छपरा: दांत की समस्या से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. रविवार को रोटरी सारण के द्वारा निःशुल्क दन्त जाँच शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे से शिविर श्याम बाबू के पोखरा भगवान बाजार में लगाया जायेगा. शिविर में दन्त चिकित्सक डॉक्टर रवि कुमार गुप्ता दन्त नि:शुल्क जाँच करेंगें एवम दवा का भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा. इस नि:शुल्क दन्त शिविर का उद्घाटन विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता करेंगें.
निःशुल्क दन्त जाँच शिविर का रोटरी करेगा आयोजन
2017-04-08