वाराणसी: रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा है। छपरा यार्ड रिमाडलिंग का कार्य यार्ड की क्षमता वृद्वि हेतु किया जा रहा है, जिसके पूर्ण हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी।

परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे तथा यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा।

छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी आयेगी। यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा तथा ट्रेन परिचालन सम्बद्ध होगा जिससे समयपालन में सुधार होगा।

गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।

 

कोहरा शुरू होने के पूर्व ही रेलवे ने कर ली तैयारी, इन ट्रेनों को किया निरस्त

Chhapra: छपरा-बलिया रेल खंड पर स्थित मांझी रेल पुल के पाया नम्बर तीन पर एक युवक एवं एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना शुक्रवार के दोपहर की है.

सूचना पाकर घटनास्थल पर यूपी की बैरिया तथा बिहार की मांझी थाना पुलिस पहुंच गई. हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी.

यूपी-बिहार को रेल मार्ग से जोड़ने वाले सरयू नदी पर बने रेल पुल के पाया नंबर तीन के पर शुक्रवार को एक युवक एवं एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत होने के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया. हालांकि दोनों का चेहरा इस कदर वीभत्स हो चुका था कि पहचान हो पाना मुश्किल लग रहा था. करीब दो घण्टे तक दोनों प्रदेशों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. हालाँकि बाद में स्थानीय जानकर लोगों से सलाह मशविरा के बाद मांझी थाना पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. लोमहर्षक मौत की घटना को लेकर मृतकों के प्रेमी युगल होने की जोरदार चर्चा की जा रही है. मृतक का शव इस कदर क्षत-विक्षत था कि पुल में चल पाना भी मुश्किल हो रहा था.

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दरियापुर थानान्तर्गत टुकहारा चंवर में छापामारी कर 1790 लीटर अंग्रेजी शराब लदा हुआ एक ट्रक एवं एक पिकअप तथा 2 मोटरसाईकिल को जब्त कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने गुप्त सूचना पर दरियापुर थानान्तर्गत टुकहारा चंवर में शराब से लदे ट्रक को आपूर्ति करने के दौरान पकड़ा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा दरियापुर थानान्तर्गत ग्राम टुकहारा चंवर में छापामारी कर 1790 ली० अंग्रेजी शराब लदा एक डी० सी० एम० ट्रक, एक पिकअप एवं 2 मोटरसाईकिल तथा 5 मोबाईल जब्त कर 4 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम एवं पता :
1. विकास कुमार , पे० – सुनिल कुमार राय , सा० – साहपुर दियारा नया टोला , थाना – पहलेजा ओ० पी०।
2. दीपु कुमार , पे० विरेन्द्र राम , सा०- पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।
3. रंजीत कुमार , पे० – स्व ० रामनाथ राय , सा० पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।
4. रजनीश कुमार , पे० – शिवनाथ राम , सा०- पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।


सारण पुलिस ने 48 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध एवं वारंट, कुर्की निष्पादन की दिशा में योजनाबद्ध अभियान चलाकर विगत दिवस को विभिन्न थानों से कुल 48 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: लूट, डकैती के आधा दर्जन से अधिक कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट गिरफ्तार

कुल गिरफ्तार अभियुक्तों में हत्या के मामले में एक, डकैती के मामले में एक, बलात्कार के मामले में एक एवं हत्या के प्रयास के मामलें में 3  आरोपी शामिल हैं।

मुख्य गिरफ्तारियों में डोरीगंज थाना में 1. मंजु देवी पति सुनील साह को हत्या, मढ़ौरा थाना में 2. धर्मेन्द्र नट, पिता स्व0 योगेन्द्र नट को डकैती, रसूलपूर थाना में 3. दीपक चौबे, पिता धूपनाथ चौबे को बलात्कार, एकमा थाना में 4.़ अछयवट प्रसाद रस्तोगी, पिता स्व0 केदार प्रसाद रस्तोगी, नगरा ओपी में 5. हरेन्द्र साह, पिता दिनानाथ साह, अकिलपुर थाना में अनिल राय, पिता बहारन राय को हत्या के प्रयास के कांड में गिरफ्तार किया गया। कुल गिरफ्तार अभियुक्त में से 28 मद्यनिषेध के कांड का अभियुक्त है।

पुलिस के द्वारा शराब के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एंटी लीकर टॉस्क फोर्स द्वारा जिलान्तर्गत संयुक्त सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के उपरांत देशी शराब 285 लीटर, विदेशी शराब 12.42 लीटर, 03 मोटरसाईकिल जप्त किया गया। इस सुनियोजित अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 13 कांड दर्ज एवं पीने वाले के विरूद्ध 07 सनहा दर्ज किये गए है। साथ ही 12 शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 1900 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया है।

साथ ही परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 61500 रू0 जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है. विगत दिवस पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जिला अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 07 वारंट का निष्पादन किया गया.

एसएसबी सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन अदालत 5 मई को

छपरा: सशस्त्र सीमा बल के सेवा निवृत कार्मिकों की पेंशन अदालत का आयोजन आगामी 5 मई को किया जाएगा. जिसमें सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन संबंधित शिकायतों का निपटारा किया जाएगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए कमांडेंट मनीष कुमार ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल के सेवानिवृत्त कार्मिकों को पेंशन संबंधित शिकायतों का निपटारा करने के लिए पेंशन अदालत का आयोजन सशस्त्र सीमा बल के सभी इकाइयों के द्वारा 5 मई को किया जा रहा है.

इस संबंध में अगर किसी सेवानिवृत्त कर्मी को पेंशन से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होती है, तो वह सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना 40 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के किसी भी इकाई में सम्मिलित होकर आवेदन दे सकते हैं.

साथ ही साथ ऐसे सेवानिवृत्त कर्मी जिन्हें पेंशन संबंधित किसी प्रकार की समस्या है वह आवेदन के साथ संबंधित दस्तावेज की दो प्रति जिसमें पेंशन पेमेंट ऑर्डर, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जिसमें पेमेंट का भुगतान होता है, सहित अन्य दस्तावेज ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं. यह आवेदन और दस्तावेज 40वी वाहिनी एसएसबी के ईमेल एड्रेस पर भेजी जाएगी.

बिना टिकट यात्रा करने वाले 308 यात्रियों से वसूले गए 1लाख 56 हजार 470 रूपये

Chhapra: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) जंगबहादुर राम के नेतृत्व मे छपरा- सीवान -गोरखपुर स्टेशन खण्ड को आधार बनाकर कर टिकट जाँच अभियान चलाया गया. इस दौरान टिकट जाँच टीम के सदस्यों द्वारा वैशाली एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, मौर्याएक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस, गोरखपुर -अहमदाबाद एक्सप्रेस, मुजफरपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में सघन टिकट जाँच अभियान चलाया गया.

इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) के साथ वाणिज्य निरीक्षक 09 टिकट निरीक्षकों एवं एक दर्जन रेलवे सुरक्षा बल टीम के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले 308 यात्रियों को पकड़ा गया. जिनसे जुर्माने के रूप में रु 156470 (एक लाख छप्पन हजार चार सौ सत्तर रूपये) रेल राजस्व प्राप्त हुआ. टिकट जाँच अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी.

वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें, मास्क लगायें, कोरोना नियमों का पालन करें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें.

अवैध बालू के कारोबार पर ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नज़र : डीएम

Chhapra: समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सघन छापामारी लगातार करते रहने का सख्त निर्देश जिलाधिकारी राजेश मीणा ने दिया.

जिलाधिकारी ने अंचलवार जप्त अवैध बालू वाले ट्रकों के पार्किग हेतु स्थलों को चिन्हित कर पहुँच पथ की मरम्मति करवाने का निर्देश भी दिया गया.

जिलाधिकारी श्री मीना ने बताया गया कि अवैध बालू के कारोबार पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. रात्रि में अवैध कारोबार पर रोक हेेतु इंफ्रारेड तकनीक के माध्यम से नजर रखी जा रही है. बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारियों से किसी भी तरह के साॅठगाठ को काफी गम्भीरता से लेने की चेतावनी भी दी गयी.

बालू के अवैध कारोबार को रोकने हेतु लगातार राज्य स्तरीय समीक्षा में जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा रही है. इसलिए इसमें शिथिलता बरतने एवं गड़बड़ी करने वाले पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों पर त्वरित कड़ी अनुशसनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

बैठक में कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डी.सी.एल.आर. जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सदर, खनन निरीक्षक, एम.वी.आई. एवं वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा एवं सोनपुर, डी.सी.एल.आर सोनपुर एवं मढ़ौरा, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारीगण उपस्थित थे.

Chhapra: लूट, डकैती, चोरी के आधा दर्जन से अधिक कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  उसे चोरी की मोटरसाईकिल एवं 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट मोटरसाईकिल से देशी शराब लेकर दयालपुर चौक के तरफ आ रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मढ़ौरा थानान्तर्गत दयालपुर चौक के पास सघन वाहन चेकिंग लगाया गया. इसी क्रम में छपरा की तरफ आ रहे एक मोटरसाईकिल सवार द्वारा भागने का प्रयास किया गया. जिसे वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों द्वारा पीछा कर पकड़ा गया. पकड़े गये मोटरसाईकिल सवार की पहचान कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट, पे० चौकीलाल नट उर्फ भोला नट , सा० ओल्हनपुर , थाना- मढ़ौरा, जिला – सारण के रूप में करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई तथा उसके पास से चोरी की एक मोटरसाईकिल तथा 20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया.

इस संबंध में मढौरा थाना कांड संख्या – 254 / 22 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट आधा दर्जन से अधिक लूट, चोरी, डकैती के मामलों में वांछित थे तथा इनके द्वारा सारण जिलान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर विभिन्न प्रकार के अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. गिरफ्तार अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट द्वारा पुछताछ में विभिन्न घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. गिरफ्तार अपराधकर्मी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी.

आरा: बिहार में एक और हर्ष फायरिंग की घटना सामने आयी है. आरा में एक तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में चार लोग घायल हो गये. घायल होनेवालों में दूल्हा भी शामिल है. आरा के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले में मंगलवार की देर रात एक तिलक समारोह में नाच के दौरान कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग की. इस घटना में एक गोली दूल्हा को जा लगी. दूल्हे को गोली लगने के साथ ही उसके भांजा समेत तीन लोग और गोली लगने से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में लाया गया. वहां सभी का इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ला निवासी गौरी शंकर यादव का 18 वर्षीय पुत्र रवि शंकर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी ध्रुव यादव का 18 वर्षीय पुत्र और दूल्हे का रिश्तेदार लल्लू कुमार एवं कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी सरोज यादव का 12 वर्षीय पुत्र व दूल्हे का भांजा करण कुमार शामिल है. इसमें दूल्हा गौरी शंकर को दाहिने हाथ में गोली लगी है. जख्मी दूल्हे के रिश्तेदार लल्लू कुमार को बाएं हाथ में गोली लगी है. उसके बाएं पंजरे में भी गोली लगी है. वहीं दूल्हे के भांजे करण कुमार को सिर में कई जगहों पर छर्रा लगा है.