कीड़ा भारती ने हनुमान जन्मोत्सव पर पूजा का किया आयोजन
Chhapra: क्रीडा भारती सारण के जिला कार्यकारिणी द्वारा श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर खेल एवं खिलाड़ियों के मंगलकामना हेतु सामुहिक रूप से पूजा पाठ किया गया. उक्त सामूहिक कार्यक्रम अमरेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में हरि मोहन गली में किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्री हनुमान जी महाराज विश्व के सभी खिलाड़ियों के आदर्श है. सभा को संबोधित करते हुए प्रांत कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि हनुमान जी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर अखिल भारतीय स्तर पर खेल एवं खिलाड़ियों के लिए समर्पित कीड़ा भारती संस्था का स्थापना किया गया था.
इस अवसर पर श्री हनुमान जी महाराज के तैलचित्र पर कार्यक्रम प्रमुख सुशील कुमार के मार्गदर्शन में विधिवत पूजन किया गया. मौके पर जिला मंत्री पंकज कश्यप, नरेंद्र कुमार हिमांशु कुमार, पंकज कुमार, सूरज कुमार, शंभू कुमार, राकेश कुमार उपस्थित रहे.
सभी आगंतुक का स्वागत जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया. साथ ही आने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता हेतु सूरज को जिम्मेदारी दी गई.