छपरा: ट्रेन से सफर करने वाले वैसे यात्रियों के लिए खुशखबरी है जिनका स्लीपर कोच का वेटिंग टिकट है. रेल यात्रियों के हित में केन्द्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है.
विगत एक अप्रैल से मेल एक्सप्रेस के टिकट लिए यात्री राजधानी और प्रीमियर शताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर सकते हैं. वेटिंग लिस्टेड यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनों में कन्फर्म सीट उपलब्ध कराने के उदेश्य से यह निर्णय लिया गया है.
यह किराया सिस्टम लागू होने से राजधानी, शताब्दी ट्रेनों समेत अन्य ट्रेनों में सीट खाली रह जाती है. रेलवे को इसका नुकसान उठाना पड़ता हैं. हालंकि टिकट लेते समय आपको इसके लिए आपको विकल्प चुनना होगा. इसके लिए आपको अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा.