छपरा: सारण के नए पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने पदभार ग्रहण करते ही अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के अपने इरादे स्पष्ट कर दिए है. उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द को कायम रखते हुए शांति व्यवस्था को बरकरार रखना मेरा पहला लक्ष्य होगा.कमजोर वर्ग के लोगों को पुलिस के माध्यम से हर संभव सहायता दिलवाने का कार्य किया जाएगा. अपराध पर अंकुश लगाने और जनता में विश्वास और उत्साह कायम करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

शराब बंदी कानून को गंभीरता से लेगी सारण पुलिस

एसपी पंकज राज ने सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ दिलवाई साथ ही ये भी कहा कि पुलिस लोगों को शराब का सेवन नहीं करने के लिए भी जागरूक करेगी. क्षेत्र में यदि कहीं भी अवैध तरीके से शराब बेचने या इससे सम्बंधित कोई भी शिकायत मिलेगी तो त्वरित करवाई की जाएगी.

छपरा: सारण के नए SP पंकज कुमार राज ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को शराब नहीं पीने के संकल्प की दिलाई शपथ

Posted by Chhapra Today on Sunday, April 3, 2016

सारण के 51वें एसपी के रूप में किया योगदान

पंकज कुमार राज ने सारण के 51वें पुलिस अधीक्षक के रूप में योगदान किया है.2006 बैच के IPS अधिकारी पंकज राज पुलिस प्रशासन के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. इसके पूर्व इन्होंने सुपौल, नवादा, नवगछिया और किशनगंज में एसपी के रूप में काफी बेहतरीन कार्य किये हैं. वर्तमान में बीएमपी पटना में एसपी के पद पर कार्यरत थे. पंकज राज की गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में की जाती है.

सारण की जनता को नवनियुक्त पुलिस कप्तान से काफी उम्मीदें हैं.

छपरा: सारण के नए SP पंकज कुमार राज ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को शराब नहीं पीने के संकल्प की दिलाई शपथ

Posted by Chhapra Today on Sunday, April 3, 2016

छपरा: जिले से सभी विद्यालय सोमवार 4 अप्रैल से प्रातःकालीन सत्र में संचालित होंगे. इस सम्बन्ध में डीईओ ने बताया कि अप्रैल के पहले सोमवार से जिले के सभी स्कूल प्रातः कालीन संचालित किये जायेंगे. हालाँकि अभी तक इससे सम्बंधित लिखित आदेश निर्गत नही किया गया है.

विभागीय जानकारी के मुताबिक शनिवार को इस सम्बन्ध में आदेश निर्गत किया जायेगा. नए सत्र के आरंभ होते ही विद्यालयों को मॉर्निंग शिफ्ट में चलाने की व्यवस्था होती है पर इस बार विद्यालायों को मोर्निंग सत्र चलाने को लेकर काफी असमंजस हो गयी थी.

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा के अंतर्गत किये जाने वाले BCA कोर्स के परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी सेमेस्टर की परीक्षाएं विश्वविद्यालय कैंपस स्थित पीजी विभाग में ली जायेंगे.
परीक्षा की तिथि निम्न है:
BCA 1nd सेमेस्टर (सत्र 2015-2018) – 16 मई से
BCA 2nd सेमेस्टर (सत्र 2014-2017) – 16 मई से
BCA 4th सेमेस्टर (सत्र 2013-2016) – 10 मई से
BCA 6th सेमेस्टर (सत्र 2012-2015) – 10 मई से

गरखा/परसा/दरियापुर/दिघवारा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में नामांकन की होड़ मची है. विभिन्न पदों पर होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशी पूरी तैयारी के साथ प्रखंड कार्यालयों पर नामांकन के लिए पहुँच रहे हैं. नामांकन को आकर्षक बनाने के लिए कुछ प्रत्याशी ढोल-नगाड़ों के साथ हाई-टेक वाहनों पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुँच रहे है. पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की बढती संख्या ने चुनावी प्रतिस्पर्धा को काफी रोमाचक बना दिया है. कई पंचायतों में तो विभिन्न पदों के लिए रिकॉर्ड नामांकन हुए है.

दरियापुर में नामांकन के चौथे दिन प्रत्याशियों की संख्या 400 से भी पार कर गयी. निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रखंड में रिकॉर्ड नामांकन हुआ है. जिस वजह से शुक्रवार को नामांकन फॉर्म की गिनती देर शाम तक चलती रही.

गरखा में छठे चरण के तहत होने वाले पंचायत चुनाव के लिए पांचवे दिन कुल 389 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन विभिन्न पदों के लिए दाखिल किये. मुखिया पद के लिए अब तक 52, पंचायत समिति सदस्य के लिए 43, सरपंच के लिए 31, वार्ड सदस्य के लिए 182 और पंच के लिए कुल 81 लोगों ने पर्चा दाखिल किया.

परसा प्रखंड में चौथे दिन कुल 170 उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मुखिया पद के लिए 23, पंचायत समिति सदस्य के लिए 29, सरपंच के लिए 12, पंच के लिए 29 और वार्ड सदस्य के लिए 77 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. दिघवारा प्रखंड में भी नामांकन की रफ्ताए बढ़ने लगी है. नामांकन के दुसरे दिन कुल 87 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया.

दस चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की बढती संख्या ने पंचायत चुनाव को दिल्चस्प बना दिया है. प्रत्याशियों की आई बाढ़ हर जुबान चर्चा का विषय विषय है.

छपरा: होली का त्योहार इस वर्ष 23 एवं 24 मार्च को मनाया जाएगा. होली को लेकर जिला प्रशासन पूर्ण एलर्ट है और इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा है कि आसन्न पंचायत निर्वाचन के परिपेक्ष्य में इस वर्ष होली पर शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने कहा है कि शरारती तत्वों पर प्रिवेन्टिव एक्शन भी लिया जा रहा है ताकि होली का त्योहार पूर्ण सद्भाव के वातावरण में मनाया जा सके. डीएम दीपक आनंद ने सारणवासियों से होली का त्योहार शांति एवं सद्भाव के वातावरण में मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सारणवासी होली को शांति, सद्भाव एवं भाईचारा के साथ मनाते हुए एक मिशाल प्रस्तुत करें.

जिले में 311 संवेदनशील स्थान चिन्हित
डीपीआरओ बी.के. शुक्ला ने बताया कि होली के अवसर पर सम्पूर्ण जिले में 311 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों, लाठी बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ताकि असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर कड़ी एवं पैनी नजर रखी जा सके. इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष में अपर समाहर्ता के नेतृत्व में वज्रवाहन, टीपर गैस, अग्निशाम दस्ता सहित स्ट्राइकिंग मैजिस्ट्रेट, स्ट्राइकिंग पुलिस पदाधिकारी एवं बलों को तैनात किया गया है. ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके.

24 घंटा कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष

जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटा सतत कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. इसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक रहेंगे. डीएम और एसपी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतत् भ्रमणशील रहेंगे और सभी ऐहतियाती कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

छपरा: विश्व रोट्रेक्ट दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट सारण तथा रोटरी सारण के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के तहत प्रकृति को बचाने के लिए साईकिल रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.

साईकिल दौड़ को पार्टनर इन सर्विस के सहायक मंडलाध्यक्ष राजेश फैशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया .

साईकिल रैली कटहरी बाग से प्रारंभ हो कर करीमचक, साहेबगंज, थाना चौक, नगरपालिका चौक, सलेमपुर, मौनाचौक, गाँधी चौक होते हुए पुन: कटहरी बाग पंहुची.

कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण से सम्बन्धित स्लोगन जैसे प्रदुषण हटाएं पर्यावरण बचाएं, प्रकृति का न करें हरण, आओ बचाएं पर्यावरण इत्यादि का प्रचार-प्रसार किया गया.

इस अवसर पर रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष तमीम अनवर, क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार सोनी,पूर्व अध्यक्ष श्रीराम कुमार, पूर्व अध्यक्ष रविशंकर, मो०चाँद, मो०रिजवान,रोटरी सारण के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, सचिव डाॅ० मदन प्रसाद, रोट्रेक्ट चेयरमैन राजेश गोल्ड, राजेश जायसवाल, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार, डॉक्टर शंभू कुमार, अजय प्रसाद, राकेश कुमार, पारस नाथ श्रीवास्तव अधिवक्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

छपरा: विश्व हिन्दू परिषद को सारण जिले में एक नई पहचान दिलाने वाले श्यामलाल चौधरी का निधन गुरुवार को हृदयगति रुक जाने से हो गया. 73 वर्षीय श्यामलाल चौधरी वर्त्तमान में विश्वहिंदू परिषद के सारण प्रमंडल के विभागाध्यक्ष थे.

श्यामलाल चौधरी ने सारण जिला में विश्व हिन्दू परिषद को अपने कर्तव्यनिष्ठा से शून्य से शिखर तक ले जाने में जो योगदान दिया है. वो कभी भूला नहीं जा सकता.

सौम्य व्यवहार वाले श्यामलाल चौधरी ने समाज के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं.

श्यामलाल चौधरी जीवन के अंतिम समय तक अपने दायित्वों और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए कार्य करते रहे. इनकी गिनती समाज के एक प्रखर और प्रबुद्ध व्यक्तियों में की जाती थी.

श्यामलाल चौधरी कई बार विश्व हिन्दू परिषद के महत्वपूर्ण पदों पर योगदान दे चुके थे. समाज के हर वर्ग के लोग उन्हें अपना आदर्श मानते थे. राजनीति और व्यवसाय से जुड़े लोगों में भी वो काफी लोकप्रिय थे.

इनके निधन पर विश्व हिन्दू परिषद्, विद्यार्थी परिषद, बजरंगदल, सारण जिला व्यवसायी संघ एवं समाज से जुड़े कई प्रबुद्ध नागरिकों ने गहरी संवेदना जताई है. अंतिम संस्कार शुक्रवार को डोरीगंज घाट पर किया जाएगा.

छपरा: असाक्षरों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से साक्षरता विभाग द्वारा आगामी 27 मार्च को महापरीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. शिक्षा विभाग के साक्षरता शाखा के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले के 323 पंचायतों में संचालित लोक शिक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी.

27 मार्च को होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले शिशिक्षुओं का लक्ष्य 96000 निर्धारित है. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर साक्षर भारत मिशन के प्रेरक, नोडल HM एवं प्रखंड समन्वयक ने तैयारी प्रारंभ कर दी है. राज्य से पंजीयन प्रपत्र प्राप्त होने पर जल्द से जल्द परीक्षार्थियों का पंजीयन कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि N.I.O.S द्वारा प्रतिवर्ष परीक्षाओ का आयोजन किया जाता है जिसके तहत असाक्षर परीक्षा देकर साक्षर बनाते है जिन्हें संस्थान कक्षा -03 के शैक्षणिक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराती है.

छपरा: पंचायत आम निर्वाचन से संबंधित तैयारियों की डीएम दीपक आनंद ने मंगलवार को समीक्षा की. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी कोषांगों के पदाधिकारी अपने-अपने कोषांगों का टाइमलाइन चार्ट तैयार कर 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराये.

वज्रगृह संबंधित प्रखंडो में सुयोग्य भवन में होगा स्थापित

डीएम ने वज्रगृह कोषांग की समीक्षा में कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से वज्रगृह संबंधित प्रखंडो में सुयोग्य भवन में स्थापित होगा जहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी.

नियंत्रण कक्ष स्थापित

जिलाधिकारी ने कहा कि विधि व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए दूरभाष संख्या 06152-242444 को चालू किया गया. जहां कोई भी व्यक्ति पंचायत चुनाव से संबंधित शिकायत, सुझाव, समस्या बता सकता है. इस दूरभाष पर प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डीएम ने कहा कि प्रथम चरण में मांझी एवं रिविलगंज में प्रपत्र 5 में सूचना का प्रकाशन 2 मार्च को होगा और 3 से 9 मार्च तक नामांकन दाखिल होगा. उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेश दिया कि पर्याप्त मात्रा में नामांकन पत्र खरीदने के लिए नाजीर रसीद उपलब्ध कराएंगे.

डीएम ने डीडीसी सुनील कुमार को निर्देश दिया कि नामांकन के पहले दिन वे रिविलगंज प्रखंड में तथा डीटीओ श्याम किशोर मांझी प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर आवश्यक मार्गदर्शन संबंधित बीडीओ को देंगे. 2 मार्च को डीडीसी कम्प्यूटर आॅपरेटरों को डाटा अपलोड करने के संबंध में प्रशिक्षण देंगे.

24 घंटे के अंदर अपने कोषांग में योगदान के आदेश

डीएम ने कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को 24 घंटे के अंदर अपने-अपने कोषांग में योगदान का आदेश दिया है अन्यथा उनपर कार्रवाई होगी. डीएम ने डीटीओ को निर्देश दिया कि वे वाहनों का आकलन कर लें और वाहन कोषांग राजेन्द्र स्टेडियम में न होकर बाजार समिति के प्रांगण में होगा.

पंचायत निर्वाचन में मतदान के दिन सभी मतदान केंन्द्रों पर स्टेडियम मजिस्ट्रेट, पीसीसीपी, सेक्टर दंडाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों के साथ प्रतिनियुक्त होंगे ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो.

आदर्श आचार संहिता कोषांग को डीएम ने निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन का प्रतिवेदन प्राप्त करें और यह सुनिश्चित कराएं कि सभी राजनीतिक पोस्टर, बैनर हट गए हों. उन्होंने अपराध नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत एसडीओ, डीएसपी से प्रस्ताव प्राप्त करने का भी निदेश दिया. उन्होंने धारा 107 में की गयी कार्रवाई के अन्तर्गत शतप्रतिशत लोगों को वाउण्ड डाउन करने का भी निदेश दिया.

बैठक में डीडीसी सुनील कुमार, डीटीओ श्याम किशोर, डीपीआरओ बी0के0 शुक्ला समेत सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

छपरा: प्राथमिक शिक्षा के निदेशक के पत्र के बावजूद जिले के सैकड़ों शिक्षक प्रतिनियोजन पर रहकर ड्यूटी बजा रहे है. इस कार्य में जहाँ एक ओर निर्देश की अवहेलना पदाधिकारी एवं शिक्षक कर रहे है वहीं विद्यालय आने वाले छात्रों के भविष्य से भी खिलवाड़ हो रहा है.

प्रतिनियोजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की बात कौन कहे जिला मुख्यालय में सैकड़ों शिक्षक प्रतिनियुक्त है. सूत्रों की माने तो सारण के जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड के बीआरसी स्तर तक करीब 500 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं किसी ना किसी कार्य का हवाला देकर प्रतिनियोजन पर है. कई स्थानों पर तो प्रतिनियोजन के बहाने शिक्षक शिक्षिकाएं दुसरे प्रदेशों में आराम फरमा रहे है.

सुविधा शुल्क और मिलीभगत से यह कार्य अत्यंत प्रगति पर है. एक हज़ार से दो हज़ार रूपये में आसानी से प्रतिमाह प्रतिनियोजन हो जाता है. आये दिन मिल रही सूचनाओं एवं शिकायतों के कारण विगत 10 फ़रवरी 2016 को प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंदुडू द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजते हुए चुनाव, आपदा एवं दस वर्षीय जनगणना कार्य को छोड़कर सभी तरह के प्रतिनियोजन को रद्द करने का निर्देश दिया गया. साथ ही 20 फरवरी तक एक प्रतिवेदन भी मांगा गया था. जिसके आलोक में डीईओ सारण ने भी सभी बीईओ को पत्र भेजकर प्रतिनियोजन रद्द करने एवं प्रतिनियोजन पर एक भी शिक्षक के नही होने का प्रतिवेदन मांगा गया. हालांकि इस पत्र के आलोक में 20 प्रखंड में कई प्रखंड ने प्रतिवेदन सौप दिया है. लेकिन शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिनियोजन पर डटें हुए है.

ग्रामीण क्षेत्रों के दर्ज़नों शिक्षक-शिक्षिकाएं पदाधिकारियों की सह पर पिछले कई वर्षों से जिला मुख्यालय में या तो बिना पत्र कार्यालय में प्रतिनियुक्ति है. जिनकी न तो कही उपस्थिति दर्ज होती है और ना ही अनुपस्थिति विवरणी ही भेजी जाती है. लेकिन वेतन जरुर समय पर मिल जाता है.

छपरा: सारण जिला पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह को उनके बेहतर कार्यप्रणाली एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है.

एसपी सत्यवीर सिंह ने हाल के दिनों में बेहतर नागरिक सुरक्षा, विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं अपराध नियंत्रण के लिए जो महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उसके फलस्वरूप डीजीपी पीके ठाकुर ने उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

विगत दिनों पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में डोरीगंज पुल निर्माण स्थल के पास हुए नक्सली हमले का उद्भेदन तथा सारण के मोस्टवांटेड अपराधी बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी जिले की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

सत्यवीर सिंह ने डीजीपी द्वारा मिले इस सम्मान का श्रेय पूरी पुलिस टीम को दिया है.

छपरा: शहर के विभिन्न चौक-चौराहों समेत गली-मुहल्लों में भी एलईडी लाइट लगाया जाएगा.नगर परिषद ने 30 लाख रूपए की लागत वाली इस योजना की स्वीकृती दे दी है.

नगर परिषद अध्यक्ष शोभा देवी ने बताया कि छपरा नगर परिषद के सभी 44 वार्डों में एलईडी लाइट लगाए जाएंगे और नगर परिषद कार्यालय परिसर में भी हाईमास्क लाइट की व्यवस्था की जाएगी.

नगर परिषद के एक महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न योजनाओं पर बात करते हुए शोभा देवी ने कहा कि शहर को पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ-साथ सभी 44 वार्डों में 3.50 लाख रूपए की लागत से सड़क एवं नाले का निर्माण भी जल्द ही शुरू कराया जाएगा,साथ ही नगर परिषद कार्यालय परिसर में पार्क का निर्माण एवं उसका सौंदर्यीकरण भी होगा.