छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उदासीनता को लेकर छात्र संघ धीरे-धीरे आक्रोशित हो रहा है. विवि प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता के चलते हज़ारों छात्रों का भविष्य अंधकार की ओर अग्रसर है.

छात्रों की परेशानियों और विश्वविद्यालय प्रशासन को उदासीनता को लेकर RSA के विश्वजीत चंदेल ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जेपी विवि प्रमंडल के छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने का अपराध कर रही है. विवि द्वारा सत्र 2014-17 के प्रथम खंड की परीक्षा का आयोजन ना होना इसका प्रमाण है. जिस सत्र के अंतिम खंड की परीक्षा प्रारम्भ होनी चाहिए इस सत्र के प्रथम खंड की परीक्षा का ना होना तथा रोज नए नए नियम लागू कर छात्रों का शोषण करना समझ से पड़े है.

इस मौके पर वेद प्रकाश सिंह, अर्पित राज गोलू, विशाल सिंह, विकास कुमार आदि शामिल थे.

इसुआपुर/गरखा/परसा: नशा मुक्ति के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर सारण जिला ऊर्जावान दिख रहा है. शहर से लेकर गांव तक शराबबंदी के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर उत्साहित है.

बुधवार को जिले के इसुआपुर प्रखंड के विद्यालयों से स्कूली छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर आम जनमानस को जागरूक किया गया. साथ ही शराबबंदी को लेकर नारे भी लगाये गए. प्रखंड के विभिन्न गाँव और कस्बों में आयोजित इस प्रभात फेरी से माहौल मानव श्रृंखलामय हो गया था.

वहीँ गरखा प्रखंड में शिक्षकों द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. सैकड़ों की संख्या में मोटर साइकिल सवार ने बीआरसी से प्रारंभ कर पूरे गरखा बाजार भ्रमण कर मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए 21 जनवरी को उसमे शामिल होने का आह्वाहन किया.
garkha2

 

उधर परसा में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त पदयात्रा का आयोजन किया गया. जिसमे प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी, केआरपी थाना प्रभारी सहित सैकड़ों शिक्षक और प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने भाग लिया. parsa1

छपरा: रिविलगंज प्रखंड के ईनई महावीर मंदिर परिसर में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घटान भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने फीता काट कर किया.

नेत्र चिकित्सक डॉ शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि शिविर में जाँच किये गए सभी मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा.

इस मौके पर राम दयाल शर्मा, धर्मेंद्र कुमार चौहान, धर्मेंद्र सिंह, रंजीत सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के भावी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने का प्रयास शुरू हो कर दिया है.

बुधवार को स्थानीय जनक यादव पुस्तकालय में महागठबंधन के भावी प्रत्याशी वीरेंद्र नारायण यादव की ओर से कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गयी.

बैठक को संबोधित करते हुए वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि सारण की जनता लोकतान्त्रिक मूल्य की रक्षा के लिये बदलाव के मूड में है. सारण की जनता ने जिसको अपना समझा, उसने हर बार ठगने का कार्य किया है. चाहे वह भोजपुरी भाषा की बात हो या फिर यहाँ के शैक्षणिक माहौल की, जात पात और भेद भाव का खामियाजा जनता को मिल रहा है. सारण की जनता के हाथ हमेशा खाली है. यह विगत वर्षों के कार्यकाल के दस्तावेजो से पता चलता है.

उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि महागठबंधन के प्रत्याशी विभागीय तौर पर मुझे घोषित कर दिया गया है बस पार्टी की ओर से औपचारिक घोषणा की जानी है.

उन्होंने कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची का प्रकाशन 12 जनवरी को हो चूका है. सारण के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब निष्पक्ष और स्वच्छ मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है.मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद 90 हजार मतदाता बनाये गए है जो परिवर्तन का सूचक बन रहा है.

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सभी मतदाताओं को जागरूक करने की आवश्यकता है. अन्य चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव की प्रक्रिया अलग है जिसे मतदाताओं को बताने की जरुरत है.उन्होंने सभी से आग्रह किया मतदाताओं ने अपना मन बना लिया है अब सारण की जनता किसी के झांसे में नही आएगी.

