एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस के कार्यकर्ता महासम्मेलन का हुआ आयोजन

एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस के कार्यकर्ता महासम्मेलन का हुआ आयोजन

Chhapra:  एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस की छपरा शाखा द्वारा छपरा जंक्शन के प्रांगण में कार्यकर्ता महासम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन में पूर्वोत्तर रेलवे के बनारसी मंडल,गोरखपुर मुख्यालय, इज्जत नगर मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कर्मचारियों की समस्याओं का अविलंब निवारण करने की बात कही. साथ ही सभी कर्मचारियों के मान सम्मान का भी वचन दिया. संगठन के संरक्षक और मुख्य अतिथि सुभाष दुबे ने सभी से अपील किया कि उन्हें एक जुट होकर रेल में बढ़ रहे निजीकरण और निगमकरण के विरोध करने की आवश्यकता है तथा एनपीएस को लेकर लड़ाई लड़ने की बात कही.

सभा का संचालन मंडल मंत्री दुर्गेश पांडे  ने किया, धन्यवाद ज्ञापन संजय तिवारी ने किया. उक्त अवसर पर छपरा शाखा के मनोरंजन, विवि सिन्हा चंद्रकांत, बिट्टू यादव, अभिनव, नीलेश यादव, मुन्ना कुमार ,प्यारेलाल, धर्मेंद्र, शशि, रविंद्र मंडल, अनिल कुमार, दिनेश सिंह, सर्वेश, गुड्डू राजकुमार अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें