Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटका ब्रह्मपुर के समीप दो पक्षो में हो रहे विवाद में चली गोली तमाशबीन युवक को पैर में लग गई. घायल युवक को इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल पहुंचे है. जहाँ उसका प्राथमिक चिकित्सा की गयी गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर के रास्ते के विवाद में दो पक्ष आपस मे भीड़ गए थे. विवाद के बीच मे ही किसी ने गोली चला दिया. जो झगड़े के तमाशबीन इंटरमीडिएट के छात्र रंजन कुमार को लग गई.

गोली लगने के बाद रंजन के परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुँचे जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों ने फिलहाल उसे खतरे से बाहर बताया है. 

Chhapra: वो दिन बीत गए जब लोगों को MI के स्मार्टफोन और LED टीवी खरीदने के लिए ऑनलाइन सेल शुरू होने का इंतजार करना पड़ता था. छपरा के साहेबगंज स्थित Yantram में MI का पहला प्रिफर्ड पार्टनर स्टोर खुल गया है. अब लोगों को किसी प्रकार के ऑनलाइन सेल का इंतजार नहीं करना होगा. यहां MI के तमाम तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध है.

 

इसके तहत MI के सभी मॉडल के स्मार्टफोन के साथ साथ MI LED TV के साथ चार्जर, स्पीकर आदि इस स्टोर में आसानी से उपलब्ध हैं. इसके अलावा फोन की गारंटी वारंटी में भी ग्राहकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी. इसके अलावा MI के बैग शूज, पावर बैंक के साथ साथ 50 अलग-अलग तरह के गैजेट आसानी से उपलब्ध है.

रक्षा बंधन और 15 अगस्त ऑफर सेल हुआ शुरू

स्टोर के मालिक अनिकेत कश्यप ने बताया कि रक्षाबंधन और 15 अगस्त सेल शुरू हो गया है. जिसमें भारी छूट दी जा रही है.उसके तहत सभी भाई अपनी बहनों के लिए यहां से गिफ्ट खरीद सकते हैं.

MI का है लोगों में क्रेज

आपको बता दें कि छपरा के बाजार में भी MI का लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज है. लोगों को हमेशा इसके ऑनलाइन सेल का इंतजार रहता था. ताकि आसानी से सस्ते स्मार्टफोन के साथ साथ टीवी आदि की खरीदारी की जा सके. लेकिन छपरा में स्टोर खुल जाने से लोगों को ऑनलाइन सेल के इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लोग अब आसानी से स्टोर में जाकर किसी प्रकार के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.

इस स्टोर में MI ही नहीं OPPO, VIVO, RealMe, Samsung समेत सभी ब्रांडों के फोन पहले से ही आसानी से उपलब्ध हैं.

IAS PCS की तैयारी के लिए छात्रों को छपरा में ही बेहतर माहौल उपलब्ध करा रहे सक्सेस सारण IAS एकेडमी के निदेशक मनंजय कुंवर से खास मुलाकात की हमारे कंटेंट एडिटर कबीर ने. खास मुलाक़ात में मनंजय कुंवर ने अपनी संस्थान के लक्ष्य के साथ साथ सारण के प्रतिभावान छात्रों को श्रेष्ठ बनाने की बातें की.

उनसे इस ख़ास मुलाक़ात के अंश हम प्रस्तुत कर रहे है.  यहाँ देखिये 

खास मुलाक़ात के माध्यम से जिले में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कार्य रहे लोगों से हम आपको रूबरू कराते है. खास मुलाक़ात की पूरी सीरिज देखने के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe कीजिये.  https://www.youtube.com/c/ChhapraToday/

Chhapra: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वयक समिति के आह्वान पर सारण शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने छपरा सदर प्रखंड में शनिवार को 11 बजे से दिन मे समान काम समान वेतन सहित अन्य मांग को लेकर एकदिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. धरना के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी को निम्नांकित मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.

शिक्षकों ने अपनी मांगों मे पुराने नियमित शिक्षकों की भांति नियोजित शिक्षकों को वेतनमान एवं हु बहु सेवा शर्त लागू किया जाए. सामान्य भविष्य निधि हेतु जीवन बीमा से शिक्षकों को अच्छादित किया जाए. पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए. शिक्षकों के अप्रशिक्षित आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्त किया जाए. शहरी क्षेत्र में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को भी परिवहन भत्ता का भुगतान किया जाए. समान स्कूल प्रणाली लागू हो. गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त किया जाए.

इस कार्यक्रम मे जिला के सभी संगठन एक साथ एक बैनर तले समन्वय समिति बनाकर सरकार के विरूद्घ अपनी अवाज बुलन्द किया. धरना स्थल कार्यक्रम को शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल, सुरेन्द्र कुमार सिंह, कामेश्वर राय, हरि बाबा, सुमन कुमार, आतंक कुमार आदि ने संबोधित किया.

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग-सह-प्रभारी मंत्री सारण जिला मंगल पाण्डेय की अध्यक्षता में बाढ़ एवं सुखाड़ पूर्व तैयारियों तथा जिले में चल रही विकास कार्यां की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुयी. इस बैठक में जिला के प्रभारी सचिव मनिष वर्मा भी उपस्थित थे.
समीक्षा बैठक में माननीय मंत्री ने कहा कि सरकार की विशेष योजनाओं और कार्यक्रमों के जो लक्ष्य निर्धारित किये जाते हैं उसे अधिकारी ससमय प्राप्त करें और जनहित से जुड़े कार्यों को बेहतर ढ़ग से निष्पादित करें ताकि लोग लाभांवित हो सकें.

समाहरणालय सभागार में पुलिस अधीक्षक सारण एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बाढ़ पूर्व तैयारियों को बिन्दुवार बताया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि मानक एसओपी के अनुसार सभी तैयारी पूरी कर लीं गयी है. जिले के संकटग्रस्त परिवार की पहचान कर ली गयी है और 155374 परिवार का डेटाबेस तैयार कर वेवसाईट पर अपलोड कर दिया गया है. 20 हजार और परिवार का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है जिसे शीघ्र ही अपलोड करा दिया जाएगा. इस पर प्रभारी सचिव ने कहा कि जिन जिलों में अभी बाढ़ आयी थी वहाँ इसके डेटाबेस के माध्यम से बाढ़ प्रभावितों के खातो में कैश ट्रांसफर में काफी सहुलीयत हुयी और यह तीन दिनो में हीं संपन्न करा दिया गया.

जिलाधिकारी ने बताया कि 449 निजी नाविकों को चिन्हित किया गया है जिसमें 239 से एकरारनामा की गयी है. अंचल स्तर पर भी नाव मालिक और सी.ओ. की बैठक कर ली गयी है. जिलाधिकारी ने बताया कि 376 टेन्ट की व्यवस्था रखी गयी है जिसका समय समय पर भौतिक सत्यापन किया जाता है. सामग्री आपूर्ति के लिए निविदा का कार्य पूर्ण है और आपूर्ति कर्त्ता को ससमय आपूर्ति कराने का निदेश दिया गया है. 54 तरह की मानव दवा एवं 33 तरह की पशुदवा की उपलब्धता है. पशुचारा का दर निर्धारित है. शरणस्थली के रुप में 178 स्थल चिन्हित किये गये हैं जहाँ जरुरत पड़ने पर कैम्प एवं सामुदायिक किचेन भी चलाया जा सकता है.

सभी तटबंध सुरक्षित है, तटबंधों की सूरक्षा के लिए निगरानी बढ़ा दी गयी है. गंगा नदी खतरे के निशान से तीन मीटर और गंडक नदी 3.5 मीटर नीचे बह रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय टाक्स फोर्स का गठन कर लिया गया है जिसकी नियमित बैठक की जाती है.

सुखाड़ की स्थिति पर जिलाधिकारी ने कहा कि जुलाई माह में वर्षा समान्य से दस प्रतिशत अधिक हुयी है. सभी प्रखंडों में वर्षामापी यंत्र कार्यरत है और प्रखंड से प्रतिदिन प्रतिवेदन प्राप्त होते हैं.

Chhapra: बरसात के मौसम में गढ्ढो में बरसाती पानी भर जाने और बाढ़ की स्थिति में पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता है. कई बार इस कारण हादसे हो जाता है. अधिकतर मामलों में तैरना नहीं आने के कारण लोग डूब जाते है. वही कुछ मामलों में सही समय पर बचाव के कार्य या सहायता नहीं मिले से भी लोगों की मौत डूबने से हो जाती है.

इससे बचने के लिए जरुरी है कि तैराकी की जानकारी ना होने पर पानी में ना जाए. खासकर जब पानी की गहराई का अंदाजा ना हो. हालांकि बाढ़ की स्थिति में लोग जान माल बचाने के लिए पानी से निकलने का प्रयास करते है.

ऐसे में अपने को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को डूबने से कैसे बचाया जाए इस पर छपरा टुडे डॉट कॉम ने सारण के प्रशिक्षित गोताखोर अशोक कुमार से जानकारी ली.

देखिये Expert Advice

Chhapra: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी सारण के तत्वावधान में नगरपालिका चौक से थाना चौक तक कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया. थाना चौक स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों की याद में कैंडिल से रोशनी की गई तथा पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दिनदहाड़े मिर्चा झोंक अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारी से 6 लाख लूटे

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों में हमारी भारतीय सेना ने लड़ाई लड़ी और विजय प्राप्त की. अपने अतुलनीय साहस और शौर्य से दुश्मनों को पराजित कर दुनिया में भारतीय सेना का डंका बजाने वाले मां भारती के अमर शहीद वीर सपूतों को शत शत नमन किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, रतनलाल, प्रदीप कुमार, बासुकी गुप्ता, बाबू लाल बबली, गौतम प्रसाद, अजय प्रसाद आदि उपस्थित हुए.

VIDEO

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक संध्या की रूप रेखा तैयार की गयी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी-सह-कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश नरायण की अध्यक्षता में जिला चयन समिति के सदस्यगण की बैठक हुयी.

बैठक में चयन समिति के सदस्यगण द्वारा आम सहमति से निर्णय लिया गया कि जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चे इसमें भाग लेंगे. सरकारी विद्यालयों में कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय को भी सम्मलित कराने का निर्णय लिया गया. जिसके लिये जिला शिक्षा पदाहिकारी को पत्राचार करने की जिम्मेवारी दी गयी.

इसे भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर होगा भव्य आयोजन: जिलाधिकारी

अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में 2, 3 एवं 5 अगस्त को कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूलों के बच्चों की प्रस्तुति का ट्रायल लिया जाएगा. जिसमें एक्सपर्ट उपस्थित रहेंगे. यह ट्रायल छपरा स्थित गर्ल्स स्कूल में आयोजित होगा. जिसकी जिम्मेवारी प्रियंका कुमारी को दी गयी. भाग लेने वाली सभी टीम के प्रदर्शन पर एक्सपर्ट अपनी प्रतिक्रिया लिखेंगे. बच्चों को जरूरी सुझाव भी दिया जाएगा.

कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अंतिम रूप से चयन हेतु अगस्त माह के 9वीं, 10वीं एवं 12वीं तारीख को पुनः ट्रायल लिया जाएगा और टीम का चयन कर कार्यक्रम प्रस्तुति का मिनट टू मिनट प्रोग्राम बनाया जाएगा. उन कार्यक्रमों में सरकारी एवं निजी सभी तरह के विधायल भाग ले सकते हैं. लेकिन उन्हे ट्रायल से गुजरना होगा जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वालों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा. वाद्ययंत्रों की व्यवस्था की जिम्मेदारी कन्हैया सिंह को दी गयी.

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, पंडित रामप्रकाश मिश्र, मधु व्याहुत, चन्द्रावती देवी, प्रियंका कुमारी, पशुपतिनाथ अरूण सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.

Chhapra: विधानसभा में स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने एकता भवन पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराया. उन्होंने कहा कि शहर के एकता भवन के जीर्णोद्धार में व्याप्त गड़बड़ी के कारण सुविधाओं का आभाव है. 

विधानसभा में विधायक ने सरकार को बताया कि गंगा जमुनी तहजीब के महानायक मजहरुल हक़ साहब के नाम पर चर्चित एकता भवन का विगत दिनों जीर्णोद्धार कराया गया था. जिसमे काफी गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि इसमें ना तो कुर्सिया, साउंड सिस्टम, न कलाकारों के लिए उचित स्टेज पर व्यवस्था, न साउंड प्रूफिंग सिस्टम, न फायर सिस्टम लगाया गया है. लेकिन इसकी राशि का भुगतान कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: MHA ने की नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा, लालू यादव, रूडी समेत कई नेताओं की सुरक्षा में कटौती

विधायक ने बताया कि जीर्णोद्धार के बाद इसमें एसी की भी व्यवस्था नहीं की गई. यहाँ तक की अब इसका सीलिंग जगह जगह से टूटने भी लग गया है. शुरुआत में कई पंखे भी लगे लेकिन एक या दो दिन बाद सभी पंखे भी उसमे से गायब हो गए.

उन्होंने बताया कि इस भवन मे प्राशसनिक कार्यक्रम से लेकर स्थानीय स्तर पर कई कार्यक्रम होते है. लेकिन ये सब पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है. राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार यहाँ आते हैं तो उनको उचित सुविधा नहीं मिलती है. जिससे हमारे शहर का नाम खराब होता है. हमारे शहर की सांस्कृतिक चेतना में कमी की बात सामने आती है. विधायक ने एकता भवन में कार्य बिना ही राशि भुगतान करने वाले पदाधिकारी और संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की है.

विधायक ने बताया की जिले मे कला प्रेमियों में यह आस जगी थी कि एकता भवन के जीर्णोद्धार से काफी सहूलियत होगी. लेकिन इसके उलट ही इसका खामियाजा कमियों के रूप में उन्हें झेलना पर रहा है.

Chhapra: सदर प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर स्थित शिव मन्दिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा गुरुदक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर स्वयंसेवकों को बौद्धिक देते हुए संघ के जिला प्रचारक चन्दन कुमार ने कहा कि देश के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करना देश भक्ति है. समाज में भाईचारा प्रेम के साथ मिलजुल कर रहने एवं अपने से बड़ो का आदर सम्मान करना सभी का दायित्व है.

इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज को दक्षिणा भेंट की एवं मातृभूमि के प्रति समर्पण का संकल्प लिया.

इस अवसर पर मुख्य रुप से वरिष्ठ भाजपा नेता अरविन्द सिंह, दिनेश सिंह राजन, उमेश उपाध्याय, जिला शारीरिक प्रमुख अमित कुमार, खण्ड कार्यवाहक दीपक कुमार, शाखा कार्यवाहक मनीष कुमार आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे.

Chhapra: सावन का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया. प्राचीन धर्मनाथ मंदिर सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे.

बुधवार से शुरू हो रहे श्रावण मास को देखते हुए मंगलवार को प्रमुख मंदिरों के जलाभिषेक की तैयारियां पूरी कर ली गईं. चंद्रग्रहण की समाप्ति के बाद सुबह से ही जलाभिषेक प्रारंभ हो जाएगा.

जिले में प्राचीन धर्मनाथ मंदिर, सिल्हौरी स्थित शिव मंदिर शिव शक्ति मंदिर आदि मंदिरों में रंगाई-पुताई, सफाई, सजावट आदि का कार्य मंगलवार की शाम तक पूरा कर लिया गया. मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा के लिए आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिरों के बाहर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

Chhapra: छपरा के रहने वाले IAS मनीष रंजन ने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया द्वारा आयोजित परीक्षा में 104.4 फीसदी अंक लाकर नया कीर्तिमान हासिल किया है. मनीष रांची कैडर के IAS अधिकारी हैं. महमूद चौक निवासी राजबल्लभ प्रसाद सिंह मनीष ने ऐसा करके सारण का नाम विश्व स्तर पर रौशन किया है. वो नगरा प्रखंड के कटेशर गांव के मूल निवासी हैं. IAS मनीष अमेरिका में मास्टर कोर्स करने के लिए गए हैं. जिसमें यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से इन्फ्रेटल स्टैटिक्स कोर्स में उन्होंने 135 नंबर की परीक्षा में कुल 141 अंक अर्जित किए.


आईएएस एसोसिएशन ने ट्वीट करके दी बधाई

आईएएस एसोसिएशन ने ट्वीट करके मनीष रंजन को बधाई दी है. एसोसिएशन ने लिखा है कि कुछ अधिकारी उम्मीद से आगे जाकर प्रदर्शन करते हैं. जबकि कुछ असंभव को संभव कर दिखाते हैं. मनीष ने भी असंभव को संभव कर दिखाया है.

छपरा के युवाओं के मदद के लिए हमेशा तैयार

अपनी सफलता पर मनीष ने कहा कि छपरा मेरी जन्मभूमि है. मैं छपरा की मिट्टी का ऋणी हूं. यहां के युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि जिंदगी में हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर किसी भी मुसीबत का डटकर मुकाबला करना चाहिए. सपने हमेशा बड़े देखने चाहिए और सपने देखने से ही सपने साकार होते हैं. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा छपरा के यूथ जेनरेशन की मदद के लिए तैयार रहूंगा. यहां के युवाओं की जिंदगी संवारने में मुझे बहुत खुशी होगी.

2002 बैच के IAS हैं मनीष, देशभर में आया था चौथा रैंक

मनीष रंजन 2002 बैच के IAS अधिकारी हैं. उन्होंने पूरे देश भर में चौथा रैंक हासिल किया था.उन्हें भारत सरकार ने अमेरिका में मास्टर्स इन पब्लिक एसोसिएशनअफेयर्स की पढ़ाई करने के लिए भेजा है. जिसके फाइनल एग्जामिनेशन उम्मीद से कहीं ऊपर उठकर प्रदर्शन करके इतिहास रच दिया है.

कई जिलों में दे चुके हैं सेवा

इससे पहले मनीष हजारीबाग, पाकुर, देवघाट, गढ़वा, खुन्ति, और लतेहर के जिलाअधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने इन जिलों में काफी कार्य किया है. साथी साथ वो हेल्थ, एजुकेशन, लेबर और इंडस्ट्री डिपार्टमेंट में भी डायरेक्टर पद पर रह चुके हैं. आईएस मनीष रंजन ने कई किताबें भी लिखी हैं. जिसमें मुख्य रुप से मैनेजमेंट, एपिट्यूड टेस्ट के साथ-साथ बिहार और झारखंड से जुड़ी कई किताबें उन्होंने लिखी हैं.

शूरू से हैं पढ़ाई में तेज

नेतरहाट से 10 वीं, पटना कॉलेज से 12वीं, डीयू से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने देश के सबसे बेहतरीन संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रूरल मैनेजमेंट, गुजरात से 1998 में पीजी की. फिर कुछ सालों बाद IAS की परीक्षा पास की. मनीष शुरू से पढ़ाई में काफी तेज तर्रार रहे हैं. छपरा के हैं उनके एक मित्र अतुल कुमार ने बताया कि उनकी सफलता पर यहां भी खुशी का माहौल है. बचपन से ही वह पढ़ने में काफी तेज और सकारात्मक रहे. शुरू से ही उन्हें प्रशासनिक सेवा में जाने का इरादा था और लोगों की सेवा करना उनका शौक था जिस पर वह खड़े होते हैं.