Chhapra: रोटरी क्लब सारण के द्वारा मौना पंचायत भवन पर जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री तथा मास्क का वितरण किया गया.

इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने सभी से अपील किया कि अपने आस-पास के जरूरतमंदो का ख्याल रखें तथा उन्हें भोजन उपलब्ध करवायें. हमेशा मास्क पहन कर रहें, हमेशा साबुन से हाथ धोते रहें, अपनी सावधानी हीं कोरोना से बचाव हैं. बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें. हमेशा सामाजिक दूरियाँ बना कर रखें.

उन्होंने बताया कि कोरोना एक तरह का संक्रामक वायरस हैं, जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिए फैलता हैं. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए लाॅक डाउन आदेश का समर्थन करें. सजग रहें, सतर्क रहें।

खाद्य सामग्री में चुड़ा, मीठा, नमक, भुजा, पावरोटी, बिस्कुट, लाइफ़बॉय साबुन, माचिस, मास्क आदि का पैकेट सौ परिवारों के बीच वितरित किया गया.

इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, सतीश कुमार अग्रवाल, दिनेश कुमार गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर, आदि उपस्थित थे.

Chhapra: Corona Virus से उत्पन्न महामारी और इससे बचाव के लिए देश में लगाए गए 21 दिन के लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों तक ऑल इंडिया रोटी बैंक के सेवादार प्रतिदिन सूखा राशन पहुंचा रहे है.

छपरा शहर में ऑल इंडिया रोटी बैंक के सेवादार अपने निकटतम जरूरतमंद परिवार को चिन्हित कर उन्हें सूखा राशन वितरित कर रहे है. ताकि संकट की इस घड़ी में सभी तक भोजन पहुंच सके.

इसे भी पढ़ें: सारणवासियों से जिलाधिकारी ने की मुख्यमंत्री राहत कोष में उदारतापूर्वक दान देने की अपील

ऑल इंडिया रोटी बैंक के रविशंकर उपाध्याय ने बताया कि छपरा में विगत 20 महिने से नॉनस्टॉप रूप से रात्रि के समय जरूरतमन्दों के बीच पका भोजन वितरित की जाती रही है. परंतु आज के हालात को देखते हुए हमने जिला प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए जरूरतमन्दों के घर तक जाकर उनको सूखा राशन दे रहे हैं. जिसमे लगभग 5 से 7 दिन का भोज्य पदार्थ है. अभी आटा, चावल,आलू का वितरण किया जा रहा है.

निःसंदेह ही मुश्किल के इस हालात में ऑल इंडिया रोटी बैंक का यह प्रयास जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित हो रहा है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन को लोगों द्वारा गंभीरता से नही लिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने राज्य सरकारों से नियमों और कानूनों का पालन करवाने का आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने लिखा है कि “लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।

गौरतलब है कि जनता कर्फ्यू के दौरान थाली पीटने के लिए कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए थे. वही कई शहरों में लॉकडाउन के बावजूद जिन्हें कोई जरूरी कार्य नही है वे भी सड़कों पर आ गए जिससे सुरक्षा के लिए लगाया गया लॉकडाउन प्रभावित हो रहा है.

New Delhi: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस(COVID-19) के संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अब हुए प्राइवेट लैब को भी कोरोना वायरस की जांच की मंजूरी दे दी है. देश में अभी सिर्फ सरकारी लैब में कोरोना का टेस्ट होता है. बता दे कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 320 के पार हो गई है. अब तक 16911 लोगों में कोरोना संक्रमण की जांच की गई है. असम में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया है. झारखंड से असम पहुंची साढ़े 4 साल की बच्ची में कोरोना संक्रमण मिला है. आईसीएमआर ने शर्तों के साथ यह मंजूरी दी है. प्राइवेट लैब में कोरोना के टेस्ट के लिए 4500 रुपये का भुगतान करना होगा. इसमें संदिग्ध की स्क्रीनिंग के लिए 1500 रुपये और 3,000 रुपये कंफर्मेशन के लिए जाने हैं. आईसीएमआर ने कहा है कि निजी लैब सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही कोरोना का टेस्ट करें. अभी देश की 111 सरकारी लैब में कोरोना वायरस का टेस्ट हो रहा है.


आईसीएमआर ने कहा है कि हो सके तो निजी लैब मुफ्त में कोरोना का टेस्ट करें. प्राइवेट लैब उन्हीं लोगों का टेस्ट कर सकेंगी, जिन्हें किसी डॉक्टर ने रिफर किया हो और ये डॉक्टर ICMR द्वारा Covid-19 के इलाज के लिए अधिकृत किया हो.सरकार ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्राइवैट लैबों को कुछ हिदायतें भी दी हैं. अगर किसी व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव आता है तो अंतिम जांच के लिए उसे पुणे स्थित आईसीएमआर की लैब भेजना आवश्यक होगा। इसके बाद ही व्यक्ति को कोरोना है या नहीं, इसकी पुष्टि हो सकेगी.

बता दें देशभर में कोरोना वायरस का कहर जोर पकड़ रहा है. इस बीच बड़े स्तर पर जांच करने की मांग उठ रही है. फिलहाल आईसीएमआर के पास करीब एक लाख टेस्टिंग किट हैं. दस लाख और किटों का ऑर्डर दिया गया है. फिलहाल उन्हीं लोगों की जांच की जा रही है, जो विदेशों से लौटकर आए हैं या संक्रमित लोगों के सीधे संपर्क में आए हैं. देश भर में कोरोना के तीन सौ से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. अबतक चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस महामारी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में पड़ा है.

Patna: बिहार के सभी शहरों, प्रमंडल मुख्यालयों, अनुमंडल मुख्यालयों, नगर निकायों को सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया है. सरकार का फैसला आते ही बिहार में यह लॉकडाउन तुंरत लागू भी हो गया है.

इसके तहत निजी प्रतिष्ठानों, कार्यालयों व सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह बन्द रहेंगे, यही नहीं सभी निजी कार्यालय पूरी तरह बन्द रहेंगे.

हालांकि आवश्यक एवम अनिवार्य सेवाओं से सम्बंधित प्रतिष्ठानों तथा चिकित्सा सेवाओं खाद्यान एवम किराने के दुकान, दवा की दुकानें डेयरी एवम डेयरी से सम्बंधित प्रतिष्ठान आदि खुले रहेंगे. सरकार ने महामारी ऐक्ट का प्रयोग करते हुए इस आदेश को लागू किया है.यह आदेश सभी जिला मुख्यालय, सभी अनुमंडल मुख्यालय, सभी प्रखण्ड मुख्यालय एवम सभी नगर निकायों पर लागू हुआ है.

वहीं निम्न सेवाओ / प्रतिष्ठानो को इस आदेश से बाहर रखा गया है.

  • निजी हॉस्पिटल
  • टेलीकॉम सेवा
  • बैंकिंग व ATM सेवा
  • खाद्यान व किराने के प्रतिष्ठान
  • डेयरी एवम सम्बंधित प्रतिष्ठान
  • फल सब्जी की दुकानें
  • दवा दुकानें, सर्जरिकल आइटम से सम्बंधित दुकानें
  • पेट्रोल पंप
  • गैस एजेंसी
  • पोस्ट ऑफिस एवम कुरियर सेवाएं
  • ई कॉमर्स
  • इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया

ऐसे बरतें सावधानी

• खांसने, छींकने, खाना पकाने से पहले, पकाने के दौरान एवं बाद में, खाना खाने से पहले एवं शौचालय के बाद एवं जानवरों की देखभाल के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ़ करें
• विभिन्न कच्ची पदार्थों से खाना पकाने के दौरान अच्छी तरह से हाथ धोएं
• अगर आप मांस का सेवन करते हैं तब मीट प्रोडक्ट पकाते समय एवं उन्हें खाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें
• छींकते एवं खांसते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल के बाद टिश्यू पेपर को डस्टबीन में डालें

इन बातों का रखें ख्याल

• जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं. खुले में ना थूकें
• यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में बताएं
• यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं
• संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें
• ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचे जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुयी हो
• हाथ धोये बिना अपनी आँखें, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं

5 सावधानियां रखेगी कोरोना वायरस से आपको सुरक्षित

• हाथ साफ़ रखें
• चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें
• नियमित रूप से बुखार की जाँच करें
• भीड़ में जाने से बचें
• गंदे हाथों से चेहरा न छुएं

Chhapra:  एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस की छपरा शाखा द्वारा छपरा जंक्शन के प्रांगण में कार्यकर्ता महासम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन में पूर्वोत्तर रेलवे के बनारसी मंडल,गोरखपुर मुख्यालय, इज्जत नगर मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कर्मचारियों की समस्याओं का अविलंब निवारण करने की बात कही. साथ ही सभी कर्मचारियों के मान सम्मान का भी वचन दिया. संगठन के संरक्षक और मुख्य अतिथि सुभाष दुबे ने सभी से अपील किया कि उन्हें एक जुट होकर रेल में बढ़ रहे निजीकरण और निगमकरण के विरोध करने की आवश्यकता है तथा एनपीएस को लेकर लड़ाई लड़ने की बात कही.

सभा का संचालन मंडल मंत्री दुर्गेश पांडे  ने किया, धन्यवाद ज्ञापन संजय तिवारी ने किया. उक्त अवसर पर छपरा शाखा के मनोरंजन, विवि सिन्हा चंद्रकांत, बिट्टू यादव, अभिनव, नीलेश यादव, मुन्ना कुमार ,प्यारेलाल, धर्मेंद्र, शशि, रविंद्र मंडल, अनिल कुमार, दिनेश सिंह, सर्वेश, गुड्डू राजकुमार अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

Chhapra:  हर वर्ष लगने वाले जल जमाव के अतिरिक्त बाढ़ जैसी आपदा से निपटने में नमामि गंगे के तहत आने वाली परियोजनाएँ सारण के लिए वरदान साबित होंगी. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) योजना से गंगा का प्रदूषण तो घटेगा ही, शहर भी साफ-सुथरा होगा और किसानों को उनके खेतों की सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध होगा. उक्त बातें सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने कही.

नमामि गंगे योजना के तहत सांसद श्री रुडी ने बुडकों के आनन्द कुमार, संवेदक एजेंसी के प्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों के साथ सारण के लिए STP और I&D योजना की एक विशेष बैठक की जिसका कार्य शीघ्र शुरू होगा. बैठक के दौरान श्री रुडी ने संवेदक और कार्य एजेंसी को त्वरित कार्य संपादन का निर्देश दिया.

विदित हो कि सांसद के प्रयास से राष्ट्रीय महत्व के नमामि गंगे परियोजना में सारण को भी शामिल किया गया था. इन्हीं योजनाओं में एक छपरा शहर में नमामि गंगे योजना के तहत शहर के सभी मुख्य नालों को कवर करते हुए 236 करोड़ की लागत से 32 MLD का STP (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) की योजना भी शामिल है.

सांसद श्री रुडी ने बैठक के दौरान संवेदक और कार्य करने वाली एजेंसी को निर्देश दिया कि यह जनहित का मामला है इसलिए इस कार्य का संपादन शीघ्र होना चाहिए और कार्य की गुणवत्ता भी बरकरार रहनी चाहिए. सांसद ने बताया कि योजना मे यह भी प्रावधान किया गया है कि इसको पूरा करने वाली एजेंसी ही को 15 वर्षों तक इसके रख-रखाव के लिए जिम्मेदार होगी. उन्होंने बताया कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी और घर में प्रयोग किये गये जल के दूषणकारी अवयवों को विशेष विधि से साफ कर दुबारा प्रयोग में लाने लायक बनाया जायेगा.

मालूम हो कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी और घर में प्रयोग किये गये जल के दूषणकारी अवयवों को विशेष विधि से साफ किया जाता है. इसको साफ करने के लिए भौतिक, रासायनिक और जैविक विधि का प्रयोग किया जाता है. इसके माध्यम से दूषित पानी को दोबारा प्रयोग में लाने लायक बनाया जाता है.

प्लांट में गंदे पानी से पहले, ठोस पदार्थ को अलग किया जाता है, फिर जैविक पदार्थ को एक ठोस समूह एवं वातावरण के अनुकूल बनाकर इसका प्रयोग खाद एवं लाभदायक उर्वरक के रूप में किया जाता है. इसके बाद उस पानी को प्रयोग में लाया जाता है. इसके निर्माण से छपरा शहर को जल जमाव से मुक्ति में विशेष मदद मिलेगी और वह क्षेत्र जल जमाव से हमेशा के लिए मुक्त हो जायेगा. साथ ही कुछ इलाकों को नदी में आई बाढ़ का खतरा भी रहता था, उससे भी निजात मिले.   

Chhapra: दरोगा राय चौक से ब्रह्मपुर तक नाला निर्माण के सबंध में छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव से मुलाक़ात की.

इसे भी पढ़ें: परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 डॉक्टर, 3 एएनएम व 5 आशा कार्यकर्ताओ को डीएम ने किया पुरस्कृत

इस दौरान विधायक ने पथ निर्माण मंत्री से कहा कि दरोगा राय चौक से ब्रह्मपुर तक नाला निर्माण मुख्य सडक से हो जाने से भगवान बाजार, थाना रोड, काशी बाजार,गुदरी बाजार,टक्कर मोड़,माशुमगंज समेत कई इलाकों की जलजमाव की समस्या दूर हो जाएगी. आय दिन यहाँ हल्की बरसात में भी जलजमाव हो जाता है. जिससे मुख्य बाजार मंडी, स्थानीय निवासी, आमजन को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

NH पर भी जलजमाव हो जाता है जिससे कई जगह सड़क टूट भी जाता है. वर्षो की इस समस्या का निजात दिलाना अति आवश्यक है क्योंकि शहर के पश्चिमी इलाके के लोगों का जीवन नारकीय हो गया है.

इस सम्बन्ध में मंत्री नंदकिशोर यादव ने विधायक डॉ सी एन को आश्वाशन दिया की पूर्व में भी आपके द्वारा किये गए निवेदन के सबंध में ये कार्य प्राथिमिकता के आधार पर लिया गया है और अप्रैल माह से इसका कार्यारम्भ शुरू भी कर दिया जाएगा. इस पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पथ निर्माण मंत्री को साधुवाद दिया.

Chhapra: RDS School के सभागार में विद्यालय प्रबंधन की अभिनव पहल के अन्तर्गत विद्यार्थियों के व्यवहारिक पक्ष को मजबूती प्रदान करने हेतु आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन के बाद चयनित छात्र–छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर वर्ग सप्तम एवं अष्ठम के छात्र–छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों एवं दर्शकों का मन मोह लिया.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह ने छात्र–छात्राओं को अपने आशीर्वचनो से प्रेरित किया. प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी ने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को उनको परिश्रम करने का सुझाव दिया ताकि वे जीवन के उच्चाईयों को छू सके.

उप प्राचार्य अशोक ठाकुर ने ऐसे आयोजनों के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक चन्दन कुमार सिंह ने उदघोषण का कार्य को सँभालते हुए बच्चों को उनके सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किये. इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक ने राजीव सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मुनमुन कुमार भक्ता, पुनीता वर्मा, आरती सिंह एवं विकाश कुमार यादव ने बच्चों का मार्गदर्शन किया एवं इनके योगदान सराहनीय थे.

 

Chhapra: शनिवार की रात छपरा के सरकारी बाजार में चोरों ने एक साथ कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने सरकारी बाजार स्थित फल मंडी से 6 दुकान एक सलून से रुपए व अन्य सामानों की चोरी कर ली. लोगों ने बताया कि सरकारी बाजार में स्थित दुकानों के समीप निर्माणाधीन मंदिर के दान पेटी से भी चोरों ने पैसे चुरा लिया.

इस घटना में राजकुमार सुनार, दीपक कुमार परमेश्वर महतो, कन्हैया प्रसाद अनिल प्रसाद पंकज शर्मा, मुकेश मुकेश्वर महतो के दुकान से 80 हज़ार से अधिक के रकम की चोरी हुई है. वही महारानी मंदिर के दान पेटी से भी चोरी की गई है. एक साथ हुई कई दुकानों में चोरी के बाद सब्जी व फल गद्दी वाले दुकानदारों में आक्रोश है. एक दुकानदार ने बताया कि रात में वह दुकान बंद करके गए थे.सुबह आए तो दरवाजा टूटा हुआ था दुकान का गल्ला तोड़कर पैसे निकाल लिए गए थे.

इसे भी पढ़ें: सारण में CSP संचालक की हत्या और लूट मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार

पीड़ित दुकानदारों ने इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दुकानदारों ने कहा कि कई बार यहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे पहले भी चोरी की घटनाएं हुई है.  जिसके बाद प्रशासन से गार्ड की व्यवस्था करने के लिए आवेदन दिया गया था. इसके बाद भी प्रशासन में मदद नही की. जिसके बाद चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है.

प्याज भी चुरा ले गए चोर

इसके अलावें चोर ने एक सब्जी के गद्दी से कई पैकेट प्याज भी चुरा कर ले गए.  दुकानदार ने बताया कि सुबह दुकान का दरवाजा टूटा हुआ था और गल्ले से पैसे गायब हैं और समान बिखड़ा पड़ा था.  प्याज के कई पैकेट्स भी गायब हैं. फिर पता चला की पूरी मंडी में चोरी हुई है.

Chhapra: सरस्वती पूजा को मनाने को लेकर उत्साह देखा जाता है. खासकर युवाओं में पूजा को लेकर उत्साह होता है. पूजा की तैयारियों में इन दिनों सभी जुटे है.

शिक्षण संस्थानों, पूजा पंडालों और घरों में सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी की जा रही है. मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है.

छपरा शहर के श्यामचक में मूर्तिकारों के यहाँ मूर्ति ख़रीदने और अपनी मूर्ति को ली जाने के लिए युवा अब जुटने लगे है. छपरा में निर्मित इन मूर्तियों को पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के बलिया, गोरखपुर आदि ज़िलों से लोग ख़रीदने पहुँचते है.

30 को मनायी जाएगी सरस्वती पूजा
इस साल सरस्वती पूजा 30 जनवरी को मनायी जाएगी. पूजा को लेकरशहर के बाज़ारों में भी रौनक़ देखने को मिल रही है. पूजा से जुड़े सामानों की दुकानों के साथ फल मंडी में लोग ख़रीदारी के लिए पहुँच रहे है.

स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में ख़ास तैयारी
सरस्वती पूजा मनाने को लेकर स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग में ख़ास तैयारी की जा रही है. कई स्कूलों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाती है. जिसे लेकर बच्चे तैयारी में जुटे है.