Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया ने अब रफ्तार पकड़ लिया है.

सोमवार को सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

प्रत्याशी का नाम — पार्टी

मांझी विधानसभा सीट
1. सतेंद्र सिंह — भाकपा
2.माधवी कुमारी — जदयू

छपरा विधानसभा सीट
1. योगेंद्र राय — निर्दलीय
2. उमेश्वर सिंह — निर्दलीय
3. संजीव सिंह — निर्दलीय

बनियापुर विधानसभा से सीट
1. मदन सिंह — निर्दलीय

मढ़ौरा विधानसभा सीट
1. सुनील कुमार यादव — निर्दलीय

तरैया विधानसभा सीट
1. अमन आनंद — निर्दलीय

अमनौर विधानसभा सीट
1. कृष्ण मिश्र — निर्दलीय

एकमा विधानसभा सीट
1. राहुल कुमार सिंह — निर्दलीय

सोनपुर विधानसभा सीट
1. राजीव रंजन — अखंड भारतीय युवा पार्टी

परसा और गरखा विधानसभा सीट के लिए आज कोई नामांकन नही हुए है.

नामांकन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में आने वाले प्रत्याशियों उनके 2 समर्थकों को सेनेटाइज किया गया और टेम्परेचर चेक कर ही प्रवेश दिया गया. हालांकि निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम जुटा रहा है कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन होता हुआ नजर नही आया.

Baniyapur: आगामी विधान सभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद प्रशासन कमर कसते दिख रहा है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर बनियापुर में 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. तैनाती के बाद से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों पर घूमना शुरू कर दिए हैं. बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने वाले व डराने धमकाने वालों के विषय में गुप्त रूप से जानकारी इक्कट्ठे किये जा रहे हैं। ऐसे लोगो को चिह्नित कर इनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा. वहीं चुनाव के दौरान अफवाहें फैलाने वाले तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सोशल मीडिया व सोशल साईट्स पर अभी से ही नजर रखी जा रही है.

पच्चास प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील
बनियापुर में विधान सभा क्षेत्र में मशरक तथा बनियापुर प्रखण्ड शामिल हैं. बनियापुर में कुल 39 पंचायत हैं. इनमें बनियापुर में 22 पंचायत तथा मशरक में 17 पंचायत है. मशरक में इसबार 208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कोविड 19 को लेकर 63 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले 145 केंद्र ही थे. वहीं बनियापुर में 258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 82 नए मतदान केंद्र शामिल है. पहले 176 मतदान केंद्रों पर ही मतदान होते रहे हैं. इनमें 50 प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किये गये हैं. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की चौकसी बढ़ाई जाएगी.

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपने स्टार चुनाव प्रचारकों की सूची जारी की है.

भाजपा ने 30 स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर है. पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बाबू लाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत 30 नेताओं के नाम शामिल है.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन से एसी कोच से 19 लाख 50 हजार चार सौ रुपए के साथ दो व्यक्तियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में मधुबनी जिले के परिहारपुर निवासी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि कोच से लावारिस हालत में 14 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया.

रेल पुलिस इंस्पेक्टर हेमंत कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी ट्रेनों में जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. इसके अलावा सभी रेल थाने की पुलिस भी जांच कर रही है. छपरा जंक्शन पर जांच के दौरान रेलवे पुलिस को यह सफलता मिली. बरामद कैश के बारे में गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिया गया. गिरफ्तार व्यक्तियों ने रेल पुलिस को बताया है कि वह इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के व्यवसाई हैं और दिल्ली से सामान लाने के लिए जा रहे थे, हालांकि उनके पास कैश और सामान से संबंधित कोई कागजात नहीं मिला है.

छापेमारी दल में इंस्पेक्टर हेमंत कुमार के अलावा इंस्पेक्टर के के सिंह, छपरा रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, दिनेश कुमार साहू और अन्य पदाधिकारी शामिल थे. गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों में सौरव कुमार झा तथा वरुण कांत सत्यम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की जाएगी, किसके साथ गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जबकि लावारिस हालत में गांजा की बरामदगी के मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और इस मामले में फरार गांजा के तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है.

Chhapra: बीएड परीक्षा की तैयारी को लेकर कुलपति प्रो. फ़ारुक़ अली की अध्यक्षता में कुलपति प्रकोष्ठ में बैठक आयोजित की गई.

बैठक में कुलपति ने राजेन्द्र महाविद्यालय तथा जगदम महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्र अधीक्षक क्रमशः प्रो प्रमेन्द्र रंजन सिंह तथा प्रो कृष्ण कुमार बैठा एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह के साथ परीक्षा की तैयारी का फीडबैक लिया.

कुलपति ने समीक्षा करते हुए केंद्र अधीक्षकों को निर्देशित किया कि कोविड-19 रोकथाम सम्बंधित दिशा-निर्देश का ख्याल रखते हुए परीक्षा केंद्र को सेनेटाइज किया जाए और विद्यार्थियों को उचित दूरी पर बैठने का व्यवस्था किया जाए. सभी विद्यार्थी तथा परीक्षा निरीक्षक के लिए मास्क पहना अनिवार्य होगा. एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विनय कुमार सिंह तथा सहायक पीआरओ डॉ दिनेश पाल भी उपस्थित रहे.

Chhapra: छपरा जंक्शन के पश्चिम फुट ओवर ब्रिज के समीप अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. इसकी जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि पश्चिम फुटओवर ब्रिज के 25 मीटर उत्तर की ओर पोखरा में एक अज्ञात महिला मिला है. प्रथम दृश्या से यह हत्या का मामला प्रतीत होता है.

महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बतायी जा रही है. शव का हाथ रस्सी से बंधा हुआ था. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि कहीं हत्या कर छुपाने की नियत से पोखरा में फेंक दिया गया है. इस संबंध में रेल थाना छपरा कांड संख्या 77/ 2020 दिनांक 5:10. 2020 धारा 302/ 201 / 34 भा0द0वी0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है तथा शव के पहचान हेतु  सारण जिला के सभी स्थानीय थाना तथा पड़ोसी जिला के स्थानीय थाना में वितंतु के माध्यम से सूचना प्रसारित किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि शव  को देखने से ऐसा लगता है कि शव को दो-तीन दिन पहले से ही हत्या कर  पोखरा में फेंका गया है. पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है.

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा विधान सभा निर्वाचन-2020 के अवसर पर मतदान कर्मियों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण के आज पहले दिन राजेन्द्र कालेजिएट एवं एलएनबी उच्च विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया.

विधान सभा चुनाव को लेकर छपरा के छः केन्द्रां पर प्रशिक्षण की व्यवस्था करायी गयी है जहाँ मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रषिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का आज पहला दिन था. प्रथम चरण का यह प्रशिक्षण 11 अक्टूबर तक चलेगा. प्रशिक्षण की व्यवस्था बी0 सेमिनरी, सारण एकेडमी, राजपुत उच्च विद्यालय, एलएनबी उच्च विद्यालय, राजेन्द्र कालेजिएट एवं जिला स्कूल में करायी गयी. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में वर्षात का पानी होने के कारण इस केन्द्र के प्रशिक्षणार्थियों को जिला स्कूल में ट्रेनिंग दी गयी.

आज कुल 2720 मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी. इन सभी 6 ट्रेनिंग सेक्टरों पर डमी आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाया गया था. जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण के दौरान मतदान कर्मियों से अच्छे से प्रशिक्षण  प्राप्त करने और सभी प्रपत्रों को ठीक तरह से भरने के विषय में सारी जानकारी प्राप्त कर लेने की बात कही गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी और पी-1 मशीनों को सही ढंग से जोड़ने और संचालित करने की प्रक्रिया हैण्डस आन ट्रेनिंग के द्वारा बार-बार सीख लें.

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद की इकाई बजरंग दल ने इस बार सारण ज़िले के दो विधानसभा सीटों पर संघ विचार परिवार के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है.

मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में बजरंग दल के ज़िला सह संयोजक पप्पू सिंह ने कहा कि कल के कार्यकर्ता हर दुःख सुख में समाज के लिए हमेशा खड़े रहते है. लेकिन सारण के किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा कार्यकर्ताओं की समस्याओं के लिए कभी भी कोई कारगर कदम नही उठाया गया. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सफ़ाई की से लोग जूझ रहे है.

उन्होंने बताया कि ऐसे में बजरंग दल ने निर्णय लिया है कि अपनी विचारधारा का प्रत्याशी चुनाव में उतारने का निर्णय हुआ है.

इस अवसर पर ज़िला सह संयोजक संजय राय, आदित्य, बजरंगी आदि उपस्थित थे.

Chhapra: नीतीश कुमार के रूप में एक सरल, सज्जन और मेहनती व्यक्ति बिहार को मुख्यमंत्री के रूप में मिला है. उनके नेतृत्व वाली सरकार द्वारा जबरदस्त विकास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त प्रयास से आज बिहार विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है. भाजपा के सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने बुधवार लोकसभा में उक्त बाते कहते हुए आगे कहा कि अगला चुनाव प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के काम और प्रदर्शन के आधार पर लड़ा जाएगा साथ ही हमारे बिहार के सांसदों ने भी अच्छा काम किया है और इन सभी के संयुक्त मेहनत के कारण ही चुनाव के बाद हमारी सरकार सत्ता में लौट आएगी.

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को सफलतापूर्वक लागू किया गया है और इसके पाई-पाई का हिसाब प्रधानमंत्री ने जनता को दिया है. आगामी विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में जेडी (यू) -बीजेपी-लोजपा की वापसी होगी. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार चुनाव प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के काम और प्रदर्शन के आधार पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में फिर से राजग सरकार की वापसी होगी.


शून्यकाल के दौरान लोकसभा में बोलते हुए सांसद रूडी ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कनेक्टिविटी पर ध्यान दिया गया. यही कारण है कि ग्रामीण सड़कों, राजकीय और राष्ट्रीय उच्च पथों के मामले में बिहार ने नया अध्याय लिखा है. राज्य में पहले गंगा के ऊपर 4 पुल थे जो अब बढ़कर 16 हो गये है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई विशेष अस्पताल बनाए जाएंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना मेट्रो परियोजना के लिए आधारशिला भी रख दी है और शीघ्र ही पटनावासी मेट्रो की सवारी कर सकेंगे.

सांसद रुडी ने कहा कि पटना हवाई अड्डे के विस्तार के लिए कदम उठाए गए हैं इसके साथ ही चुनाव के बाद प्रधानमंत्री द्वारा पटना के लिए एक नये अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की आधारशिला रखी जायेगी. उन्होंने कहा उज्ज्वला योजना के बाद प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीति का सुखद परिणाम है रसोई गैस पाईपलाइन. अब शीघ्र ही सारण समेत राज्य की जनता को उनके रसोई घरों में पाईपलाइन के माध्यम से स्वच्छ ईंधन उपलब्ध होगा.

रूडी ने लोकसभा की कार्यवाही के सुचारु संचालन के लिए स्पीकर ओम बिरला की भी तारीफ की और कहा कि कोरोनॉयरस महामारी के बीच सदन के सफल आयोजन के लिए स्पीकर का नाम भारत के संसदीय इतिहास में लिखा जाएगा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान रुडी ने कहा कि हमारे ग्रामीण भी विश्व स्तर का ज्ञान ले सकें, तकनीकी रूप से समृद्ध हो सके और संसार के विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सकें इसके लिए गाँव-गाँव तक आप्टिकल फाईबर की तेज रफ्तार वाले इंटरनेट की सुविधा का भी शुभारंभ प्रधानमंत्री जी ने किया. इस विषय की जानकारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दी.

Chhapra: रेल यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का फैसला लिया है. इसके तहत छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई गयी है. 

छपरा जंक्शन के लिए ट्रेनों की संख्या 5 जोड़ी बढ़ाई गई है. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे से होकर 13 जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचालन आरंभ किया जाएगा.

छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली विशेष ट्रेनों की सूची

02670/02669 छपरा चेन्नई एक्सप्रेस
05909/059010- डिब्रूगढ़ लालगढ़ दैनिक विशेष ट्रेन
05933/05934- अमृतसर-डिब्रूगढ़ 
09051/09052- मुजफ्फरपुर- वलसाढ़ श्रमिक एक्सप्रेस 
02561/02562- जय नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रतिदिन

Chhapra: ऑल इंडिया रोटी बैंक एवं सेवा समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संयुक्त रूप से अमनौर प्रखंड के मदारपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. रोटी बैंक के सेवादारों के द्वारा बाढ़ राहत किट को बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरण किया गया.

समाज सेवी संस्था ऑल इंडिया रोटी बैंक के द्वारा वृहद स्तर पर ग्रामीणों के बीच प्रत्येक परिवार के लिए सूखा भोजन का राहत किट जिसमें 4 किलो चूरा, 2 किलो फरुही, एक बड़ा पैकेट बिस्किट, एक बड़ा पैकेट मिक्चर, बच्चों के पीने के लिए दूध पाउडर और एक साबुन उपलब्ध कराया गया. इस कीट को पाकर ग्रामीणों में कुछ समय के लिए ही सही उनके चेहरे पर एक सुकून का भाव देखने को मिला.

ऑल इंडिया रोटी बैंक के संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर उपाध्याय ने बताया गया कि यह जो राहत किट है वह जोमैटो फीडिंग इंडिया और संकल्प एक प्रयास के द्वारा उपलब्ध करवाई गई है.जो बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए है. अभी फिलहाल साढ़े चार सौ राहत किट ऑल इंडिया रोटी बैंक को उपलब्ध कराया गया है. आगे और भी किट उपलब्ध कराया जाएगा.

इस कार्यक्रम में रामजन्म माँझी, राकेश रंजन, संजीव चौधरी, अशोक कुमार, बिपिन बिहारी, राजेश गुड्डू, रंजीत कुमार, शिवकुमार, कन्हैया कुमार, मनोज कुमार, किशन कुमार, पिंटू गुप्ता, किशु कुमार, मणिदीप आदि उपस्थित थे.

Chhapra: शहर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार चौक के पास एक होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. रविवार को भगवान बाजार चौक स्थित राजपूत होटल में पुलिस ने छापामारी की जिसमे कई युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए.

भगवान बाजार थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा के अनुसार छापेमारी के दौरान पांच युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान महिला पुलिस की मौजूदगी में होटल के कमरों की तलाशी ली गई. जहां से आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है.

आपको बता दें कि इससे पूर्व भी इस जगह पर चल रहे होटल पर पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. होटल को सील भी किया गया था. पुनः पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो फिर से राजपूत होटल में छापेमारी की गई और 5 जोड़े आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिए गए है.

इसे भी पढ़ें: सारण SP का हुआ तबादला, धूरत सायली सावलाराम होगी नई एसपी, हाल ही में राष्ट्रपति कर चुके है सम्मानित