Chhapra: सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन छपरा की सड़कों पर जागरूकता का एक अलग नजारा देखने को मिला जब पुलिस द्वारा हेलमेट नही पहनने वालो को गुलाब का फूल दिया गया. पुलिस के द्वारा ऐसा लोगों को अपनी गलती का अहसास कराने के लिए किया गया.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन पुलिस ने लोगों को जागरूक किया और जो लोग ट्रैफिक नियम का पालन नही कर रहे दिखे उन्हें गुलाब का फूल दिया गया ताकि उन्हें अपनी गलती स्वयं अहसास हो. उन्होंने कहा कि अगले दिन से वाहनों की सघन जांच और जागरूकता के लिए अन्य कार्यक्रम भी किये जायेंगे.

इससे पहले जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में शहर में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया. रैली समाहरणालय परिसर से शुरू हुई और डाकबंगला रोड, दरोगा राय चौक, बस स्टैंड, नगरपालिका चौक होते हुए पुनः समाहरणालय पहुँच समाप्त हो गयी. इस दौरान भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजीव नयन, डीटीओ समेत प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल थे.

Chhapra: पृथ्वी दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने शहर के राजेंद्र सरोवर परिसर में वृक्षारोपण करके धरती को बचाने का सन्देश दिया. इस मौके पर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से धरती का तापमान बढ़ते जा रहा है. यह एक चिंतनीय विषय है. इसका एकमात्र समाधान पेड़ों को संजोकर ही किया जा सकता है. एक पेड़ दश पुत्र के समान हैं. हमलोगों प्रत्येक आयोजन पर पौधा लगाना चाहिए.

इस दौरान रोटरी सारण के आगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि रोट्रेक्ट सारण सिटी की यह पहल स्वागत योग्य है. रोट्रेक्ट सारणसिटी के सदस्यों ने पृथ्वी दिवस के मौके पर शपथ लिया कि जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक सदस्य एक-एक पेड़ लगाकर अपने दिन की शुरूवात करेगें.

कार्यक्रम में रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, टुन्ना कुमार सिंह, सुधांशु कुमार कश्यप, मो आमिल, निरव कुमार, मो इरफान अंसारी, मो० साहेब, राजकुमार, ऐतेहशामुल हक, महताब आलम, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

Chhapra/Jalalpur (Surabhit Dutt): केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छठी वाहिनी के मुख्यालय का उद्घाटन किया. रविवार को पटना से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से जिले के जलालपुर प्रखंड के कोठियां स्थित ITBP मुख्यालय में पहुंचे. उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी पहुंचे.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन, जीत और चरित्र ITBP के व्यवहार में है. दूरदराज के क्षेत्रों में कैंप की स्थापना से लोगो में इसके प्रति विश्वास जगता है. वही आपदा के समय तुरत सहायता के लिए जवान तत्पर रहते है. 

उन्होंने कहा कि देश मे वर्तमान समय मे कुछ ताकतें भारत को जाति, पंथ में भेद कराना चाह रहे है. जिसको रोकते हुए देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ने की जरुरत है. इन देश विरोधी ताकतों को मुहतोड़ जबाब दिया जायेगा. उन्होंने युवाओं से अपील किया कि इसे रोकने में अपनी भागीदारी दें. आज जरुरत है की देश में समरसता कायम रहे ताकि विकास अवरुद्धं करने वाली शक्तियों से डट कर लड़ा जा सके.

उन्होंने कहा कि अपना भारत वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर चलता रहा है. देश ही नहीं विश्व को भी हम एक परिवार के रूप में मानते आये है. देश को जाति, पंथ में बांटने वाली हर साजिस को नाकाम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों का विकास जबतक नही होगा तब तक देश विकसित नही हो सकता.

 

उन्होंने भूमि देने वाले किसानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ITBP के जवान देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते ऐसे में उनके कैंप के लिए भूमि देने वाले किसान भी देश सेवा कर रहे है. श्री सिंह ने कहा कि समाजिक बुराइयों को मिटाकर समाज को आगे ले जाने का कार्य राज्य और केंद्र की सरकार कर रही है. उन्होंने बिहार में शराब पर प्रतिबन्ध लगाने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद दिया.

मुश्किल हालात में अर्द्ध सैनिक बल रहते है तैनात:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  

वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र ने आईटीबीपी के कैंप के लिए जमीन की मांग की थी जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने बिना देर किये जमीन उपलब्ध करायी जिससे की कैंप जल्द से जल्द बन सके. उन्होंने कहा कि पहले शांति व्यवस्था में परेशानी आने पर बाहर से RAF की टीम को बुलाना पड़ता था पर अब गृह मंत्रालय से की गयी मांग के बाद हाजीपुर में इसका केंद्र बन रहा है. उन्होंने कहा कि आईटीबीपी को चाहिए की युवाओं को रोजगार के अवसर दे और साथ ही उनको प्रशिक्षित भी करे ताकि वह सेना और अर्ध सैनिक बल में शामिल हो सके. शांति व्यवस्था के हालत बिगड़ने पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती हालात को सामान्य करने में सहायक होती है. बिहार में कैंप बनने से युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे. 

सुरक्षा बलों में बिहार की भागीदारी सबसे अधिक: सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी सुरक्षा बलों में बिहार की भागीदारी सबसे अधिक है. जो सम्मान की बात है. ऐसे क्षेत्र में कैम्प के खुलने से इस क्षेत्र के युवा को भी भर्ती किया जा सकेगा.

पहले गांव के लोग शहर जाते थे, आज गांव आ रहे है: रूडी

सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस सुदूर क्षेत्र में कैम्प खोलने से विकास को नया आयाम मिलेगा. कल का निर्णय आज के विकास में बड़ा सहायक सिद्ध हुआ है. छपरा से मुजफ्फरपुर पहले 5 घण्टे में जाते थे आज 50 मिनट में जाते है जो विकास का सूचक है. आज विकास ऐसा हुआ है कि गांव में बिजली, पानी, सड़क चमक रहे है. पहले गांव से लोग शहर जाते थे आज गांव आ रहे है.

सांसद सिग्रीवाल ने युवाओं को भर्ती के पूर्व प्रशिक्षण देने की मांग की

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सारण की धरती गौरवशाली भूमि है. उन्होंने गृहमंत्री का स्वागत करते हुए छपरा में जलालपुर स्थित इस कैम्प का उद्घाटन करने के लिए उन्होंने बधाई दी. उन्होंने राजनाथ सिंह को कहा कि इससे पहले छपरा आप भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा के नेता के रूप में आये थे और आज पहली बार इस ग्रामीण क्षेत्र में गृह मंत्री आये है. सांसद सिग्रीवाल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कैम्प को ट्रेनिंग सेंटर बनाने और युवाओं को भर्ती के पूर्व प्रशिक्षण देने की मांग की.

हम हिम वीर है तो गृहमंत्री वीरों के वीर: डीजी पंचनंदा

डीजी आरके पंचनंदा ने कहा कि भारत और चीन की सीमा पर मुश्किल हालातों में मुस्तैदी से देश की रक्षा में जुटी है. नक्सल प्रभावित छतीसगढ़ में भी आईटीबीपी के जवान मुस्तैदी से तैनात है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए आईटीबीपी सदा समर्पित है. हम हिम वीर है तो गृहमंत्री वीरों के वीर है.

इस अवसर पर सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव, गोपालगंज के सांसद जनक राम, विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय, डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, जिप अध्यक्ष मीना अरुण समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

बता दें कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 6वीं बटालियन का यह मुख्यालय करीब 71 एकड़ भूमि में फैला है. मुख्यालय में प्रशासनिक भवन, बैरक, अस्पताल के साथ कुल 9 भवन बनाये गए है. जिसमे 1200 से अधिक सैन्य बलों के रहने की व्यवस्था है.

इसके पूर्व कैंप पहुँचाने पर गृहमंत्री को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. वही कार्यक्रम में दौरान आईटीबीपी के जवानों ने युद्ध कौशल की झलक पेश की.

VIDEO यहाँ देखे

Chhapra: पोलियो उन्मूलन में भारत मे रोटरी ने बेहतरीन कार्य किये है. रोटरी सदैव से समाज सेवा में अग्रणी रहा है. रोटरी क्लब सबसे विश्वसनीय सामाजिक संस्था है. उक्त बातें रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विवेक कुमार ने कही.

देखे VIDEO

उन्होंने कहा कि क्लब के कार्यों को रोटरी छपरा बेहतरीन ढंग से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहा है. उन्होंने क्लब के कार्यों की सराहना की. रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ साथ रोटरी के बाहर के लोगों से भी जुड़ने की अपील की. कार्यक्रम में रोटरी के सचिव डॉ कन्हैया जी वर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम में अध्यक्ष आशा शरण, डॉ सरोज वर्मा, डॉ एच के वर्मा, डॉ मृदुल शरण, पंकज कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

Chhapra: राष्ट्रीय राजमार्ग 19 छपरा शहर के बीचो बीच गुजरती है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर के गुदरी मोड़ से ब्रह्मपुर पुल तक जर्जर एवं जानलेवा सड़क तथा सड़क पर उड़ती धूल से निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद से गुहार लगाई है.

स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि सड़क के दोनों किनारे रहने वाले लोगों को धूल-प्रदूषण से रोज दो चार होना पड़ता है. NH 19 स्थित श्यामचक से ब्रह्मपुर पुल तक की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. आए दिन छोटे बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. इस कारण यहां दिन में जाम भी लगा रहता है.

इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. सड़क खराब होने से सड़क किनारे रहने वाले लोग और दुकानदारों को धूल से दो चार होना पड़ता है. जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए लोगों ने कहा है कि इसका समाधान निकालें तथा NH 19 एवम NH 101 को मिलाने वाले लिंक रोड पर भारी वाहनों के परिचालन से लिंक रोड भी जर्जर हो चुकी है. जिस पर पैदल चलने लायक भी नहीं है.

 

File Photo  

Chhapra: लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हो चुका है. अनुष्ठान के दूसरे दिन व्रतियों ने गंगा स्नान कर खरना का व्रत किया.

खरना व्रत को लेकर सुबह से ही व्रती एवं उनके परिवार के सदस्य तन्मयता के साथ लगे हुए थे. संध्या पहर में व्रती के द्वारा गुड़ की खीर, आटे की रोटी एवं केले के साथ पूजा ध्यान करते हुए खरना का व्रत किया गया.

खरना व्रत संपन्न होने के साथ ही व्रतियों का निर्जला व्रत प्रारंभ हो गया है. शुक्रवार को व्रती अस्ताचलगामी भगवान को अर्घ्य देंगे.

वही शनिवार को प्रातः सूर्योदय समय मे भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय अनुष्ठान छठ व्रत समाप्त हो जाएगा.

बताते चलें कि वर्ष में तीन बार आस्था का महापर्व छठ मनाया जाता है. आमतौर पर कार्तिक मास के छठ पर्व में व्रतियों की ज्यादा संख्या होती है, जबकि चैत्र एवं भादो मास के छठ को करने वाले व्रतियों की संख्या कम है.

Chhapra: विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने के लिए अब पटना के चक्कर नही लगाने होंगे. 24 मार्च को छपरा मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन होने जा रहा है.

छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि 24 मार्च को शाम 4 बजे पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन सुनिश्चित हुआ है. छपरा में इस केंद्र के खुल जाने से सारण प्रमंडल के लगभग 80 लाख लोगों को पासपोर्ट बनवाने में सुविधा होगी.

सांसद ने उनके संसदीय क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने को मंजूरी देने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त किया है.

बात दें कि इसके पूर्व पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को राजधानी पटना जाना पड़ता था. अब इस केंद्र के माध्यम से छपरा में ही पासपोर्ट बन सकेगा.

Chhapra: रौजा स्थित जगलाल राय महाविद्यालय में स्वर्गीय जगलाल राय की 36वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य अमरजीत राय ने की.

इस अवसर पर पूर्व मंत्री उदित राय, पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय, वरीय राजद नेता रामबाबू राय, पूर्व मुखिया अजय राय ने सभा को संबोधित किया.

कार्यक्रम में पृथ्वी चंद विद्यालय के नवनिर्वाचित छात्र अध्यक्ष आशीष कुमार, चनमन राय, रघुवंश राय, शत्रुघ्न सिंह प्रभु जी आदि मौजूद थे.

सभा का संचालन हरेंद्र सिंह ने किया

Chhapra: माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पंचम नियोजन के तहत नियोजित शिक्षक अपने वेतन भुगतान को लेकर आखिरकार धरने पर बैठ गए.

जिला परिषद कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे शिक्षकों द्वारा बार-बार अपने वेतन भुगतान की मांग की जा रही है. विगत 11 महीनों से लगातार काम करने के बाद वेतन के भुगतान नहीं होने से इन शिक्षकों की स्थिति भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी है.

शिक्षकों द्वारा वेतन भुगतान की मांग को लेकर कई बार शिक्षा विभाग, जिला परिषद, जिलाधिकारी तक पत्राचार किया गया. बावजूद इसके आश्वासन के बाद आश्वासन मिला लेकिन वेतन का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है.

विदित हो कि पंचम शिक्षक नियोजन के तहत इन शिक्षकों का नियोजन माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में वर्ष 2017 में हुआ था. विभागीय कारणों को लेकर नियुक्ति के बाद से ही उनके वेतन का भुगतान लंबित है. इस मामले में हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी जहां से न्यायालय द्वारा याचिका को रद्द कर दिया गया.

जिसके बाद भी वेतन का भुगतान शिक्षकों का नहीं हो पाया है. विगत दिनों जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन के बाद जल्द से जल्द वेतन भुगतान का आश्वासन मिला था. लेकिन इसके बावजूद भी भुगतान नहीं हो पाया करीब 3 दर्जन से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा जिला परिसर स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए वेतन भुगतान की मांग की जा रही है.

धरना देने वालों में पूजा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, कमला कुमारी, निवेदिता कुमारी, राजीव रंजन, राजेश कुमार, नूतन कुमारी सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल है.

Chhapra: बनियापुर प्रखण्ड के कल्याणपुर नजीबा ग्राम को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से ग्राम निवासी समाजसेवी एवं शिक्षावीद् सी.पी.एस. ग्रुप के निदेशक डा. हरेन्द्र सिंह के पूज्य पिताजी स्व. भरत सिंह के पुण्य तिथि पर मूर्ति अनावरण सह स्कूल भवन का शिलान्यास बिहार के श्रम एवं संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं महाराजगंज सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने संयुक्त रूप से किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग धंधे के अपार अवसर उपलब्ध है. राज्य के बारे में देश के लोगों की सोंच बदल रही है. जहाँ हर व्यक्ति पैसे के पीछे तेजगति से भाग रहा है वैसी स्थिति में सी.पी.एस. ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूसन्स के निदेशक डाo हरेन्द्र सिंह द्वारा समाज सेवा एवं ग्रामोत्थान हेतु उठाया गया कदम सराहनीय है. हमें हर सम्भव इन्हें मदद करना चाहिए. यदि ऐसी सोच पाँच प्रतिशत व्यक्ति में हो जाय तो बिहार देश के अग्रणी राज्यों में अपनी भूमिका अदा करेगा.

वही पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह ने डाo हरेन्द्र सिंह द्वारा उठाये गये कदम की सराहना करते हुए कहा कि आज के जमाने में बहुत लोगों के पास पैसा है परन्तु समाज के बारे में सोचने का समय नही. प्राचार्य प्रमेन्द्र रंजन ने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य नही.

सी.पी.एस ग्रुप के निदेशक डाo हरेंद्र सिंह ने आगत अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि मेरे स्वo पिता मेरे आदर्श तथा प्रेरणा के स्त्रोत है. उनका सपना था कि मेरा भी गाँव स्मार्ट होता अतः उनके सपने को साकार करने के लिए कृत-संकल्पित हूँ.

इस अवसर पर प्रखण्ड के सभी पंचायत के मुखिया, ग्रामीण शिक्षाविद् के साथ ही पश्चिम बंगाल के विधायक अर्जून सिंह, एम.एल.सी ई0 सचिदानन्द राय, विधान परिषद के पूर्व उप सभापति परवेज आलम, जदयु जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी, जिला परिषद की अध्यक्ष मीणा अरूण, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, तारकेश्वर सिंह बच्चा राय सहित सामाजिक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. मंच का संचालन अजीत कुमार सिंह एवम उमाशंकर साहू ने किया.

Chhapra: बिहार राज्य के स्थापना दिवस पर 22 मार्च को जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बिहार दिवस पर राजेंद्र स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.

इस अवसर पर जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. जिनमे मुख्य रूप से मनन गिरि, रामेश्वर गोप, नारायण ग्रुप, कृष्ण मेनन आदि शामिल है.

यहाँ देखे मिनट टू मिनट प्रोग्राम

फाइल फोटो 

Chhapra: समाज सेवा में अग्रणी संस्था रोटरी सारण के सदस्य हमेशा से लोगों की मदद के लिए आगे आते रहे है. मंगलवार को रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने जरूरतमंद को रक्तदान कर उनकी जान बचायी.

उन्होंने एक यूनिट रक्त अवकाश प्राप्त डीएसपी गिरिजा नन्दन प्रसाद सिंह जो शहर के दहियांवाके निवासी है और पोस्टेट कैन्सर से ग्रसित है को देकर उनकी जान बचायी.

इस दौरान रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल तथा पूर्व अध्यक्ष राजेश गोल्ड उपस्थित थे.