छपरा: व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार हरिहर प्रसाद ने कहा कि लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निपटारा आपसी सदभाव एवं सहमती से होता है. इस तरह के लोक अदालत में हर तरह के वादों का निपटारा करने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर बड़े सरलता के साथ वादों का निष्पादन हो जाता है. अतः हमे लोक अदालत जैसे बड़े आयोजन में अपने वादों को शामिल कर इसका लाभ उठाना चाहिए.
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रमेश तिवारी ने बताया कि लोक अदालत में बड़ी सरलता से वादों का निष्पादन हो जाता है, जो विवाद का हमेशा के लिए प्रभावी एवं सर्वमान्य समाधान है. इस तरह हम न्यायालय के चक्कर लगाने से भी हम बच जाते है. उन्होंने कहा कि लोक अदालत के बाद भी अगर इस तरह के मामलें शेष रह जाते है, तो हमसे मिलकर भी वादों का निपटारा किया जा सकता है.
राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन के पश्चात् जिलाधिकारी एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश तिवारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ व्यवहार न्यायालय परिसर का निरीक्षण विधि-व्यवस्था संधारण एवं साफ-सफाई हेतु किया.