Chhapra (Santosh Kumar Banti): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही तिथियों का एलान ना हुआ हो लेकिन इस चुनाव के लिए प्रत्याशी मैदान में कूद रहे है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे बिहार में एक बार फिर Lockdown की घोषणा हो चुकी है. 31 जुलाई तक जारी इस Lockdown में चुनावी रणनीतिकारों को मंथन के लिए समय मिल गया है.

छपरा विधानसभा सीट से रिविलगंज निवासी मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अपनी दावेदारी ठोकी है. छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में श्री सोनू ने बताया कि RJD के सुप्रीमों लालू यादव के समय वर्ष 1991 से ही पार्टी के कार्यकर्ता है. पिछले 30 वर्षों के लंबे समय से वह और उनके परिवार के लोग पार्टी के लिए काम करते आ रहे है और उसी के आधार पर वह टिकट के लिए दावेदारी भी कर रहे है.

श्री यादव ने बताया कि वह बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलकर समाज मे समरसता के साथ विकास की एक नई पृष्ठभूमि तैयार करेगे. उनका कहना है कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सहमति के बाद ही उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. सबको साथ लेकर चलना, क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी.A valid URL was not provided.

बतौर खिलाड़ी मुकेश यादव का कहना है कि युवा देश के कर्णधार है लेकिन युवाओं के लिए कोई कार्य नही हो रहा है. जिले का एक मात्र स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव है. संसाधन की कमी से टैलेंट होते हुए भी यहां के युवा पिछड़ जा रहे है. ऐसे में यह जरूरी है कि विकास की बयार सभी क्षेत्र में बहे. उनकी नज़र में एक ऐसा समाज की स्थापना करना जरूरी है जिसमे जनता अपनी बातों को रख सकें.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल RJD से उनकी बात चल रही है. पार्टी के लिए अपने समर्पण और किये गए कार्यो की बदौलत ही वह टिकट के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर चुके है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के अनुसार उनकी दावेदारी भी तय मानी जा रही है.

बताते चले कि मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू रिविलगंज क्षेत्र के निवासी है. राजनीति में अच्छा खासा अनुभव रखने वाले युवा चेहरे में सुमार मुकेश एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में भी जिले में जाने जाते है. वही रिविलगंज नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य पार्षद के पति भी है.

Chhapra: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर रविवार को राजद ने छपरा में साइकिल मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में छपरा कचहरी स्टेशन से बड़ी संख्या में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने साइकिल मार्च निकाला.

राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने बताया कि राजद का 24 वां स्थापना दिवस है. हम केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं. इन सरकारों में पेट्रोल और डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं और सरकार पूरी तरह फेल हो रही है.

यह साइकिल मार्च छपरा कचहरी स्टेशन से निकलकर नगरपालिका चौक, थाना चौक, मोना चौक होते हुए वापस कचहरी स्टेशन पर आकर समाप्त हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में राजद नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने बताया कि यह सिर्फ एक ट्रेलर था. आगे सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन होगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में हम एनडीए सरकार को बिहार से उखाड़ फेंक देंगे.

सुनील राय ने कहा कि एनडीए सरकार में गरीबी, बेरोजगारी कितनी बढ़ गई है.शहर में जल जमाव है, सड़कें जर्जर है. लेकिन सरकार का इस पर ध्यान नहीं है. स्पार्कल मार्च में राजद के नेता सलीम परवेज प्रीतम यादव के साथ राजद के तमाम विधायक व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Chhapra: एक तरफ पूरा बिहार वैश्विक कोरोना महामारी और बेरोजगारी से ग्रस्त है. वहीं भाजपा को रैली सूझ रही है. श्रीनंदन पथ स्थित राजद के जिला कार्यालय पूर्व विधायक यदुवंसी राय के आवास पर प्रेस को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, मढ़ौरा राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय, तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, पूर्व विधान पार्षद रघुवंश प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से कही.

प्रेस को संबोधित करते हुए तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रवैया शुरू से ही प्रवासी मजदूरों के प्रति सौतेलापन का रहा है. कभी प्रवासी मजदूरों को बिहार में घुसने नही देंगे, आये हुए मजदूरों को बिहार से खदेड़ देंगे जैसे बयान देकर अपनी असली मानसिकता को उजागर करने का काम किये हैं.

मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि अलोकतांत्रिक नीतीश-मोदी की सरकार को बिहार के गरीबों, मजदूरों किसानों व छात्र नवजवानों की कोई चिंता नहीं है. इन्हें चिंता अपने दुलारे विधायक पप्पू पांडेय रणधीर सोनी जैसे बाहुबली विधायकों की है जो ए के सैंतालीस से अन्धाधुन्ध गोलियों की वारिस कर एक घर से तीन तीन आर्थियां उठवाने का काम करता है, वहीं एक विधायक क़वारेंटइन सेंटर पर जाकर मजदूरों को यह कह कर गाली देता है कि जो बाप तुम्हे पैदा किये हैं उनसे रोजगार मांगों, बिहार सरकार कहाँ से रोजगार देगी ?

विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि बिहार के मजदूर जिन कष्टों को झेल कर अपने घर को आये हैं उसे पूरी दुनिया देख के शर्मशार हो चुकी है पर सूबे के मुखिया चैन की वंसी बजा रोजगार के झूठे अवसर उपलब्ध कराने की बात कह जनता को ठगने का काम कर रहे हैं.

राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि नीतीश सरकार प्रवासी मजदूरों को अपमानित करने का काम कर रही है. एडीजी विधि व्यवस्था मुख्यालय अमित कुमार द्वारा सभी डीएम एसपी एवं रेल एसपी को पत्र लिखकर ये कहना कि प्रवासी मजदूरों के आने से बिहार की विधि व्यवस्था खराब हो जाएगी. बिहार सरकार के जन विरोधी रवैये के खिलाफ राजद कल गयारह बजे दिन से ग्यारह मिनट तक थाली ताली ग्लास और केले के पत्ते को पिट कर नीतीश मोदी सरकार के विरुद्ध प्रतिकार एवं मजदूरों के सम्मान में गरीब अधिकार दिवस मनाने का काम जिला राजद के सभी साथी कार्यकर्ता समर्थक एवं मजदूर करेंगे.

उक्त अवसर पर राधेकृष्ण प्रसाद, सागर नौशेरवाँ, युवा राजद के जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद मशकूर खान, युवा नेता गुड्डू राय, रवि प्रकाश, नदीम शेख, राजेश यादव, सुपेन्द्र चौधरी, रवि सिंह आदि मौजूद थे. उक्त आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने दी.

Chhapra: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को गोपालगंज जाने से रोकना लोकतंत्र पर कुठाराघात है. उक्त बातें राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो लालबाबू यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रतिपक्ष में अपनी भूमिका और जिम्मेदारी का निर्वाह करने के लिए गोपालगंज के हथुआ थाना अंतर्गत रूपन चक गांव में तिहरी हत्याकांड के प्रभावित परिवार के परिजनों से सहानुभूति मुलाकात के लिए जाना चाहते थे. उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन को यह कहा था कि अगर शुक्रवार के सुबह तक हत्याकांड के नामजद अभियुक्त और कटेया के जदयू विधायक पप्पू पांडे की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वे लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने विधायकों के साथ गोपालगंज मार्च करेंगे. इसके लिए उन्होंने विधिवत रूप से सरकार को परमिशन हेतु पत्र भी लिखा था परंतु आज उनके पटना स्थित आवास पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात कर तथा आवास को बैरिकेडिंग कर सरकार ने उन्हें बलपूर्वक गोपालगंज जाने से रोक दिया.

Sha

उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के साथ भद्दा मजाक है सरकार को चाहिए था कि इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष से सौहार्दपूर्ण ढंग से बाते करती और उन्हें सरकारी नियंत्रण में प्रभावित परिवारों से मिलने की इजाजत देती, लेकिन उन्हें पटना में ही लगभग हाउस अरेस्ट की तरह रखकर, जाने से मना करके राज्य सरकार ने संवैधानिक मर्यादाओं का हनन किया है. हम इसकी घोर निंदा एवं भर्तसना करते हैं प्रतिपक्ष के नेता ने राज्य में बढ़ती अपराधिक घटनाओं, लूट, हत्या, नरसंहार, बलात्कार सहित अन्य मांगों को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. जिसका भी हम जोरदार समर्थन करते हैं क्योंकि शिक्षकों की हड़ताल एवं उस पर की गई दमनात्मक करवाई, प्रवासी मजदूरों की समस्याओं क्वारंटाइन सेंटर में रहे मजदूरों की दयनीय स्थिति पर विधानसभा में बहस होनी चाहिए ताकि राज्य की जनता वास्तविकता से रूबरू हो सकें.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने तेजस्वी की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो जिले एवं राजभर में सरकार के विरुद्ध नियमानुसार आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी मुख्यमंत्री और उनकी सरकार की होगी.

पटना: प्रवासी भारतीयों को उनके घर पहुंचाए जाने का मुद्दा का अब राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है. दरअसल इसकी शुरुआत प्रवासियों से किराए लिए जाने के मामले में हुई और विपक्ष के नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया.

उनका कहना था कि संकट कि इस घड़ी में जो प्रवासी मजदूर हैं खुद ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं ऐसे में उनसे किराया लेना ठीक नहीं है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ऐलान कर दिया है कि पार्टी प्रवासियों का किराया खुद ही वहन करेगी. लेकिन अब इस मामले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार सरकार को अपनी तरफ़ से 50 ट्रेनों का किराया देने को तैयार है. तेजस्वी ने कहा, ‘हम ग़रीब बिहारी मज़दूर भाइयों की तरफ़ से इन 50 रेलगाड़ियों का किराया असमर्थ बिहार सरकार को देंगे. सरकार आगामी 5 दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें, पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफ़र करेगी’.

Patna: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) एवं राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) विरोध में राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शनिवार को बिहार बंद किया.

पटना सहित सूबे के अन्य हिस्सों में सुबह से ही बंद का असर दिखने लगा था. महागठबंधन के सहयोगी दलों एवं वाम दलों ने भी आरजेडी के बंद का समर्थन किया. बंद के दौरान जगह-जगह पर हिंसा हुई. इस दौरान उपद्रवी तत्‍वों ने मीडियाकर्मियों को भी नहीं छोड़ा.

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) एवं राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में शनिवार को विपक्षी दल राजद के बिहार बंद के दौरान राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में दो पक्ष भिड़ गए. देर तक रोड़ेबाजी, हुई और छुरे चले. गोली लगने की भी बाते सामने आ रही है. जिनके कारण रोड़ेबाजी में दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गए. इनमें दो की हालत गंभीर है. वही दो पुलिस जवानों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. अन्य घायलों का ईलाज एम्स पटना, पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और निजी अस्पतालों में चल रहा है.

दोपहर बाद से फुलवारीशरीफ पुलिस के आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं. पूरे पटना और आसपास के जिलों में बंद असरदार रहा. इस दौरान दुकानें बंद कराई गईं. सड़कों पर आगजनी की गई और ट्रेनें रोकी गईं.

Chhapra: नागरिकता कानून के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर छपरा में कुछ देर के लिए देखने को मिला. सुबह से ही महागठबंधन के नेता सड़क पर दिखाई दिए.

बंद समर्थकों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जिससे आवागमन बाधित हुआ.

वहीं दूसरी ओर राजद नेताओं द्वारा लोगों को गुलाब का फूल देकर बंद करने की अपील भी की गई.

राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि यह काला कानून है. सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है. वही बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि हम अपने आने वाली नस्लों के लिए सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. यह सरकार हिटलर जैसा रवैया अपना रही है. जो हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. जब तक नागरिकता कानून वापस लिया नहीं जाता है, तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे.

A valid URL was not provided.

बंद समर्थकों ने नगरपालिका चौक, थाना चौक, बाजार समिति चौक समेत प्रमुख मार्गों पर टायर जलाकर आगजनी कर आवागमन को अवरुद्ध कर अपना विरोध दर्ज कराया. हालांकि बाद में बंद समर्थन अपना विरोध जताकर आवागमन को बहाल कर दिया.

इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

New Delhi: राष्ट्रीय जनता दल ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. पार्टी ने ट्वीट कर नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. एक के बाद एक दो ट्वीट कर बिल पर आपत्ति जताई है और नागरिकता संशोधन बिल की तुलना नोटबंदी से की है.

RJD ने लिखा है “जिस तरह मोदी सरकार ने नोटबंदी के रास्ते तथाकथित कालेधन से निबटने की सारी जिम्मेदारी, तकलीफ़ नागरिकों के सर डाल दिया, उसी तरह NRC में नागरिकों पर ही जिम्मेदारी और दबाव डाल दिया गया है कि वो सिद्ध करें कि कौन नागरिक है कौन नहीं, तो नीम हकीम सरकार का काम सिर्फ प्रताड़ित करना है?”

 

rjd-against-citizenship-amendment-bill

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के जिले की कमान एक बार फिर जिलानी मोबिन के हाथों में सौंपी गई है. जिलाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से जिलानी मोबिन दोबारा चुन लिए गए. गुरुवार को इसकी घोषणा संगठन के चुनाव प्रभारी विधायक मोहम्मद नेमतुल्लाह ने की.

पांच सदस्यों ने दाखिल किया था पर्चा

श्रीनंदन पथ स्थित जिला कार्यालय में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. इनमें अब्दुल कयूम अंसारी, सुरेंद्र प्रसाद यादव, हरेलाल यादव, बबन जी एवं निवर्तमान अध्यक्ष जिलानी मोबिन शामिल थे. नामांकन के उपरांत पार्टी के नेताओं ने सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से जिलानी मोबिन को पुन: अध्यक्ष चुने जाने पर सहमति कायम की.

इस मौके पर विधायक मुनेश्वर चौधरी, विधायक जितेंद्र कुमार राय, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू यादव, भूपेंद्र चौधरी, दलन प्रसाद यादव, भोला राय, मुखिया मिथिलेश राय, डॉ चंद्रावती देवी, उर्मिला यादव आदि मौजूद थे.

कार्यक्रम का संचालन राधे कृष्ण प्रसाद ने किया. वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष का राजद नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.

Chhapra: मंगलवार को महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. सारण संसदीय सीट पर राजद के प्रत्याशी चंद्रिका राय ने नामांकन किया. वहीं महाराजगंज संसदीय सीट पर राजद प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया. समर्थकों के हुजूम के साथ दोनों प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे.

मोदी नही मुद्दे पर हो चुनाव: रणधीर

नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रणधीर सिंह ने कहा कि देश में मोदी पर नहीं मुद्दे पर चुनाव होना चाहिए. जिन मुद्दों पर मोदी सरकार ने चुनाव लड़ा था उसे ही भूल गई है. इस सरकार को उसी मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे पिता चार बार सांसद रह चुके हैं. इस बार महाराजगंज की जनता अपना प्यार और स्नेह दे रही है. इस सरकार ने मेरे पिता को साजिश के तहत जेल में बंद रखा है. महाराजगंज की जनता मेरे साथ इंसाफ करेगी और मुझे मौका देगी.

महागठबंधन में योग्य नेताओं की कमी नही, समय आने पर सब साफ हो जाएगा: चंद्रिका राय
सारण संसदीय सीट पर मंगलवार को महागठबंधन व राजद के प्रत्याशी चंद्रिका राय ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार निकम्मी है, उसने किसी भी मुद्दे पर काम नही किया है. आरक्षण और संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार ने विश्वास घात करने का काम किया है. उन्हीने कहा था मिट्टी में मिल जाएंगे भाजपा से हाथ नही मिलाएंगे. सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि कौशल विकास के मंत्री होते हुए भी यहां के युवा बेरोजगार है. महागठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर किये गए सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पास बहुत सारे योग्य नेता है, कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है.

Chhapra: छपरा नगर निगम परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. सारण लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी चंद्रिका राय तथा महाराजगंज लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी रणधीर सिंह के नामांकन सभा में छपरा पहुंचे थे.

उन्होने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि संविधान को हटाकर नागपुरिया कानून व्यवस्था लागू करना चाहते हैं. बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजों की पार्टी हैं. उन्होने जनता से पूछा कि मोदी जी ने 5 वर्षों मे क्या किया? अच्छे दिन के वादा का क्या हुआ? नौकरी के नाम पर ठगी करने का काम किया गया. नौजवानों को गुमराह करने की साजिश की गयी.

उन्होने कहा कि करनी और कथनी मे बहुत फर्क होता हैं. बीजेपी सिर्फ कथनी वाली पार्टी हैं. डबल डेकर का डिज़ाइन करके निर्माण करने की मंजूरी के साथ-साथ लालू जी ने छपरा को कारखाने और विश्वविद्यालय दिया.

उन्होने नीतीश कुमार को पल्टू चाचा के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको इनहोनें ठगा नहीं.
शराबबंदी पर उन्होने सवाल करते हुए कहा कि क्या वाकई मे शराबबंदी हुई हैं, शराब तो अब होम डेलीवरी हो रही हैं.
बालूबंदी पर उन्होने सरकार पर आरोप लगते हुए बोला कि दिन भर मजदूरी करके परिवार चलाने वालों के पेट पर लात मारने का काम किया हैं.

उन्होने जनता से पूछा कि क्या 15 लाख मिला? मेक इन इंडिया हुआ? स्मार्ट सिटीज़ बनें? बिहार को विशेष दर्जा मिला? स्पेशल पैकेज मिला? उन्होने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा की ये सरकार जनता को ठगने का काम किया हैं, इसको उखाड़ फेकने की जरूरत हैं. साथ ही साथ उन्होने भाजपा भगाओ देश बचाओं का नारा दिया.

इसके पूर्व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी सभा को संबोधित किया. हालांकि हम पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी नामांकन सभा में शामिल होने के लिए छपरा हवाई अड्डा पहुंचे थे लेकिन हेलीकाप्टर के परमिशन का समय कम होने के कारण वही से लौट गए. उन्होंने महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों को शुभकामनायें दी.

इस अवसर पर अवध किशोर चौधरी, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, पूर्व मंत्री उदित राय, विधायक मुद्रिका प्रसाद यादव, विधायक मुनेश्वर चौधरी, विधायक केदारनाथ सिंह, विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, प्रीतम यादव, सुनील राय, राजेश चन्द्र समेत राजद और महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Patna: लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. तेजस्वी यादव ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि देर आये पर दुरुस्त आये है.

कांग्रेस
किशनगंज – महमूद जावेद
कटिहार – तारिक अनवर
पूर्णिया – उदय सिंह
समस्तीपुर – डॉ अशोक कुमार
मुंगेर – नीलम देवी
पटना साहिब – घोषित नहीं
सासाराम – मीरा कुमार
वाल्मीकि नगर – घोषित नहीं
सुपौल – रंजीत रंजन

राजद
भागलपुर – बुलो मंडल
बांका – जयप्रकाश यादव
मधेपुरा – शरद यादव
दरभंगा – अब्दुल बारी सिद्दीकी
वैशाली – रघुवंश प्रसाद सिंह
गोपालगंज – सुरेन्द्र राम
सिवान – हीना शहाब
महाराजगंज – रंधीर सिंह
सारण – चन्द्रिका राय
हाजीपुर – शिव चन्द्र राम
बेगुसराय – तनवीर हसन
पाटलिपुत्र – मीसा भारती
बक्सर – जगदानंद सिंह
जहानाबाद – सुरेन्द्र यादव
नवादा – विभा देवी
झंझारपुर – गुलाब यादव
अररिया – सरफराज आलम
सीतामढ़ी – अर्जुन राय
शिवहर – घोषित नहीं

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी

पश्चिम चंपारण – घोषित नहीं
पूर्वी चंपारण – घोषित नहीं
उजियारपुर – घोषित नहीं
काराकाट – घोषित नहीं
जमुई – घोषित नहीं

हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी (सेक्युलर)
नालंदा – अशोक कुमार आजाद चंद्रवंशी
औरंगाबाद – उपेन्द्र प्रसाद
गया – जीतन राम मांझी

वीआईपी
मधुबनी – घोषित नहीं
मुजफ्फरपुर – डॉ राज भूषण चौधरी निषाद
खगड़िया – मुकेश सहनी

CPI-ML
आरा –