Chhapra: छ्परा निगम के अधिकारियों से समझौते के बाद निगम के 400 दैनिक वेतन सफाई कर्मियों ने 9 दिनों तक चली हड़ताल को रविवार की देर शाम को समाप्त कर दिया. लोकायुक्त के आदेश के विरुद्ध सफाईकर्मी  1 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. लोकायुक्त के आदेश को समाप्त करने के लिए सफाई कर्मी लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह, डिप्टी मेयर नागेंद्र राय, उप नगर आयुक्त एवं स्थाई समिति की उपस्थिति में निगम और सफाई कर्मियों के बीच समझोता हुआ. जिसके बाद सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दी.

किसी भी कर्मी को नहीं हटाएगा निगम

निगम ने लिखित रूप से दिया कि छ्परा नगर निगम में कार्यरत 400 दैनिक सफाई कर्मी, खनुआ सफाई कर्मी, सफाई जमादार, ड्राइवर, पंप ऑपरेटर एवं कार्यालय लिपिक की सेवा पारिश्रमिक भुगतान यथावत बनी रहेगी. इनमें से किसी को भी नहीं हटाया जाएगा. इसके अलावा सभी कर्मियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्व की तरह जारी रहेगी. निगम में चल रहे प्रभारी व्यवस्था को समाप्त करने हेतु रिक्तियों के विरुद्ध प्रोन्नति स्थाई नियुक्ति की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ की जाएगी.

बंद के दौरान सफाईकर्मियों पर किये मुकदमे वापस लेगा निगम

वहीं हड़ताल की अवधि में सभी तरह के दंडात्मक कार्रवाई वापस लेने पर भी समझौता हुआ. हड़ताल के दौरान सफाई कर्मियों पर कार्य में बाधा के दौरान हुए एफ आई आर को वापस लिया जाएगा. इसके इसके अलावा हड़ताल की अवधि में कर्मचारियों की वेतन कटौती भी नहीं की जाएगी. वहीं हड़ताल के दौरान छपरा नगर निगम के नेता एवं अन्य कर्मचारियों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाएंगे तथा किसी कर्मी पर कार्रवाई नहीं की जाएगी. नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया की सोमवार से शहर में सभी सफाईकर्मी काम पर लौट जाएंगे.

Chhapra: शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित टांड़ी रोड में फर्स्ट स्टेप प्री स्कूल का उद्घाटन किया गया. छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह व एडीएम अरुण कुमार ने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया.

इस मौके पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुति पेश की. इस मौके पर मेयर व एडीएम को अंग वस्त्र देकर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा भी मौजूद रहे.

बच्चों को मिलेगी क्वालिटी एडुकेशन

विद्यालय को लेकर जानकारी देते हुए मोहित सिंह ने बताया कि यह विद्यालय जी ए वी स्कूल का ही एक हिस्सा है. यह विद्यालय प्ले से यूकेजी तक है. जिसमें तमाम तरह की सुविधाएं बच्चों को दी जाएंगी. विद्यालय में एसी क्लासरूम, स्मार्ट क्लास, डिजिटल टीचिंग मेथड, बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ बच्चों को घर से लाने वाली ट्रांसपोर्ट वेहीकल में सीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाई गई है. वहीं प्रिंसिपल नीलम सिंह ने बताया कि आज की शिक्षा व्यवस्था है उससे बिल्कुल हटकर हम काम कर रहे हैं. इसमें बच्चों को लर्निंग फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी. बच्चों को बेहतर शिक्षा दिया जाएगा. हमारे यहां के सारे शिक्षक क्वालिफाइड हैं इतना ही नहीं सभी बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दी जाएगी.

शहर के नगरपालिका चौक स्थित द मोबाइल सिटी में ग्राहकों को स्मार्टफोन की खरीदारी पर पांच हज़ार पांच सौ पचपन रुपये तक के कैशबैक व गिफ्ट वाउचर दिए जा रहे हैं.इसको लेकर दुकान के ओनर आशीष ने बताया कि स्मार्ट फोन खरीदने वाले ग्रहकों को 155-5555 तक का कैशबैक व गिफ्ट वाऊचर दिया जा रहा है. शनिवार को कई ग्रहकों को 2000 से 5000 तक के गिफ्त वाऊचर मिले.

आशीष ने बताया कि स्मार्टफोन की शॉपिंग पर ग्राहकों को शॉपिंग पर एक लिंक दिया जा रहा है, लिंक ओपन होने के बाद जो भी लकी ग्राहक होंगे उन्हें गिफ्ट वाउचर व कैशबैक दिया जा जाएगा. उन्होंने बताया कि यह ऑफर 1 फरवरी तक है. पांच हज़ार तक कैशबैक पाने वाले ग्राहक काफी खुश नजर आए व कई ग्रहकों को हज़ार से दो हज़ार तक का भी कैशबैक मिला.A valid URL was not provided.

Chhapra: रविवार को सारण में 726 किमी मानव श्रृंखला बनाकर इतिहास रचा गया. जलजीवन हरियाली व शराबबंदी के समर्थन में निर्मित इस मानव श्रृंखला में बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए. सारण में बनी मानव श्रृंखला पूरे बिहार में लम्बाई के मामले पर चौथे स्थान पर रही. सरकारी आंकड़ो के मुताबिक इस मानव श्रृंखला में पूरे सारण से कुल 24 लाख 33 हज़ार 555 लोगों ने हाथ से हाथ जोड़ सड़कों पर खड़े होकर जल जीवन हरियाली का संदेश दिया.

ज़िला प्रशासन के अनुसार इस मानव श्रृंखला में 3 लाख से अधिक वैसे स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया, जो पहली से चौथी कक्षा के हैं. वहीं मुख्य मार्ग पर 101 किमी लम्बी ह्यूमन चैन बनाई गई थी. इस मौके पर छ्परा के नगर पालिका चौक पर जदयू, भाजपा के साथ अन्य राजनीतिक दलों के नेता ह्यूमन चैन बनाकर खड़े रहे, साथ ही साथ कई सामाजिक संगठनों ने इस चेन के निर्माण में अहम भूमिका निभाई.

छ्परा में मानव श्रृंखला के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला. सुबह 10 बजे से ही कई स्कूलों के बच्चे कतार बद्ध होकर खड़े थे. इसके अलावें सदर अस्पताल के समीप स्वास्थ्य विभाग के साथ मुख्य सड़कों पर नगर निगम. जीविका समूह, भारत स्कॉउट के साथ जिला प्रशासन के लोग भी मानव श्रृंखला में खड़े होकर जल जीवन हरियाली का संदेश दे रहे थे.

सड़कों पर 3D पेंटिंग ने लोगों को किया आकर्षित

छ्परा के प्रसिद्ध कलाकर अशोक कुमार व उनकी टीम द्वारा सड़को पर बनाई गई थ्री डी पेंटिंग ने लोगों को आकर्षित किया. अशोक द्वारा थाना चौक-समाहरणालय, दरोगा राय चौक समेत अन्य स्थानों पर जल जीवन हरियाली थीम पर 3D पेंटिंग बनाई गई थी, जिसे देख लोग काफी आकर्षित हुए. पेंटिंग के माध्यम से लोगो को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण का सन्देश दिया गया. काफी लोग 3D पेंटिंग के साथ सेल्फी लेते भी दिखे.

A valid URL was not provided.

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का ख्याल आते ही गोवा या अन्य बड़े शहरों का ख्याल आता है. ऐसे आयोजन छपरा जैसे शहर में होना सपने के सामान था पर अब यह सपना साकार हो चुका है. विगत 3 और 4 सिसम्बर को छपरा में पहली बार एक अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का आयोजन हुआ. यह आयोजन स्थानीय सांस्कृतिक संस्था मयूर कला केंद्र, रेडियो मयूर व फ्रेमज़ोमेनिया प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया.

महोत्सव के दो दिनों में 8 देशों की कुल 40 फ़िल्में प्रदर्शित की गईं. जिनमें 35 प्रतियोगिता के लिए व 5 स्पेशल स्क्रीनिंग्स के लिए रखी गईं थी.

यह पहला ऐसा मौका था जब बिहार के किसी छोटे से शहर में एक भव्य अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह के दौरान कई सत्र भी आयोजित किये गए.

समारोह में मुख्य अतिथि व ब्रांड एम्बेसडर मशहूर सिने अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा ही सिनेमा और कला के भविष्य हैं. समाज में जो मानसिक विकास की कमी है वो सिर्फ सिनेमा से दूर किया जा सकता है और छपरा से ये पहल बेहद ज़रूरी थी. हमारा सपना यहाँ पूरा हुआ है जो मैं वर्षों से देख रहा था.

 

फेस्टिवल डायरेक्टर अभिषेक अरुण ने कहा कि ये आयोजन मेरे लिए एक सपना था और आज ये पूरा हो रहा है. हम लोग बाहर जाते थे दूसरे फ़िल्म समारोह में तो सोचते थे कि काश हमारे यहाँ भी ऐसा कार्यक्रम होता. तीन साल से प्लानिंग चल रही थी और आज ये सफलता पूर्वक हो गया.

 

ईस्राइल से आये हुए निर्देशक एरिक मोरान और नावेल ने कहा कि ये अपने आप मे एक शानदार और अनूठा फेस्टिवल है जो कि छपरा में हुआ है. बिहार में हम पहली बार आये हैं और हमें यहाँ बहुत अच्छा लग रहा है. सिनेमा ही एक माध्यम है जो दूरियों को घटा कर एक दूसरे की सस्कृति से रूबरू करवाता है.

महोत्सव के दौरान पुरस्कार वितरण हुआ जिसमें निम्नलिखित केटेगरी में अवार्ड्स दिए गए.

बेस्ट शार्ट फिक्शन इंटरनेशनल – द ओपेक(सिंगापुर)

बेस्ट शार्ट फिक्शन नेशनल – कुक्ली(ओड़िशा),तरंग (मुंबई)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री इंटरनेशनल- एजुकेशन ऑन बोट(बांग्लादेश)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री नेशनल – इन थंडर लाइटनिंग एंड रेन (कोच्ची)

बेस्ट डॉक्युमेन्ट्री नेशनल -झरिया ( झारखण्ड)

स्पेशल ज्यूरी अवार्ड – बघवा (छत्तीसगढ़)

सिफ्फ़ बोर्ड अवार्ड – अरोरा बोरिएलिस (कोलकाता)

सारण जिला मुख्यालय छपरा में पहली बार आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित ही भविष्य की राह दिखा गया. साथ ही ऐसे आयोजन को अपने शहर में कराने वाले आयोजकों को भी नई ऊर्जा दे गया. सारण के लोगों अपने आप में खास और अनन्य इस महोत्सव का भरपूर आनंद लिया.

saran-international-film-festival-chhapra

A valid URL was not provided.

Chhapra: इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा ( Inner Wheel Club of Chapra) के द्वारा ममता मिशन के तहत साढा ढाला स्थित बालिका गृह में दीपोत्सव रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जहां अनाथालय में स्थित बच्चियों ने दीपावली के उत्सव को मनाते हुए रंग बिरंगी रंगोलियां बनाई. जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली बच्चियों को क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया तथा फुलझड़ी दी गई. वही इस मौके पर बच्चियों ने गीत गाकर तथा नृत्य कर खूब मस्ती की.

क्लब की अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा ने बताया कि ऐसे आयोजन क्लब के द्वारा हर वर्ष किया जाता है ताकि सामाजिक संस्थानों व बच्चों के बीच जो अपनों से दूर हैं और इस बड़े उत्सव में जहां कोई अपना नहीं होता वैसे स्थानों को चिन्हित कर क्लब उन बच्चों के बीच अपना स्नेह व ममता बांटने, सहायता के लिए दृढ़ संकल्पित है.

 

इस अवसर पर क्लब की सचिव अर्पणा मिश्रा, सदस्य गायत्री आर्यानी, आशा किरण, सोनी गुप्ता, वीणा शरण, सरिता राय जैसे कई सदस्य उपस्थित रही.

 

Chhapra: सारण पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दाउदपुर थानाक्षेत्र में बनवार ढाला के पास से एक अपराधी को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में 20 सितंबर को थानाक्षेत्र में हुए लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

गिरफ्तार अपराधी एकमा थानाक्षेत्र के परसागढ़ ध्रुव राज उर्फ सोनू सिंह है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उक्त लूट के 2840 रुपये भी बरामद किए है.

Chhapra: मांझी के मियां पट्टी में इस वर्ष हर वर्ष की तुलना अलग नजारा देखने को मिलेगा. जहां 55 फीट ऊंचा कलश नुमा पंडाल का निर्माण हो रहा है.

जगदंबा दुर्गा पूजा समिति सदस्य ने बताया कि स्थानीय युवाओं द्वारा पंडाल निर्माण का कार्य किया जाता है. 2001 से पंडाल निर्माण और मां दुर्गा की स्थापना की जा रही है. प्रत्येक वर्ष स्थानीय युवाओं द्वारा पंडाल का निर्माण किया जाता है. 1 महीने पूर्व से ही पंडाल निर्माण का कार्य शुरू किया जाता है.

 

उन्होंने बताया कि इस बार कलश नुमा पंडाल बनाने में 500 से अधिक बांस का प्रयोग किया जा रहा है. वही पुआल, सीमेंट का घोल का प्रयोग होगा. कलश नुमा पंडाल को सुनहरे रंग से रंगा जाएगा.

Chhapra: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा निगरानी थाना कांड संख्या 39/19 में इसुआपुर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर को इसुआपुर थाना के निकट जयगुरुदेव मिठाई दुकान में 5 हज़ार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

इसुआपुर निवासी मनोज साह ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराया था कि एसआई अशोक सिंह इसुआपुर थाना में दर्ज मामले की डायरी में मदद के लिए दस हज़ार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं.

