Chhapra: लायंस क्लब छपरा सारण की ओर से चल रहे स्थायी प्रोजेक्ट लायंस अन्नपूर्णा भोजन सेवा के तहत आज करीब 205 जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। इसमें पुरुष, महिलाएं, बच्चे, रिक्शा चालक, ठेले वाले और मजदूर शामिल थे। इस भोजन सेवा में लोगों को चावल, दाल, सब्जी, पापड़, तिलौड़ी और अचार परोसा गया। इस सेवा कार्यक्रम में लायन अमर कुमार की विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में डॉ. यू.के. पाठक, आशुतोष शर्मा, सत्य नारायण प्रसाद, पिंटू जी, साकेत श्रीवास्तव, विकास कुमार, बृजेंद्र किशोर, आनंद आग्रही समेत क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे। इस बारे में जानकारी क्लब के पी.आर.ओ. गणेश पाठक ने दी।

लायंस क्लब ने जरूरत मंदो के बीच किया भोजन का वितरण

Chhapra: लायंस क्लब छपरा सारण का परमानेंट प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा के चेयर पर्सन लायन अमर कुमार की उपस्थिति में लायंस अन्नपूर्णा भोजन सेवा के अंतर्गत लगभग 200 व्यक्तियों के बीच भोजन का वितरण किया.

जिसमे बच्चे, बूढ़े, स्त्री, पुरुष, ठेले वाले, रिक्शा वाले आदि जरूरत मंदो के बीच भोजन यथा चावल, दाल, सब्जी, पापड़, आचार आदि कराया गया.

यह कार्यक्रम लगभग दो साल निरंतर से लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा चलाया जा रहा है। जानकारी क्लब पी आर ओ गणेश पाठक ने दी.

Chhapra: लायंस क्लब छपरा टाऊन ने शहर के सेंट जोसफ स्कूल में मासिक धर्म के बारे सीनियर लड़कियों के लिए एक अवेयरनेस कैम्प लगाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निर्देशक लायन अभिषेक सिंह ने किया।

इस कैम्प में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सिंह ने उपस्थित छात्राओं को मुश्किल दिनों में होने वाली मुश्किलों और उनसे बचाव के बारे विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि औरतो ख़ासकर युवा लड़कियों को इस दिनों में साफ़ सफ़ाई का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

कैसे हम इन दिनों में तनाव पर नियंत्रण रखकर खुश रह सकते हैं। हमे आपस में मिलकर इस बारे में बात करके झिझक को दूर करना चाहिए । आज भी समाज में इस बारे में झिझक और शर्म हैं जोकि महिलाओं और आदमियों को आपस में बात करके ख़त्म होनी चाहिए।


क्लब के सचिव लायन मनीष कुमार ने बताया कि हमारे क्लब का ये सिग्नेचर प्रोजेक्ट है और लायंस इंटरनेशनल के जिलापाल प्रदीप खेतान के दिशा निर्देश पर मिशन शक्ति के तहत ये कार्यक्रम अनेक स्कूलों में किया जाएगा, साथ ही सेनेटरी पैड्स की वितरण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर लायंस लियो क्लब की लक्ष्मी सिंह, स्कूल की प्राचार्य रोशनी राय के द्वारा लड़कियों को सेनेटरी पैड्स भी दिये गये। लायंस क्लब के अध्यक्ष अभिषेक किशोर ने स्कूल ने अतिथियों का स्वागत पौधा दे कर किया, वही स्कूल की प्रिंसिपल रौशनी राय ने डॉक्टर और सभी लायंस क्लब के सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में निरन्तर होते रहना चाहिए इससे समाज जागरूक होगा।

इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष अभिषेक किशोर, गोविंद सोनी, कुंवर जायसवाल, चंदन सिंह, अली अहमद, लियो अध्यक्ष अमित सोनी, लियो सचिव उज्जवल मिश्रा आदि उपस्थित थे ।

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा सदर अस्पताल छपरा में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता लियो ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन लियो शालिनी मुंडा ने किया।

रक्तदान शिविर के आयोजन में मुख्य अतिथि प्राचार्य अरुण सिंह,लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष लायन गोविंद सोनी, लियो चेयरपर्सन लायन कुंवर जायसवाल, लायन आदित्य सोनी, लायन अमित सिंह, लायन आशीष कुमार ने शुभारंभ किया।

रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया, रक्तदान के साथ ही युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक भी किया।

