दहारू मांझी का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1.जलालपुर थाना कांड संख्या- 196/24, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
2. जलालपुर थाना कांड संख्या- 97/24, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
3. जलालपुर थाना कांड संख्या- 294/22, धारा- 30 (aबिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
4. जलालपुर थाना कांड संख्या- 274/22, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
5. जलालपुर थाना कांड संख्या- 249/22, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
6. जलालपुर थाना कांड संख्या- 209/22, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
गिरफ्तार अभियुक्त लक्ष्मण मांझी का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1.जलालपुर थाना कांड संख्या- 06/20, धारा- 147/148/149/341/323/324/354/504 भा0द0वि0 |
-
#बेतिया में #संस्कार_भारती द्वारा #भोजपुरी_कला_उत्सव का हुआ आयोजन
-
नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाना प्राथमिकता: सुनील कुमार पांडेय, नगर आयुक्त
-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में दो छात्रावासों का किया उद्घाटन
-
जिला स्तरीय #डाक #टिकट #प्रदर्शनी, #गौतम #स्थान पर #विशेष #आवरण का हुआ #विमोचन
-
#जिला #स्तरीय #डाक #टिकट प्रदर्शनी #गौतम #स्थान पर विशेष #आवरण का #विमोचन
-
रसूलपुर तिहरा ह'त्याकां'ड, दोषियों को आजीवन कारावास की स'जा और 25 हजार रुपए जुर्मा'ना
-
आज का राशिफल #Chhapra #ChhapraToday #राशिफल #Horoscope #chhapranews #news #latestnews #hindugod
-
#chhapranews #trend #isuapur #jhanda #mela
-
#chhapranews #latestnews #isuapur #mela 2024
-
#chhapranews #latestnews #isuapur #jhanda #mela