Patna/Vaishali: केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को वैशाली जिले के खरौना में सीएए और एनआरसी पर जनता से संवाद करने पहुंचे थे.

गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान बाद बयान देते हुए कहा कि कुछ लोग अफवाह फैलाने चाहते है कि बिहार के अंदर अगला चुनाव कैसे होगा?, उन्होंने कहा कि मैं आज इस अफवाह को दूर करते हुए कहना चाहता हूं कि इस बार बिहार विधान सभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

Chhapra: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारण जिले के 22 दिसंबर को होने वाले दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. वहीं जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें: एकमा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का ज़िलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 22 दिसंबर को 12:15 पर एकमा प्रखंड के परसा पूर्वी पंचायत के छपिया चौर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान चौर क्षेत्र में किसानों के द्वारा किए गए तालाब निर्माण एवं मत्स्य पालन का अवलोकन करेंगे. साथ ही सारण जिले में किए गए जल संचय कृषि एवं अन्य विभागों द्वारा कराए गए कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.

इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे समाहरणालय सभागार में जल जीवन हरियाली से संबंधित सारण जिले की समीक्षा बैठक करेंगे.

इस दौरान उनके साथ आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर छपरा शहर से लेकर प्रखंड तक तैयारियां जोरों पर है. रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है.

Chhapra: नागरिकता कानून के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर छपरा में कुछ देर के लिए देखने को मिला. सुबह से ही महागठबंधन के नेता सड़क पर दिखाई दिए.

बंद समर्थकों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जिससे आवागमन बाधित हुआ.

वहीं दूसरी ओर राजद नेताओं द्वारा लोगों को गुलाब का फूल देकर बंद करने की अपील भी की गई.

राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि यह काला कानून है. सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है. वही बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि हम अपने आने वाली नस्लों के लिए सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. यह सरकार हिटलर जैसा रवैया अपना रही है. जो हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. जब तक नागरिकता कानून वापस लिया नहीं जाता है, तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे.

A valid URL was not provided.

बंद समर्थकों ने नगरपालिका चौक, थाना चौक, बाजार समिति चौक समेत प्रमुख मार्गों पर टायर जलाकर आगजनी कर आवागमन को अवरुद्ध कर अपना विरोध दर्ज कराया. हालांकि बाद में बंद समर्थन अपना विरोध जताकर आवागमन को बहाल कर दिया.

इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

Chhapra: सारण प्रमण्डलीय आयुक्त आर.एल. चोंग्थु ने प्रमंडल के तीनों जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर 19 जनवरी 2020 को बनने वाले मानव श्रृँखला की तैयारी पर विचार-विमर्श किया.

बैठक में आयुक्त ने कहा कि मानव श्रृँखला राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन पर केन्द्रित रहेगा. जिसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है. इस मानव श्रृँखला को ऐतिहासिक बनाना है. इसके लिए एक जिला से दूसरे जिले के संधि स्थलों पर एवं मार्ग के निर्जन स्थलांे पर विशेष तैयारी करनी होगी.

इसे भी पढ़ें: फेम इंडिया-एशिया पोस्ट सर्वे ने जिम्मेदार सांसद की कैटेगरी में MP सिग्रीवाल को दिया पहला स्थान

आयुक्त ने कहा कि आवश्यकतानुसार विशेष टीम भी वहाँ लगानी होगी ताकि श्रृँखला लगातार हो. आयुक्त ने कहा कि जिले के सभी जन प्रतिनिधियों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. सभी वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद अपने-अपने क्षेत्रांे में नेतृत्वकारी भूमिका में रहेंगे. सभी सरकारी कर्मी, संविदागत कर्मी, सरकारी एवं गैरसरकारी, उच्च विद्यालय, उच्चतर विद्यालय, महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मी, जीविका दीदी, आशा दीदी, सेविका सहायिका, छात्र-छात्राएँ मानव श्रृँखला के निर्माण में पूर्णं भागीदारी करेंगी.