लियो अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

लियो सचिव अमित सोनी ने कहा की रक्तदान महादान है रक्तदान करने से तीन ज़िन्दगियों को बचाया जा सकता है।

वही ब्लड बैंक की प्रभारी डॉक्टर किरण ओझा ने कहा की लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्य हमारे ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन हमेशा करते रहते है इससे अगर कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरूरतमंदों की मदद हो सकेगी ।

रक्तदान शिविर में मनीष कुमार मनी, कुंवर जायसवाल, अमित सिंह, आशुतोष पाण्डेय, विकास समर आनंद, लक्ष्मण कुमार, प्रिंस कुमार, पंकज कुमार, आयुष मिश्रा ने रक्तदान किया ।

लियो सदस्य पूर्व अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, उपाध्यक्ष आदर्श सिंह, राहुल राज, निशा गुप्ता, रोमी कश्यप, इत्यादि सदस्यगणो का सहयोग मिला।

  • अध्यक्ष कबीर ने कहा- अनुपयोगी वस्तुओं की पूंजी का निवेश करें और आजीवन पुण्य रूपी ब्याज अर्जित करें

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्थान लायंस क्लब छपरा टाउन और लियो क्लब छपरा टाउन द्वारा कपड़ा बैंक की शुरुआत शहर में की गई. इसका उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय अवस्थी और पीडीजी लायन डॉक्टर एस के पांडे ने किया. लायंस क्लब छपरा टाउन के सदस्यों की यह पहल है. शहर में रोटी बैंक की तरह कपड़ा बैंक भी हो जिसके तहत अनुपयोगी वस्त्रों का उपयोग हो सके और जरूरतमंदों को मिल सके.

इसे भी पढे: सारण SP का हुआ तबादला, धूरत सायली सावलाराम होगी नई एसपी, हाल ही में राष्ट्रपति कर चुके है सम्मानित

अध्यक्ष कबीर ने कहा कि कपड़ा बैंक की शुरुआत छपरा में पहली बार की गई है। जिन लोगों के पास अनुपयोगी वस्त्र हैं। वह दान कर सकते हैं और उन वस्त्रों को कपड़ा बैंक के द्वारा जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। हमें स्लोगन भी दिया है कि आपकी मदद चाहिए जरूरतमंदों की मदद के लिए। अनुपयोगी वस्तुओं की पूंजी का निवेश करें और आजीवन पुण्य रूपी ब्याज अर्जित करें। कपड़ा बैंक को कपड़ा देने के लिए बैनर पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया जा सकता है एवं नगरपालिका चौक स्थित कुमार आइस पार्लर के समीप कपड़ा दान कर सकते हैं।

उद्घाटनकर्ता जिलापाल संजय अवस्थी ने कहा कि बिहार में बहुत कम जगहों पर इस तरीके का पहल किया गया है। काफी शानदार और सेवा का कार्य है। पिछले दिनों भी क्लब ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की है। वही लायन डॉक्टर एस के पांडे ने कहा कि यह शुरुआत युवा सोच के साथ बहुत आगे तक जाएगा। इस तरीके का प्रोजेक्ट काफी कम देखा जाता है। लेकिन लायंस क्लब छपरा टाउन की सराहनीय पहल है। इससे हम सब को जोड़ना चाहिए और असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गोविंद सोनी, दिनेश कुमार, संजीव कुमार, सतीश कुमार पांडे, अकबर अली, धीरज सिंह, विजय राज, दिनेश कुमार, मनोज वर्मा संकल्प, एस जेड रिज़वी, ध्रुव कुमार पांडे, अजय कुमार सिन्हा, राजीव दास, वासुदेव गुप्ता, सोना लाल सिंह, लियो अध्यक्ष विकास आनंद, अली अहमद, राशिद रिज़वी, मनीष मनी आदि उपस्थित थे।

Chhapra: कोरोना महामारी में लायंस क्लब यंगस्टर्स गजानंद के बैनर तले सदर अस्पताल ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन धर्मवीर ने अपने सालगिरह के अवसर पर ब्लड बैंक कैंपस में पौधा लगाकर तत्पश्चात उन्होंने ब्लड डोनेट भी किया.

उनहोंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं लोगों का ब्लड लेता था आज मैं खुद दे रहा हूं मेरा ब्लड किसी जरूरतमंद को जाए मुझे बहुत खुशी होगी. मैं सभी से आग्रह करता हूं आप सभी भी ब्लड डोनेट करें, ब्लड देने में कोई दिक्कत नहीं होती है, ब्लड डोनेट करने में के बाद आपको बहुत ही फायदा होता है और मैं चाहता हूं हमारे समाज में जितने भी युवा साथी है वो ब्लड डुनेट करे.

अध्यक्ष अमरनाथ ने कहा कि जब किसी को ब्लड की जरूरत हो हमारे क्लब से संपर्क करें. हम लोगों की कोशिश रहती है कि जितने भी जरूरतमंद व्यक्ति हैं और उनके साथ कोई डोनर उनके साथ नहीं है. हमलोग उन लोगों के लिए हमेशा तत्पर रहेगे.

वही सचिव आलोक गुप्ता ने कहा की हमे खुशी होती है कि हमारी टीम के सभी सदस्य ब्लड के प्रति तत्पर रहते हैं और जिस किसी जरूरतमंद को जरूर पड़ता है. ब्लड अपना देते हैं पीछे नहीं हटते. लायन संदिप गुप्ता ने भी युवा साथियों से अपिल की आप भी आगे आए और रक्तदान करे अच्छा लगता है.

इस मौके पर लायंस क्लब यंगस्टर्स गजानंद के अध्यक्ष अमरनाथ, सचिव आलोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता, संदीप गुप्ता, नारायण कुमार पांडेय, पिन्टू गुप्ता, सूरज आनंद, राजू जी, अनुरंजन कुमार, अभिजित कुमार सिंह, लियो के अध्यक्ष धनंजय कुमार आदी मौजूद थें.  उक्त जानकारी लायंस क्लब यंगस्टर्स गजानंद के सचिव आलोक गुप्ता ने दी.

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन को अंतर्राष्ट्रीय प्रेसिडेंट ने कोलकाता में सम्मानित किया. निवर्तमान अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गुडरुन द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में छपरा से लायंस क्लब छपरा टाउन की 9 सदस्य टीम पहुंची थी.

इस अवार्ड  से क्लब के सदस्यों को मिलेगी नई ऊर्जा: कुंवर
संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि इस सम्मान से क्लब के सदस्यों को नई ऊर्जा मिलेगी. इस अवार्ड में सभी सदस्यों का साल भर पूरा सहयोग मिला. सदस्यों में समाज सेवा के प्रति और ऊर्जा मिलेगी. संस्थापक सचिव कबीर ने बताया कि टीम अब नए ऊर्जा के साथ अब परमानेंट प्रोजेक्ट करेगी.

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, गोताखोर अशोक कुमार और NDRF टीम ने निकाला शव

अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने बताया कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी संस्था है. इससे जुड़कर समाज सेवा करने का हम सब को मौका मिला और क्लब के सभी युवा सदस्यों की बदौलत यह सम्मान हमे मिला है.

इस कार्यक्रम में  विकास कुमार, गोविंद सोनी, आभाष कुमार सिंह, कन्हैया कुमार, अभिषेक किशोर, विकी गुप्ता उपस्थित थे.

अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर निवर्तमान जिलापाल डॉ एस के पांडे, पूर्व अध्यक्ष डॉ यूके पाठक,  प्रह्लाद कुमार सोनी, अजय कुमार सिन्हा, अनिल कुमार, श्वेतांक राय पप्पू, मनोज संकल्प, विक्की आनंद, लियो टाउन के अध्यक्ष अली अहमद आदि लायन एवं लियो सदस्यों ने बधाई दी है.

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन ने टीम की घोषणा कर दी गई है. नए सत्र में अध्यक्ष पद के लिए मयंक जयसवाल को तो सचिव पद के लिए सतीश पांडे का नाम चयन किया गया है.

वहीं कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार चयनित किए गए हैं. क्लब को 1 साल में बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है. क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लायन कुँवर जयसवाल को डिस्ट्रिक्ट लियो चेयरपर्सन बनाया गया है, तो क्लब के उपाध्यक्ष पद पर कबीर अहमद, संयुक्त सचिव अविनाश कुमार, संयुक्त कोषाध्यक्ष विनय पंडित, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गोविंद कुमार, संयुक्त पीआरओ संजीव कुमार, एडिटर इन चीफ सौरभ राज, टेल ट्विस्टर अकबर अली, टेमर संतोष साह को बनाया गया है.

अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने कहा कि क्लब को नई उचाईयों पर ले जाएंगे. अब तक संथापक अध्यक्ष ने महज एक सालों मे क्लब को स्थापित किया है. इस वर्ष मे कई बड़े सामाजिक कार्य किए जाएंगे.

छपरा: खसरा- रूबेला उन्मूलन अभियान के तहत रविवार को अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. इस मौके पर लियो क्लब, लायंस क्लब छपरा टाउन, लायंस क्लब छपरा सिटी और लियो क्लब फेमिना के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे. इस अवसर पर अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी ने रैली छपरा नगर निगम परिसर रवाना किया. यह रैली छपरा नगर निगम से शुरू होकर थाना चौक होते हुए साहेबगंज, मौना चौक के रास्ते सलेमपुर होते हुए पुनः नगर निगम पहुंची.।

9 माह से 15 साल के बच्चो को लगेगा टीका

इस दौरान शहरवासियों जागरूक करते हुए रूबेला खसरा उन्मूलन अभियान को लेकर टीकारण की जानकारी दी. आगामी 15 जनवरी से पूरे प्रदेश में रूबेला खसरा उन्मूलनअभियान चलाया जाएगा. जिसमें 9 माह से लेकर 15 साल तक के बच्चों को खसरा-रूबेला टीका निशुल्क लगाया जाएगा. इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने बताया कि इस टीके को आप अपने गांव में आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र जाकर लगवा सकते हैं. वहीं स्कूल विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को उनके स्कूल में ही टीका लगाया जाएगा.

गौरतलब है कि रूबेला एवं खसरा दोनों खतरनाक बीमारी है. खसरा से बच्चों को निमोनिया, कुपोषण, डायरिया का खतरा रहता है. वहीं रूबेला से से नवजात में जन्मजात अंधापन, हृदय रोग, बहरापन, मंदबुद्धि आदि होने की प्रबल संभावना है. इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है एवम टीकारण ही एकमात्र समुचित उपाय है. यदि पहले से बच्चों को एमआर तथा एमएमआर का टीका लग गया है भी अभियान के दौरान यह टीका लगवाना अनिवार्य है.

इस अवसर पर लायंस क्लब के जिलापाल डॉ एसके पाण्डेय ने सभी सदस्यों से लोगों को जागरूक करने की अपील की. उन्होंने सदस्यों के बीच रूबेला खसरा बीमारी के बारे में बताया. इस अवसर पर क्लब के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे.

विद्यायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ “चोकर बाबा” ने ग्रहण की लायंस क्लब की सदस्यता:

बिहार विधान सभा सदस्य शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा ने रविवार को अंतराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें लायंस क्लब 322 E के गवर्नर डॉ एस के पांडेय और लायंस क्लब छपरा सिटी के अद्य्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने पिन पहनाकर अपने लायंस परिवार में सम्मिलित किया.

Chhapra: लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा एनीमिया फ्री इंडिया अभियान के तहत शहर के गर्ल्स स्कूल में एनीमिया की जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया. इस अभियान के साथ लगभग 100 से अधिक छात्राओं का डॉक्टर द्वारा जांच किया.

लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष कुंवर जयसवाल ने बताया कि एनीमिया फ्री इंडिया अभियान लायंस क्लब द्वारा विभिन्न जगहों पर चलाया जा रहा है और लायंस क्लब द्वारा इस अभियान को तेज किया गया है.

गर्ल्स स्कूल की शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने कहा कि लायंस क्लब द्वारा बच्चियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. जो उन्हें स्वस्थ रखने की दिशा में सार्थक कदम है.

इस अवसर पर सचिव कबीर, कोषाध्यक्ष विकी गुप्ता, गोविंद सोनी, संदीप स्वानिहाल, रोहित प्रधान, अमरनाथ, विकास समर आनंद, अली अहमद आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा शहर के थाना चौक पर खसरा और रुबैला टीकाकरण को लेकर शहरवासियों को जागरूकता पर्ची बांटकर जागरूक किया गया.

लायंस क्लब छपरा टाउन के सदस्यों ने जागरूकता पर्ची बांटने साथ साथ लोगों को बताया कि खसरा एक जानलेवा बीमारी है. जिसके लिए टीकाकरण कराना जरूरी है. लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष कुमार जयसवाल ने बताया कि 9 माह से लेकर 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए यह अभियान चलाए जा रहा है. लगभग एक हज़ार जागरूकता पर्ची बांटी गई.

सचिव कबीर ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा बिहार और झारखंड सहित भारत के विभिन्न राज्यों में लोगों को खसरा और रूबेला टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है. क्लब द्वारा जो जागरूकता पर्ची बाटी गई उस पर टीकाकरण संबंधित जरूरी जानकारियां लिखी हुई थी. ‘2 बीमारियों को हराएंगे, यह टीका जरूर लगवाएंगे’ जैसे जागरूकता स्लोगन लिखे हुए थे.

उन्होंने बताया कि टीकाकरण की अधिक जानकारी के लिए अपनी एएनएम आशा एवं आंगनबाड़ी बहन जी से संपर्क करें. इस जागरूकता अभियान में वरुण सिन्हा, विकी गुप्ता, सौरभ राज, संतोष साह, अली अहमद, विकास समर आनंद, आशुतोष सिंह आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

Chhapra (सुरभित दत्त/संतोष कुमार बंटी) : लायंस क्लब के 37वें जिला अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोई संस्था अगर 100 वर्षो तक जीवित है और सामाजिक कार्यो को करती है तो वो सिर्फ लायंस क्लब ही है. लायंस क्लब की पहचान ही सेवा कार्य से हुई है. बिहार एक पिछड़ा राज्य है बावजूद इसके यह राज्य सीमित संसाधनों में ही विकास के पथ पर अग्रसर है. श्री मोदी ने बिहार में स्वास्थ्य संबधी कुपोषण, शिशु मृत्यु दर, शिशु प्रजनन दर के रिपोर्ट्स को बताते हुए कहा कि बिहार में प्रतिवर्ग किलोंमीटर 1106 लोग प्रवास करते है जो दुनिया मे सबसे बड़ा है. यहाँ के 88 प्रतिशत लोग गांवों में रहते है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास का पैमाना सड़क और बिजली से होता है जो इस समय बिहार में दिख रहा है.

VIDEO यहाँ देंखे 

उपमुख्यमंत्री ने लायंस क्लब से आग्रह किया कि क्लब सामाजिक कार्यो के उद्देश्य को पूरा करते हुए सामाजिक जागरूकता के कार्यो को भी पूरा करे. उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य खासकर महिला सदस्य गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान और शिशु जन्म के पश्चात के कार्यो के लिए जागरूक करते हुए प्रशिक्षित करे जिससे कि शिशु मृत्यु दर में कमी आये. यह एक बड़ा कार्य होगा. उन्होंने लायंस क्लब को पंचायत को गोद लेकर सामाजिक कार्यो को करने का आह्वान किया जिससे कि सामाजिक परिदृश्य बदले.

वही अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि लायंस क्लब के सदस्यो में सेवा भाव का समर्पण है. उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अंग दान कार्यक्रम की चर्चा करते हुए जनमानस से इस अभियान में जुड़ने का आह्वान किया. मृत्युपरांत अंग की उपयोगिता और उस अंग से अन्य लोगो को जीवन मिलने पर होने वाली खुशी का चित्रण किया.

श्री पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता कार्यक्रम के लिए लोगो को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ्य है. इसलिए स्वच्छता का संदेश गांव गांव तक पहुचाने की जरूरत है. समाज मे परिवर्तन दिख रहा है.

लायंस क्लब की सेवा भावना सभी के लिए अनुकरणीय: सिग्रीवाल
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने छपरा में जिला सम्मेलन के आयोजन को लेकर आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि लाइंस क्लब सेवा के माध्यम से समाज में अपनी भूमिका निभा रहा है. गरीबों के लिए मुफ्त चिकित्सा आदि के माध्यम से उन्हें दवा आदि मुहैया करा रहा है जो सही समाज सेवा है. लायंस क्लब के यह सेवा भाव सभी के लिए अनुकरणीय है.

लायंस के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट वीके लूथरा ने सभी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सरकार को क्लब की सहायता करनी चाहिए जिससे समाज सेवा में उसे सहायता मिल सके. चुनाव में लाखों रुपये खर्च होते है यदि इसे समाज सेवा में लगाया जाए तो विकास संभव है.

वही लायंस की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विना गुप्ता ने कहा कि विश्व की बड़ी स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब के सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन है. उन्होंने कहा कि इस साल लायंस क्लब से लगभग एक हज़ार नए सदस्य जुड़े. कई नए क्लब खुले. पुराने सदस्यों को एक बार पुनः क्लब से इस सत्र में जोड़ा गया है. जो एक बड़ी उपलब्धि है.

कार्यक्रम को डॉ एसके पांडेय, डी बी गुप्ता, यूके पाठक आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, कुलपति डॉ हरिकेश सिंह, मेयर प्रिया देवी, जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, लायंस और लियो क्लब के सदस्य उपस्थित थे.