Lions Club छपरा ने जरूरतमंदों को कराया स्वादिष्ट भोजन
Chhapra: लायंस क्लब छपरा सारण की ओर से चल रहे स्थायी प्रोजेक्ट लायंस अन्नपूर्णा भोजन सेवा के तहत आज करीब 205 जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। इसमें पुरुष, महिलाएं, बच्चे, रिक्शा चालक, ठेले वाले और मजदूर शामिल थे। इस भोजन सेवा में लोगों को चावल, दाल, सब्जी, पापड़, तिलौड़ी और अचार परोसा गया। इस सेवा कार्यक्रम में लायन अमर कुमार की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में डॉ. यू.के. पाठक, आशुतोष शर्मा, सत्य नारायण प्रसाद, पिंटू जी, साकेत श्रीवास्तव, विकास कुमार, बृजेंद्र किशोर, आनंद आग्रही समेत क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे। इस बारे में जानकारी क्लब के पी.आर.ओ. गणेश पाठक ने दी।