Chhapra: सारण जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में जिले के उत्कृष्ट कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाले आशुतोष कुमार, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, रूचि कुमारी, नितेश सिंह, खुशी कुमारी सहित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं अंडर-19 विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.

समारोह में विधान पार्षद इं सच्चिदानंद राय, पूर्व मंत्री उदित राय, अध्यक्ष रमाकांत सिंह सोलंकी, सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ एच के वर्मा समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, सभापति बैठा, अमरेंद्र सिंह, विभूति शर्मा, पंकज कश्यप ,सुशील कुमार सिंह, भंवर किशोर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी खिलाड़ियों को शॉल और प्रशस्ति पत्र दिया गया.

 

Chhapra: वर्ष 2019 खेल के माध्यम से सारण के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है. इस वर्ष की बात करें तो खेल के लिए सबसे शानदार रहा. 2019 खेल के क्षेत्रों में सारण के लिए स्वर्णिम साबित हुआ. कई खेलों में बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किया है. कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के माध्यम से सारण एवं छपरा का नाम रोशन किया है.

वुशू
वुशू खेल में बच्चों ने अथक परिश्रम के बाद महज कुछ वर्षों में ही अपने को साबित किया है. इस वर्ष 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर चार कांस्य पदक अपने नाम किये है. अगस्त में राष्ट्रीय स्तर पर मोहम्मद साद ने प्रतिनिधित्व किया और पहली बार में ही कांस्य पदक हासिल किया. वहीं इस वर्ष ही दिसंबर में एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर मोहम्मद साहब ने कांस्य पदक हासिल किया. वही बाबुल कुमार सिंह ने भी कांस्य पदक हासिल किया. वुशू खेल में बच्चियों का भी इस वर्ष दबदबा कायम रहा. अमनौर की रहने वाली सुप्रिया ने भी राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक अपने नाम किया है.

शतरंज
इस वर्ष शतरंज में भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छपरा के मोहित कुमार सोनी उपविजेता बने. छपरा के दौलतगंज निवासी सत्यदेव प्रसाद के सुपुत्र हैं. सारण जिला शतरंज संघ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

ताइक्वांडो
ताइक्वांडो में छपरा के कुमार दिव्यांशु ने सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर के 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें छपरा के दिव्यांशु ने स्वर्ण पदक हासिल किया. दिव्यांशु सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र है.

कबड्डी
यह वर्ष इन दो खिलाड़ियों के लिए याद किया जाएगा. जहां पहली बार खेलो इंडिया में छपरा की तेलपा निवासी मधु कुमारी का चयन हुआ. वही छपरा के ब्रह्मपुर के रहने वाले आशुतोष कुमार ने राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया. कर्नाटक में उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया इन दोनों खिलाड़ियों को सारण जिला कबड्डी संघ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

भारोत्तोलन
भारोत्तोलन में सारण के रजनीश कुमार सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं बिहार छपरा का नाम रोशन किया. विशाखापट्टनम में हुए सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया.

भारोत्तोलन छपरा के बड़ा तेलपा निवासी कृष्णा राय की पुत्री नेहा कुमारी ने छपरा का नाम रोशन किया है. वही गया में हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान हासिल किया और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में इस वर्ष गोल्ड मेडल हासिल किया है. उन्होंने भाग लिया और अंडर-19 में प्रथम स्थान हासिल किया.

फुटबॉल
फुटबॉल में भी सारण के परसा की रहने वाली प्रिया कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया है. इसी वर्ष पुणे में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उन्होंने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया.

क्रिकेट
क्रिकेट में परसा प्रखंड के परसादी निवासी संतोष सिंह की पुत्री रचना सिंह ने अपनी प्रतिभा की बदौलत बिहार महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई है. रचना सिंह ने बिहार महिला क्रिकेट टीम की ओर से कई मैच खेले हैं. उन्होंने सारण का नाम रोशन किया है.

हैंडबॉल
हैंडबॉल खिलाडी अंजली कुमारी ने 41वीं राष्ट्रीय जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल चैंपियनशिप में बिहार टीम से खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया. वर्ष 2019-20 के लिए 42वीं राष्ट्रीय जूनियर बिहार टीम में भी अंजली का चयन है जो प्रतियोगिता जनवरी 2020 में होनी है.
अंजली 22 से 27 दिसम्बर तक दिल्ली में चल रहे सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल में भाग लिया. उन्हें इस बार बिहार सरकार के द्वारा खेल सम्मान मिला है. अंजलि सारण जिला के मशरक निवासी सुशील कुमार तिवारी की पुत्री है. वे अपने प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह के देखरेख में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास करती है.

वालीबॉल
इस वर्ष सारण के चैनवा नवादा निवासी उमेश सिंह की पुत्री अदिति का चयन सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ. जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया. वहीं अदिति ने इस वर्ष जूनियर नेशनल, यूथ नेशनल और सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया.

सारण के सभी खिलाड़ियों को छपरा टुडे टीम की ओर से नए साल में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं 

Volleyball, Football, Cricket, Handball, Wushu, Chess, kabaddi, Weightlifting,

A valid URL was not provided.

Chhapra: इंटरनेशनल क्योकुशीन काई कराटे डो यूनियन की सारण जिला इकाई द्वारा शहर के शाह बनवारी लाल सरोवर परिसर में कराटे की बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम का आयोजन किया गया. यूनियन के राज्य इकाई के टेक्निकल डायरेक्टर सेंसई दीपक कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्कूलों के 40 से अधिक छात्र छात्राओं ने ग्रेडिंग में हिस्सा लिया. लगभग 2 घंटे तक चले ग्रेडिंग में बच्चों के स्टैमिना, पावर, सहनशक्ति के साथ ही उनके कराटे स्किल की जांच किया गया.

इस दौरान बच्चों के कराटे के दोनों स्पर्धा कूमीते एवं काता की जांच किया गया. इसके पूर्व जेपी विश्वविद्यालय के पूर्व एनएसएस समन्वयक डा. बी बी त्रिपाठी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में उन्होंने वर्तमान परिवेश में लड़कियों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण को अनिवार्य बताया. वहीं उन्होंने उपस्थित बच्चों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दिया.

उधर ओवरऑल बेहतर प्रदर्शन करने वालों में दिव्या सिंह को बेस्ट फाइटर तथा कुमारी आकांक्षा को सेकंड बेस्ट फाइटर व नन्हे अक्षत को थर्ड बेस्ट फाइटर घोषित किया गया. तीनों को ट्रॉफी प्रदान किया गया. इसके अलावा 10 अन्य छात्रों को भी बेहतर प्रदर्शन करने पर मेडल से सम्मानित किया गया.

बेल्ट एग्जाम के बाद रिजल्ट की घोषणा के साथ ही बेल्ट सेरेमनी का भी आयोजन किया गया. जिसमें विज्ञान सागर श्रीवास्तव को ब्राउन बेल्ट से एडवांस ब्लैक बेल्ट की उपाधि प्रदान किया गया. वही दिव्या सिंह, समृद्धि सूर्यवंशी को ब्राउन बेल्ट शुभम, प्रकाश, शिवसागर, समीर पटेल, संजीत को ग्रीन बेल्ट प्रशंसा ,आदित्य प्रताप ,साहिल, को ऑरेंज बेल्ट के साथ ही तुषार, कुमारी आकांक्षा, आकांक्षा, आस्था ,आकृति, दृष्टि, कौशिकी, श्रेया ,खुशी, अक्षत, शशांक, आर्यन, शिवम, रिशु, जिया, मोहित को वाइट बेल्ट से येलो बेल्ट में प्रोन्नति दी गई. इस मौके पर शैलेंद्र सिंह, विकास कुमार ,जितेंद्र मिश्रा, मनोज कुमार ,समेत बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थें.

Chhapra: राज्य स्तरीय विद्यालय वुशू (WUSHU) खेल प्रतियोगिता का राजेन्द्र स्टेडियम में शुभारम्भ हुआ. प्रतियोगिता का दीप जलाकर विधिवत शुभारम्भ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है. नवजात शिशु सर्वप्रथम खेल की ओर हीं आकृष्ट होते हैं और आगे बढ़ते हुए पेशेवर बनने तक यह क्रम चलता रहता है. जिलाधिकारी ने कहा कि आज के समय में खेल-कूद बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. स्वस्थ रहने के लिए भी यह जरुरी है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है.

जिलाधिकारी ने कहा कि केवल पढ़ायी को हीं जीवन का हिस्सा नहीं समझें खेल-कूद के भी बहुत आयाम हैं. इसका उपयोग कैसे करें इसपर ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें: सारण में किशोरी के साथ 5 मनचलों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

वुशू खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडि़यों से जिलाधिकारी ने कहा कि खेल भावना के साथ अपना शत्-प्रतिशत प्रदर्शन करें. जीत-हार जीवन में लगा रहता है. अच्छे प्रदर्शन कर राज्य को ख्याति दिलाएँ.

गाँव एवं पंचायत के स्तर पर खेल की सुविधा उपलब्ध कराने की जरुरत
जिलाधिकारी ने कहा कि गाँव एवं पंचायत के स्तर पर खेल की सुविधा उपलब्ध कराने की जरुरत है. ग्रामीण पृष्ठ भूमि के बच्चों में भी काफी प्रतिभा होती है. जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी का धन्यवाद किया. जिलाधिकारी के द्वारा इस अवसर पर गुब्बारा उड़ा कर संदेश दिया गया कि खेल भी इसी तरह की उँचाई को प्राप्त करें.

खिलाडि़यों ने किया मार्च पास्ट
प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी 20 जिलों के कुल 173 खिलाडि़यों के द्वारा मार्च पास्ट में भाग लिया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस वैभव श्रीवास्तव, डीपोओ (सर्व शिक्षा) अमरेन्द्र गोंड, डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश, महिला प्रसार पदाधिकारी मीरा शर्मा, बिहार राज्य वुशू समिति के सचिव और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के जज कटेगरी वन दिनेश कुमार मिश्र सहित सभी टीम के प्रभारी, बड़ी संख्या मे गणमान्य एवं खेल प्रेमी बच्चे उपस्थित थे.

Chhapra: सारण जिला वुशू (मार्शल आर्ट) संघ के दो बालिका खिलाड़ियों ने फिर सारण जिले का मान बढ़ाया है. प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाले खेल सम्मान समारोह में सारण जिले की दो खिलाड़ी पल्लवी और सुप्रिया को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया. 

इसे भी पढ़ें: नाबालिग के गाड़ी चलाने पर अभिभावकों को 3 साल की जेल, नए नियमों के तहत एक लाख तक का होगा जुर्माना

वुशू खेल में पिछले 4 वर्षों से खिलाडी राजकीय और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपना लोहा मनवा चुकें हैं और बिहार राज्य (राष्ट्रीय स्तर) खेल सम्मान से सम्मानित होते आ रहे हैं.

सारण के दिघवारा निवासी रुद्र कुमार की बेटी पल्लवी ने 18वी सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था. वहीं अमनौर निवासी बिजेस्वर सिंह की बेटी सुप्रिया ने भी 64वी राष्ट्रीय विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक प्राप्त कर सारण जिले के साथ साथ बिहार का मान बढ़ाया था. उन्हें इसी उपलब्धि के कारण खेल सम्मान से सम्मानित किया गया है.

उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार और प्रशिक्षको ने हर्ष जताया है. सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने भी खुशी जाहिर की एवं बधाई दी है. वही संघ के राका सिंह, विनय पंडित, वरुण कुमार ने बधाई दी है.

Chhapra: सारण जिले की वुशू (मार्शल आर्ट) की दो बालिका खिलाड़ियों को आगामी वर्ष 29 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाले खेल सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे.

सारण जिले की दो खिलाड़ी पल्लवी और सुप्रिया को यह सम्मान मिलेगा. वुशू खेल में प्रत्येक वर्ष खिलाडी राजकीय और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपना लोहा मनवाते है.

इसे भी पढ़ें: डोरीगंज में बहु को ससुराल वालों ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, सास-ससुर समेत चार पर FIR

इसे भी पढ़ें: WhatsApp और Facebook हुआ डाउन, यूजर्स रहे परेशान

सारण के दिघवारा निवासी रुद्र कुमार की बेटी पल्लवी ने 18वीं सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था. वहीं अमनौर निवासी बिजेश्वर सिंह की बेटी सुप्रिया ने भी 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक प्राप्त कर सारण जिले के साथ साथ बिहार का मान बढ़ाया है.


मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने की खबर से उनके परिवार और प्रशिक्षकों ने हर्ष जताया है. सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने भी खुशी जाहिर की है. वही संघ के अध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, सचिव विनय पंडित और अन्य सदस्यों ने भी बधाई दी है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

Chhapra: मध्य विद्यालय बिचला तेलपा की पूर्व छात्रा मधु कुमारी का चयन अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है. बिहार की टीम में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए वह दिल्ली पहुँच चुकी है.

प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी मधु की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है. उन्होंने कहा कि हमारी शुभकामना है कि मधु राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी कामयाबी का परचम लहराए.

मधु कुमारी छोटा तेलपा निवासी राम पुकार राय की पुत्री है. उन्होंने बताया कि मधु को बचपन से ही खेल के प्रति लगाव था. विद्यालय के खेल शिक्षक सूरज कुमार ने उसकी प्रतिभा को परखा, उसका उत्साहवर्धन किया और परिणाम सामने है.

नयी दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान कूल महेंद्र सिंह धोनी लाइफस्टाइल ब्रांड सेवन के ग्लोबल एम्बेसेडर बन गए हैं. रिथी स्पोर्ट्स ग्रुप की सहयोगी कम्पनी आरएस 7 लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा धोनी को शुक्रवार को ‘सेवन’ के ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर पेश किया गया. रिथी स्पोर्ट्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 

सेवन (7) महेंद्र सिंह धोनी का लकी नम्बर है और वह एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में इसी नम्बर की जर्सी पहनते हैं. धोनी ने ब्रांड को लॉन्च करते हुए कहा कि यह युवाओं को पसंद आएगा क्योंकि इसकी शुरुआत मध्यमवर्ग को ध्यान में रखकर किया गया है.

धोनी ने बताया कि वो सेवन के फुटवियर डिविजन से भी जुड़े रहे हैं और जूतों की डिजाइन और विकास में सक्रिय भूमिका अदा की है. भारतीय कप्तान ने कहा कि वो मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लिहाजा ‘सेवन’ के ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर उन्होंने इस बात का ध्यान रखा है कि इस ब्रांड की पहुंच हर किसी तक हो. ‘सेवन’ के उत्पाद रनिंग, ट्रेनिंग, इंडोर और एथलेटिक लेजरवीयर वर्गों में उपलब्ध होंगे और इसकी बिक्री मल्टी ब्रांड और लार्ज फॉरमेट रिटेल स्टोर्स में की जाएगी. कम्पनी ने अपने विकास के पहले चरण में फ्लिपकार्ट को ई-कॉमर्स सहयोगी बनाया है.

छपरा: सारण जिला फूटबाल संघ के तत्वावधान में स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में एक दिवसीय अर्जुन राय मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 6 फ़रवरी को किया जाएगा. प्रतियोगिता में न्यू स्टार क्लब, मुजफ्फरपुर और डी एफ ए, पूर्णिया की टीम हिस्सा लेंगी.

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए सारण जिला फुटबॉल संघ के महासचिव सह पूर्व मंत्री उदित राय ने कहा कि स्थानीय स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा. फुटबॉल प्रेमी मैच का आनंद ले सकेंगे. इस अवसर पर सारण जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता अवधेश्वर सहाय, संतोष महतो, सुनील सिंह, विभूति नारायण शर्मा और सत्यप्रकाश यादव समेत खेल प्रेमी उपस्थित थे.

बेहतरीन खिलाड़ी थे अर्जुन राय
अर्जुन राय दहियावां फुटबॉल क्लब के बेहतरीन खिलाड़ी थे. उनकी खेल प्रतिभा को देख कर तत्कालीन डीएम बी एन बसु के अनुशंसा से उन्हें सरकारी नौकरी भी मिली थी.

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन बनी है. सानिया और हिंगिस की वर्ल्ड नंबर वन जोड़ी ने चेक गणराज्य की एंद्रिया लावाच्कोवा और लूसी राडेका की जोड़ी को 7-5, 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया.


सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने एक साथ तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया है, जिससे उनकी हैट्रिक हो गई है.

सानिया के ग्रैंड स्लैम खिताब
2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन – सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस
2015 विम्बलडन – सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस
2015 यूएस ओपन – सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस
2009 ऑस्ट्रेलियन ओपन – सानिया मिर्जा-महेश भूपति
2012 फ्रेंच ओपन – सानिया मिर्ज़ा-महेश भूपति
2014 यूएस ओपन – सानिया मिर्जा-ब्रूनो सोआरेस