Chhapra: सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के मनचितवा गोपालपुर गाँव में पुलिस ने अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दरियापुर थाना क्षेत्र के मनचितवा गोपालपुर गाँव से 2457 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. साथ ही शराब के व्यवसाय में जुटे तीन लोगों को भी गिरफ्तार करते हुए मकान को सील कर दिया गया है.
साथ ही अवतार नगर थाना क्षेत्र से 100 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. वही 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 6 बाइक भी बरामद किया गया है.