Chhapra: गरखा थानान्तर्गत नाबालिक लड़की अपहरण काण्ड का 24 घंटे के अंदर सारण पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। साथ ही अपहृता के अलावा अनैतिक व्यापार की अन्य पीड़िताओं को भी मुक्त कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक- 25.08.24 को गरखा थाना अंतर्गत काण्ड संख्या- 534/24, दिनांक- 25/08/24, धारा- 137(2)/96/3(5) BNS दर्ज किया गया। इस काण्ड में आवेदिका पीड़िता की माता द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री को उनके ही गाँव के युवक ने शादी के नियत से अपहरण की बात बतायी गयी थी। काण्ड में अपहृता की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में टीम गठित किया गया.
गठित टीम के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर अपहृता को मध्य प्रदेश स्थित सिंघरौली जिला अंतर्गत मोरवां से 24 घंटे के अन्दर स्थानीय थाना के सहयोग से बरामद किया गया। उसके अलावा वहां से अन्य नाबालिक लड़कियों को जिन्हें अनैतिक व्यापार के लिए रखा गया था को रेस्क्यू किया गया है।
बरामद करने वाली टीम में पुलिस उपाधीक्षक -सह- थानाध्यक्ष, गरखा ईशा गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार, पु०अ०नि० अमान असरफ, परि० पु०अ०नि० राजीव कुमार, परि० पु०अ०नि० संजय कुमार शामिल थें।