इस मौके पर विधायक मुद्रिका राय, संतोष कुमार महतो. राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन, विधायक जीतेन्द्र कुमार राय, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, राजा जी राजेश, सिपाही लाल यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

छपरा: घने कोहरे एवं खराब मौसम से रेलवे को आने वाली परिचालनिक कठिनाईयों के कारण रेलवे प्रशासन ने कई मेल, एक्सप्रेस गाड़ियों के निरस्तीकरण को 15 फरवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. वही कुछ गाड़ियों की आवृत्ति में 15 फरवरी तक कमी की जायेगी.

ट्रेनें जो 15 फरवरी तक निरस्त रहेंगी

15107 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस
15108 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस
12538 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
12537 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस
15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
15058 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस
15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस
15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस
15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस
15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस
14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस
14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस

ज्ञातव्य है कि पूर्व में उपरोक्त एक्सप्रेस गाड़ियाँ 15 जनवरी तक निरस्त की गई थीं. वही कुछ ट्रेनों के आवृति में कमी की गयी है.

आवृति में कमी

12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रत्येक वृहस्पतिवार को नही चलाई जायेगी ।
12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को नही चलाई जायेगी।
15209 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को नही चलाई जायेगी ।
15210 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को नही चलाई जायेगी।
15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को नही चलाई जायेगी।
15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को नही चलाई जायेगी ।
15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को नही चलाई जायेगी।
15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को नही चलाई जायेगी।
15205 लखनऊ-जबलपुर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को नही चलाई जायेगी।
15206 जबलपुर-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक वृहस्पतिवार को नही चलाई जायेगी।

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने ATM से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी है. अब एटीएम से एक दिन में 10 हजार रुपए तक निकाले जा सकेंगे. अभी तक ये सीमा 4500 रुपए की थी.

ताजा गाइड लाइन जारी करते हुए रिजर्व बैंक ने ये ऐलान किया है कि अब लोग एटीएम से एक दिन में अधिकतम दस हजार रुपए निकाल सकेंगे. इसके साथ ही आरबीआई ने करंट अकाउंट से पैसा निकालने की सीमा भी बढ़ा दी है. अब आप करंट अकाउंट से एक लाख तक की रकम एटीएम से माध्यम से निकाल सकते हैं. अभी तक करंट अकाउंट से 50 हजार रुपए निकालने की लिमिट थी. हालांकि एक हफ्ते में 24 हजार रुपए तक निकालने की लिमिट में आरबीआई ने कोई बदलाव नहीं किया है.

छपरा: शहर में जाम की समस्या आम हो गई है. दिन प्रति दिन जाम की समस्या से शहरवासियों को दो-चार होना पड़ता है. सोमवार की दोपहर शहर में मिनट का सफ़र घंटों में तय करना पड़ा. क्या आम क्या ख़ास, अधिकारी से लेकर पदाधिकारी और स्कूली बच्चे जाम में फंसे दिखे. मुख्य सड़कें हों या गली सभी जाम रहे. चौक-चौराहों पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस दिन भर जाम हटाने में लगी रही.

बेतरतीब ढंग से गाड़ियों को खड़ा करना जाम लगने का सबसे कारण है. विगत सालों में सड़कें वही रही और गाड़ियों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी होना भी एक बड़ा कारण है.

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी में जारी गतिरोध के बीच बड़ा फैसला सुनाया है. चुनाव आयोग ने साइकिल चुनाव चिह्न अखिलेश यादव को दे दिया है. साथ ही पार्टी का नाम भी अखिलेश यादव के खाते में गया है. चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अखिलेश यादव को मान लिया है. मालूम हो एक जनवरी को आनन-फानन में रामगोपाल यादव द्वारा बुलाये गये सपा के अधिवेशन में अखिलेश यादव को मुलायम की जगह अध्यक्ष बुनाया गया था.

रामगोपाल ने कहा कि इस पूरी लड़ाई में बड़ा वक़्त लगा. अब जल्द ही प्रत्याशियों सूची जारी होगी. पहले फेज की सूची दो दिनों में जारी होगी. गठबंधन के सवाल पर रामगोपाल ने कहा कि विकल्प खुले हैं. नेताजी पर कहा कि वो हमारे आदरणीय हैं. जो बीत गई वो बात गई. अब हम लोग अखिलेश के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे.

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी में जारी गतिरोध के बीच बड़ा फैसला सुनाया है. चुनाव आयोग ने साइकिल चुनाव चिह्न अखिलेश यादव को दे दिया है. साथ ही पार्टी का नाम भी अखिलेश यादव के खाते में गया है. चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अखिलेश यादव को मान लिया है. मालूम हो एक जनवरी को आनन-फानन में रामगोपाल यादव द्वारा बुलाये गये सपा के अधिवेशन में अखिलेश यादव को मुलायम की जगह अध्यक्ष बुनाया गया था.
रामगोपाल ने कहा कि इस पूरी लड़ाई में बड़ा वक़्त लगा. अब जल्द ही प्रत्याशियों सूची जारी होगी. पहले फेज की सूची दो दिनों में जारी होगी. गठबंधन के सवाल पर रामगोपाल ने कहा कि विकल्प खुले हैं. नेताजी पर कहा कि वो हमारे आदरणीय हैं. जो बीत गई वो बात गई. अब हम लोग अखिलेश के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे.

छपरा: सारण जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वधान में आयोजित होने वाले ग्रामीण वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2017 का आयोजन 2 फरवरी से 4 फरवरी तक किया जायेगा. चैंपियनशिप नैनी हाई स्कूल के प्रांगण में संम्पन होगा. इस प्रतियोगिता के लिए 42 टीमों का पंजीकरण हो चुका है. प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल से सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीम को संघ के द्वारा जर्सी प्रदान किया जायेगा एवं द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ईनामी राशि से से नवाजा जायेगा. उक्त बातें शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित प्रेस वार्ता में सारण जिला वॉलीबॉल के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कही.

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को नेट और वॉलीबॉल दिया जायेगा. प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी करेंगे.

इस अवसर पर सचिव रमेश कुमार सिंह, प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, कुंदन कुमार, संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

नगरा: पिछले लगभग दस दिनों से लिंक फेल हो जाने के कारण नगरा बजार स्थित डाकघर में कामकाज ठप हो गया है. नेट काम नहीं करने के कारण ग्राहकों को जमा व निकासी की सुविधा मिलनी पूर्ण रूप से बंद हो गई है. जिसके कारण ग्राहकों की परेशानी बढ़ गई है.  

कई तरह की सुविधा मिलने के बाद लोगों में इस बात की खुशी थी लेकिन अन्य बैंकों की तरह डाकघर में लोगों को सुविधाएं नही मिल रहा है. किंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ गई है और लोगों को बैरंग ही डाकघर से घर लौटने को विवश होना पड़ रहा है. वही पोस्ट ऑफिस के पोस्टमॉस्टर अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया की पोस्ट ऑफिस में लिंक तो आता है लेकिन बेहतर लिंक न आने से बेहतर सुबिधा ग्राहकों को नही मिल पा रहा है. इसकी शिकायत अधिकारियो से की गयी है. जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जायेगा और ग्राहक को बेहतर सेवा प्रदान किया जायेगा.

छपरा: मद्य निषेध अभियान के तहत आगामी 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला निर्माण की तैयारियों के लिए सोमवार को स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के नौंवी और दशवीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया.

विद्यार्थियों के पास मद्य निषेध हेतु विभिन्न प्रकार की तख्तियां थी जिसपर स्लोगन लिखे थे. विद्यालय के निदेशक हरेंद्र सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए सरकार के शराबबंदी के फैसले की सराहना की. उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला निर्माण में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के लगभग 3 हज़ार छात्र स्कूल बैंड, स्काउट गाइड के साथ भाग लेंगे. जिससे समाज जागरूक होगा और नयी चेतना का संचार होगा.

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह, मैनेजर विकास कुमार के साथ साथ शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे.