लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज में एक स्कूल बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 13 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 24 बच्चे घायल भी हैं. बस में 50 से ज्यादा बच्चे सवार थे. एटा के डीएम ने मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

दुर्घटना का कारण कोहरे का ज्यादा होना बताया जा रहा है. अलीगंज थाना क्षेत्र के असदपुर गांव के समीप यह हादसा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर शोक जताया और मारे गये बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी है. साथ ही उन्होंने घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जेएस पब्लिक स्कूल की बस बालू से भरे ट्रक से टकरा गयी जिसके कारण कई स्कूली बच्चे काल के ग्रास बन गये. स्कूल बस में एलकेजी से लेकर सातवीं तक के बच्चे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक घटना स्थल पर पहुंच गये हैं और राहत कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.

गौरतलब है कि डीएम ने ठंड और कोहरे को देखते हुए सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिये हैं, बावजूद इसके जेएस पब्लिक स्कूल खुला था. डीएम ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिये हैं.

कटक: भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. पुणे वनडे में विशाल लक्ष्य का पीछा करके इंग्लैंड को हराकर भारत का मनोबल ऊंचा है. निश्चित रूप से भारत इस मैच को जीतकर सीरीज पर अजेय बढ़त लेना चाहेगा. कटक में टीम इंडिया का वनडे मैचों में रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा है. भारत को यह मैदान रास आता है. भारतीय टीम ने 2003 से इस मैदान पर कोई मैच नहीं हारा है.

Team:

England (From): Alex Hales, Jason Roy, Joe Root, Eoin Morgan(c), Jos Buttler(w), Ben Stokes, Moeen Ali, Chris Woakes, David Willey, Adil Rashid, Jake Ball, Sam Billings, Jonny Bairstow, Liam Plunkett, Liam Dawson

India (From): Shikhar Dhawan, Lokesh Rahul, Virat Kohli(c), Yuvraj Singh, MS Dhoni(w), Kedar Jadhav, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Umesh Yadav, Jasprit Bumrah, Ajinkya Rahane, Manish Pandey, Amit Mishra, Bhuvneshwar Kumar

गरखा: बेख़ौफ़ अपराधियों ने बुधवार को गड़खा बसंत में मस्जिद के समीप इंडेन गैस एजेंसी के कर्मी को पिस्टल के बट से जख्मी कर बाइक समेत रूपये लूट लिए. जख्मी कर्मी को प्राथमिक उपचार के लिए गड़खा पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडेन गैस एजेंसी का कर्मी गड़खा पैसा लेकर आ रहा था तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और बीच बाजार में दो चौकीदारों के सामने ही पिस्टल के बट से सिर पर वार कर बाइक के डिक्की में रखें दो लाख 51 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. प्रत्यक्षदशियों के अनुसार चौक पर भी कई पुलिसकर्मी तैनात थे पर किसी ने अपराधियों को रोकने की कोशिश नहीं की.

छपरा: शहर के राजेंद्र कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित जिलास्तरीय एकदिवसीय ‘नियोजन सह मार्गदर्शन’ मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि कोई भी नौकरी छोटी या बड़ी नही होती. बस आगे बढ़ने का जरिया होती है. उन्होंने कहा कि मनुष्य प्रयास करने से आगे बढ़ता है.

श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में 17 कंपनियों ने अपना स्टाल लगाया था. नियोजन मेला में पहुंचे युवक-युवतियों की चेहरे खिले दिखे.

छपरा: शहर के राजेंद्र कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित जिलास्तरीय एकदिवसीय ‘नियोजन सह मार्गदर्शन’ मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि कोई भी नौकरी छोटी या बड़ी नही होती. बस आगे बढ़ने का जरिया होती है. उन्होंने कहा कि मनुष्य प्रयास करने से आगे बढ़ता है.
श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में 17 कंपनियों ने अपना स्टाल लगाया था. नियोजन मेला में पहुंचे युवक-युवतियों की चेहरे खिले दिखे.

छपरा: भारत स्काउट और भारत स्काउट और गाइड सारण और राजकीय कन्या उच्च विद्यालत के द्वारा 21 जनवरी को बिहार सरकार द्वारा आयोजित की जा रही मानव् श्रृंखला में अपनी भागीदारी और कार्यक्रम को सफल आयोजन करवाने में सहयोग करने के लिए शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चंद्रशेखर आज़ाद ओपन रोवर क्रिउ, मदर टरेसा ओपन रेंजर टीम और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के छात्र और छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर पूर्वाभ्यास किया.

मानव श्रृंखला के पूर्वाभ्यास का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)  आलोक रंजन, गर्ल स्कूल की संगीत की शिक्षिका प्रियंका कुमारी और गंगा देवी आर्य समाज उच्च विद्यालय के खेल शिक्षक समिल्लाह अंसारी ने किया. उन्होंने कहा कि हम सभी स्काउट और गाइड रोवर और रेंजर छात्र छात्राओं के साथ पूरे जिले में एक साथ मानव श्रृंखला बनाएंगे.

पूर्व अभ्यास में मुख्य रूप से अभिषेक शर्मा, प्रतीक कुमार, रवि कुमार पाण्डेय, बंशीधर कुमार, नेहा कुमारी, सीमा कुमारी, अमृता कुमारी, कुमारी पिंकी, निशा भारती, मीनू कुमारी, सानू कुमारी, जयश्री उपस्थित थे.

 

दिघवारा/इसुआपुर: प्रखंड में मानव श्रृंखला निर्माण को सफल बनाने को लेकर दिघवारा बीडीओ राज मिति पासवान, बीईओ प्यारे मोहन तिवारी, पीओ मनरेगा हंस नाथ साह, बिहार बिधान पार्षद प्रतिनिधि तनुज कुमार सौरभ, प्रखण्ड सांख्यकी पदाधिकारी अमरनाथ कुमार के नेतृत्व में मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया.

मोटर साइकिल रैली प्रखण्ड कार्यालय से निकल कर दिघवारा बाजार, अम्बेडकर चौक, मझौवा मलखाचक, पिपरा, रामदास चक होते हुए निजाम चक गांव तक पहुंची.

उधर इसुआपुर में भी मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश प्रसाद, बीइओ लखेंद्र पासवान, थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रैली बीआरसी भवन से निकल कर आतानगर, बेला, केरवां, परसा, छपिया, बजरहिया, चकहन, सढ़वारा सहित कई गांव होते हुए पुनः बीआरसी पहुंची. रैली में सैकड़ो की संख्या में शिक्षक मौजूद थे.

छपरा: भारतीय खाद्य निगम के कार्यालय को विभागीय मंत्री द्वारा हाजीपुर स्थानांतरित करने को लेकर स्थानीय विधायक ने सांसद को पत्र लिखकर स्थानांतरित ना करने को कहा है.

बुधवार को स्थानीय स्नेही भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम का जिला कार्यालय जो 01 अप्रैल 1992 से छपरा में प्रारंभ है, उसे स्थानांतरित नही किया जाए.

उन्होंने कहा कि सारण जिला प्रमंडलीय मुख्यालय होने के कारण इसके अधीन चार राजस्व जिला छपरा, सीवान, गोपालगंज एवं वैशाली को जिला कार्यालय मुज़फ्फरपुर से अलग करके छपरा जिला कार्यालय में सम्मलित किया गया है. सभी जिले के मध्य में कार्यालय होने से परिवहन व्यय में कमी, समय की बचत, पीडीएस का कार्य सुचारू रूप होने की सुविधा है. हाजीपुर कार्यालय हो जाने से छपरा, सीवान और गोपालगंज की दूरी बढ़ जाएगी.

इस असवर पर भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल और रालोसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा उपस्थित थे.

नई दिल्ली: आर्म्स एक्ट मामले में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने बरी कर दिया है. सलमान को दोनों केस से बरी कर दिया गया है. सलमान अपनी बहन अलवीरा के साथ फैसले के समय कोर्ट में मौजूद थे. हालांकि सलमान देरी से कोर्ट पहुंचे और जज इस पर नाराज भी हुए. उन्होंने सलमान को आधे घंटे के भीतर हाजिर होने को कहा. जब सलमान होटल से कोर्ट पहुंचे तो चंद मिनटों में ही सलमान को राहत भरी खबर मिल गई. फैसले के बाद सलमान तुरंत होटल के लिए रवाना हो गए. कोर्ट के बाहर उनके कई समर्थक जमा थे.

सलमान पर कांकणी गांव में दो काले हिरणों के कथित शिकार के दौरान कथित रूप से उन हथियारों का इस्तेमाल करने और रखने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया था, जिनके लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी. उनके खिलाफ अक्तूबर 1998 में पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. यह वन विभाग ने मामला दर्ज कराया था.

छपरा: सूबे में शराब बंदी के समर्थन में बनाने वाले मानव श्रृंखला को लेकर लोगों को प्रभात फेरी, रैली, पद यात्रा , होर्डिंग्स आदि के जरिये जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद ने हर बार की तरह  अपने फेसबुक पर भोजपुरी में सारणवासियों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की है. पूर्व में लोगो का साथ और स्नेह मिलने पर उन्होंने जिलावासियों का आभार दिया. deepak

उन्होंने कहा कि जब जब मुझे आप लोगों का साथ की जरुरत हुई और जब मैंने सूचना दी आप लोगों ने मेरा साथ दिया. एक बार फिर अपने जिला पर 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने की एक बड़ी जिम्मेदारी है. दिल खोल के मानव श्रृंखला में शामिल हो और अपने आस पड़ोस के लोगों को भी शामिल करें.

बताते चलें कि ये पहले मौका नही है जब सारण के जिलाधिकारी ने सोशल साइट के जरिये लोगों से अनूठे अंदाज़ में अपील की है. इससे पहले भी भोजपुरी में कई बार उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया है. जिलाधिकारी के इस अपील को काफी सराहा जा रहा है. लोग अपनी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित भी कर रहे है.

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि भूकंप को रोका नही जा सकता लेकिन सावधान रहकर हम भूकंप से बच सकते है.

डॉ पूनम स्थानीय राजेंद्र महाविद्यालय में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा है जो बिना कहे आती है. भूकंप के समय सावधानी और धैर्य रखना चाहिए. स्वंय के साथ साथ अन्य को भी बचाना चाहिए.

वहीँ कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विभू कुमार ने कहा कि भूकंप से बचने के लिए हमे पूर्व तैयारी करनी चाहिए. उन्होंने भवन निर्माण तथा भूकंप के समय बचाव कार्य को लेकर कई तथ्यों पर स्वंयसेवकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी.

इस मौके पर मुख्य रूप से पूजा अर्चना स्तुति, रोहित अर्चना, बबली सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित थे.

छपरा/एकमा: मद्य निषेध अभियान के तहत आगामी 21 जनवरी को बनाये जाने वाले मानव श्रृंखला के निर्माण हेतु लोगो के बीच जागरूकता लाने के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने मंगलवार को एकमा में पद यात्रा की. एकमा प्रखंड कार्यालय से शुरूआत कर प्रखंड के साथ मुख्य मार्ग तथा सभी पंचायत में पद यात्रा की गयी.

एकमा प्रखंड परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चपरैठा मोड़ एकमा प्रखंड से गंडक पुल सोनपुर तक 100 कि0मी0 में 21 जनवरी को 12:15 बजे अपराह्न से 1 बजे अपराह्न तक मानव श्रृंखला बनाया जायेगा. सारण जिलान्तर्गत 250 कि0मी0 सब रूट में भी मानव श्रृंखला बनेगा. सारण जिलान्तर्गत मुख्य मार्ग सहित उपमार्ग में कुल 350 कि0मी0 में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. पूरे बिहार में 11000 कि0मी में मानव श्रृंखला मद्य निषेध अभियान के तहत बनेगा. dm2


उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला अभियान किसी दल का नहीं है बल्कि यह सरकार महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इसमे आप सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है. आप लोगों के सक्रिय सहयोग से मानव श्रृंखला सफल होगा. आपलोगो से अनुरोध है कि वर्ग 4 से लेकर उपर के बच्चों को मानव श्रृंखला में शामिल करे. अधिक से अधिक लोगों को लेकर मानव श्रृंखला में उपस्थित हो. 11000 कि0मी0 का मानव श्रृंखला विश्व रिकार्ड होने जा रहा है. आज तक इतनी लम्बी मानव श्रृंखला नहीं बनी है. इसमें शामिल होने वाले लोग 20 वर्षो के बाद भी याद करेंगे कि हमने मद्य निषेध के लिए निर्मित मानव श्रृंखला में भाग लिया था, जिसका विश्व रिकार्ड बना.

जिलाधिकारी ने लोगो से अपील किया कि बिहारी होने का गर्व जिसे है वे तन, मन, धन से 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनायेंगे तथा अधिक से अधिक लोगो को अपने साथ श्रृंखला में शामिल करेंगे. dm 3

पदयात्रा कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, नजारत उपसमाहर्ता ओम्केश्वर, जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, जिला प्रोग्राम प्रबंधक जीविका कमल किशोर, राज्य नोडेल पदाधिकारी विनय कुमार, एस0आर0जी सारण यशवंत कुमार, मुख्य समन्वयक संजय कुमार सिंह, जिविका के दीदी, कला जत्था टीम, छात्र छात्राये सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति एवं नागरिक उपस्थित थे.