Chhapra: लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा एनीमिया फ्री इंडिया अभियान के तहत शहर के गर्ल्स स्कूल में एनीमिया की जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया. इस अभियान के साथ लगभग 100 से अधिक छात्राओं का डॉक्टर द्वारा जांच किया.
लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष कुंवर जयसवाल ने बताया कि एनीमिया फ्री इंडिया अभियान लायंस क्लब द्वारा विभिन्न जगहों पर चलाया जा रहा है और लायंस क्लब द्वारा इस अभियान को तेज किया गया है.
गर्ल्स स्कूल की शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने कहा कि लायंस क्लब द्वारा बच्चियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. जो उन्हें स्वस्थ रखने की दिशा में सार्थक कदम है.
इस अवसर पर सचिव कबीर, कोषाध्यक्ष विकी गुप्ता, गोविंद सोनी, संदीप स्वानिहाल, रोहित प्रधान, अमरनाथ, विकास समर आनंद, अली अहमद आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.