Patna: राजद सुप्रीमो लालू यादव के 72 वें जन्मदिन पर उनके समर्थकों के द्वारा उनको बधाई दी जा रही है. बधाइयों का सिलसिला जारी है. राजद समेत अन्य दलों के नेताओं ने भी लालू प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है.
इन सभी शुभकामनाओं में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी की शुभकामना खास है. राबड़ी देवी ने माइक्रो ब्लोगिंग साईट ट्विटर के माध्यम से लालू प्रसाद को बधाई देते हुए एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है. “प्राणप्रिय आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी को 72वें अवतरण दिवस की अनंत बधाईयाँ। आपको हमारी भी उम्र लग जावे।”
प्राणप्रिय आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी को 72वें अवतरण दिवस की अनंत बधाईयाँ। आपको हमारी भी उम्र लग जावे। pic.twitter.com/rqwuawj3sx
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) June 11, 2019
लालू प्रसाद के जन्मदिवस पर उनके पुत्र तेजप्रताप और तेजस्वी यादव ने भी उन्हें बधाई दी है.
लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर तस्वीर पोस्ट कर पिता को जन्मदिन की बधाई दी है.
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 11, 2019
तेजस्वी यादव ने लिखा, वंचित, उपेक्षित, उपहासित, उत्पीड़ित और ग़रीब वर्गों के लिए जीवनभर लड़ने वाले योद्धा जन-जन के प्रिय नेता आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी को अवतरण दिवस की असीम और अनंत शुभकामनाएँ।
वंचित, उपेक्षित, उपहासित, उत्पीड़ित और ग़रीब वर्गों के लिए जीवनभर लड़ने वाले योद्धा जन-जन के प्रिय नेता आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी को अवतरण दिवस की असीम और अनंत शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/0MZOHAWOAQ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 11, 2019
श्री @laluprasadrjd जी को जन्म दिन की बहुत बहुत मुबारकबाद| आपके बेहतर स्वास्थ्य तथा दीर्घायु होने की कामना करता हूँ ,ताकि आप इसी प्रकार राज्य तथा देश की सेवा करते रहें|
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) June 11, 2019
आदरणीय @laluprasadrjd जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ।
आपने अल्पकाल में ही वंचित समाज को जो आत्मसम्मान, आत्मविश्वास व आवाज़ के अहसास की ताकत दी उसे कोई झुठला नहीं सकता।
समाज व मानसिकता बदलने में ज़माने बदल जाते हैं, इस लिहाज़ से आपका योगदान अतुलनीय है। pic.twitter.com/Ae0Z4DS05I
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) June 11, 2019
जन्मदिन आपका, ज़िंदादिली का है।
लालू जी, आप सर्वत्र हैं – ना चाहने वाले भी आपको चाहते और भुला नहीं पाते। आप किनार-किनार चलने वाले नहीं – आपने तो धारा को चीर कर – बुलंद न्याय का इतिहास रचा है। पूरा राष्ट्र आपको जन्मदिन की बधाई देता है। आपके लम्बे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/IP1fWQ995B— Jai Prakash Narayan Yadav (@JPNYadav) June 11, 2019
आपको बता दें कि लालू प्रसाद फिलहाल चारा घोटाला मामले में जेल में है. स्वास्थ्य सही नहीं रहने के कारण उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Photo Courtesy: https://twitter.com/RabriDeviRJD