Jalalpur: योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे योगी बाबा सिल्वर जुबली प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता सारण सीवान तथा गोपालगंज के दर्जन भर से अधिक केन्द्रो पर 9 सितंबर 2024 सोमवार को आयोजित की जाएगी.
इस सम्बनध मे योगी बाबा परिसर देवरिया मे क्विज क्लब के सदस्यो की बैठक आयोजित की गई. जानकारी देते हुए क्विज क्लब के संचालक अखिलेश्वर पांडेय व पवन तिवारी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए सारण जिले के जलालपुर, कोपा, रिविलगंज, मांझी, मसरख, दिघवारा, सोनपुर, बनियापुर, एकमा, लहलादपुर मे तथा सिवान जिले के जीरादेई व गोपालगंज के हथुआ और पंचदेवरी में परीक्षा केन्द्र निर्धारित है.
उन द्वय ने बताया कि यह परीक्षा तीन वर्गों में सातवीं आठवीं कक्षा, नवी दसवीं कक्षा तथा 12वीं से ऊपर के लिए है.इसमें चयनित 100 से अधिक प्रतिभागियों को रजत जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में विशेष पुरस्कारो से सम्मानित किया जाएगा.
सम्मान समारोह मे सारण प्रमंडल के दर्जन भर उत्कृष्ट शिक्षको, समाजसेवियो, खिलाडियो, अद्वितीय कार्य करने वाले व्यक्तियो को भी सम्मानित किया जाऐगा. सम्मान समारोह सितंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित है।