नई दिल्ली: भारत के स्टार एकल खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने रविवार को पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की। सोमदेव ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है कि 2017 की शुरूआत नए तरीके से पेशेवर टेनिस से संन्यास लेकर कर रहा हूं. सभी का इतने वर्षों तक मेरा समर्थन करने और इतना प्यार देने के लिये शुक्रिया.


वह वापसी करने के लिए चोट से उबर गए थे, लेकिन पिछले कुछ समय से बिना किसी विशेष कारण के टेनिस से दूर रहे. ऐसी भी अटकलें हैं कि वह अब कोचिंग की जिम्मेदारी ले सकते हैं.

सोमदेव ने जब 2008 में टेनिस में पदार्पण किया था, तब से वह भारत के स्टार एकल खिलाड़ी थे. भारत की डेविस कप टीम के नियमित सदस्य सोमदेव 14 मुकाबलों में खेल चुके हैं और 2010 में भारत को विश्व ग्रुप में पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका अदा की थी.

नई दिल्ली: सर्च इंजिन Google ने आकर्षक Doodle बना कर नए साल की शुभकामनायें दी है. डूडल में नए साल के अवसर पर उड़ते बलून को दिखाया गया है.

गूगल के द्वारा सभी महत्वपूर्ण दिन ऐसे डूडल बनाये जाते है.

छपरा: नये साल के पहले दिन मंदिरों में दर्शन करने लोग पहुँच रहे है. अपने दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन करने के बाद शुरू करने के लिए लोग मंदिरों में पहुँच रहे है.

शहर के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा सकती है. नए साल सभी के लिए नई खुशियाँ लाये इसकी सभी ने कामना की. शहर के धर्मनाथ मंदिर, कोट देवी मंदिर, मारुति मानस मंदिर समेत तमाम मंदिरों में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे है.   

छपरा: साल 2017 के आगमन पर देश भर में लोग जश्न में डूबे है. नए साल पर पार्टियां आयोजित की जा रही है. जैसे ही घड़ी ने 12 बजने का इशारा किया आतिशबाजी शुरू हो गयी, पटाखे फूटने लगे. हर ओर से शुभकामना देने का दौर शुरू हुआ.    

 

युवाओं ने नए साल के आगमन के जश्न को मनाने के लिए खास इंतज़ाम किये थे. देर रात तक बच्चे और युवा डीजे की धुन पर नाचते दिखे. वही सुबह होते ही पिकनिक पर जाने की प्लानिंग भी की गयी.

छपरा टुडे की टीम की ओर से आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनायें!         

छपरा: इप्टा छपरा के बैंड द्वारा सोमवार 2 जनवरी को दिन के 2 बजे नगरपालिका चौक पर सफदर हाशमी के 29 वें शहादत दिवस के मौके पर जनगीतों की प्रस्तुति की जाएगी.

डाकबंगला रोड में इप्टाकर्मियों ने जवाहर राय के निर्देशन में जनगीतों का पूर्वाभ्यास किया. दो सालों की संधि पर इप्टाकर्मियों ने गेट टू गेदर किया. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए इस विशेष कार्यक्रम को बोल कि लब आजाद हैं तेरे नाम दिया गया है.

यह पहला मौका होगा जब इप्टा बैंड चौक पर स्वतंत्र रुप से उतरेगा. कार्यकारी अध्यक्ष श्याम की अध्यक्षता में कार्यसमिति की एक बैठक में पए साल पर छपरा इप्टा को नया तेवर देने की मंशा से पहली बार स्वतंत्र रुप से इप्टा बैंड को चौक पर उतारने का निर्णय लिया गया तो वहीं गायक और वादक कलाकारों ने जनगीतों की जोशपूर्ण प्रस्तुति की गई.

इस मौके पर डा विद्या भूषण श्रीवास्तव, अमित रंजन, कंचन बाला, प्रियंका कुमारी, रंजीत गिरि, अजीत कुमार, अदिति राय, अर्चिता माधव, गोविन्द, जीतेन्द्र, शिवांगी, अक्षरा, अतुल, आमीर आदि मौजूद रहे.

छपरा: नए साल के आगमन के अवसर पर रोटरी सारण ने शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया. स्थानीय विवाह भवन में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी के सदस्यों ने नए साल की खुशियाँ बांटी. 

इस अवसर पर रोटरी के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब के द्वारा लगातार सेवा के कार्य किये जाते रहे है. नए साल के आगमन पर सभी से मिलने जुलने और पार्टी के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 

कार्यक्रम में रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव ने सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार को उनकी कलाकारी के लिए अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम स्थल पर अशोक कुमार ने रोटरी के लोगों और उसके मौजूदा प्रेसिडेंट को रेत पर उकेरा तो देखने वाले देखते ही रह गए.  इस कलाकृति का उद्घाटन छपरा के विधायक डॉ. सी.एन.गुप्ता ने किया.
rt     

रोटरी सारण ने सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार को किया सम्मानित, देखे वीडियो

 

कार्यक्रम में सत्यम कला मंच के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गयी. 

छपरा: जनता दल यूनाइटेड के सारण जिला की नवगठित कार्यकारिणी की सूची शनिवार को जिलाध्यक्ष अल्ताफ अहमद ‘राजू’ ने जारी की.

51 सदस्यीय नवगठित जिला कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्ष, 5 महासचिव, 5 सचिव और 1 कोषाध्यक्ष तथा 1 प्रवक्ता बनाये गए है. जिला कार्यकारिणी नें 34 सदस्य बनाये गए है.

स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम ‘राजू’ ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी में युवाओं, महिलाओं, दलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा व महादलित वर्ग से आने वाले लोगों को जगह दी गयी है. उन्होंने कहा कि नवगठित टीम मुख्यमंत्री के न्याय के साथ विकास के इरादे के साथ मिलकर काम करेगी.

सूची इस प्रकार है.

अल्ताफ आलम जिलाध्यक्ष, जय प्रकाश कुशवाहा, कुमार अशोक सिंह, अरसद परवेज़ मुन्नी, सुरेंद्र कुमार सिंह को जिला उपाध्यक्ष, बृज किशोर चंद्रवंसी, नवल किशोर कुशवाहा, काजिम रजा रिजवी, बसंती देवी और श्याम बिहारी सिंह को महासचिव बनाया गया है. जबकि राजकुमार सिंह, अजय राय, शम्भू कुमार सिंह, दिनेश सिंह और संजय कुमार गिरी को सचिव, प्रदीप कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष और शैलेश सिंह को जिला प्रवक्ता का दायित्व दिया गया है.

प्रेस वार्ता में वैधनाथ प्रसाद विकल, तपेश्वर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ललन देव तिवारी, संतोष महतो, फिरोज आलम आदि उपस्थित थे.

 

छपरा: शराबबंदी के बाद उनके कारोबारियों के धड़पकड़ को लेकर सारण पुलिस तत्पर दिख रही है. शराबबंदी सहित अन्य मामलों में सारण पुलिस के विगत एक वर्षो की उपलब्धि को बताते हुए आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि सूबे में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद से जिले में अबतक करीब 47 हजार 5 सौ लीटर शराब को बरामद किया गया है. इसके अलावे 380 लोगों की गिरफ़्तारी के साथ साथ 50 से अधिक वाहन जब्त किए गए है.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में 355 कांड को प्रतिवेदित किया गया है जिसमे 225 कांड का निष्पादन हो गया है.380 लोगों का नाम गुंडा पंजी में शामिल किया गया है. इसके अलावे 120 कांडों का स्पीडी ट्रायल चलाया गया जिसमें 273 लोगों को सजा सुनाई गई है.

उन्होंने बताया कि 61 को आजीवन कारावास के अलावे 4 को 10 वर्ष से अधिक, 48 को 10 वर्ष, 27 को 10 वर्ष से कम, 29 को 2 वर्ष से कम तथा 140 अन्य को सजा सुनाई गई है. जिसमे मुख्य रूप से गंडामन के MDM कांड की मीना कुमारी और अन्य 4 लोग हत्या के मामले में सजायाफ्ता है.

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हो चुके नोटों को जमा कराने की 50 दिन की समयावधि पूरी हो रही है. 

जिसके बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल की शुरूआत से पहले देश को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. 31 दिसंबर की शाम को साढ़े सात बजे उनका संबोधन होगा.

नोटबंदी के ऐलान के बाद पीएम मोदी का ये संबोधन काफी अहम माना जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में नोटबंदी के बाद के रोडमैप के बारे में बोल सकते हैं.

आपको बता दें कि 8 नवंबर को पीएम मोदी ने देश संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन के लिए गैरकानूनी घोषित किया था.

साल 2016 का आज अंतिम दिन है. कल हम सभी नए साल 2017  का स्वागत अपने अंदाज में करेंगे. ऐसे में गुजरा साल कई खट्टे-मिठ्ठे यादें दे गया. उन सभी यादों को हम लेकर आये है एक साथ.

बीते साल में हुई कुछ प्रमुख घटनाओं/ख़बरों को हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है Chhapra Year Review-2016 में…     

 

3 फ़रवरी 2016: इंतज़ार ख़त्म, पहली ट्रेन सोनपुर को हुई रवाना – उत्तर बिहार से ट्रेन से सूबे की राजधानी तक का सफर करने का सपना इस वर्ष साकार हुआ. काफी समय से निर्माणाधीन दीघा-सोनपुर रेल पुल पर परिचालन शुरू हुआ. इसके साथ ही उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार ट्रेन के माध्यम से जुड़ गया. यात्रियों ने पहली ट्रेन की सवारी कर यात्रा को यादगार बनाया…… पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

21 फरवरी 2016: राजेन्द्र कॉलेज को NAAC से मिला B-Grade – जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज में शुमार राजेन्द्र कॉलेज को NAAC के द्वारा B ग्रेड दिया गया. इसके साथ ही राजेन्द्र कॉलेज NAAC एक्रीडिएशन प्राप्त करने वाला जेपी विश्वविद्यालय का तीसरा कॉलेज बना. कॉलेज के लिए यह साल बढ़िया रहा…… पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

10 मार्च 2016: सारण में ‘विहिप’ को पहचान दिलाने वाले श्यामलाल चौधरी का निधन – सारण में विश्व हिन्दू परिषद् को पहचान दिलाने वाले शहर के प्रसिद्द व्यवसायी श्याम लाल चौधरी का निधन हो गया…….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

26 मार्च 2016: उत्कृष्ट कार्य के लिए सारण के डीएम दीपक आनंद को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
सारणवासियों को इस वर्ष भी गर्वान्वित होने के मौका मिला जब सारण जिले के जिलाधिकारी दीपक आनंद को पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं को मूर्त रूप देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया है….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े  

मार्च-अप्रैल  2016: इसी वर्ष सारण में 10 चरणों में पंचायत चुनाव हुए. छिट-पुट घटनाओं को छोड़ दे तो पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण समपन्न कराना प्रशासन की बड़ी उपलब्धि रही.

10 अप्रैल 2016: डॉ एसके पाण्डेय चुने गए लायंस क्लब के वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर – भागलपुर में आयोजित लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल का 35वां वार्षिक अधिवेशन में वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-2 के पद के लिए उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ सह लायन क्लब छपरा, सारण के वरीय पदाधिकारी डॉ एस के पाण्डेय को निर्विरोध निर्वाचित किया गया…….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

5 अप्रैल 2016: पूर्ण शराब बंदी का शहर में दिखा असर, दुकानें बंद, प्रशासन सख्त
1 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा शराबबंदी के बाद शहर में इसका असर देखने को मिला. शराबबंदी होने के बाद सभी दुकाने बंद दिखी तो वही प्रशासन भी पूरी तरह चुस्त दिखा……पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े  

5 अप्रैल 2016: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू – इस सफ़र में आगे बढ़ाते हैं और बात करते हैं नीतीश कुमार के उस ऐतिहासिक शराबबंदी के फैसले की. विधानसभा चुनाव से पहले जनता से बिहार में पूर्ण शराबबंदी का वादा कर उन्होंने वोट मांगे थे. पुनः सत्ता में आने के कुछ की महीनो बाद सूबे में पहले देसी दारु पर रोक लगाईं और फिर इसके कुछ ही दिनों बाद विदेशी शराब पर भी रोक लगा पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी. 

18 अप्रैल 2016: सिविल कोर्ट में बम धमाका, महिला समेत 3 घायल – छपरा व्यवहार न्यायलय परिसर में हुए बम धमाके ने न्यायपालिका की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए. कोर्ट परिसर में हर दिन की तरह सब कुछ सामान्य चल रहा था तभी धमाका हुआ और सभी घबरा गए. धमाके में बम लेकर कोर्ट पहुंची महिला समेत 3 लोग घायल हो गए….
पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

11 मई 2016: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का छपरा दौरा..यहाँ क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

30 जून 2016: मीणा अरुण चुनी गयी जिला परिषद् अध्यक्ष, सुनील राय बने उपाध्यक्ष – जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए गहमा-गहमी के बीच चुनाव हुआ. जिसमे मढ़ौरा भाग-2 की जिला परिषद सदस्य मीना अरुण परिषद की अध्यक्ष और सुनील राय उपाध्यक्ष चुने गये…….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े  

26 जून 2016: नई उम्मीद और नए जोश के साथ ‘सारण जिला पत्रकार संघ’ का हुआ गठन, देखें पूरी लिस्ट – यह वर्ष सारण के पत्रकारों के लिए बहुत अहम रहा. नई उम्मीद और नए जोश के साथ पत्रकार संघ का गठन हुआ. जिसमे अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सचिव पंकज कुमार और कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव समेत 51 सदस्यी टीम का गठन हुआ. वहीँ छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त को संयुक्त सचिव और संवाददाता कबीर को पत्रकार संघ का कार्यालय सचिव बनाया गया…… पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

7 जुलाई 2016: शहर का पहला रेल ओवरब्रिज बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतज़ार – इस साल नए सौगात के रूप में शहरवासियों को शहर का पहला रेल ओवरब्रिज मिला. जिसे लेकर लोगों में काफी ख़ुशी दिखी. इस पर छोटी-बड़ी गाड़ियाँ भी सरपट दौड़ने लगी हैं. ओवर ब्रिज के बन जाने से अब लोगो को समय की बचत भी हो रही है. शहर को उत्तरी छोर से जोड़ने वाले इस पूल से आने जाने लोगो को बहुत सहूलियत भी मिलती है. गौर करने वाली बात है की अभी तक इस ओवरब्रिज का आधिकारिक उद्घाटन नही हुआ है. जो अब सिर्फ एक औपचारिकता मात्र ही है…..पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े  

10 अगस्त 2016: अब बदलेगी शहर की सूरत, छपरा को मिला नगर निगम का दर्जा – छपरा को नगर निगम का दर्जा प्राप्त होते ही शहर की सूरत बदलने की उम्मीदें बढ़ी है. शहरवासियों को नगर निगम के तर्ज पर तमाम हाईटेक सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. नगर निगम बनने के बाद नगरपरिषद में स्थित सभी 44 वार्ड के साथ-साथ नगर से जुड़े पंचायत क्षेत्रों में विद्युत, सड़क, जल, साफ़-सफाई के अंतर्गत बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी. लेकिन अब तक ऐसा कुछ भी देखने को नही मिला है. पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

19 अगस्त 2016: बलागुन मोबिन के जनाजे में शामिल हुए सैकड़ों लोग – समाज सेवा के जरिये लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले ‘बलाक साहेब’ के नाम से मशहूर  बलागुल मोबिन को सारण ने इस साल खो दिया. जनाजे में पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बलाक साहब को राजद का सच्चा सिपाही बताया….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

21 अक्तूबर 2016: चाइनीज सामानों को जलाकर बजरंग दल ने जताया विरोध – इस वर्ष चाईनीज सामानों के बहिष्कार को लेकर अभियान चलाये गए. अलग अलग संगठनों ने अपने अपने तरीके से बहिष्कार किया और लोगों को स्वदेशी  सामान अपनाने को लेकर जागरूक किया….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

26 अगस्त 2016: बाढ़ से बेहाल रहा सारण – जीवन भर मेहनत कर इंसान का एक ही सपना होता है कि वह अपने लिए एक आशियाना बनाये. ये आशियाना अगर उसके सामने तबाह हो जाये तो उसके दिल पर क्या बीता उसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. इस वर्ष सारण जिले में बाढ़ से हुई त्रासदी को कौन भूल सकता है. जिसने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ऐसा कहा जाने लगा कि जिले में 1971 के बाद पहली बार ऐसी बाढ़ आई थी. सरयू नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से नदी का पानी गाँव में घुस गया. छपरा शहर भी इस से अछुता नहीं रहा. रातों-रात शहर के किनारे बसे बस्तियों में पानी घुस गया. फिर क्या था धीरे-धीरे शहर के बाज़ारों में भी पानी घुसने लगा. सोनारपट्टी, कटहरीबाग़ जैसे रिहायशी इलाके भी जलमग्न हो गये. पानी लगे होने के कारण मजबूरन दूकाने बंद करनी पड़ी. सड़के नदियाँ बन गयी. बाढ़ ने शहर के जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया……पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

29 अगस्त 2016: 17 साल की सजा सुन फफक कर रो पड़ी मीना – बहुचर्चित मध्याहन भोजन खाने में 23 बच्चों की मौत के मामले में 29 अगस्त को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी ने विद्यालय की तत्कालीन प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी को दो अलग-अलग धाराओं में 17 साल की सजा सुनाई. सजा सुनते ही मीना देवी फफक कर रो पड़ी….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

7 सितम्बर 2016: सारण सृजन विवरणिका का डीएम ने किया लोकार्पण-यहाँ क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

8 नवम्बर 2016:  PM का देश के नाम संबोधन, 500 और 1000 के नोट बंद करने का किया ऐलान – देश में काला धन पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया. जिसके बाद PM ने इसकी घोषणा की….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

10 नवम्बर 2016: बैंकों में देखने को मिली लम्बी कतार, डटे रहे बैंक कर्मचारी पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

14 नवम्बर 2016 : मानव सेवा पुरस्कार से सम्मानित हुए देवेश नाथ दीक्षित- बाल दिवस के दिन राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में अनाथ, असहाय बच्चों के उत्थान के लिए लम्बे समय से काम कर रहे देवेश नाथ दीक्षित को राष्ट्रपति ने मानव सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया……पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े      

19 नवम्बर 2016 : सारण की बेटी प्रीति को राष्ट्रपति ने NSS पुरस्कार से किया सम्मानित – NSS से जुड़ी जयप्रकाश विश्वविद्यालय की छात्रा प्रीति कुमारी को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े  

25 दिसम्बर 2016: डिजिटल मीडिया कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन – सीवान में सारण प्रमंडल के डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्र. कारों के लिए डिजिटल मीडिया कॉन्क्लेव-2016 का आयोजन किया गया. सीवान की श्रीनारद मीडिया के द्वारा इसका आयोजन किया गया था. आयोजन में बड़ी संख्या में वेब पोर्टल से जुड़े पत्रकार शामिल हुए……..पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े     

नवम्बर-दिसम्बर: रेत पर कलाकृति बना अशोक कुमार ने दिखाई अपनी प्रतिभा – कला के क्षेत्र में भी यह साल याद किया जायेगा. शहर के कलाकार अशोक कुमार ने अपनी रेत पर बनायी गयी कलाकृति से देश-दुनिया का ध्यान अपनी ओर खिंचा. अपनी बेहतरीन कलाकृति के माध्यम से वे इस साल सुर्ख़ियों में रहे. पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

{अमन कुमार}
नमस्कार, साल 2016 के बीतने में अब कुछ घंटे बचे है. लोग आने वाले नए वर्ष की तैयारी में भी जुट गए हैं. इससे पहले की आप नए वर्ष के जश्न में डूब जाएँ. हम आपको लिए चलते हैं एक बार फिर वर्ष 2016 के उस सफर में जो कई मायनो में आपके और आपके शहर छपरा के लिए बेहद खास रहा है.

वर्ष 2016 जिसने आपके शहर और ज़िले कुछ मीठी, कुछ कड़वी यादें तो कुछ उपलब्धियां भी ज़रूर दीं हैं. इस सफर में हम सारणवासियों को ऐसी ख़बरों से रूबरू कराएँगे जो कई दिनों तक उनके बीच चर्चा का विषय बनी रही थीं. 

तो आइए हम इस सफ़र की शुरुआत करते हैं आपके छपरा में हुई साल की पहली सबसे बड़ी घटना से..

कोर्ट परिसर में धमाका

हम बात कर रहे हैं छपरा व्यवहार न्यायलय परिसर में हुए उस बम धमाके की. जिसने न्यायपालिका की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए. घटना 18 अप्रैल 2016 की है. समय सुबह के लगभग साढ़े आठ बज रहे थे.

घटना स्थल पर पहुंचे एसपी
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

 कोर्ट परिसर में हर दिन की तरह सब कुछ सामान्य चल रहा था. जब धमाका करने के इरादे से बुरके में एक महिला पहुंचती है और कुछ ही देर बाद अचानक से जोर का धमाका होता है. इस धमाके में एक बच्चे समेत तीन लोग भी घायल हो जाते हैं. छपरा कोर्ट की सुरक्षा में हुई इस बड़ी चुक के बाद एक एसआई समेत 7 पुलिसकर्मियों को निलंबन का सामना भी करना पड़ा. इस धमाके के बाद कोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई.

पूर्ण शराबबंदी

इस सफ़र में आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं नीतीश कुमार के उस ऐतिहासिक फैसले की जिसे विधानसभा चुनाव से पहले जनता से बिहार में पूर्ण शराबबंदी करने का वादा किया था और सरकार बनाने के कुछ की महीनो बाद सूबे के मुख्यमंत्री ने पहले देसी दारु पर रोक लगाईं और फिर इसके कुछ ही दिनों बाद विदेशी शराब पर भी शराबंदी कानून लाकर पूर्ण तरीके से रोक लगा दी. li

 इस कानून के पारित होने के बाद अब बिहार में किसी तरह का शराब बेचना, पीना और घर में शराब रखने वालों पर कानूनी करवाई का निर्देश दिया गया. शराब बंदी के बाद सूबे में इसका व्यापक असर दिख रहा था और फलस्वरूप अपराधिक घटनाओं में भी कमी आने लगी. शराबबंदी की खबर सुनते ही सूबे के महिलाएं सबसे ज्यादा खुश दिखीं. उन्होंने इस फैसले के लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दिया.

बाढ़ की त्रासदी

सारण जिले में अगस्त महीने में आई बाढ़ की त्रासदी को कौन भूल सकता है. जिसने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ऐसा कहा जाना लगा कि जिले में 1971 के बाद पहली बार ऐसी बाढ़ आई थी. सरयू नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से नदी का पानी गाँव में घुस गया. छपरा शहर भी इससे कहाँ अछुता था. रातों-रात शहर के किनारे बसे बस्तियों में सरयू नदी का पानी घुस गया. फिर क्या था धीरे-धीरे शहर के बाज़ारों में भी पानी घुसने लगा. सोनारपट्टी, कटहरीबाग़ जैसे रिहाईसही इलाके भी जलमग्न हो गये. flood लोगों का घरों में पानी घुसने लगा और उनका घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया. पानी लगे होने के कारण मजबूरन दूकाने बंद करनी पड़ी. सड़के नदियाँ बन गयी. बाढ़ ने शहर के जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया. शहर के ब्रहमपुर में बाढ़ की चपेट में आकर एक मकान धराशायी भी हो गया. गावों में भी कुछ ऐसा ही हाल था. किसी का घर बह गया तो किसी के खेत. बाढ़ से लोग बुरी तरह से बेहाल थे. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और बाढ़ पीड़ितों को राहत के सामान बांटे गया. NDRF की टीमें भी बुलाई गई.

ओवरब्रिज

छपरावासियों को काफी लम्बे इंतज़ार के बाद 2016 में एक ओवरब्रिज का सौगात मिला. शहर के सांढा ढाला रेलवे क्रासिंग के ऊपर बने इस पुल का काम जून में पूरा कर लिया गया. अब इसपर छोटी-बड़ी गाड़ियाँ भी सरपट दौड़ने लगी हैं. OVER BRIDGE ओवरब्रिज के बन जाने से अब लोगो को समय की बचत भी हो रही है. शहर को उत्तरी छोर से जोड़ने वाले इस पुल से आने जाने लोगो को बहुत सहूलियत भी मिलती है. एक तरफ यह कुछ युवाओं के सेल्फी का अड्डा बना भी हुआ है. लेकिन यह भी गौर करने वाली बात है की अभी तक इस ओवरब्रिज का आधिकारिक उद्घाटन नही हुआ है. जो की महज एक औपचारिकता मात्र ही है.

तनाव

अगस्त महीने में सोशल मीडिया पर देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल होने के बाद पुरे जिले में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी. सारण जिला जो हमेशा से अपनी धार्मिक सद्भावना के लिए जाना जाता है तनाव से ग्रस्त हो गया.  असामाजिक तत्त्वों की इस गन्दी हरकतों के कारण जिले का माहौल ही बिगड़ गया. तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लगा दी. कुछ गिरफ्तारियां भी हुईं. जिलाधिकारी के आदेश पर कई दिनों तक जिले में इन्टरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी गयी. आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया तब जाकर मामला शांत हुआ.

नोटबंदी

साल की सबसे बड़ी और पुरे देश को चौकाने वाली खबर 8 नवम्बर 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन के दौरान आई. नोटबंदी के इस ऐतिहासिक फैसले का आम जनता ने बखूबी स्वागत किया. छपरा में भी लोग लाइन में लगे दिखे. सालों से बढ़ते काले धन और इसके कुबेरों पर यह अब तक का सबसे बड़ा हमला था. सरकार ने बस एक ही झटके में 500 और हज़ार के नोटों को लीगल टेन्डर से हटा दिया. इसके बदले सरकार 500 और 2000 के नए नोट लेकर आई.  हालांकि लोगो की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए कई सरकारी जगहों पर एक निश्चित समय सीमा तक 500 और हज़ार के नोट चलाने की छूट भी दी गई. पूरा देश कैश के लिए दिन-दिन भर बैंक की लाइनों लगा रहा. फैसला जो इतना साहसिक और देश की अर्थव्यस्था को बदलने वाला था. कैश की किल्लत से आम नागरिकों को बहुत परेशानी भी झेलनी पड़ी. एक तरफ जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोटबंदी के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ की तो सालों से रिश्तों पर जमी बर्फ भी पिघलने लगी.

तो ये थी इस साल की कुछ खास ख़बरें, आशा करते हैं आने वाला नया साल नई उमंग और खुशियाँ लेकर आए.

छपरा: विशेष किशोर पुलिस इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं यूनिसेफ के सहयोग से DRDA के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मनीष कुमार ने कहा कि बालकों के देखरेख के लिए 2015 में एक अधिनियम बनाया गया जिसमें विधि विवादित बच्चे तथा देखरेख की आवश्यकता वाले बच्चों को अलग-अलग खेमें में रखा जाएगा तथा थाने में द्वितीय वरीयता प्राप्त पुलिस पदाधिकारी को बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. ये कार्यशाला उन्हीं बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारीयों के लिए है.

जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक, भास्कर प्रियदर्शी ने संरक्षण प्राप्त बच्चों के लिए दृष्टिकोण में बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया. यूनिसेफ प्रतिनिधि, अजय एंव राकेश कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बाल विवाह अधिनियम, बाल दुव्र्याव्हार, किशोर पुलिस इकाई का गठन, चाइल्ड टेªकिग, रिर्पोटिंग तथा मोनिटरिंग आदि की जानकारी दी.

इस कार्यशाला में मानस संस्था के अध्यक्ष, देवेश नाथ दीक्षित, सदस्य किशोर न्याय परिषद के सदस्य, विनय कुमार सिंह, अमृता वर्मा तथा संजय कुमार एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी, मो एसामुल हक उपस्थित थें.