Chhapra:  दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत छपरा नगर निगम द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के चंदन समूह के सत्तू के स्टॉल का उद्घाटन किया गया.
स्टॉल का उद्घाटन नगर निगम आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया. नगर आयुक्त ने कहा कि छपरा नगर निगम के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार करने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी ये महिलाएं अब स्वावलंबी बनेंगी.

दूसरे शहरों में भी होगी सप्लाई, ब्रांड बनाने की तैयारी में निगम

चंदन समूह की महिलाओं द्वारा पारंपरिक तरीके से जांता से तैयार किया हुआ सत्तू शहर में बेचा जा रहा है. यहां अगर सब कुछ ठीक रहा तो महिलाओं द्वारा सत्तू का दूसरे शहरों में भी सप्लाई किया जाएगा ताकि इनके स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सके. साथ ही साथ महिलाओं के आत्मनिर्भरता बनी रहे. नगर निगम द्वारा महिलाओं के समूह द्वारा सत्तू के उत्पादन को एक बड़ा ब्रांड बनाने की बात कही जा रही है. निगम मिशन प्रबंधक हिमांशु कुमार ने बताया कि यह समूह छपरा वासियों के लिए शुद्ध चना सत्तू के लिए हर संभव क्वालिटी मैनेजमेंट करेगी. उदघाट्न के दौरान मौके पर सभी नगर निगम तमाम अधिकारी उपस्थित थे.

ऐसे हो रहा कार्य
इन महिलाओं ने घर पर जाता से चने का सत्तू तैयार किया. साथ ही साथ घर पर ही इन्हें पैक करके फिर निगम में स्टॉल लगाकर सत्तू बेचने का कार्य कर रही हैं. वहीं उत्पाद की गुणवत्ता को नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजर द्वारा उनके घर पर जाकर जांचा जा रहा है. साथ ही शुद्धता को परखा जा रहा है. इसके बाद इन्हें बेचने को कहा जा रहा है.

आधे घन्टे में बिक गए सारे सत्तू

पहले दिन इन महिलाओं ने 20 किलो सत्तू तैयार करके घर से लाया था. स्टाल लगने के आधे घंटे बाद ही सारे सत्तू बिक गए. आपको बता दें कि सत्तू की कीमत नगर निगम अधिकारियों ने तय की है. शुद्ध चने के सत्तू की कीमत ₹120 प्रति किलो रखी गई है. महिलाओं ने बताया कि धीरे-धीरे उनका यह स्वरोजगार आगे बढ़ेगा वहीं निगम के अधिकारियों ने कहा कि महिलाओं का स्टाल शहर के अन्य जगहों पर लगाने के लिए नगर निगम उन्हें जगह देगा. नगर निगम के व्यवसायिक भवनों के आसपास भी विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का स्टॉल लगाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो सके.

3 महीने बाद मिलेगी चक्र चरित राशि के 10 हज़ार

इसके तहत निगम इन्हें अपने सामान बेचने के लिए जमीन भी उपलब्ध कराएगा. ताकि इन्हें फायदा हो जो भी पैसे आएंगे उन्हें महिलाएं अपने खाते में जमा कर सकेंगी. साथ ही साथ अगर व्यापार अच्छा हुआ तो उसकी ग्रेडिंग भी नगर निगम द्वारा की जाएगी. साथ ही साथ अगर बेहतर महिलाओं का प्रदर्शन रहा तो 3 महीने बाद प्रत्येक समूह को 10 हज़ार रुपये का चक्र चरित राशि भी निगम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. यही नहीं, जरूरत पड़ने पर और व्यापार बढ़ाने में लिए इन महिलाओं को 2 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा. जो बेहद कम ब्याज दर पर उपलब्ध होगा.

Chhapra: शहर के सलेमपुर स्थित पोखरा (शिल्पी पोखरा) का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार की शाम निरीक्षण किया.

निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि भू जल संचयन का कार्य सूबे में तेजी से चल रहा है. उसके तहत आज शहर के बीचों बीच इस पोखरे का निरीक्षण किया गया है. जल्द ही इसका जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.

वाकिंग ट्रैक, बैठने की व्यवस्था

जिलाधिकारी ने नगर निगम के नगर आयुक्त को डिटेल स्टीमेट तैयार करके डीपीआर विभाग को भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगले महीने तक कार्य प्रारंभ कराने की कोशिश रहेगी. जिससे आसपास के लोगों को अच्छा वातावरण और माहौल मिल सके. जिलाधिकारी ने तालाब से मिट्टी हटाकर चारों ओर वाकिंग ट्रैक, बैठने की व्यवस्था और किड्स जोन बनाने के निर्देश भी नगर आयुक्त को दिए.

अतिक्रमण से बदहाल है पोखरा 

अगले दो से 3 महीनों में स्थिति बदली हुई नजर आएगी. पिछले कई वर्षों से कचरा फेंका जा रहा है. साथ ही अतिक्रमण भी है. पिछले कई वर्षों से नगर निगम द्वारा उस पर ध्यान नहीं दिया गया लेकिन अब जल्द से जल्द इसके सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ होगा.

निरीक्षण के दौरान एसडीओ, सदर सीओ, छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन छपरा नगर निगम क्षेत्र में डोर दू डोर कचरा का उठाव कार्य हर हाल में 01 जुलाई से प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया है. इसिपर नगर आयुक्त ने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए छपरा शहरी क्षेत्र के पश्चिमी भाग में लगभग 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि 30 जून तक यह कार्य पूर्ण कराकर 1 जुलाई से इसमें प्रोसेसिंग का कार्य प्रारम्भ करायी जाय.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन के पास चलती ट्रेन में युवक की हत्या

इसे भी पढ़ें:छपरा में 1 जुलाई से डोर टू डोर कचरा उठाव कार्य शुरू करने का DM ने दिया निर्देश।

आपको बता दें कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में छपरा नगर निगम एवं सभी नगर पंचायतों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

निगम आयुक्त ने बताया कि शहर के पूर्वी भाग में दूसरा कचरा प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य एक सप्ताह में प्रारम्भ हो जाएगा. जिलाधिकारी ने इस कार्य को अबिलम्ब पूर्ण कराकर प्रोसेसिंग प्रारम्भ कराने का निदेश दिया है.

सूखा कचरा भराव स्थल के बारे में नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि 4 स्थल का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. किन्तु इसमे तीन स्थल विवादित निकल गया.जिसके कारण इसका चयन नहीं हो सका. चौथा स्थल गड़खा क्षेत्र में है. जिसके सत्यापन हेतु अंचलाधिकारी गड़खा को कागजात दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा इसे भी अबिलम्ब पूर्ण कराने का निदेश दिया गया.

समीक्षा बैठक में उपविकास आयुक्त श्री सुहर्ष भगत, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: शहर में जल जमाव के लिए नगर आयुक्त द्वारा जिन दो सफाई जमादारों पर शो कॉज जारी किया गया था. नगर निगम से अब उनकी छुट्टी कर दी गई है. इन दोनों पर एक्शन लेते हुए मेयर प्रिया सिंह ने सफाई जमादार रमेश और उमाशंकर को निगम से हटा दिया.

गौरतलब है कि जल जमाव और साफ सफाई को गंभीरता से लेते हुए मेयर प्रिया सिंह द्वारा बुधवार को वार्ड इंस्पेक्टरों और सफाई जमादारों की मीटिंग बुलाई गयी. जिसमें विभिन्न वार्डों के इंस्पेक्टर और सफाई जमादार पहुंचे. इस बैठक में दो सफाई जमादार दो दिन पूर्व सूचना मिलने के बाद भी नहीं पहुंचे. जिसके बाद मेयर ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दोनों जमादारों की नगर निगम से छुट्टी कर दी.

सफाई के लिए हुई विशेष बैठक 

इस बैठक में मेयर ने सफाई जमादारों और वार्ड इंस्पेक्टरों की क्लास ली. इसके अलावें सफाई को लेकर उन्हें कड़े शब्दों में निर्देश दिए. उन्होंने शहर में साफ़ सफाई को लेकर सफाई जमादारों को एक्टिव रहने का निर्देश दिया. साथ ही कहा की जिसके वार्ड में सफाई को लेकर अनियमितता पाई जायेगी. उसके खिलाफ कड़े एक्शन लिए जायेंगे.

आपको बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद पूरे शहर में जगह जगह जलजमाव और कीचड़ फ़ैल गया था. जबकि कई जगहों पर अभी भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. सफाई जमादारों की लापरवाही के वजह से शहर में कई जगहों पर गंदगी फैली हुई है. बुधवार को सफाई पर हुई इस विशेष बैठक के बाद छपरा में साफ़ सफाई और जल जमाव को लेकर बदलाव होने की उम्मीद है.

 

बुधवार को हुई इस बैठक में मेयर प्रिया सिंह के साथ उप मेयर अमितान्जली सोनी, कनीय अभियंता एस के श्रीवास्तव, शसक्त स्थाई समिति के सदस्य राजेश नाथ के साथ अन्य वार्डों के इंस्पेक्टर व सफाई जमादार उपस्थित रहे.