नयी दिल्ली: आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर के दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने मंजूरी दे दी. हालाकि ट्रिब्यूनल ने यमुना के बाढ़ क्षेत्र में होने वाले पारिस्थितकि नुकसान के लिए फाउंडेशन पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. ट्रिब्यूनल ने पर्यावरण और जल संसाधन मंत्रालय के साथ ही डीडीए को ड्यूटी में चूक के लिए फटकार लगाई. इसके लिए डीडीए पर पांच लाख और डीपीसीसी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के 35 साल हो जाने के मौके पर आयोजित किया गया है. तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह की शुरुआत 11 मार्च को होगी और यह 13 मार्च तक चलेगा. इसमें समारोह में दुनिया भर से करीब 3.5 लाख लोगों के आने की संभावना है. समारोह को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है.