Chhapra: शहर के स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में एक्स्ट्रा सी की ओर से क्रासवर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सारण जिला से आये हुए कुल 17 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें: बच्चा चोरी के संदेह में पिटने से बचा शराबी

इस प्रतियोगिता के उप विजेता सेंट्रल पब्लिक स्कूल के अभिनंदन कुमार और मयंक कुमार द्विवेदी बने. जबकि विजेता नवोदय विद्यालय, देवती सारण के विकास कुमार और अमन कुमार बने. जिसके बाद विनर और रनर विद्यालयों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया.

यह प्रतियोगिता भारत के 51 शहरों में आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता के विजेताओं को वर्ष के अन्त में होने वाले नेशनल फिनाले में बुलाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: लायंस क्लब छपरा टाउन को बेहतरीन कार्य के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रशिक्षु आईएएस वैभव श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्वशिक्षा अमरेंद्र कुमार गोंड, बीओ राजन कुमार गिरी के साथ विभिन्न विद्यालयों से आये मेंटर शिक्षक मौजूद थे.

मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करने को कहा एवं प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सीपीएस परिवार को ध्यानवाद दिया और अगले वर्ष प्रतियोगिता को और बड़े स्तर पर करने की वकालत की.

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, गोताखोर अशोक कुमार और NDRF टीम ने निकाला शव

सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने आगत अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और एक्स्ट्रा -सी के प्रतिनिधि अनुराग सिन्हा आयोजन स्थल के रूप में सीपीएस का चुनाव करने के लिए धन्यवाद दिया. प्राचार्य मुरारी सिंह ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में सभी प्रतिभागियों को जीवन मे और सफल होने की शुभकामनाएं दी. मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने किया.

Chhapra: छपरा के  CPS विद्यालय मे बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के तत्वावधान गणित कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान बिहार के गणितज्ञों ने गणित की कार्यशाला लगायी. जिसमें जिले भर के शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने गणित विषय को लेकर कई चीजें सीखीं. शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब प्रोफेसर विजय कुमार, प्रो डी एन शर्मा एवं परमेनद्र कुमार के द्वारा दिया गया.

विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया. तथा निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं बताया गया कि गणितीय प्रतिभा खोज सह टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकस ओलम्पियाड के माध्यम से प्रतिभागियों की पहचान करने का माध्यम है.

इस मौके पर पटना पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डी एन शर्मा द्वारा संख्या पद्धति के बारे मे बताया गया. कालेज आफ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइन्स पटना सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के डॉ विजय कुमार द्वारा बताया गया कि टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स ओलंपियाड जो वर्ग 6 -7 टीएसटीएम जूनियर एवं वर्ग 8 -9 टीएसटीएम सीनियर के लिए 22 सितम्बर 2019 का आयोजन, जिला के सभी मुख्यालयों में किया जाएगा. 12 सितम्बर 2019 तक आवेदन एवं 13 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सभी जिलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसे बेबसाइट bmsbihar.org पर या आफ लाइन भी आवेदन जमा किया जा सकता है.

प्राचार्य प्रोफेसर परमेनद्र कुमार ने शिक्षकों एवं बच्चों को ओलम्पियाड मे भाग लेने एवं गणित के अध्ययन के लिए प्रेरित किया एवं गणित को जीवन के हरेक क्षेत्र में उपयोगिता बताया . जिला स्तरीय मिशन गुणवत्ता शिक्षा समिति के संयोजक नसीम अख्तर, उपसंयोजक राजन कुमार, बलवन्त कुमार के साथ शिक्षक संगठन के संघीय पदाधिकारी के द्वारा जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर गणित का कार्यशाला आयोजित की जाएगी. जिसमें शिक्षक,छात्र एवं अभिभावकों के साथ किया जाएगा.

जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने भी इस तरह के कार्यक्रम कराने के लिए बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी की सराहना की व कहा कि भविष्य में गणित विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी. इस दौरान बङी संख्या में जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार शिक्षक एवं छात्र एवं छात्राओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया.

Chhapra: बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के तत्वाधान में 03 अगस्त को सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में “Modern concept of mathematics and TSTM Olympiad” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. गणित विषय के इच्छुक शिक्षक एवं छात्र/छात्राओं को इसमें आमंत्रित किया गया है. इस कार्यशाला में शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

बिहार के सभी जिलों में गणित फोबिया को खत्म करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में मिशन गुणवत्ता शिक्षा समिति का गठन किया गया है. जिसका उद्देश्य बच्चों में गणितीय अभिरुचि जागरूक, तार्किक बनाना और शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाना है.

इस कार्यशाला में सारण जिले के सभी मध्य विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गणित एवं विज्ञान शिक्षकों को शामिल होने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा निर्गत किया गया है.

समग्र शिक्षा के DPO श्री अमरेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि उनका प्रयास होगा कि सारण शिक्षा के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल करें. उन्होंने बताया की इस कार्यशाला में सरकारी विद्यालय के अलावा निजी विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र /छात्राएं शामिल होते हैं, तो यह एक अच्छा प्रयास होगा.

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे—

1. प्रो.शैलेंद्र कुमार सिंह (पूर्व प्रति उपकुलपति और प्राचार्य कॉलेज ऑफ कॉमर्स,पटना)
2. प्रो.डी.एन शर्मा ( पूर्व सदस्य बिहार लोक सेवा आयोग, पटना विश्वविद्यालय पटना )
3. प्रो. विजय कुमार ( संयोजक सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसायटी)
4. प्रमेंद्र रंजन ,(भौतिकी ओकम्पियाड ) , प्राचार्य नारायण कॉलेज, गोरियाकोठी , सिवान *
कार्यक्रम के संयोजक संयोजक- नसीम अख्तर, (बी.बी. राम +2 स्कूल, नगरा सारण ) व उप संयोजक- राजन कुमार एवं बलवंत कुमार होंगे.

Chhapra: छ्परा के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के 11वीं के 43 छात्रों को बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नन्दन वर्मा ने पटना के ऐतिहासिक श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मेडल और प्रमाण – पत्र देकर सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह का आयोजन प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा किया गया था.

जिसमें राज्य के तक़रीबन चार हजार ऐसे छात्रों को चयनित किया गया था, जिन्होंने दसवी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया हो और जिले तथा राज्य का नाम रौशन किया हो.

सारण का एकमात्र स्कूल जिसका हुआ चयन

इस सम्मान समारोह में सारण से सिर्फ सेंट्रल पब्लिक स्कूल के 43 छात्रों का ही चयन हुआ, जिन्हें सूबे के शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया.

निदेेेेशक ने दी बधाई

विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार ने छात्रों को मिले इस सम्मान के बाद काफी खुशी जताई. विकास कुमार के नेतृत्व में ही सभी बच्चे पटना गए थे. वापस लौटने पर विद्यालय के निदेशक डॉ. हरेन्द्र सिंह ने प्रातः कालीन सभा में उन छात्र – छात्राओ को विशेष रूप से सुभाशिष देकर स्वागत किया और उन छात्र – छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. सम्मानित छात्रों के अभिभावकों के साथ-साथ विधालय में उमंग, उत्साह और हर्ष का वातावरण छा गया.

Chhapra: सीबीएसई का 12वीं का परीक्षाफल गुरुवार को प्रकाशित हुआ. जिसमें सीपीएस के छात्र छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है. विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पीयूष सिन्हा ने 94% अंक लाकर के हासिल किया. वहीं दूसरा स्थान सजल श्रीवास्तव ने 93. 4 अंक लाकर के हासिल किया. तीसरा स्थान रितेश कुमार ने 93% लाकर जगह बनाई.

इसे भी पढ़े: CBSE 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित, 499 नंबर लाकर हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप

कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान पंकज कुमार ने 93% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, तो मनजीत कुमार ने 90% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे तो वहीं मुस्कान रंजन 88% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. करीब आधे दर्जन विद्यार्थियों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए. तो 80% से ज्यादा अंक लाने वाले हैं. छात्रों की संख्या 30 के पार रही.

विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं को एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यार्थियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर के शुभकामना दी. अवसर पर प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबंधक विकाश सिंह, उप प्राचार्य एफ बी सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

 

Chhapra: स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा 2 दिवसीय 18वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन अध्यक्ष डॉ. हरेन्द्र सिंह, सचिव मुरारी सिंह और संयोजक विकाश कुमार सिंह की देख रेख में सम्पन्न हुआ. रविवार को प्रतियोगिता फाइनल मुकाबले में सीनियर वर्ग में नाराव ने छपरा को मात दी तो जूनियर वर्ग में छपरा ने नाराव को हर कर ट्राफी अपने नाम की. वंही बालीका वर्ग में छपरा शिशु विद्या मंदिर को हराकर खिताब अपने नाम किया.

सिनियर जूनियर और महिला वर्ग की मिलाकर कुल 59 टीम ने भाग लिया जो कि इस प्रतियोगिता को रोमांचकारी बना दिया. वंही हजारों की संख्या में खेलप्रेमी दर्शक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण डीआइजी श्री संजय कुमार वर्मा ने की और साथ ही खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के समग्र शिक्षा के अधिकारी अमरेन्द्र कुमार गौड़ मौजूद रहे. इस प्रतियोगिता के लिए कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकांत सिंह, सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह ,निलेश सिंह, नीरज तिवारी, राजेश सिंह,नागेंद्र प्रताप सिंह, भानु सिंह, संजय सिंह, प्रभात सिंह आदि ने भाग लिया.

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण डीआजी विजय कुमार वर्मा के द्वारा किया गया. बताते चलें कि शुक्रवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया. विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान के अमरेंद्र कुमार गौड़ उपस्थित थे.

आगत अतिथियों का स्वागत डॉ हरेंद्र सिंह ने बुके और शॉल देकर किया. डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बेहतरीन खिलाड़ियों को चयनित कर उनके लिए विशेष प्रशिक्षण कैंप की व्यवस्था की जाए ताकि खिलाड़ियों की खेल कौशल मैं उन्नति हो और यह खिलाड़ी भी आने वाले दिनों में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें.

साथ ही कबड्डी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और भारतीय रेलवे में अपनी सेवा दे रहे शेषनाथ गौतम को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी, सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, संरक्षक जीनत जरीन मशीन, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, विकास सिंह, कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, पंकज कश्यप एवं अन्य उपस्थित थे.

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राकेश सिंह, रजनीश सिंह, कुमार कौशलेंद्र, राजेश सिंह, दीपू सनी, विकास , आनंद ने निभाई. रविवार को महिला वर्ग और जूनियर बालक वर्ग के बीच मैच खेले जाने हैं जिसमें 30 टीम खेलेंगे.

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों का चयन लखनऊ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के लिए हुआ है. बुधवार को तीनों छात्र अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव लखनऊ के लिए रवाना हुए. यह विज्ञान महोत्सव 4 अक्टूबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक लखनऊ के साइंस विलेज में चलेगा. जिसमें देश के साथ साथ विदेशी छात्र भी हिस्सा ले रहे हैं.

इस महोत्सव में सीपीएस के छात्र पर्यावरण संरक्षण पर अपना प्रोजेक्ट एवं मॉडल प्रस्तुत करेंगे. इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भाग लेने हेतु चयन होने पर विद्यालय परिवार के साथ साथ जिले के लिए गर्व की बात है.

चयनित छात्रों में गौरव पांडे, दिव्यांशु राज, तथा आदित्य राज है. जिनका नेतृत्व विद्यालय के विज्ञान शिक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा करेंगे.

विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह , प्राचार्य मुरारी सिंह , प्रबंधक विकास कुमार ने उनकी सफलता हेतु अपनी असीम शुभकामनाएं प्रदान की.

 

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित छपरा जिला जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन संघ के संरक्षक एवं सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह एवं बीसीए सारण के सचिव सत्यप्रकाश राय संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का सम्पूर्ण मानसिक विकास होता है. उन्होंने शतरंज के खिलाड़ियों को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

विशिष्ट अतिथि सत्य प्रकाश राय ने शतरंज के विकास में छपरा जिला शतरंज संघ की भूमिका महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से छपरा जिला शतरंज संघ द्वारा किए गए कार्य अन्य खेल संघों के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय है.

अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता के संयोजक विकास कुमार सिंह ने अतिथियों माल्यार्पण कर किया मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विक्की आनंद ने किया.

इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्वेतांक राय पप्पू , संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा , प्राचार्य मुरारी सिंह , कुमार शुभम सहित कई शतरंज -प्रेमी उपस्थित रहे.

मुख्य निर्णायक सौरभ भारती के अनुसार प्रथम चक्र की समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे-
बालक वर्ग-

शिवम आनंद ने प्रकाश कुमार को हराया. इसी प्रकार प्रशांत कुमार ने अभिषेक कुमार को, अभिषेक यादव ने प्रतीक कुमार को, प्रेम कुमार ने आदर्श कुमार सिंह को, आकाश कुमार ने प्रियांशु तिवारी को, प्रिंस कुमार में आकाश प्रताप को आलोक कुमार ने रक्षित कुमार सिंह को, राहुल कुमार सिंह ने अमन कुमार को, अंबर श्रीवास्तव ने रंजन तिवारी को हराया.

बालिका वर्ग:

इसी प्रकार बालिका वर्ग में खुशी ने श्रेया त्रिवेदी को हराया, सुहानी प्रिया ने निहारिका सिंह को, तान्या ने साक्षी कुमारी को हराया.

प्रतियोगिता में कुल 128 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम 3:00 बजे होगा.

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सामरोह में 11वी और 12 वीं के छात्रों के अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे. इस मौके पर परीक्षा से संबंधित विद्यार्थियों के मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं को अभिभावकों  को दिखायी गयी.

इस दौरान सुबह 8:00 बजे से ही अभिभावकों और विद्यार्थियों का आगमन शुरू हो गया. कार्यक्रम को लेकर उनमें काफी उत्सुकता थी.

विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार तथा शिक्षकों द्वारा सभी वर्गों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी. जिससे बच्चे एवं अभिभावक सुगमतापूर्वक अपने उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन किया. अभिभावक अपने बच्चों के मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के अवलोकन कर काफी संतुष्ट दिखे.

विद्यालय निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों की सराहना करते हुए उन्हें मुक्तकंठ से धन्यवाद दिया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की उपस्थिति की सराहना की तथा विद्यार्थियों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा दी. सभा का संचालन विद्यालय के उपायप्राचार्य फतेह बहादुर सिंह ने किया.

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी एवम क्लब की अन्य अंतर्राष्ट्रीय इकाइयों द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें ‘मीडिया का युवाओं और प्रभाव’ विषय पर 536 बच्चों ने अपने-अपने तरीके से निबंध लिखे.

यह प्रतियोगिता रोट्रेक्ट काठमांडू, रोट्रेक्ट चांदपुर रूपाशी(बांग्लादेश), रोट्रेक्ट तिलोतमा(बांग्लादेश) एवं रोट्रेक्ट ईस्ट कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन हुआ.

इस दौरान वहाँ उपस्थित पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि आज के जीवन में युवाओं पर मीडिया का प्रभाव पड़ता हैं, यह मुद्दा अति संवेदनशील हैं. इस पर युवाओं का क्या प्रभाव पड़ता हैं, बच्चों ने उसे चित्रित किया हैं. रोट्रेक्ट सारण सिटी द्वारा इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा आयोजित करवाना वास्तव में काबिले तारीफ है.

इस दौरान सेंट्रल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ हरेन्द्र सिंह, विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह, रोटरी सारण के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश जायसवाल, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष रोट्रेक्टर सुधांशु कुमार कश्यप, निकुन्ज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे.