राखी गुप्ता वरुण प्रकाश ने मगाईडीह गांव में लगाया निःशुल्क आँख जांच शिविर

राखी गुप्ता वरुण प्रकाश ने मगाईडीह गांव में लगाया निःशुल्क आँख जांच शिविर

Chhapra: शहर के बाद अब गांव में उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और श्री साईं आई हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन करिंगा पंचायत के मगाईडीह गांव में किया गया।

शिविर का उद्घाटन करिंगा पंचायत के मुखिया रुपेश कुमार शर्मा, उपमुखिया, सरपंच जय प्रकाश, उपसरपंच हीरारतन, पंच सदस्य अभिनाश मांझी, रमेश प्रसाद, छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता द्वारा किया गया। शिविर के माध्यम से लगभग चार सौ से अधिक लोगों ने चिकित्सीय परामर्श पाया। दवा और चश्मा निशुल्क लोगों को दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी की नगर निकाय प्रकोष्ठ भाजपा बिहार की प्रदेश उपाध्यक्ष व छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन 19 वीं बार किया गया है। शहर के बाद गांव की जनता की बारी है। बहुत सारे लोग गांव से मेरे घर पहुंचकर लाभ लेते थे। अब गांव की जनता का सेवा करना है। जनता की सेवा के लिए लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मेरे द्वारा चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी लगातार आम जनता के लिए कैंप लगाकर लोगों को सेवा प्रदान किया जा रहा है। अब तक लगभग 1750 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क कराया जा चुका है। जिन लोगों को मेजर प्रॉब्लम आंखों से है उन लोगों का ऑपरेशन भी प्राइवेट अस्पताल में कराया गया है। जनता की सेवा में हम तत्पर हैं।

करिंगा पंचायत के मुखिया रुपेश कुमार शर्मा ने कहा कि राखी गुप्ता लगातार जनता की सेवा हम लगी हुए है। जनता की सेवा की बदौलत ही जनता ने छपरा नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी थी। आने वाले दिनों में भी आंख का कैंप ग्रामीण क्षेत्र कोपा, विशुनपुरा, नैनी, सिताब दियरा में लगाया जाएगा। इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

हीरा रतन ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ राखी गुप्ता के द्वारा चलाए जा रहे कैंप में लोगों को दिया जा रहा है। सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं जो जनता को जानकारी नहीं है इस कैंप के माध्यम से सभी लोगों को सभी योजनाओं के बारे में बताया भी जा रहा है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें