छपरा-दिल्ली के बीच चलेंगी 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, दीवाली-छठ में टिकट कराने के लिए देखें लिस्ट

छपरा-दिल्ली के बीच चलेंगी 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, दीवाली-छठ में टिकट कराने के लिए देखें लिस्ट

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं अन्य त्योहारों में होने वाली यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुये छपरा जंक्शन के यात्रियों के लिए 7 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसके तहत यात्री इन ट्रेनों में आरक्षण करा सकते हैं. इसके तहत 4 जोड़ी AC स्पेशल, 2 जोड़ी सुविधा विशेष ट्रेन, व 1 जोड़ी अन्य स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. वहीं छ्परा से थावें होकर भी दिल्ली के लिए ट्रेन चलाई जाएगी.

नई दिल्ली-दरभंगा AC स्पेशल

इसके तहत 04406 नई दिल्ली-दरभंगा वातानुकूलित विषेष गाड़ी 18 अक्टूबर, 2019 को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-गोण्डा- बस्ती-गोरखपुर-देवरिया सदर- सीवान होते हुए 12:20 बजे छपरा आएगी. फिर यह गाड़ी दरभंगा की ओर प्रस्थान करेगी.

वापसी यात्रा में 04405 दरभंगा-नई दिल्ली वातानुकूलित विषेष गाड़ी 19 अक्टूबर, 2019 को दरभंगा से 20.55 बजे प्रस्थान कर 02.20 छपरा आएगी फिर सीवान -गोरखपुर -लखनऊ होकर रात को नई दिल्ली 22.10 बजे पहुॅचेगी. इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 14 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेगें।छपरा के लिए 04052 आनन्द विहार टर्मिनस-कटिहार विशेष गाड़ी

23, 26, 29 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर, 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से 11.45 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद -मुरादाबाद- सीतापुर कैंट – बस्ती -गोरखपुर के रास्ते 04.00 बजे छपरा पहुंचेगी. फिर यह गाड़ी कटिहार को जाएगी.

वापसी यात्रा में 04051 कटिहार-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 24, 27, 30 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर, 2019 को कटिहार से 20.00 बजे प्रस्थान – नवगछिया -खगड़िया – बरौनी – हाजीपुर होकर सुबह 03.40 बजे छपरा से चलकर -सीवान – गोरखपुर – मुरादाबाद होते आनन्द विहार टर्मिनस 23.00 बजे पहुॅचेगी. इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 06, शयनयान से 11 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जाएंगे.

3. 04408 नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर वातानुकूलित विशेष गाड़ी

05 नवम्बर, 2019 को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद -बरेली- लखनऊ – गोरखपुर -सीवान के रास्ते 13.35 बजे छपरा पहुंचेगी. छपरा से प्रस्थान कर यह गाड़ी मुजफ्फरपुर 16.30 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 04407 मुजफ्फरपुर-नई दिल्ली वातानुकूलित विशेष गाड़ी 06 नवम्बर, 2019 को मुजफ्फरपुर से 23.20 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर होते हुए छपरा से 02.20 बजे खुलेगी फिर सीवान -गोरखपुर – गोण्डा – मुरादाबाद से 18.45 बजे छूटकर नई दिल्ली 22.10 बजे पहुॅचेगी. इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 14 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेगे.

04414 नई दिल्ली-सहरसा वातानुकूलित विशेष गाड़ी

01 नवम्बर, 2019 को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद – बरेली -लखनऊ -गोण्डा -गोरखपुर के रास्ते छपरा 13.35 बजे आएगी. फिर यहां से हाजीपुर -बरौनी -खगड़िया – सिमरी बख्तियारपुर होकर सहरसा 20.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 04413 सहरसा-नई दिल्ली वातानुकूलित विशेष गाड़ी 02 नवम्बर, 2019 को सहरसा से 22.15 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर -खगड़िया-बरौनी -हाजीपुर के रास्ते छपरा पहुंचकर 04.35 बजे छपरा से चलेगी, फिर सीवान -गोरखपुर -लखनऊ होकर नई दिल्ली 22.10 बजे पहुॅचेगी.
इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 14 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेगे.

82416 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी सुविधा विशेष गाड़ी

23 एवं 27 अक्टूबर, 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गाजियाबाद -सीतापुर कैंट – गोरखपुर के रास्ते छपरा से 18.45 बजे प्रस्थान करेगी. फिर सोनपुर-हाजीपुर होकर तीसरे दिन जोगबनी 05.20 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 04093 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस सुविधा विशेष गाड़ी 25 एवं 29 अक्टूबर 2019 को जोगबनी से 09.00 बजे प्रस्थान कर फारबिसगंज – अररिया कोर्ट -कटिहार -बरौनी होकर छपरा से 19.50 बजे प्रस्थान करेगी. फिर यह सीवान -गोरखपुर – मुरादाबाद होकर अगले दिन आनन्द विहार टर्मिनस 16.05 बजे पहुॅचेगी.

इस विषेष गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

82402 दिल्ली-मुजफ्फरपुर सुविधा विषेष गाड़ी

29 अक्टूबर, 2019 को दिल्ली से 13.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद -मुरादाबाद -बरेली – लखनऊ -गोरखपुर -कप्तानगंज -पडरौना -थावे -सीवान होकर छपरा से 10.05 बजे प्रस्थान करेगी. फिर यह गाड़ी मुजफ्फरपुर 13.00 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 04069 मुजफ्फरपुर-दिल्ली सुविधा विषेष गाड़ी 30 अक्टूबर, 2019 को मुजफ्फरपुर से 14.15 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर होते छपरा से 17.15 बजे प्रस्थान करेगी.फिर सीवान -थावे -पडरौना -कप्तानगंज – गोरखपुर -लखनऊ होकर दिल्ली 13.45 बजे पहुॅचेगी. इस विषेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 14 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे.

04404 नई दिल्ली-बरौनी वातानुकूलित विशेष गाड़ी

22, 25 एवं 29 अक्टूबर,2019 को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद -बरेली -लखनऊ -गोण्डा -गोरखपुर-सीवान होकर छपरा से 13.35 बजे प्रस्थान करते हुए हाजीपुर -शाहपुर पटोरी से छूटकर बरौनी 18.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 04403 बरौनी-नई दिल्ली वातानुकूलित विशेष गाड़ी 23, 26 एवं 30 अक्टूबर, 2019 को बरौनी से 19.30 बजे प्रस्थान कर शाहपुर पटोरी से 20.32 बजे, हाजीपुर से 21.25 बजे, छपरा से 23.15 बजे, दूसरे दिन सीवान से 03.15 बजे, देवरिया सदर से 04.08 बजे, गोरखपुर से 05.20 बजे, बस्ती से 06.28 बजे, गोण्डा से 08.35 बजे, लखनऊ से 12.35 बजे, बरेली से 16.52 बजे तथा मुरादाबाद से 18.45 बजे छूटकर नई दिल्ली 22.10 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 14 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें