दूसरे प्रदेशों में रहने वाले सारणवासियों की मदद के लिए बढ़े हाथ

दूसरे प्रदेशों में रहने वाले सारणवासियों की मदद के लिए बढ़े हाथ

Chhapra: Lockdown में दूसरे राज्यो में फंसे लोगों के पास अब आर्थिक संकट है. ऐसे में छपरा के समर्थवान लोगों द्वारा लगातार राशन के साथ आर्थिक मदद भी जारी है.

छपरा के रहने वालो की मदद को लेfकर कई सामाजिक लोगों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया. वही समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने छपरा के अलग- अलग प्रखंड के रहने वाले युवाओं को अकॉउंट में पैसा डाला गया. जिनमें परसा, मकेर, रिविलगंज, छपरा व अन्य प्रखंड के युवा शामिल हैं.

ये लोग अलग अलग प्रदेशों रहते है जिनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. राजस्थान, दिल्ली, सूरत, महाराष्ट्र में कल-कारखाने बंद होने की स्थिति में उनलोगों काफी परेशानी हो रही है. इसे भी पढ़ें: ग्रामीण क्षेत्रों मे निर्माण कार्य शुरु कराने की अनुमति, आमलोग अभी 3 मई तक रहेंगे लॉकडाउन: जिलाधिकारी

सोशल मीडिया पर बाहर फंसे लोगों ने मदद के लिए गुहार लगाई तो यह पहल शुरू की गई. समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने उनके बैंक अकाउंट डिटेल्स लेकर नेटबैंकिंग के माध्यम से कई लोगों के अकॉउंट में पैसा डाला. अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के बाद लोगों ने मुंह पर मास्क लगा एक ग्रुपिंग फोटो शेयर भेजा और समाजसेवी को तहे दिल से धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की.

समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार से भी अनुरोध करते हैं कि बाहर फंसे बिहारी लोगों की मदद ससमय करते रहे, जो कि यूपी-बिहार के ही लोग हैं. इसमें अन्य सामाजिक लोगों से भी आग्रह है कि अपने क्षेत्र के बाहर फंसे लोगों की मदद के लिए आगे आये. इसमें परसा के दिनेश राय, सुरेश मांझी, अनिल पंडित, लव कुमार, बिमलेश कुमार सिंह, मकेर के राहुल कुमार, पिंटू कुमार, नीरज कुमार, लालजी, धनु कुमार, छपरा के श्रीकांत कुमार, अरविंद सिंह, संजय मिश्र, रिविलगंज के अनुज कुमार, राकेश कुमार, उपेंद्र कुमार शामिल हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें