Chhapra: सारण जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को दौरा किया.
अपने दौरे के क्रम में वे मढ़ौरा पहुंचे जहां उन्होंने अम्बेडकर पार्क में शरण लिए बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना.
उन्होंने सरकार के द्वारा किये गए इंतजामों के बारे में लोगों से पूछा और उसे नाकाफी बताते हुए सरकार पर बरसे. उन्होंने कहा कि सरकार तमाम कैम्पों में स्वास्थ्य, भोजन आदि की सुविधा देने का दावा कर रही है पर हकीकत बिल्कुल उलट है.
उन्होंने कहा कि लालू रसोई के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को स्थानीय विधायक जितेंद्र राय मदद पहुंचा रहे है. सरकार इस क्षेत्र की जनता की ओर ध्यान नही दे रही है जो खेदजनक है.
श्री यादव इसे बाद गोपालगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए निकले.