Chhapra: छपरा टुडे डॉट कॉम ने लोकतंत्र के महापर्व के पांचवे चरण में सारण संसदीय सीट की हर जानकारी आप तक पहुंचाई. हमारे पाठकों ने भी हमारी विश्वसनीय ख़बरों को लेकर हम पर अपना विश्वास जताया. मतदान के दौरान लोगों ने जमकर वोटिंग की और हमें अपनी सेल्फी भेजी है. हमने आपकी वोट सेल्फी को अपने फेसबुक के साथ साथ YouTube चैनल पर जगह दी है.

यहाँ देखें VIDEO

Chhapra: CBSE की 12th परीक्षा के Result जारी हो गए है. परीक्षा में सारण जिले के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

शहर के मोहन नगर निवासी गिरधर ब्रह्मचारी और रानी देवी की पुत्री अभिलाषा कुमारी ने कॉमर्स संकाय से सफलता हासिल की है. अभिलाषा को परीक्षा में 423 अंक प्राप्त हुए है.

उसकी सफलता पर परिवारवालों के साथ मुहल्लावासियों में खुशी है.

 Video में देखिये ख़बरें

छपरा: मतदाता जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
https://youtu.be/aSw5cuNc7LU

युवाओं की टोली नुक्कड़ नाटक से मतदाताओं को जागरूक करने में जुटी
https://youtu.be/H19mMCkfz0A

#CWC19 वर्ल्ड कप में शामिल हो रही टीम में है कौन कौन से खिलाड़ी, देखिये
https://youtu.be/KWjcDrzVE2s

खबरों को देखने के लिए सब्सक्राइब कीजिये हमारे YouTube के चैनल को https://www.youtube.com/ChhapraToday/

Chhapra: सीबीएसई द्वारा संचालित बारहवीं की कला संकाय की परीक्षा में शहर के आर एन पी पब्लिक स्कूल काशी बाजार की छात्रा ध्रुविका सिंह जिला टॉपर हुई है. इस स्कूल की तीन छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर जिले में प्रथम तीन स्थानों पर कब्जा जमाया है.

कला संकाय में जिले की टॉपर ध्रुविका सिंह को 70% अंक प्राप्त हुए हैं. भीष्म नारायण सिंह और सुषमा देवी की पुत्री ने इस मिथक को भी तोड़ा है कि सीबीएसई से कला संकाय की पढ़ाई पढ़ कर अच्छा करियर नहीं बनाया जा सकता. ध्रुविका को इतिहास में सर्वाधिक 81 अंक प्राप्त हुए हैं. इसी तरह अर्थशास्त्र में 57 और पेंटिंग में 92 अंक के अलावा अंग्रेजी में 71 अंक प्राप्त हुए हैं.

इसे भी पढ़े: CBSE 12 वीं परीक्षा में छपरा के शारदा क्लासेज के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन, सजल को मिले 93.4 % अंक

उसने बताया कि परीक्षा में अच्छे परिणाम की उम्मीद थी और इसी लिहाज से उसने तैयारी की थी. हालांकि पॉलिटिकल साइंस में उम्मीद से कम नंबर आए हैं. वह आई ए एस बनना चाहती है.

इसे भी पढ़े:CBSE 12 वीं परीक्षा में छपरा के अवन्ति क्लासेज के छात्र-छात्राओं का परचम, आस्था ने लाये 91.4% अंक

वही कला संकाय में जिले भर में दूसरे स्थान पर आर एन पी पब्लिक स्कूल की छात्रा पूजा कुमारी रही है. पूजा को 63% अंक हासिल हुए हैं. योगेंद्र पंडित और रीता देवी की पुत्री पूजा कुमारी ने बताया कि उसे शुरू से ही आईएएस बनने की तमन्ना है. इसी स्कूल की छात्रा जिले में तीसरे स्थान पर मोहिता सिंह रही है. उसे 60.4% अंक प्राप्त हुए हैं. दीपक सिंह और कंचन सिंह की सुपुत्री मोहिता सिंह भी कला संकाय की पढ़ाई स्कूल में नियमित रूप से करते हुए जिले में तृतीय स्थान पाने में सफलता पाई.

परिणाम आने के बाद छात्राओं के घर में खुशी का माहौल है. सभी छात्राओं के परिजनों ने मिठाई खिलाकर अपने बच्चों की हौसला अफजाई की. इधर स्कूल परिवार में भी आर्ट्स संकाय में जिला स्तर पर लगातार तीन स्थान पर कब्जा जमाने वाली छात्राओं की सफलता पर जश्न मनाया गया.

निदेशक सौरभ पांडेय ने कहा कि छात्राओं ने बेहतर परिणाम लाकर जिले भर में स्कूल का नाम रोशन किया है. विद्यालय आगे भी अपने बेहतर पढ़ाई और विद्यार्थियों के हित के प्रति लगातार प्रयासरत है. सफल छात्राओं को विद्यालय परिवार में पुरस्कृत करने की भी उन्होंने घोषणा की.

छपरा: गुरुवार की दोपहर सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. जिसमें सारण के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. छपरा के भरत मिलाप चौक स्थित शारदा क्लासेज के कई बच्चों ने शानदार अंक लाकर सारण जिले का नाम रौशन किया है. 12 वीं परीक्षा में शारदा क्लासेज के छात्र सजल श्रीवास्तव को 93.4 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं सजल को मैथ में 97 अंक मिले हैं. साथ ही साथ फिजिक्स में 91 तथा केमिस्ट्री में 95% अंक हासिल हुए हैं.

शरदा क्लासेस की छात्रा अदिति को 12वीं की परीक्षा में 89.6% अंक हासिल हुए हैं. वहीं अदिति को केमिस्ट्री में सबसे अधिक 95% अंक मिले हैं. इसके अलावा संस्थान की छात्रा दृष्टि प्रिया को फिजिक्स में 93, केमिस्ट्री में 89 तथा मैथ में 95 प्रतिशत अंक मिले हैं.

छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय मां पिता औऱ शिक्षकों को दिया. वहीं छात्रों की इस सफलता पर शारदा क्लासेज के निदेशक बसुमित्र सिंह व सिद्धार्थ सिंह ने 12 वीं में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी. साथ ही साथ इनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दी. साथ ही साथ इस मौके पर एक दुसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी.

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मुसहरी और चनचौड़ा के बीच बुधवार को बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. हादसे में करीब दो दर्जन गंभीर रूप में घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सकों ने सभी का ईलाज किया.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस में शादी समारोह में शामिल होकर पानापुर लौट रहे लोग सवार थे. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चनचौड़ा के पास एक बाइक को बचाने के दौरान बस पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गयी.

घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में बस से टक्कर के कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत की खबर है. 

दुर्घटना के बाद छपरा मशरक मुख्य मार्ग पर कई घंटों तक जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुँच घायलों को अस्पताल भेजा. वही जेसीबी की मदद से बस को हटाया. सदर एसडीएम और एसडीपीओ ने अस्पताल पहुँच कर घायलों का हाल जाना.

Chhapra: मौसम चुनावी है, ऐसे में प्रत्याशी वोटरों से जनसंपर्क करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है. लगातार जन संपर्क के माध्यम से लोगों से जुड़ने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते.[

सारण के मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी कुछ ऐसा ही करते दिख रहे है. सांसद कभी चाट के ठेले से चाट खाते दिख रहे है तो कभी ककड़ी खाते. जनसंपर्क के दौरान सांसद के इस अंदाज की चर्चा लोग खूब कर रहे है. ताजा वीडियो में राजीव प्रताप रूडी रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के पास करने का इन्तजार कर रहे है, इस दौरान वहां ककड़ी बेच रहे व्यक्ति से ककड़ी खरीदकर खा रहे है और साथ में चल रहे लोगो को खिला भी रहे है. ककड़ी वाले से दिन भर में होने वाली बिक्री के सम्बन्ध में बातचीत के साथ काफिला फिर अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ता है.

भाजपा के प्रत्याशी के इस अंदाज को एक ओर जहाँ लोग पसंद कर रहे है वही कुछ लोग इसे चुनावी भी करार दे रहे है.

 

Chhapra: चैती छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ पूजा को लेकर घाटों के निर्माण में जुटें समितियों के लिए नदी घाटों के नजदीक पानी नहीं होने से परेशनी हो रही है. छठ घाटों का निर्माण कृत्रिम तरिके से किया जा रहा है. इसके लिए जेसीबी की सहायता से रेत इकठ्ठा कर घाटों का निर्माण स्थानीय लोगों के द्वारा कराया जा रहा है.\

शहर के सभी नदी घाटों का बमुश्किल यही हाल है. व्रतियों को परेशानी ना हो इसके लिए समितियों के द्वारा अपने स्तर से तैयारियां करायी जा रही है. छठ पूजा में नदी घाटों के आलावे लोग छतों और तालाबों के किनारे भी पूजा करते है.

छपरा शहर के पूर्वी भाग स्थित नदी घाटों में छठ पूजा के लिए चल रही तैयारियों का हमारे संवाददाता कबीर ने जायजा लिया.

देखिये यह रिपोर्ट

Chhapra: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए देश के वीर जांबाज सैनिकों को सारण के युवाओं ने श्रद्धांजलि दी.   

शहर के नगर निगम के मैदान से कैंडल मार्च निकाला गया, जो नगरपालिका चौक, मौना चौक, साहिबगंज चौक, थाना चौक, दरोगा राय चौक होते हुए छपरा जंक्शन स्थित सौ फ़ीट ऊंचे तिरंगे के नीचे पहुंचा, जहां दो मिनट का मौन रखा गया और राष्ट्रगान गाया गया.

युवाओं ने सौ फीट ऊंचे झंडे के नीचे बने स्थल पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए और कहा कि पाकिस्तान ने पीठ पर वार किया है. हमारे देश के जवान इस कायरता पूर्ण हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे.

जिसने देखा वह साथ हो चला

 पुलवामा में आतंकवादी हमले के विरोध में निकाले गए मार्च को आम लोगों का भरपूर समर्थन मिला. जिसने भी देखा वह इस मार्च में शामिल होता चला गया. सभी सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. 

यहाँ देखें VIDEO 

वन्दे मातरम् और शहीद अमर रहे के लगे नारे

मार्च के दौरान युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दा बाद के नारे लगाये. इस दौरान शहीद अमर रहे, बन्दे मातरम के नारे लगते रहे.          

Chhapra: सारण पुलिस में अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इनके पास से एक पिस्टल 3 कट्टा, चार जिंदा कारतूस एवं खोखा, लूट और चोरी की दो बाइकें एवं 8 मोबाइल बरामद किए हैं.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थानाक्षेत्र के शेरपुर ईट भट्ठा के पास अपराध की योजना बनाने के लिए 8 अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ जुटे हैं.

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 24 छात्र सफल, सारण DM ने किया सम्मानित

बिहार से लेकर झारखंड तक देते थे अपराध को अंजाम
त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष एवं एसआईटी ने छापामारी कर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कर्मियों का अंतरराज्यीय नेटवर्क है. यह सभी अपराध करके बिहार से झारखंड की ओर भाग जाते थे.

उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में मकेर थानाक्षेत्र से मोटरसाइकिल लूट अमनौर थानाक्षेत्र से मोटरसाइकिल एवं पैसा लूट, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट तथा गरखा में लूट एवं हत्या के कांड का खुलासा हुआ है.

गिरफ्तार अपराध कर्मियों की निशानदेही पर अमनौर थाना क्षेत्र से लूटी गई मोटरसाइकिल समेत 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

छठ पूजा में घर आये व्यक्ति की लूट के दौरान हुई थी हत्या
उन्होंने बताया कि बीते छठ के समय 9 और 10 नवंबर 2018 की रात्रि में अज्ञात अपराधियों द्वारा टेंपो सवार यात्री को गरखा में लूटपाट में हत्या कर दी गई थी. गिरफ्तार अपराधियों ने इस कांड में विशाल कुमार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वही अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.

इनकी हुई है गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में अरुण कुमार सिंह पानापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कौंध भगवानपुर का निवासी है. जबकि विशाल कुमार सिंह उर्फ रोहन भगवान बाजार थानाक्षेत्र के गुदरी बाजार, संजय कुमार ग्राम राजबारा थाना तरैया, प्रशांत कुमार उर्फ राजू नगर थाना क्षेत्र के दहियावां टोला, नगरपालिका चौक निवासी रजत कुमार, साधनपुरी निवासी शिवेंदु कुमार, पानापुर थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र कुमार और नगर थानाक्षेत्र के दहियावां निवासी शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों के है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अरुण कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह उर्फ, संजय कुमार और प्रशांत कुमार उर्फ राजू के ऊपर सारण जिले के विभिन्न थानों में लूट और हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि सभी को जेल भेजा जा रहा है.

अपराधियों की गिरफ्तारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसआईटी के राजेश कुमार सिन्हा,अमनौर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआईटी के नीरज मिश्रा विनय कुमार सिंह समेत पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

Chhapra: शहर के नेवाजी टोला स्थिति ए.बी.सी. प्रेपरेट्री रेजिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. बच्चों की प्रस्तुति देख कर मुख्य अतिथि सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय भावविभोर हो गए और सराहना की. इस अवसर पर प्राचार्य रीता सिंह और निर्देशक शम्भु प्रसाद द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया.


पुलिस अधीक्षक ने अपने बच्चो एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी नागरिकों को संविधान के अनुसार ही कोई काम करना चाहिए. उन्होंने विशेषकर अभिभावकों को सलाह दी की बच्चों की सभी जिम्मेवारी शिक्षकों पर ही नहीं छोड़ देनी चाहिए बल्कि बच्चों कों नैतिक मूल्यों का ज्ञान अभिभावक व शिक्षकों को मिलकर देना चाहिए.

इसे भी पढ़े: पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडीज का 88 साल की उम्र में निधन

कार्यक्रम में हिमांशु, सुशांत, आयुष, पीयुष, सिमरन, मासूम, अलका, साक्षी श्रेया, संदीप मोहन आदि बाल कलाकारों ने भाव नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी. जिसे सभी ने सराहा.

इसे भी पढ़े: बारात निकलने से पहले पहुंची पुलिस, पत्नी ने पति को कराया गिरफ्तार

धन्यवाद ज्ञापन रीता देवी ने किया. वही प्राचार्य रीता सिंह और निर्देशक शम्भु प्रसाद द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया गया.

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मुहल्ला निवासी बैंककर्मी उदय कुमार का पुत्र आशीष कुमार उर्फ बंटी गुरुवार की शाम से लापता है. परिजनों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया है.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए परिजन ने बताया कि आशीष उर्फ बंटी (11) गुरुकुल स्कूल का छात्र है, जो चौथी क्लास में पढ़ता है. गुरुवार की शाम स्कूल से घर लौटा और भोजन करने के बाद वह घर से बिना कुछ बताए बाहर निकला. जिसके बाद अब तक घर नहीं लौटा है. परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की पर नहीं मिला. जिसके बाद मुफस्सिल थाना में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़े: घर से पतंग खरीदने निकला बच्चा हुआ लापता, जांच में जुटी पुलिस

बताते चले कि छपरा में विगत 3 दिनों में गुमसुदगी की ये दूसरी घटना है. पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा की है. जिसमें तीन दिन से गायब सार्थक का सुराग अब तक सारण पुलिस को नहीं मिल पाया है. वही दूसरी घटना भी सामने आ गयी है. जो पुलिस के लिए चुनौती है.  पुलिस दोनोँ ही मामलों की जांच में जुटी है.

 

FILE PHOTO :आशीष उर्फ बंटी

Chhapra: मकर संक्रांति के अवसर पर छपरा के युवाओं में पतंगबाजी का क्रेज देखा जाता है. मांझा, लटाई, पतंग और फिर लड़ती है पेंच.

पतंगबाजी को लेकर युवाओं ने तैयारी पूरी कर ली है. पतंगों की खरीदारी की गयी है. वही मांझा बनाया गया है. बाज़ारों में मांझे वाले बने बनाये धागे भी उपलब्ध है. पतंगों की भी खरीदारों हो रही है. राजनितिक हस्तियों की तस्वीर लगी पतंग खूब बिक रही है.

शहर में कई जगह पतंगबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है. जहाँ एक दूसरे के पतंग से पेंच लड़ाई जाएगी.

देखिये Video

फाइल Photo