निगरानी द्वारा रिश्वत मांगने के मामले का सत्यापन कराया और सत्यापन होने के बाद आरोप सही पाये जाने के पश्चात एक धवादल का गठन कर एसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाँथ गिरफ्तार कर लिया गया. घूसखोर दरोगा को पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Chhapra: छपरा मण्डल कारा में हत्या के आरोप में उम्रकैद की सज़ा काट रहे कैदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार उक्त कैदी इशनाथ यादव 2009 में रसूलपुर थाना के असहनी ग़ांव में हुए तिहरे हत्याकांड में सजा काट रहा था. कोर्ट द्वारा असहनी गाँव निवासी इशनाथ यादव सहित सात लोगो को दोषी ठहराते हुए सज़ा सुनाया था. जिसमे इशनाथ को 20 वर्ष की सज़ा सुनाई गई थी.

मृतक कैदी के परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन मुलाकात के समय अड़चन डालता था और कभी भी उनके बारे में कुछ नही बताया जाता था. वहीं जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि कैदी की तबियत बिगड़ने पर उसकी जांच की गई. जेल में तैनात चिकित्सक ने तुरंत सदर अस्पताल भेजा लेकिन कैदी की मौत हो गई. जबकि सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि कैदी को मृत अवस्था मे अस्पताल लाया गया था.

जेल में हुए मौत की न्यायिक जांच का आदेश दे दिया गया है.

Chhapra: छपरा के छपरा सेंट्रल स्कूल में एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल बिहार इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के विभिन्न प्रावधानों एवं प्राइवेट स्कूल के संचालन संबंधित विभिन्न नकारात्मक बिंदुओं पर चर्चा हेतु एक परिचर्चा सह बैठक आयोजित की जाएगी. यह विशेष बैठक 21 सितम्बर प्रातः 11:00 बजे आयोजित की जाएगी.

बैठक को लेकर गरखा के सन्त जोसेफ अकादमी के निदेशक देव कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा होगी. साथ ही इसमें जो भी नकारात्मक बिंदु हैं उनपर विशेष रूप में सभी स्कूल अपना पक्ष रखेंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षा नीति के कुछ नकारात्मक प्रावधानों से कई स्कूलों पर बुरा असर पड़ सकता है. एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल बिहार इकाई की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तमाम बिंदुओं पर विशेष चर्चा की जाएगी.

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सी वी सिंह, अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल बिहार एवं संचालक डॉ डी वाय पाटील स्कूल, पटना राजीव सिन्ह, सी बी एस सी सिटी को ऑर्डिनेटर सहोदय पाटलिपुत्र, पटना व संचालक बाल्डविन अकैडमी पटना अनिल नाग कोषाध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल पटना, श्रीमती बी प्रियम एवम् अरशद अहमद, उपाध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता छपरा सेंट्रल स्कूल के सचिव डॉoपंकज कुमार करेंगे. इस कार्यक्रम हेतु छपरा के सभी संबद्ध एवं संबद्धता के लिए अग्रसर विद्यालयों को एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों की भी सहभागिता तथा उपस्थिति के लिए आग्रह किया जा रहा है ताकि यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बन सके.

Chhapra: शहर के मुख्य चौराहे नगरपालिका चौक पर पिछले 55 सालों से दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडाल बनाया जा रहा है. नगरपालिका चौक पर भव्य पंडाल, मां दुर्गा की प्रतिमा और लाइटों की सजावट आकर्षण का केंद्र होता है. बाहर से आए कारीगरों द्वारा पंडाल एवं मूर्तियों को भव्य रूप दिया जाता है.

 

बंगाल से आए पंडाल कारीगर लादेन जी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से दुर्गा पूजा में छपरा शहर में पंडाल बनाते आ रहे हैं. प्रत्येक वर्ष कुछ नया लोगों को देखने को मिले यह हमारी कोशिश रहती है. इस वर्ष लगभग 400 बॉस और प्लाई वूड और कपड़े का इस्तेमाल किया जा रहा है. पिछले 1 महीने से यह कार्य शुरू कर दिया जाता है.

मूर्तिकार विपिन दास ने बताया कि दुर्गा पूजा शुरू होने के 1 महीने पूर्व से हम मूर्ति को बनाना शुरू करते हैं और सप्तमी तक अंतिम रूप देने में कामयाब होते हैं. हमारी कोशिश होती है शहर में बन रहे अन्य पूजा पंडालों स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा भव्य हो.

दुर्गा पूजा समिति नगरपालिका चौक छपरा के कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि 1965 से नगरपालिका चौक पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पिछले 55 सालों सालों में समिति द्वारा भक्तजनों के लिए सुंदर और भव्य मूर्ति और पंडाल बनाने की कोशिश रहती है. उन्होंने बताया कि लाइट डेकोरेशन सोहेल खान द्वारा किया जाता है. वही समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न राय, सचिव रमेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष भरत राय, महासचिव बबलू, संरक्षक शकल राय, शेखर सिन्हा, विजय कुमार निराला, गौरव कुमार गुप्ता, शत्रुघ्न प्रसाद आदि सदस्यों की अहम भूमिका रहती है.