Chhapra: तीसरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रागण में उद्घाटन हुआ. बिहार सरकार के मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा ने महोत्सव का उदघटन किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भोजपुरी महोत्सव का आयोजन भोजपुरी के विकास एवं संवैधानिक मान्यता दिलाने की लड़ाई को गतिमान करेगा. साथ ही यह भी कहा कि भोजपुरी हमारी माई की भाषा है और इसे द्वितीय राजकीय भाषा बनाने हर संभव कोशिश किया जायेगा.

देखिये VIDEO

महोत्सव के मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिह सिग्रीवाल ने संसद के पटल पर लगातार लडाई लड़ने की बात कही. उन्होंने ने कहा कि भोजपुरी महोत्सव जो लडाई शुरू किया है. वह आम भोजपुरिया समाज की लड़ाई है. जिसे हम सब मिलकर अंजाम तक पहुँचाएगे.

देखिये VIDEO

राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने आगे की रणनीति तथा भोजपुरी की प्रारंभिक एवम उच्च शिक्षा में जोड़ने की दिशा में महोत्सव समिति कार्यो को विस्तृत रूप में रखा.

वहीं महोत्सव के अध्यक्ष डॉ हरेन्द्र सिंह ने भोजपुरी के क्षेत्र में संस्था के लगातार कार्य और संवैधानिक लड़ाई के लिए विस्तृत रूप में प्रकाश डाला. उन्होंने महोत्सव के सामने प्रस्ताव रखा कि अगला आयोजन ग्रामीण परिवेश में हो.

एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने भोजपुरी की संवैधानिक लड़ाई की चर्चा करते हुए इसे और धारदार बनाने की बात कही. इलाहाबाद से आए भोजपुरी संगम पत्रिका के संपादक डॉ अजीत सिंह ने अब जंतर मंतर पर भोजपुरी को 8वीं अनसूचि में शामिल करने के लिए लाठी और शक्ति प्रदर्शन की बात कही.

उद्घाटन सत्र को संबोधित करने वालों में डॉ लाल बाबू यादव, प्रो. उषा वर्मा, स्वागताध्यक्ष डॉ के के द्विवेदी, कामेश्वर सिंह, अलताफ आलम राजू, अजीत सिंह, मुरारी सिंह, प्रदीप सिंह भोजपुरिया, वैद्यनाथ सिंह विकल, कृष्णमोहन सिंह के साथ अन्य लोग थे.

देखिये VIDEO

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. जिसमे गायक गोलू रजा, सत्येन्द्र दूरदर्शी समेत कलाकारों ने समां बांध दिया.

Chhapra: आगामी महोत्सव 21 और 22 सितंबर को होने वाले तीसरे राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के आयोजन समिति की बैठक सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में डॉ हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान आयोजन के संदर्भ में तैयारियों की समीक्षा हुई.

बैठक में निर्णय लिया गया कि मैथिली ठाकुर को भोजपुरी महोत्सव के आयोजन में आमंत्रित किया जाएगा. साथी यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के कवि जमदार जी, रघुनाथ सिंह विशारद, वैदेही जी, लेखक साहित्यकार बच्चु पाण्डेय एवं गीतकार जवाहर राय सहित अन्य के नाम पर महोत्सव समिति इस वर्ष सम्मान शुरू करेगा.

इसे भी पढ़ें: छपरा मंडलकारा में एसपी के नेतृत्त्व में हुई छापेमारी

बैठक में तय किया गया कि राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का तीसरा आयोजन सेंट्रल पब्लिक स्कूल में होगा. इस अवसर पर प्रदेश के कई मंत्री और प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. तैयारियों की समीक्षा करते हुए संयोजक डॉ उमाशंकर साहू ने बताया कि इस बार ग्रामीण क्षेत्र से भी बहुत लोग इस आयोजन से जुड़ रहे हैं. साथ ही यह भी बताया गया कि मध्य एवं उच्च विद्यालय स्तर पर भोजपुरी लेख प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा और उस में चयनित छात्रों को इस महोत्सव में सम्मानित किया जाएगा.

इस मुद्दे पर भी विचार किया गया कि भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए साहित्य के दृष्टिकोण से प्रकाशित होने वाले महोत्सव पत्रिका रूप रंग का भी प्रकाशन इस बार भोजपुरी प्रदेश के संत साहित्य विषय पर होगा.

बैठक को संबोधित करते हुए डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार छपरा में आने वाले अतिथियों का स्वागत बहुत ही जोश खरोश से किया जाएगा. वहीं सचिव अजीत सिंह ने भोजपुरी को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए. संयुक्त सचिव कृष्ण मोहन सिंह ने अपने विचार को रखते हुए शुद्ध और स्वच्छ वातावरण में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर बल दिया.

बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सभापति बैठा, शेख नौशाद, पवन गुप्ता, अली अहमद, गोविंद आर्य सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.