Chhapra: वो दिन बीत गए जब लोगों को MI के स्मार्टफोन और LED टीवी खरीदने के लिए ऑनलाइन सेल शुरू होने का इंतजार करना पड़ता था. छपरा के साहेबगंज स्थित Yantram में MI का पहला प्रिफर्ड पार्टनर स्टोर खुल गया है. अब लोगों को किसी प्रकार के ऑनलाइन सेल का इंतजार नहीं करना होगा. यहां MI के तमाम तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध है.
इसके तहत MI के सभी मॉडल के स्मार्टफोन के साथ साथ MI LED TV के साथ चार्जर, स्पीकर आदि इस स्टोर में आसानी से उपलब्ध हैं. इसके अलावा फोन की गारंटी वारंटी में भी ग्राहकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी. इसके अलावा MI के बैग शूज, पावर बैंक के साथ साथ 50 अलग-अलग तरह के गैजेट आसानी से उपलब्ध है.
रक्षा बंधन और 15 अगस्त ऑफर सेल हुआ शुरू
स्टोर के मालिक अनिकेत कश्यप ने बताया कि रक्षाबंधन और 15 अगस्त सेल शुरू हो गया है. जिसमें भारी छूट दी जा रही है.उसके तहत सभी भाई अपनी बहनों के लिए यहां से गिफ्ट खरीद सकते हैं.
MI का है लोगों में क्रेज
आपको बता दें कि छपरा के बाजार में भी MI का लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज है. लोगों को हमेशा इसके ऑनलाइन सेल का इंतजार रहता था. ताकि आसानी से सस्ते स्मार्टफोन के साथ साथ टीवी आदि की खरीदारी की जा सके. लेकिन छपरा में स्टोर खुल जाने से लोगों को ऑनलाइन सेल के इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लोग अब आसानी से स्टोर में जाकर किसी प्रकार के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.
इस स्टोर में MI ही नहीं OPPO, VIVO, RealMe, Samsung समेत सभी ब्रांडों के फोन पहले से ही आसानी से उपलब्ध हैं.