Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों का चयन लखनऊ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के लिए हुआ है. बुधवार को तीनों छात्र अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव लखनऊ के लिए रवाना हुए. यह विज्ञान महोत्सव 4 अक्टूबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक लखनऊ के साइंस विलेज में चलेगा. जिसमें देश के साथ साथ विदेशी छात्र भी हिस्सा ले रहे हैं.
इस महोत्सव में सीपीएस के छात्र पर्यावरण संरक्षण पर अपना प्रोजेक्ट एवं मॉडल प्रस्तुत करेंगे. इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भाग लेने हेतु चयन होने पर विद्यालय परिवार के साथ साथ जिले के लिए गर्व की बात है.
चयनित छात्रों में गौरव पांडे, दिव्यांशु राज, तथा आदित्य राज है. जिनका नेतृत्व विद्यालय के विज्ञान शिक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा करेंगे.
विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह , प्राचार्य मुरारी सिंह , प्रबंधक विकास कुमार ने उनकी सफलता हेतु अपनी असीम शुभकामनाएं प्रदान की.