Chhapra: राजनीति में कब, कहा और कैसे तक़दीर बदल जाये यह किसी को पता नही. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सारण जिले के 10 विधानसभा सीट के बटवारे पर शीर्ष नेतृत्व की माथापच्ची जारी है.

जिले के 10 विधानसभा में इसबार गठबंधन से सीटो की अदला बदली तय है. इसी आधार पर क्षेत्र के कई विधानसभा सीट पर नए चेहरे भी देखने को मिल सकते है.

कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में जनता के बीच जाकर उनका सहयोग कर कई नए चेहरों ने अपनी दमदार छवि बनाने की पुरजोर कोशिश की है. जनता के बीच किये गए कार्यो को आधार बनाकर वह अपनी दावेदारी भी दे रहे है. जनता का मसीहा बनकर राजनीति में पदार्पण करने वाले अनगिनत चेहरे में से कई चेहरे इन दिनों काफी चर्चित है.

सूत्रों की माने तो जिले के कई भावी प्रत्याशियों ने राष्ट्रीय जनता दल से टिकट के लिए रांची और पटना को ही अपना क्षणिक आवास बना लिया है. वही भारतीय जनता पार्टी से टिकट लेने के लिए कई भावी पटना को छोड़ दिल्ली में डेरा जमाए हुए है. जिसका सार्थक परिणाम भी दिखता नज़र आ रहा है.

जिले के 10 विधानसभा सीट पर 2020 के चुनाव में मुख्य रूप से एनडीए और राजद आमने सामने होंगे. राजद के सिटिंग विधायक की संख्या ज्यादा है, वही एनडीए के जदयू और भाजपा के सिटिंग विधायको की संख्या कम है. ऐसे में राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो प्रत्याशियों के चयन से ही पार्टी अपनी विधायकों की संख्या बढ़ा सकती है. इस कारण बेहतर प्रत्याशियों का चयन ही उन्हें बेहतर परिणाम दे सकता है. बहरहाल चुनाव की अब उल्टी गिनती शुरू होने वाली है. राजनीतिक पार्टियों के रणनीतिकार सक्रिय है. जो जरूरत के अनुसार सीट बटवारे से लेकर कई चेहरों को बदल सकते है.

Patna: बिहार में फिर से 2884 नए मरीज मिले हैं. जिससे अब कुल आंकड़ा 112759 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. वहीं, एक्टिव केस की बात करें तो बिहार में फिलहाल 31460 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.

इससे पहले बीते दिन मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 16 लोगों की मौत हुई. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 558 हो गई है. जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं उसमें राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 422 पॉजिटिव मरीज मिले है. वहीं, बिहार के बेगूसराय में 103, पूर्वी चंपारण 181, मधुबनी 115, मुजफ्फरपुर में 173, पूर्णिया में 104, रोहतास में 118, सहरसा में 108 और सीतामढ़ी में 113 मामले शामिल हैं.

Patna: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य में lockdown को 6 सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. सोमवार को इस पर सहमति बनी. बैठक में पहले की तरह ही 6 सितंबर तक प्रतिबंध रखने का निर्णय लिया गया है.

राज्य में लॉकडाउन के दौरान बफर जोन और कंटेनमेंट जोन में सख्ती जारी रहेगी. सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मार्केट खुला रहेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले IG से लेकर कई जिलों के SP समेत 17 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर

बिहार चुनाव से पहले IG से लेकर कई जिलों के SP समेत 17 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर

 

Patna: बिहार में चुनाव से पहले 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आईजी से लेकर एसपी तक के अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके साथ सारण, अररिया, भोजपुर समेत कई जिलों के एसपी बदले गए हैं. वहीं DIG रैंक के अधिकारियों का भी तबादला हुआ है.

अपर पुलिस महानिदेशक सैन्य पुलिस आर एस भट्ठी (1990) को पुलिस महानिदेशक सैन्य पुलिस, अपर पुलिस महानिदेशक पदस्थापना की प्रतीक्षा में आर मलार विझि (1995) को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, पुलिस महानिरीक्षक पदस्थापना की प्रतीक्षा में एम आर नायक (1998) को पुलिस महानिरीक्षक रेलवे के पद पर तैनात किया गया है.  

वही खगड़िया की एसपी मीनू कुमारी को जहानाबाद का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. सारण एसपी हर किशोर राय को पुलिस अधीक्षक भोजपुर बनाया गया है. वहीं धूरत सायली सावला राम को पुलिस अधीक्षक अररिया से तबादला कर पुलिस अधीक्षक सारण बनाया गया है.

आईजी एमआर नायक को रेलवे का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. दीपक वर्णवाल को औरंगाबाद से ट्रांसफर कर पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा के पद पर पदस्थापित किया गया है. साथ ही प्रमोद कुमार मंडल को बीएमपी-3 के समादेष्टा से जमुई का एसपी बनाया गया है.

मनीष को एसपी जहानाबाद से हटाकर पुलिस अधीक्षक वैशाली बनाया गया है. सुधीर कुमार पोरिका को एसपी औरंगाबाद बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक वैशाली गौरव मंगला को पुलिस अधीक्षक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के पद पर पदस्थापित किया गया है. सासाराम के एसडीपीओ हृदयकांत को पुलिस अधीक्षक अररिया के पद पर पदस्थापित किया गया है.

राजीव रंजन-2 को एसपी बगहा से पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, सुशील कुमार एसपी भोजपुर को समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस बोधगया भेजा गया है. सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर अमितेश कुमार को पुलिस अधीक्षक खगड़िया बनाया गया है और किरण कुमार गोरख जाधव को पुलिस अधीक्षक बगहा के पद पर स्थापित किया गया है. डॉक्टर इनामुल हक को एसपी जमुई से स्थानांतरित कर सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी राजगीर भेजा गया है.

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव करीब है ऐसे में अब सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है. ताजा घटनाक्रम में जदयू से निष्कासित व नीतीश सरकार में मंत्री रहे श्याम रजक ने अब एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल का दमन थाम लिया है.

सोमवार को उन्होंने राजद के नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समक्ष पार्टी का दमन थामा. ये उनकी घर वापसी है. वे इसके पूर्व राबड़ी सरकार में भी मंत्री रह चुके है. अब एक बार फिर से उनकी घर वापसी हुई है. 

श्याम रजक को रविवार को जदयू से निष्कासित किया गया था साथ ही मंत्री पद से बर्खास्त किया गया था. जिसके बाद से उनके पाला बदलने की अटकले और भी तेज़ हो गयी थी.  

कनाडा के टोरंटो में कई वर्षों से रहते हुए वहां की नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति, लोक गायन से रूबरू करा रही सुमिता सुगंधा मूलरूप से बिहार के सारण जिले की निवासी है.

उनका परिवार पटना रहता है. वे पेशे से इंजीनियर है. लोक गायन में अपनी रुचि और संस्कृति से लगाव के कारण उन्होंने कनाडा में इसके प्रसार के प्रयास किये है. भोजपुरी और अन्य भाषाओं में उनके गाये गीत लोग पसंद कर रहे है.

बिहार की बेटी, लोक गायिका सुमिता सुगंधा, विदेश में रहते हुए अपनी संस्कृति और लोक परम्पराओं की सुगंध अपने गीतों के माध्यम से नयी पीढ़ी तक पहुंचा रही है. कनाडा के टोरंटो से chhapratoday.com के साथ जुड़ कर उन्होंने अपने गीतों को साझा किया है आप भी देखिये और सुनिए उनके गीत. 

 

पटना: वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में 4.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गोपालगंज-बेतिया महासेतु के आगे एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया. माइनर ब्रिज के पास दोनों तरफ करीब 20-20 मीटर तक एप्रोच पथ पानी के तेज धार में बह गया, जिससे गोपालगंज-बेतिया पथ पर परिचालन ठप हो गया है.

बिहार के 10 जिलों की 765191 आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गयी है जिनमें से 36448 लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 10 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण एवं खगडिया जिले के 64 प्रखंडों के 426 पंचायतों की 636311 आबादी बाढ से प्रभावित है. जहां से हटाये गए 13877 लोग 28 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्रू डू ने बताया कि 147 सामुदायिक रसोई चलायी जा रही है, जिनमें 80 हजार से अधिक लोग प्रतिदिन भोजन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक दरभंगा में 98 सामुदायिक रसोई चलायी जा रही. इसके अतिरिक्त 10 राहत शिविरों में चार हजार लोग रह रहे हैं.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले 24 घंटे में 1625 की वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को 717 नये मामले सामने आये. वहीं, मंगलवार और उससे पहले के पुराने मामलों में 908 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर 31691 हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को 30 जिलों में 717 नये कोरोना पॉजिटिव मिले. इनमें सर्वाधिक पटना के 190 कोरोना संक्रमित मिले. इसके अलावा नवादा में 85, भागलपुर में 63, रोहतास में 41, गया में 33, जहानाबाद में 26, पूर्वी चंपारण में 25, मधेपुरा में 24, मुजफ्फरपुर में 23, नालंदा में 23, जमुई में 22 और पश्चिम चंपारण में 22 कोरोना पॉजिटिव मिले.

वहीं, बेगूसराय में 19, सिवान में 17, अरवल में 16, बक्सर में 14, गोपालगंज में 13, सहरसा में 11, लखीसराय में 10, खगड़िया में 09, पूर्णिया में 09, शेखपुरा में 07, सीतामढ़ी में 06, भोजपुर में 02, दरभंगा में 02, औरंगाबाद में 01, किशनगंज में 01, मुंगेर में 01, शिवहर में 01 और वैशाली में 01 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया.

इसके अलावा 21 जुलाई या इससे पहले के पुराने मामलों में 32 जिलों में 908 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें पटना में सर्वाधिक 117 मामले कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं, सारण में 98, गया में 86, रोहतास में 64, जहानाबाद में 49, खगड़िया में 49, बक्सर में 48, नवादा में 45, जमुई में 36, पश्चिम चंपारण में 31, पूर्वी चंपारण में 30 और मधेपुरा में 30 कोरोना संक्रमित मिले.

वहीं, भोजपुर में 28, पूर्णिया में 23, समस्तीपुर में 23, लखीसराय में 21, भागलपुर में 20, दरभंगा में 20, बांका में 17, अररिया में 14, बेगूसराय में 10, मुंगेर में 10, मुजफ्फरपुर में 10, किशनगंज में 07, शेखपुरा में 05, शिवहर में 05, अरवल में 04, औरंगाबाद में 03, नालंदा में 02, कटिहार में 01, मधुबनी में 01 और वैशाली में 01 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

PATNA: गोपालगंज जिले में नव निर्मित सत्तरघाट पुल के संपर्क पुल के पथ के बाढ़ में बहने का मामला अब तूल पकड़ चूका है. राजनितिक गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. इसी बीच एक ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे संगठित भ्रष्टाचार बताया है और बिहार के पथ निर्माण मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है.

उन्होंने ट्वीट किया है कि “263 करोड़ से 8 साल में बना लेकिन मात्र 29 दिन में ढ़ह गया पुल। संगठित भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह नीतीश जी इस पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे और ना ही साइकिल से रेंज रोवर की सवारी कराने वाले भ्रष्टाचारी सहपाठी पथ निर्माण मंत्री को बर्खास्त करेंगे। बिहार में चारों तरफ लूट ही लूट मची है।”

वही दूसरी ओर पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए कहा है कि नेता प्रतिपक्ष नेता प्रतिपक्ष सत्तर घाट पुल के क्षतिग्रस्त होने की झूठी खबर फैला रहे हैं. इस मामले में सही तथ्य यह है कि सत्तर घाट मुख्य पुल से लगभग दो किमी दूर गोपालगंज की ओर एक 18 मी लम्बाई के छोटे पुल का पहुँच पथ कट गया है. यह छोटा पुल गंडक नदी के बांध के अन्दर अवस्थित है. गंडक नदी में पानी का दबाव गोपालगंज की और ज़्यादा है. इस कारण पुल के पहुँच का सड़क का हिस्सा कट गया है. यह अप्रत्याशित पानी के दबाब के कारण हुआ है. इस कटाव से छोटे पुल की संरचना को कोई नुक़सान नहीं हुआ है. मुख्य सत्तर घाट पुल जो 1.4 किमी लंबा है वह पूर्णतः सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि पानी का दबाव कम होते ही यातायात चालू कर दिया जाएगा. यह प्राकृतिक आपदा है.

