Ranchi: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की हालत अचानक बेहद खराब हो गई है. वे झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स में भर्ती है.

बताया जा रहा है कि रिम्स में इलाजरत लालू यादव को अचानक सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है. उनका दम फुल रहा है. ऐसे में तमाम सीनियर डॉक्टर जांच में जुट गए हैं.

झारखंड के स्वास्‍थ्‍य मंत्री बन्ना गुप्ता भी सूचना मिलने के बाद रांची रिम्स में पहुंचे. वहां उनकी हालत का जायजा लिया.

रिम्स निदेशक ने कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि अभी उनकी तबीयत ठीक है. उनके लंग्स में दिक्कत है. इन्फेक्शन की वजह से परेशानी हो रही थी. अभी लालू प्रसाद यादव ठीक हैं.

चारा घोटाला मामले में सजायफ्ता लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में रखा गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.

Patna: राजद सुप्रीमो लालू यादव के 72 वें जन्मदिन पर उनके समर्थकों के द्वारा उनको बधाई दी जा रही है. बधाइयों का सिलसिला जारी है. राजद समेत अन्य दलों के नेताओं ने भी लालू प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है.

इन सभी शुभकामनाओं में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी की शुभकामना खास है. राबड़ी देवी ने माइक्रो ब्लोगिंग साईट ट्विटर के माध्यम से लालू प्रसाद को बधाई देते हुए एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है. “प्राणप्रिय आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी को 72वें अवतरण दिवस की अनंत बधाईयाँ। आपको हमारी भी उम्र लग जावे।”

लालू प्रसाद के जन्मदिवस पर उनके पुत्र तेजप्रताप और तेजस्वी यादव ने भी उन्हें बधाई दी है.

लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर तस्वीर पोस्ट कर पिता को जन्मदिन की बधाई दी है.

तेजस्वी यादव ने लिखा, वंचित, उपेक्षित, उपहासित, उत्पीड़ित और ग़रीब वर्गों के लिए जीवनभर लड़ने वाले योद्धा जन-जन के प्रिय नेता आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी को अवतरण दिवस की असीम और अनंत शुभकामनाएँ।

 

आपको बता दें कि लालू प्रसाद फिलहाल चारा घोटाला मामले में जेल में है. स्वास्थ्य सही नहीं रहने के कारण उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Photo Courtesy: https://twitter.com/RabriDeviRJD 

पटना: उत्तरप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भाजपा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद देश में बीजेपी का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. बीजेपी कहीं भी लड़ाई में नहीं है. चुनाव परिणाम आने के बाद देश में बीजेपी का होलिकादहन किया जायेगा.

राजद प्रमुख ने कहा कि वह उत्तरप्रदेश में जा रहे हैं गंगा के पुत्र को खोजने. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शनिवार को कहा था कि बनारस में गंगा मैया अपने पुत्र को खोज रही है.