इसे भी पढ़ें: राजद जिलाध्यक्ष ने नागरिकता संसोधन बिल का किया विरोध, कहा- भारत को इजराइल नहीं बनने दिया जाएगा

आयुक्त ने कहा कि मानव श्रृँखला के लिए मार्ग का निर्धारण कर लिया जाय तथा 2018 में बनी श्रृँखला की कुल मार्ग लम्बाई में 20 प्रतिशत अतिरिक्त लम्बाई में मार्ग का निर्धारण किया जाय. मानव श्रृँखला की मार्ग पर सभी लोग आपस में हाथ से हाथ जोड़कर सड़क पर बाँयी ओर कतारवद्ध होकर खड़े रहेंगे एवं सरकार की महत्वाकाक्षी योजना पर एकजुटता प्रदिर्शित करेंगे.

मानव श्रृँखला के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता अभियान चलायी जाय तथा इससे संबंधित सभी गतिविधियांे की दस्तावेजीकरण, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी करायी जाय. इसके जिलाधिकारी अपने स्तर से एक दल का गठन करेंगे. मानव श्रृँखला के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने का प्रयास किया जाय ताकि किसी को कोई कठिनायी नहीं हो.

जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मानव श्रृँखला की तैयारी से संबंधित पदाधिकारियांे के साथ बैठक कर जरूरी निदेश दिया गया है. पूर्व के वर्षों में जिस मार्ग पर मानव श्रृँखला बनायी गयी थी उसी मार्ग का चयन इस वार भी किया गया है.

आयुक्त के साथ सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सिवान की जिलाधिकारी रंजीता, गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज सहित आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे.

Chhapra: बिहार से उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाले अति महत्वपूर्ण जय प्रभा सेतु के जर्जर होने के मामले को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने संसद में उठाया है.

सांसद सिग्रीवाल ने संसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पिछले 5 सालों से जयप्रभा सेतु की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है. सेतु का रेलिंग महीनों से टूटा हुआ है. सड़क पर अनेक असंख्य गढ्ढे है जिसमें गिरकर आए दिन लोग जख्मी और मौत के शिकार हो रहे है.

उक्त पुल जर्जर होने के कारण दुर्घटना में एक वर्ष में लगभग 24 लोगों की जाने जा चुकी है. उन्होंने इस पुल की जल्द से जल्द मरम्मती की मांग की है. जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़े.

mp sigriwal jayprabha setu bihar uttar pradesh

file photo

Chhapra/Sonpur: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारी की समीक्षा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सोनपुर अनुमंडल सभागार में की गयी.

इस समीक्षा बैठक में विधायक सोनुपर रामानुज प्रसाद, उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डी.सी.एल.आर. सोनपुर, मेला समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे.

साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश की समुचित व्यवस्था
जिलाधिकारी के द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं अभियंताओ को निदेश दिया गया कि मेले से संबंधित सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करायी जाय और मेले को आधुनिक स्वरूप दिया जाय. साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश की समुचित एवं बेहतर व्यवस्था करायी जाय ताकि जो लोग भी मेला से जाएँ एक अच्छी अनुभूति लेकर जाएँं.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार पूरे मेला क्षेत्र को दो भागों में बाँटकर सफायी की बेहतर प्रबंध किया जा रहा है. इसके लिए निविदा के माध्यम से दो अलग-अलग एजेन्सियों का चयन किया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि 2 नवम्बर से 8 नवम्बर के बीच मेला क्षेत्र में जाने वाली पथों के दोनों तरफ की सफायी करायी जाय. घाटों की सफायी कराने का भी निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस मेले की पहचान पशु मेले के रूप में रही है. इस बार हाथी पालकों से भी संपर्क किया गया है और आशा है बड़ी संख्या में हाथी, घोड़े और गाय मेले में आयेंगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार रग्बी फुटवाल (पुरूष एवं महिला) तथा पारम्परिक भारतीय परिधान में फैशन शो को जोड़ा जा रहा है. फैशन शो के लिए 40 फीट लम्बा रेम्प बनाने की व्यवस्था करायी जा रही है. खेलों में फुटबाल, हैण्डवाल, क्रिकेट, कबड्डी, रग्वी फुटबॉल, रस्सा-कस्सी, कुश्ती, दंगल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा.

खेलों के पुरस्कार राशि में हुआ बढ़ोत्तरी
जिलाधिकारी ने कहा कि इन खेलों के पुरस्कार राशि में भी बढ़ोत्तरी की गयी है. अब प्रथम स्थान पर विजेता को 20 हजार, द्वितीय स्थान के लिए 15 हजार एवं तृतीय स्थान के लिए 10 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा.

मेला में पर्यटक ग्राम, ग्रामश्री मंडप, शिल्प एवं हस्ताकला गैलरी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण के केन्द्र रहेंगे. इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी भी लगेंगी जो काफी रोचक और जानकारीप्रद होंगी. मेले में रामायण मंचन की भी व्यवस्था करायी जा रही है. जहाँ प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा रामालीला दिखायी जाएगी. मेले में स्वास्थ्य कैम्प भी लगेगा और पशु चिकित्सालय भी खोला जाएगा. मेले में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी इसके लिए चौकियाँ खोली जाएगी. मोटर साइकिल एवं पैदल पेट्रोलिंग की जाएगी और यातायात प्लान तैयार किया जाएगा. मेला अवधि के दौरान अतिरिक्त बसे चलाने एवं मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की भी व्यवस्था करायी जा रही है.

विधायक रामानुज प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि यह मेला सोनपुर की पहचान है. बदले हुए परिस्थिति में मेला को कैसे बेहतर बनाया जाय इसका प्रयास होना चाहिए. इसका पौराणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व होने के साथ-साथ आर्थिक महत्व भी है. यहाँ के लोगों को इससे रोजगार के अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि मेले में स्वच्छता, स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखनी होगी.

Chhapra: विद्युत् उपकेंद्र राजेन्द्र सरोवर में शुक्रवार शाम कीच लोगों ने ऑपरेटर के साथ गाली गलौज और मारपीट की. घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है जब 3 लड़कों ने विद्युत् उप केंद्र के अंडर घुसकर वहां कार्यरत ऑपरेटर सुभाष के साथ पहले उनके साथ गाली गलौज की फिर उनकी पिटाई कर दी.

 

मामले की सूचना पर बिजली विभाग के SDO समेत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कर्मियों ने बताया कि पिटाई करने वालों की पहचान की गयी है.

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक क्षेत्र में लचर विद्युत् व्यवस्था से नाराज थे.

 

Chhapra: सांतवी आर्थिक गणना सर्वेक्षण 2019 के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर के प्रगणक और पर्यवेक्षकों का जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद प्रकाश एवं कॉमन सर्विस सेन्टर के जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसे भी पढ़ें: त्योहार के दौरान सक्षम स्वीकृति के बिना कोई पदाधिकारी अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे: जिलाधिकारी

मोबाईल ऐप के माध्यम से पेपरलेस होगा सर्वेक्षण कार्य
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि गणना कार्य में संलग्न प्रगणक एवं पर्यवेक्षक मोबाईल ऐप के माध्यम से पेपरलेस कार्य करेंगे. सर्वेक्षण एक पंचायत में पांच से दस प्रगणक करेंगे एवं इनके कार्य का पर्यवेक्षण कॉमन सर्विस सेन्टर के संचालक करेंगें.

द्वितीय स्तर पर जिला स्तर के आधिकारी इसका पयवेक्षण करेंगे जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति का गठन इस गणना के त्वरित संचालन एवं उत्पन कठिनाईयों के निराकरण हेतु किया गया है. आर्थिक सर्वेक्षण जिले स्थित सभी उद्यमां एवं उनमे कार्यरत श्रम बल, रोजगार के सबंध में आकड़े एकत्रित करने का कार्य करेगा इस आर्थिक गणना के दौरान सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक जिले के प्रत्येक घर, चाहे वह गाँव में हो या शहर में, जाकर लोगों के आर्थिक क्रियाकलाप का आँकड़ा एकत्रित करेंगे. जिले के प्रत्येक घर से जो आँकड़ा एकत्रित किया जाएगा उसके लिए लोगो का सक्रिय योगदान आवश्यक होगा.

इसे भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र: हाथी पर होगा माता का आगमन, नवरात्र 29 सितंबर से प्रारंभ

प्रत्येक घरेलु आर्थिक क्रियाकालाप का आँकड़ा किया जाएगा एकत्रित
उन्होंने लोगों से अपील किया कि जब प्रगणन घर जाएँ, तो पूछे गए सवालों का सही से उत्तर देकर उनका सहयोग करें, जिससे सरकार सभी लोगों के संबंध में लाभकारी नीतियाँ बना सके.

सातवीं आर्थिक गणना पहली बार पुरी तरह से पेपरलेस है, यह गणना पूरी तरह से मोबाईल ऐप पर आधारित है. इसके लिए भारत सरकार ने कॉमन सर्विस सेन्टरों को गणना की जिम्मेदारी दी है.

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि इस आर्थिक गणना में प्रत्येक घरेलु आर्थिक क्रियाकालाप का आँकड़ा प्रगणकों द्वारा एकत्रित किया जाएगा, जिससे यह पता चल सकेगा कि जिले में कितने तरह के आर्थिक क्रियाकलाप हो रहे है, और कितने लोग इसमें सम्मिलित है, इससे इनको कितना आय होता है. इससे सरकार को देश में चल रहे आर्थिक क्रियाकलापों और उससे लाभान्वित होने वाले का आँकड़ा प्राप्त होने से बजट बनाते समय सभी का ध्यान रखने में सहुलियत होगी.

इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के आलावा जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार, विवेक कुमार, जिला समन्वयक रवि शंकर सिंह एवं सी0एस0सी0भी0एल0ई विशाल कुमार, प्रकाश रंजन, दिनेश कुमार, विकेश कुमार एवं प्रगणक की मौजूद रहें.

Patna: बिहार सरकार ने सूबे में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों का तबादला किया है.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार शिवहर के डीएम अरशद अजीज को गोपालगंज का डीएम बनाया गया है. जबकि गोपालगंज के डीएम अनिमेष कुमार पराशर को राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर तबादला किया गया है. वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव अवनीश कुमार सिंह को शिवहर का डीएम बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें: सूबे के 5 IPS अधिकारियों के तबादले, 3 जिलों के SP बदले

इसके अलावा, विजय प्रकाश मीणा को वैशाली का डीडीसी, वैभव चौधरी को नवादा का डीडीसी, अंशुल कुमार को औरंगाबाद का डीडीसी, मुकुल कुमार गुप्ता को जहानाबाद का डीडीसी, वर्षा सिंह को कटिहार का डीडीसी, रवि प्रकाश को बांका का डीडीसी, ऋषि पांडेय को बेगूसराय का डीडीसी और अंशुल अग्रवाल को भोजपुर का डीडीसी बनाया गया है.

कंवल तनुज को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी जबकि आनंद शर्मा को सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, हिमांशु कुमार राय को अपर सचिव कैबिनेट और राज कुमार समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है.

Patna: बिहार सरकार ने सूबे के 5 IPS अधिकारियों के तबादले किये है. जिनमे से तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में वैशाली, जमुई और गोपालगंज के पुलिस कप्तान का तबादला किया गया है.

इसे भी पढ़ें: 5 हज़ार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए पुलिस सबइंस्पेक्टर

वैशाली के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल पटना, पदस्थापना की प्रतिक्षा में डॉ इलामुल हक मेंगनु को पुलिस अधीक्षक जमुई, जमुई के एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी को पुलिस अधीक्षक वैशाली के पद पर तैनात किया गया है.

वही  पुलिस अधीक्षक गोपालगंज राशिद जमा को समादेष्ट गृह रक्षा वाहिनी बिहार पटना अतिरिक्त प्रभार सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि समादेष्ट गृह रक्षा वाहिनी मनोज कुमार तिवारी को गोपालगंज का एसपी बनाया गया है.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव एवम बिहार शिक्षा मंच के संयोजक प्रो० रणजीत कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को सम्बोधित पत्र में उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में वाणिज्य एंवम सामाजिक विज्ञान के प्रशिक्षित छात्रों को वंचित रखने के निर्णय पर पुनः विचार करने का आग्रह किया है.

प्रो० कुमार ने कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा 7 सितंबर 2019 को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु जो रिक्तियां प्रकाशित की गई है उसमे उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों हेतु जो विषयवार रिक्तियां प्रकाशित की गई है, उसमे वाणिज्य एंवम सामाजिक विज्ञान से सम्बंधित किसी विषय में रिक्ति नही दर्शायी गयी है.

इसे भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का फैसला: 18 जिलों के 102 प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित, मिलेगा 3000 रुपये का मुआवजा

STET की 7 साल तक मान्यता है और सरकार के निदेशानुसार अधिकांश उत्क्रमित उच्च विद्यालयों को उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बनाने की घोषणा हो चुकी है. जहाँ बड़ी संख्या में वाणिज्य एंवम सामाजिक विज्ञान से सम्बंधित शिक्षकों की जरूरत पड़ेगी. पुनः STET हेतु उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक बनने के लिए 37 वर्ष की अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित की गई है. जबकी बहुत सारे माध्यमिक शिक्षक उच्च माध्यमिक शिक्षक बनने हेतु परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. लेकिन उम्र सीमा आड़े आ रही है. पुनः जो माध्यमिक शिक्षक निर्धारित अहर्ता पूरा करते है, उनके लिये 25 प्रतिशत सीटे आरक्षित किया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: DU छात्र संघ चुनाव: अध्यक्ष समेत तीन पदों पर ABVP का कब्ज़ा, सचिव पद NSUI ने जीती

उन्होंने कहा कि विज्ञापन में 2018 तक बी.एड. उतीर्ण अभ्यर्थियों को ही आवेदन करने का मौका दिया जा रहा हैं. जबकि सैकड़ो छात्रों ने सत्र 2017-19 में बी.एड.की परीक्षा उतीर्ण किया है. इन छात्रों को आवेदन करने के अधिकार से वंचित किया जाना नैसर्गिक न्याय के खिलाफ है.


उपर्युक्त तथ्यों के आलोक में उन्होंने आग्रह किया है कि वाणिज्य एंवम सामाजिक विज्ञान संकाय के योग्य अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का मौका दिया जाय. माध्यमिक शिक्षक के रूप में कार्यरत अभ्यर्थियों के लिए विषयवार 25 प्रतिशत पद आरक्षित रखे जाए तथा आवेदन की अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष निर्धारित किया जाए. यदि माध्यमिक शिक्षक उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक के पद पर चयनित होते है तो उनकी सेवा निरंतरता बनी रहनी चाहिए. सत्र 2017- 19 में बी.एड. उतीर्ण छात्रों को भी आवेदन का मौका दिया जाना चाहिए. आवेदन करने की अवधि 15 दिनों तक विस्तारित किया जाए ताकि उपयुक्त मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लिया जा सके. उन्होंने कहा कि उम्मीद है छात्र एंवम शिक्षक हित मे सकारात्मक निर्णय लेंगे.

Lahladpur: सोमवार को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा प्रखंड क्षेत्र में शिक्षकों को आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित एक दिवसीय धरने में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया.

इसे भी पढ़ें: छपरा मंडल कारा में लगातार दूसरे दिन भी हुई छापेमारी, DM ने कहा-नही मिला कोई आपत्तिजनक सामान

प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सरकार पूरी तरह से शिक्षकों से भयभीत है और तरह-तरह के तरकीब अपना कर वह शिक्षकों को शोषित कर रही है.

एक सोची-समझी रणनीति के तहत शिक्षकों को धरने के लिए गांधी मैदान को ना देना शिक्षकों के प्रति सरकार की मंशा को दर्शाता है.

शिक्षक अगर इस बार अपने के लिए पटना नहीं पहुंचे तो सरकार का हौसला बुलंद होगा. इस हौसले को धराशाई करने के लिए सभी शिक्षकों से आह्वान है कि वह शत प्रतिशत अपनी उपस्थिति पटना में दें. अगर जरूरत पड़ी तो 1 दिन पूर्व ही वह पटना में उपस्थित होकर 5 सितंबर के धरने में वह शामिल हो.

श्री सिंह ने शिक्षकों से मंत्रणा करते हुए कहा कि शिक्षकों के जाने एवं आने की व्यवस्था प्रखंड स्तर पर की जाए. जरूरत के अनुसार वाहनों का प्रबंध एवं साथ ही साथ भोजन तथा पानी की भी व्यवस्था की जाए. जिससे कि जाने वाले शिक्षकों को परेशानी ना हो. बैठक की अध्यक्षता अनुज राय एवं नरेंद्र कुमार राय ने की.

जिसमें मुख्य रूप से हवलदार मांझी, सुमन प्रसाद कुशवाहा, अभिनंदन प्रसाद, जोगिंदर मांझी, कृष्णा राम, अजय कुमार माझी, मुकेश प्रसाद, राज किशोर राय, राजेश्वर प्रसाद, दीनबंधु जी, कृष्णा यादव, अशोक यादव, उमाशंकर महतो, दीपनारायण प्रसाद, बसंत कुमार, मुद्रिका पासवान, अजीत कुमार, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार मिश्र, केशव तिवारी सहित कई शिक्षक मौजूद थे.