आपको बता दें कि बिहार के गोपालगंज जिले के सत्तर घाट में गंडक नदी पर 264 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण हुआ है. इसका उद्घाटन एक महीने पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की थी.

Chhapra/Majhi: बिहार को उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली माँझी जयप्रभा सेतु के मरम्मती के कार्य का महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने निरिक्षण किया.

इस मौके पर सांसद ने कहा कि यह पुल बिहार तथा उत्तर प्रदेश के लिए बहुत उपयोगी है. चाहे आम जनता हो या व्यवसायिक सब के लिए उपयोगी है. पुल के मरम्मती कार्य के लिए मैंने लोकसभा मे भी प्रश्न किया और सड़क परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी से मिलकर उनका ध्यान आकर्षित कराया था. इस दौरान उन्होंने मरम्मती का कार्य कर रहे संवेदक तथा अधिकारियों को सही गुणवत्ता के साथ कार्य करने का आदेश दिया. साथ ही साथ बगल के बलिया के सांसद बीरेन्द्र सिंह मस्त का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका भी सेतु के मरम्मती कार्य के लिए प्रयास काफी रहा है.

मौके पर युवा बीजेपीे नेता माँझी विधानसभा अमरजीत कुमार सिंह ने कहा कि सांसद के प्रयास से यह सेतु के मरम्मती का कार्य हो रहा है. जो काफी सराहनीय है.

आपको बताते चलें कि यह मरम्मती कार्य विधिवत दस- पंद्रह दिनो मे सम्पन्न हो जायेगा. जिससे बड़ी गाड़ीयो का भी आवागमन शुरू हो जायेगा. फिलहाल छोटी गाड़ीयो का आवागमन शुरू है. इस कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष मनोज प्रसाद, हेमनरायण सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, बब्लू शर्मा, धर्मेद्र समाज, दिपक भारती, भरत माँझी, बलवंत सिंह , प्रियांशु राज , जयप्रकाश आदि थे.

Chhapra: मुख्यमंत्री के द्वारा करोना उन्मूलन के लिए जन-जागरूकता अभियान के तहत विडियो कॉफ्रेंसिंग एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से जिला स्तर से पंचायत स्तर तक के जन प्रतिनिधिगण एवं पदाधिकारीगण के साथ सीधा संवाद किया गया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि करोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि सजग और सचेत रहने की आवश्यकता है. लोगों में भी जागृति आयी है. 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग, गर्भवती महिलायें, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे और किसी अन्य प्रकार के बिमारी वाले व्यक्ति को विशेष बचाव की जरूरत है. लोग मास्क का प्रयोग जरूर करें. साफ-सफायी पर ध्यान दें. सैनिटाइजर का उपयोग किया जाय.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनलॉक-1 में अब जनप्रतिनिधिगण की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो गयी है. लोगों को दो गज की दूरी बनाये रखने और फेसमास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाय.

मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में बाद जिलाधिकारी के द्वारा सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखण्डों के वरीय प्रभारियों को सभी प्रखण्डों में भ्रमण कर आम लोगों को मास्क पहनने हेतु प्रेरित करने और सघन जागरूकता अभियान चलाने का आदेश दिया. पदाधिकारी क्वारंटीन केन्द्रों का भी भ्रमण करें और वहाँ आवासित लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछें तथा सभी लोगों को मास्क लगाने की सलाह दें.

मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, सहायक समाहर्त्ता वैभव श्रीवास्तव सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, नगर आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पार्षद, प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, प्रमुख, उपप्रमुख एवं पंचायत स्तर पर मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य तथा नगर पंचायत स्तर पर भी जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए.

पटना: राज्य में पेट्रोल व डीजल के दाम दो-दो रुपये प्रति लीटर बढ़ेंगे. सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल व डीजल पर वैट की दरों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. कोरोना संकट में सरकारी खजाने को स्थिर रखने के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है. अब पेट्रोल पर 26 फीसदी या 16.65 रुपये और डीजल पर 19 फीसदी या 12.33 रुपए प्रति लीटर वैट वसूला जायेगा.