छात्रहित में सड़क पर उतरेगा आरएसए
छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उदासीनता को लेकर छात्र संघ धीरे-धीरे आक्रोशित हो रहा है. विवि प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता के चलते हज़ारों छात्रों का भविष्य अंधकार की ओर अग्रसर है.
छात्रों की परेशानियों और विश्वविद्यालय प्रशासन को उदासीनता को लेकर RSA के विश्वजीत चंदेल ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जेपी विवि प्रमंडल के छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने का अपराध कर रही है. विवि द्वारा सत्र 2014-17 के प्रथम खंड की परीक्षा का आयोजन ना होना इसका प्रमाण है. जिस सत्र के अंतिम खंड की परीक्षा प्रारम्भ होनी चाहिए इस सत्र के प्रथम खंड की परीक्षा का ना होना तथा रोज नए नए नियम लागू कर छात्रों का शोषण करना समझ से पड़े है.
इस मौके पर वेद प्रकाश सिंह, अर्पित राज गोलू, विशाल सिंह, विकास कुमार आदि शामिल थे.