सड़क किनारे खड़ी रही गाड़ियां, लगा रहा जाम

छपरा: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के शुरू हो गया. जिसके लेकर लोग खरीददारी के लिए बाज़ारों में निकल रहे है और उन्हें सुबह से शाम तक जाम का सामना करना पड़ रहा है.

गुरुवार के दिन भी शहरवासियों को जाम से जूझना पड़ा. गांधी चौक से मौना चौक और सलेमपुर चौक से नगरपालिका चौक तक वाहनों की लम्बी कतार लगी रही. बाइक और साइकिल से चलना तो दूर पैदल चलना भी दुर्लभ रहा. शहर का मुख्य सड़क जाम रहने से बाईक सवार गली का सहारा लेते दिखे.

शहर में कई जगहों पर जाम का कारण सड़क किनारे खड़ी गाडियां थी. पार्किंग की व्यवस्था ना होने से लोग खरीददारी करने के लिए सड़क किनारे गाड़ी खड़ा कर मजबूर थे. जाम में फंसे लोगों का कहना था कि प्रशासन द्वारा कम-से-कम त्योहारों में यातायात को लेकर विशेष व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि लोगों को परेशानी न हो. वही लोगों को भी अपने वाहन को यत्र तत्र पार्क करने से बचना चाहिए.

0Shares
A valid URL was not provided.