छपरा नगर निगम के ब्रांड सत्तू स्टाल का हुआ उदघाट्न, महिलाओं को मिल रहा स्वरोजगार का अवसर

छपरा नगर निगम के ब्रांड सत्तू स्टाल का हुआ उदघाट्न, महिलाओं को मिल रहा स्वरोजगार का अवसर

Chhapra:  दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत छपरा नगर निगम द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के चंदन समूह के सत्तू के स्टॉल का उद्घाटन किया गया.
स्टॉल का उद्घाटन नगर निगम आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया. नगर आयुक्त ने कहा कि छपरा नगर निगम के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार करने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी ये महिलाएं अब स्वावलंबी बनेंगी.

दूसरे शहरों में भी होगी सप्लाई, ब्रांड बनाने की तैयारी में निगम

चंदन समूह की महिलाओं द्वारा पारंपरिक तरीके से जांता से तैयार किया हुआ सत्तू शहर में बेचा जा रहा है. यहां अगर सब कुछ ठीक रहा तो महिलाओं द्वारा सत्तू का दूसरे शहरों में भी सप्लाई किया जाएगा ताकि इनके स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सके. साथ ही साथ महिलाओं के आत्मनिर्भरता बनी रहे. नगर निगम द्वारा महिलाओं के समूह द्वारा सत्तू के उत्पादन को एक बड़ा ब्रांड बनाने की बात कही जा रही है. निगम मिशन प्रबंधक हिमांशु कुमार ने बताया कि यह समूह छपरा वासियों के लिए शुद्ध चना सत्तू के लिए हर संभव क्वालिटी मैनेजमेंट करेगी. उदघाट्न के दौरान मौके पर सभी नगर निगम तमाम अधिकारी उपस्थित थे.

ऐसे हो रहा कार्य
इन महिलाओं ने घर पर जाता से चने का सत्तू तैयार किया. साथ ही साथ घर पर ही इन्हें पैक करके फिर निगम में स्टॉल लगाकर सत्तू बेचने का कार्य कर रही हैं. वहीं उत्पाद की गुणवत्ता को नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजर द्वारा उनके घर पर जाकर जांचा जा रहा है. साथ ही शुद्धता को परखा जा रहा है. इसके बाद इन्हें बेचने को कहा जा रहा है.

आधे घन्टे में बिक गए सारे सत्तू

पहले दिन इन महिलाओं ने 20 किलो सत्तू तैयार करके घर से लाया था. स्टाल लगने के आधे घंटे बाद ही सारे सत्तू बिक गए. आपको बता दें कि सत्तू की कीमत नगर निगम अधिकारियों ने तय की है. शुद्ध चने के सत्तू की कीमत ₹120 प्रति किलो रखी गई है. महिलाओं ने बताया कि धीरे-धीरे उनका यह स्वरोजगार आगे बढ़ेगा वहीं निगम के अधिकारियों ने कहा कि महिलाओं का स्टाल शहर के अन्य जगहों पर लगाने के लिए नगर निगम उन्हें जगह देगा. नगर निगम के व्यवसायिक भवनों के आसपास भी विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का स्टॉल लगाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो सके.

3 महीने बाद मिलेगी चक्र चरित राशि के 10 हज़ार

इसके तहत निगम इन्हें अपने सामान बेचने के लिए जमीन भी उपलब्ध कराएगा. ताकि इन्हें फायदा हो जो भी पैसे आएंगे उन्हें महिलाएं अपने खाते में जमा कर सकेंगी. साथ ही साथ अगर व्यापार अच्छा हुआ तो उसकी ग्रेडिंग भी नगर निगम द्वारा की जाएगी. साथ ही साथ अगर बेहतर महिलाओं का प्रदर्शन रहा तो 3 महीने बाद प्रत्येक समूह को 10 हज़ार रुपये का चक्र चरित राशि भी निगम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. यही नहीं, जरूरत पड़ने पर और व्यापार बढ़ाने में लिए इन महिलाओं को 2 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा. जो बेहद कम ब्याज दर पर उपलब्ध होगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें