Chhapra: सारण जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को दौरा किया.

अपने दौरे के क्रम में वे मढ़ौरा पहुंचे जहां उन्होंने अम्बेडकर पार्क में शरण लिए बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना.

उन्होंने सरकार के द्वारा किये गए इंतजामों के बारे में लोगों से पूछा और उसे नाकाफी बताते हुए सरकार पर बरसे. उन्होंने कहा कि सरकार तमाम कैम्पों में स्वास्थ्य, भोजन आदि की सुविधा देने का दावा कर रही है पर हकीकत बिल्कुल उलट है.

उन्होंने कहा कि लालू रसोई के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को स्थानीय विधायक जितेंद्र राय मदद पहुंचा रहे है. सरकार इस क्षेत्र की जनता की ओर ध्यान नही दे रही है जो खेदजनक है.

श्री यादव इसे बाद गोपालगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए निकले.

Chhapra: नगर पंचायत मढ़ौरा के वार्ड नं0 14 वैश्य टोला सब्जी मंडी में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर आस-पास के क्षेत्र कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश के आलोक में वैश्य टोला सब्जी मंडी के आस-पास के क्षेत्र कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Covid19: परसा प्रखंड के तितरा ग्राम के आस-पास के क्षेत्र को किया गया सील

यहाँ होगा कॉटेन्मेंट जोन
नगर पंचायत मढ़ौरा के वार्ड नं0 14 वैश्य टोला सब्जी मंडी के उत्तर में गैस गोदाम, दक्षिण में मढ़ौरा रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क, पूरब में वैश्य टोला तिनमुहानी और पश्चिम में सब्जी मंडी जाने वाली सड़क तक के क्षेत्र को कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

कॉटेन्मेंट जोन में सभी निजी, सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक बंद रहेंगे. किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

 

जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मढ़ौरा को समस्त आवागमन मार्गां को संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाय.

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निदेश दिया गया है. इसका दायित्व डॉ० दिलीप कुमार सिंह जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा कॉटेन्मेंट जोन के भीतर सभी परिवारों को गहन निगरानी में रखने का निदेश देते हुए कहा गया है कि प्रत्येक परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध करायी जाय. कॉटेन्मेंट जोन के भीतर की सभी दुकान बंद रहने के कारण प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मढ़ौरा को निदेश दिया गया है कि आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं यथा चावल, दाल, गेहूँ, हरी सब्जी इत्यादि उन पंचायतों के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से पैकेट तैयार करा कर डोर टू डोर वितरित करायें. उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, मढ़ौरा और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मढ़ौरा को इस कार्य का सतत् अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है.

कॉटेन्मेंट जोन की परिधि समाप्त होने से अगले सात किसी की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मढ़ौरा को बफर जोन में पड़ने वाली सभी पंचायतों, गाँवो में प्रतिदिन तकलीफ वाले रोगियों की सूचना प्राप्त करेंगे. सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों को जिला में निर्धारित किये गये आइसोलेशन एवं क्वेरेन्टाइन सेन्टर में में रखवायेंगे एवं उनका नियमित रूप से जाँच करवायेंगे.

Chhapra: मढौरा थाना क्षेत्र के ओलहनपुर में आपराधिक तरीके से बम बना रहे व्यक्ति की बम फटने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बम बांधने के दौरान यह हादसा हुआ.

मृत व्यक्ति का नाम शहादत हुसैन बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.

वही मढौरा थानाध्यक्ष की माने तो आपराधिक तौर पर बम बनाया जा रहा था.

Marhaura: मढौरा विधानसभा के सभी पंचायतों को बारहमासी सड़क से जोड़ा जायेगा. सभी पुरानी सड़कों को जल्द मरम्मत करा दिया जायेगा. उक्त बाते मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने सलीमापुर में GTSNYE सड़क असाव सलिमापुर PMGSY सड़क से बच्चू जी के घर से पोखरा तक पीसीसी सड़क लागत लगभग 55 लाख के शिलान्यास के अवसर पर कही.

 

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री स्व दारोगा राय की जयंती मनी, दारोगा राय चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण

उन्होंने कहा कि मढौरा के विकास के प्रति अगर कोई अधिकारी आनकानी करेंगे तो वे अब संभल जाये लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी. सभी सड़कों का निर्माण तय समय में पूरा कर लिया जायेगा. अगर कोई संवेदक समय पर कार्य नही पूरा करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

विधायक श्री राय ने कहा की आने वाले समय में मढौरा पूरे राज्य में विकास के मामले में अव्वल होगा. उन्होने भेल्दी-शिवगंज सलिमापुर-भिठ्ठी का जिक्र करते हुए कहा की हमारे नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव की देन है कि आज सड़क चकाचक है.

उन्होंने कहा कि तेजश्वी यादव ने अपने कार्यकाल में मढौरा में 200 करोड़ की राशि स्वीकृत की जिससे मढौरा सड़कों के मामले में आगे है. शिलान्यास के बाद विधायक से ग्रामीणो ने कई समस्याओं को रखा जिसका उन्होंने त्वरित समाधान किया.

मढ़ौरा/छपरा: बिहार विधान सभा के तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार अब अंतिम दौर में पहुँच चूका है. स्टार प्रचारकों का धुँआधार चुनाव प्रचार जारी है. इसी क्रम में रविवार 25 अक्टूबर को सारण के मढ़ौरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. प्रशासन की माने तो शनिवार शाम से ही मढ़ौरा को अभेद् किले में तब्दील कर दिया जायेगा. कई जगहों पर बैरिकेटिंग बनाये गए है. सभा स्थल पर अभी से ही अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है. अनेकों स्थानों पर चेक पॉइंट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है.

कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल मढ़ौरा आईआईटी मैदान के बाहर की सुरक्षा का जिम्मा अर्धसैनिक बलों को सौपा गया है जबकि मंच के चारों तरफ की सुरक्षा एसपीजी के हवाले की गयी है. कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के पार्किंग के लिए अलग-अलग मैदानों को चिन्हित किया गया है.

यहाँ देखे कहाँ होगी पार्किंग!
*अमनौर, मकेर, परसा तथा भेल्दी के तरफ से आने वाले वाहन मढ़ौरा थाना के पीछे के मैदान में पार्क होंगे.

*तरैया, मशरक, पानापुर तथा बनियापुर के तरफ से आने वाले वाहनों को चीनी मिल के खाली मैदान में पार्क किया जाएगा.

*इसुआपुर तथा नगरा से आने वाली वाहनों की पार्किंग मढ़ौरा हाई स्कूल के मैदान में बनायीं गयी  है.

*दक्षिण की तरफ से आने वाली वाहनों को बाबूलाल इंटर कॉलेज में  खड़ा किया जा सकेगा.

प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर क्षेत्र में सभी प्रमुख मार्गों पर विशेष पेट्रोलिंग दल को भी नियुक्त किया जा रहा है. साथ ही दर्जनों चेक पॉइंट बनाये जा रहे है. वहीं रैली के कारण आम यातायात बाधित ना हो इसे लेकर बड़े वाहनों के रुट में भी परिवर्तन किया जाएगा.