तीन दिनों से गायब युवक का सुराग नहीं, थाना विवाद में उलझी है पुलिस, लोगों ने किया सड़क जाम
Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र में तीन दिनों से गायब युवक का सुराग नही मिलने पर परिजनों व स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
लोगों ने गोदना मोड़ के पास सड़क जाम कर एसपी को बुलाने की मांग की. गायब युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना कोइरीटोला निवासी हरेराम सिंह का पुत्र सचिन कुमार (15) है. परिजनों ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ मांझी गया था। देर शाम होने पर उसको फोन लगाने पर उसका फोन बंद पाया गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना देने कि कोशिश हुई पर पुलिस माझी और रिविलगंज थाना के बीच परिजनों को उलझाए हुए है.
लोग एसपी को मौके पर बुलाने और प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन करने की मांग कर रहे हैं. 

 
									 
									 
									 
									 
									
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                        

 
                        

 
                         
                         
                         
                         
                        



 
                        



 
                         
                         
                        






 
                        